मंगलवार, 8 नवंबर 2016

क्या करें रू.500 व रू.1000 के नोट का

What to do for rupees 500 and 1000

क्या करें रू.500 व रू.1000 के नोट का


  • बिना किसी सीमा के बैंक व पोस्ट आॅफिस में 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर 2016 तक जमा करा सकते हैं तथा रूपये 10000 प्रतिदिन और रूपये 20000 प्रति सप्ताह
  • पुराने नोटों को बैंक या पोस्ट आॅफिस में अपना पहचान पत्र दिखाकर 24 नवम्बर 2016 तक बदलवा सकते हैं जिसकी लिमिट रू.4000 हैं
  • चैक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, डिमान्ड ड्राफ्ट और कोई भी इलेक्ट्राॅनिक फण्ड ट्रान्सफर या गैर नगदी भुगतान पर कोई प्रतिबंध नही हैं
  • 9 नवम्बर को व कुछ स्थानों पर 10 नवम्बर को एटीएम कार्यरत नही रहेंगे। प्रारम्भ के कुछ दिनों तक एक कार्ड से रू. 2000 प्रतिदिन  की लिमिट रहेगी जिसे बाद में रू. 4000 तक बढाया जायेगा।


Deposit term for Rs. 500 and Rs. 1000

Returning the Rupees 500 or 1000 note

    • Deposit old notes of Rupees 500 or 1000 in bank or post office accounts from 10th day of November to 30th day of December 2016 without any limit. There will be a limit on withdrawal of Rs. 10000/- per day and Rupees 20,000/- per week. This limit will be increased in the coming days.
    • Exchange old notes of Rs. 500 or Rs. 1000 at any bank, head post office or sub post office while showing ID proof. The limit for this is Rs. 4000 up to 24th November 2016
    • No Restriction of any kind on non-cash payments by cheques, demand drafts, debit or credit cards and electronic fund transfer. 
    • On 9th November and in some places on 10th November also, ATM will not work. In the first few days there will be a limit of Rs. 2000 per day per card. This will be raised to Rs. 4000 later.  

For More details please see RBI Notification. 

रू. 500 व 1000 के नोट के लिए नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला

RBI Announcement for Rs. 1000 and Rs. 500 note


पी एम नरेन्द्र मोदी का ऐलान: अब नही चलेंगे रू. 500 व 1000 के नोट

लोगो की कम से कम असुविधा के लिए अनुकूल उपाय

अगले 3 दिनों तक रू.500 व रू.1000 के नोट इन जगहों पर स्वीकार किए जाऐंगे:-


  • राजकीय अस्पताल
  • रेल्वे टिकिट बुकिंग काउन्टर्स, राजकीय बस डिपो व एयरपोर्ट पर एयरलाइन टिकिट काउन्टर्स 
  • सार्वजनिक क्षेत्र कम्पनी  द्वारा अधिकृत पेट्रोल, डीजल और गैस स्टेशन्स
  • राज्य या केन्द्रिय सरकार द्वारा अधिकृत उपभोक्ता सहकारी भण्डार 
  • राज्य सरकार द्वारा अधिकृत दुध बूथ
  • श्मसान घाट एवं कब्रिस्तान

ये भी देखे : क्या करें रू 500 व रू 1000 के नोट का 


RBI Announcement for Rs. 500 and Rs. 1000 Indian Currency note


In a very surprise announcement, Prime Minister Narendra Modi on Today 8th day of November 2016, announced that from starting of 8th November midnight, Rs 500 and Rs 1,000 currency notes will no longer be legal tender.

Few measures to reduce inconvenience of public 

Rupees 500 and Rs. 1000 notes will be accepted on below given places :
  • Government Hospitals
  • Railway Ticket Booking Counters, Government Bus Deepo and Airline Ticket Counters at Airport
  • Petrol, Diesel and gas stations authorized by public sector oil companies
  • Consumer co operative stores authorized by state or central government
  • Milk booths authorized by state government
  • Crematoria and burial grounds
Also read : Returning the old notes of Rupees 500 or 1000 

