गुरुवार, 31 मार्च 2016

अमरीका पहुंचे मोदी, न्यूक्लियर सिक्युरिटी समिट में लेंगे हिस्सा

अमरीका पहुंचे मोदी, न्यूक्लियर सिक्युरिटी समिट में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम की अपनी एक दिन की यात्रा के बाद अब अमरीका पहुंच गए हैं, जहां वह परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मोदी 53 राष्ट्राध्यक्षों के साथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और विश्व समुदाय से आतंकवाद तथा परमाणु हथियारों पर लगाम कसने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर बल देंगे।
अमरीका यात्रा के बाद प्रधानमंत्री सऊदी अरब दौरे पर भी जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी एक दिन की यात्रा पर कल सुबह बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री चाल्र्स मिशेल के साथ द्वपक्षीय संबंधों पर बातचीत की।
इसके अलावा उन्होंने 13वें भारत यूरोपियन सम्मेलन की भी अध्यक्षता की। श्री मोदी बेल्जियम के प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), यूरोपीय संघ के सांसदों और बड़े उद्यमियों से भी मिले। इसके बाद वह मालब्रेक मेट्रो स्टेशन भी गए, जहां पिछले सप्ताह आतंकी हमला हुआ था।

पीएम मोदी का आइडिया, देश में सारे चुनाव एक साथ हो

पीएम मोदी का आइडिया, देश में सारे चुनाव एक साथ हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय चुनाव प्रणाली में क्रांति लाने वाला एक सुझाव दिया है। प्रधानमंत्री ने चुनावों में पैसे और समय की बचत के लिए पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का आइडिया दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायत, शहरी निकायों, राज्यों और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएं। इससे राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी लोगों से जुड़ने का ज्यादा वक्त मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने हाल ही में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बताया कि उन्होंने बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में इस प्रस्ताव की चर्चा की थी।
सामाजिक कार्य करने का समय ज्यादा मिलेगा
एक अंग्रेजी अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में मौजूद रहे बीजेपी के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं का ज्यादातर समय चुनावों में बीत रहा है, इससे वह सामाजिक कार्यों को बहुत कम वक्त दे पाते हैं। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा समय लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताने और उनके फायदे के लिए हो रहे कामों की जानकारी देने में बिताएं।
उन्होंने कहा कि मोदी ने जब सर्वदलीय बैठक में यह आइडिया रखा तो ज्यादातर पार्टियों के नेता इससे सहमत थे। बीजेपी भी इसके पक्ष में है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि जल्दी-जल्दी होने वाले चुनावों की वजह से राज्यों के साथ ही केंद्र सरकार के काम भी ठप पड़ जाते हैं। आचार संहिता लागू होने की वजह से विकास कार्यों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है।
चुनावों में खर्च होते हैं करीब 4500 करोड़
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के आइडिया के मुताबिक पंचायत, शहरी निकायों, राज्यों और संसदीय चुनाव एक साथ कराए जाएं। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में करीब 4500 करोड़ रुपये खर्च होते हैं।
बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र में किया था वादा
दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में अपने घोषणा पत्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के योजना पर काम करने की भी बात कही थी। घोषणा पत्र में किए गए इस वादे पर अब पार्टी ने काम करना शुरू कर दिया है।

अबॉर्शन कराने वाली महिलाओं को सजा मिलनी चाहिए: ट्रंप

अबॉर्शन कराने वाली महिलाओं को सजा मिलनी चाहिए: ट्रंप 

अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुये कहा है कि गैर कानूनी रुप से गर्भपात कराने वाली महिलाओं को दंडित किया जाना चाहिए। ट्रम्प ने एक साक्षात्कार में कहा कि गैर कानूनी रुप से गर्भपात कराने वाली महिलाओं के लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए।
साक्षात्कारकर्ता द्वारा यह पूछे जाने पर कि किस तरह का सजा होना चाहिए तो ट्रम्प ने कहा कि मैंने अभी इस बारे में कोई विचार नहीं किया है कि किस तरह का सजा होना चाहिए। हालांकि ट्रम्प ने यह भी कहा है कि महिलाएं गर्भपात करा सकती है लेकिन सिर्फ मान्यता प्राप्त स्थलों और वैध जगहों पर ही।
पाकिस्तान बहुत बड़ी समस्या : ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि परमाणु हथियारों से संपन्न पाकिस्तान बहुत बड़ी समस्या है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश को इस स्थिति पर नियंत्रण स्थापित करने की जरूरत है। विंसकान्सिन में जनसभा को संबोधित करते हुए लाहौर हमले पर उन्होंने ऐसा कहा।

World T20: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े में होगा महामुकाबला

World T20: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े में होगा महामुकाबला 


आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। दोनों टीमें गुरुवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच में विजयी होने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में इंग्लैंड से होगा।
जो जीतेगा वह इंग्लैंड से फाइनल खेलेगा
वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मात खाने के बाद 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम भारत ने शानदार वापसी की है। मेजबानों ने अपने शानदार खेल से पाकिस्तान, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया को शिकस्त दे कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल में भारत-वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों का मकसद तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले फाइनल में प्रवेश करना होगा। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की टिकट पक्का कर लिया था लेकिन अपने अंतिम ग्रुप मैच में उसे अफगानिस्तान ने करारी और शर्मनाक मात दी थी। गुरुवार को डैरेन सैमी के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज टीम एक नए दिन नई शुरुआत करेगी।
मनीष पांडेटीम में शामिल