सोमवार, 10 अक्तूबर 2016

सर्जिकल स्ट्राइक का बदला : संसद पर हमला कर सकता है मसूद अजहर

नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान अब भारत से बदला लेने की रणनीति बनाने में जुडा हुआ है। पाकिस्ता की खुफिया एजेंसी आईएसआई की बौखलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से कहा है कि किसी भी तरह हमला करके इसका बदला लिया जाए।मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जेईएम प्रमुख मसूद अजहर फिर से भारतीय संसद पर हमले की योजना बना रहा है। इससे पहले अफजल गुरु ने 2001 में भारतीय संसद को निशाना बनाया था। सुरक्षाबलों के सूत्रों से पता चला है कि भारतीय खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर की सीआईडी को इस बारे में आगाह किया गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि अगर फिदायीन संसद पर हमला करने में नाकामयाब होते हैं तो वे दिल्ली सचिवालय पर अटैक करेंगे। उनकी टारगेट लिस्ट में दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर और लोटस टेंपल भी शामिल है।जैश आकाओं का निर्देश है कि अगर किसी मशहूर जगह पर हमला न हो पाया तो भीड़भाड़ वाली जगह को निशाना बनाया जाए। मसलन बाजार या शॉपिंग मॉल। भारत की खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को आगाह कर दिया है और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने की तैयारी है। राजधानी दिल्ली को सबसे ज्यादा खतरा जैश-ए-मोहम्मद और मौलाना अब्दुर रहमान (कोड नाम एमएआर) की अगुवाई वाले आतंकी समूह जैशुल-हक तंजीम से है। कांधार (अफगानिस्तान) में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 को हाईजैक करने में अब्दुर रहमान का बड़ा रोल था।

शनिवार, 8 अक्तूबर 2016

जवानों के खून की दलाली की बात कर राहुल ने सेना का अपमान किया, सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस को गर्व क्यों नहीं होता: शाह

नई दिल्ली.राहुल गांधी के मोदी के बारे में दिए बयान पर बीजेपी ने शुक्रवार को एतराज जताया। अमित शाह ने कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरा देश और बीजेपी गर्व महसूस करती है। आपको भी होना चाहिए, लेकिन आपको आपत्ति है तो आपके मूल में ही खोट है। जवानों के खून की दलाली की बात करके राहुल ने सेना की वीरता का अपमान किया है। मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि शहादत की दलाली कैसे होती है? राहुल को आलू की फैक्ट्री पर ही ध्यान देना चाहिए। उनकी किसानों पर समझ इसी तक सीमित है।'' शाह ने कहा- दलाली तो कोयला-बोफोर्स में हुई...
- यूपी में किसान यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे राहुल ने गुरुवार रात कहा था, "जो हमारे जवान हैं, जिन्होंने अपना खून दिया है जम्मू-कश्मीर में, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के पीछे आप छुपे हुए हो। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है। हिंदुस्तान की सेना ने हिंदुस्तान का काम किया है। आप अपना काम कीजिए।"
- जब बयान की अलोचना हुई तो राहुल ने ट्वीट कर सफाई में कहा, ''मैं सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के सपोर्ट में हूं। इसकी निंदा नहीं करता हूं, लेकिन राजनीतिक पोस्टरों में सेना का इस्तेमाल गलत है।'' 
- बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी ने ढाई साल में पहली बार पीएम जैसा काम किया।
अमित शाह ने और क्या कहा?
खुशी
- अमित शाह ने कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश की मीडिया ने इसकी सराहना की। इससे सेना का मनोबल बढ़ा है। मीडिया ने आतंकी ठिकानों को लेकर पाकिस्तान को एक्सपोज किया है। जब सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए तो खोजी पत्रकारों ने सरहद के उस पार की सच्चाई सामने लाई।''
- "सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरा देश और बीजेपी गर्व महसूस करती है।"
दलाली
- ''सेना के ऑपरेशन पर कुछ पार्टियों ने सवाल उठाए। बीजेपी इसकी निंदा करती है। सेना की वीरता पर सवालिया निशान लगाने वालों ने शहीदों का अपमान किया है। सर्जिकल स्ट्राइक पर ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं।'' 
- ''केजरीवाल ने सबसे पहले स्ट्राइक के सबूत मांगे थे, जिसके बाद पाकिस्तान में #PakStandsWithKejriwal और #KejriwalSupportPakistan ट्रेन्ड में आया। आप समझ सकते हैं कि उनके बयान का क्या असर पड़ा है।'' 
- ''राहुल किस चीज की दलाली की बात कर रहे हैं? कोयला और बोफोर्स में किसने दलाली की? दलाली शब्द कांग्रेस के दिमाग में पहले से है। मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि शहादत की कैसे दलाली होती है? उनके बयान से सेना का मनोबल कम हुआ है।'' 
- ''मोदीजी को कभी मौत के सौदागर, कभी जहर की खेती करने वाला और अब खून की दलाली करने वाला बताया है। जब मौत के सौदागर कहा तो हम जीतकर आए। जब जहर की खेती की बात तब भी हम जीते।''
किसान
- ''हम बयानों पर नहीं, सेना की बुलेट पर भरोसा करते हैं। हमारी सरकार हर मौके पर सेना के साथ खड़ी है। कांग्रेस हम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। 1971 की लड़ाई के बाद अखबार खोल कर देख लें, हमारे नेताओं ने कोई बयान नहीं दिया। राहुल को बड़े मुद्दों पर बयान देने के बजाय आलू की फैक्ट्री पर ध्यान देना चाहिए।'' 
- ''राहुल के बयान की निंदा करता हूं। दलाली शब्द को कांग्रेस अपने पास ही रखे। हम जय जवान वाले लोग हैं।''
- आपको बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में अमेठी में किसानों से कहा था, "आप सभी इस इलाके में आलू की फैक्ट्री लगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन आप लोगों को समझना चाहिए कि मैं विपक्षी नेता हूं। मैं सरकार पर सिर्फ दबाव बना सकता हूं। फैसला नहीं कर सकता। मैं किसानों के लिए आलू की फैक्ट्री नहीं लगा सकता।"
'कांग्रेस देश के उत्साह के साथ है या पाक की निराशा के साथ?'
- ''यूपी में किसी तहसील अध्यक्ष ने अगर पोस्टर लगा दिया तो इसे बीजेपी का पोस्टर नहीं माना जाना चाहिए। हमारे किसी बड़े नेता ने ऐसा नहीं किया। ये अचीवमेंट सेना का है और दृढ़ इच्छाशक्ति पीएम मोदी की। कांग्रेस सेना के साथ नहीं है। उसे सेना और देश के लोगों के उत्साह के साथ होना चाहिए। लेकिन वह पाकिस्तान की निराशा के साथ नजर आ रही है।''
कांग्रेस की तरफ से सिब्बल ने दिया जवाब
- शाह के बाद कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा- '"जिन्होंने जेल की हवा खाई हो, जो तड़ीपार हुए हो, जिनके खिलाफ मर्डर के केस हो, वो आज हमें बताएगें कि किसके मूल में खोट है? हम नहीं सोचते थे कि बीजेपी इतनी गिर जाएगी।''
- ''जिन्होंने आजादी दिलाई वे (शाह) उनके लिए कह रहे हैं कि उनमें खोट है। अटलजी जिन्हें दुर्गा कहते थे उनके लिए बोल रहे हैं कि उनमें खोट है।'' 
- ''ये बड़ी बात कह रहे हैं कि आजादी के बाद पहली बार सेना ने LoC पार की, पता नहीं कितना इतिहास जानते हैं। 1965 में क्या मोदी, पर्रीकर और अमित शाह ने LoC पार की थी?''
- ''सेना की कामयाबी पर राजनीति बंद करें, सेना को उसका काम करने दें। पॉलिटिकल प्रोपैगैंडा छोड़ दीजिए। जैसी बयानबाजी हो रही है, वह देश और सेना के लिए सही नहीं है।"
# किसने क्या कहा?
1. अरविंद केजरीवाल:''सेना की शहादत को खून की दलाली बोला है, ये ठीक नहीं है, हम इसकी आलोचना करते हैं। मैं कह चुका हूं कि यह समय ऐसा है जब सरहद पर तनाव है। हमें मतभेद दूर करके सेना के साथ खड़े रहना चाहिए। पीएम देश की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठा रहे हैं, उसमें उनका साथ देना चाहिए।''
2. सुब्रमण्यम स्वामी:''राहुल ने या तो तालीम नहीं ली है या पीएम के खिलाफ ऐसा बयान देने के लिए उनको अपना दिमागी इलाज करा लेना चाहिए।''
3. मायावती:हमें सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जवानों को सैल्यूट करना चाहिए। बीजेपी इसे चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश न करे, यह पूरी तरह से गलत होगा।
4. लालू यादव:''सेना को अपना काम करने दें, शक नहीं करना चाहिए। देश की सेना और जनता किसी का भी मुकाबला करने के लिए तैयार है। राहुल ठीक से मैटर को नहीं रख पाए। क्यों कंडेम करूं? केजरीवाल धरती में गड़ते जा रहे हैं। रोज उनका कोई न कोई मंत्री फंसता है।''

ग्राउंड पर विराट की सफाई को देख मोदी ने TWEET कर कहा- लोग आपसे इन्सपायर होंगे

इंदौर.प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने शुक्रवार को यहां ग्राउंड पर कूड़ा साफ किया। उन्होंने मैदान पर पड़ी कुछ बोतलों को उठाकर एक ड्रम में डाला। उनकी यह खबर मीडिया में आते ही नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की। उन्होंने लिखा- 'आपके इस काम से लोग इन्सपायर होंगे।' बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शनिवार से खेला जाएगा। मोदी ने और क्या लिखा...
- मोदी ने कोहली को लिखा- "डियर कोहली, मैंने एक न्यूज चैनल पर आपको क्लीन इंडिया कैम्पेन से जुड़ा देखा, आपकी यह छोटी-सी कोशिश सभी को इन्सपायर करेगी।"
- विराट ने भी जवाब में ट्वीट कर पीएम को थैंक्स कहा। उन्होंने लिखा-" धन्यवाद सर! हम सभी इस देश को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपसे मिली तारीफ से गर्व महसूस कर रहा हूं।"
- इससे पहले, जब विराट स्टेडियम के मैदान पर कूड़ा साफ कर रहे थे, तो उन्हें ऐसा करते देख स्टेडियम का स्टाफ भाग कर उनके पास पहुंचा, लेकिन विराट ने उनसे कहा- "गंदगी हमने फैलाई है, तो साफ भी हमें ही करना होगा।"
गांधी जयंती पर इडेन गार्डन में की थी टीम इंडिया ने सफाई
- इससे पहले टीम इंडिया ने गांधी जयंती पर इडेन गार्डन में सफाई की थी। पीएम नरेंद्र मोदी के क्लीन इंडिया कैम्पेन के सेकेंड एनिवर्सरी पर विराट कोहली के साथ टीम के बाकी प्लेयर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया था।
- बीसीसीआई के प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर भी प्लेयर्स के साथ झाड़ू लगाते देखे गए। बाद में अनुराग ने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया।
- इसमें टीम इंडिया के कप्तान विरोट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और बाकी प्लेयर्स स्टेडियम में फैले कचरे को साफ करते दिख रहे हैं।
- टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने भी इसमें शिरकत की।
- दरअसल, पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को ही क्लीन इंडिया कैम्पेन शुरू किया था। वाराणसी के अस्सी घाट पर मोदी ने फावड़ा चलाकर इस कैम्पेन की शुरुआत की थी।
- उस मौके पर देश की कई हस्तियों को नाॅमिनेट कर सफाई के लिए लोगों को इन्स्पायर करने का जिम्मा भी दिया था।
देश में मैसूर सबसे साफ शहर
- देश के साफ शहरों की 2016 की लिस्ट में मैसूर टॉप पर है। 
- दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ और तीसरे नंबर पर तिरुचिरापल्ली है। नई दिल्ली चौथे नंबर पर है।
- भारत सरकार ने इसी साल 15 फरवरी को यह सर्वे रिपोर्ट जारी की थी।
- पिछली बार इस लिस्ट में 476 शहर थे। इस बार सिर्फ 73 हैं। मैसूर तब भी देश का सबसे स्वच्छ शहर था, इस बार भी है।
- पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी टॉप 10 गंदे शहरों में 9th नंबर पर है।

सोमवार, 19 सितंबर 2016

कश्मीर: उरी में फिर धमाके की आवाज, 5 किमी का क्षेत्र सील!



श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी कैंप के हेडक्वार्टर मेें आज सुबह फिर से एक धमाके की आवाज सुनाई दी है। गौरतलब है कि कल उरी में आर्मी कैंप हैडक्वार्टर में आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए।


अब आज सुबह फिर से धमाके की आवाज ने लोगों को दहशत में ला दिया है। धमाका इतना तेज था कि करीब 5 किमी के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी है। हांलाकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह धमाका किस चिज का था। कयास लगाए जा रहे हैे कि हो सकता है भारतीय सुरक्षा बल आतंकियों के हथियारों को नष्ट कर रहे हैं।


वैसे आर्मी कैंप के आस पास के 5 किमी तक के क्षेत्र को सील कर रखा है। इस क्षेत्र में ना तो कोई सरकारी गाडी और ना ही कोई प्राइवेट गाडी आ जा सकती है। वहीं इस हमले पर गृह मंत्रालय में राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक हाई लेवल मिटिंग चल रही है। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर भी हिस्सा ले रहे हैं।

रविवार, 18 सितंबर 2016

जम्मू-कश्मीर में आर्मी हेडक्वार्टर पर सुसाइड अटैक: फायरिंग और धमाकों की आवाजें, तार काटकर बेस में घुसे आतंकी

श्रीनगर. जम्मू -कश्मीर में सेना के हेडक्वाटर पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है। इस वक्त भी धमाके और फायरिंग की तेज आवाजें आ रही है। हमला लाइन ऑफ़ कंट्रोल के नज़दीक उरी सेक्टर में मौजूद सेना के बेस हुआ में हुआ। सुरक्षा बालों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। तार काटकर बेस में घुसे आतंकी...

- सूत्रों के मुताबिक हमला सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ। उरी बेस में अंदर आतंकियों के घुसने की खबर है।
- कहा जा रहा है आतंकी बेस में तार काटकर घुसे हैं। उनकी सही-सही संख्या का पता नहीं चला है। हालांकि वे दो से ज्यादा बताए जा रहे हैं।
- बता दें कि एक बैरक में आग लगने की खबर है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट है।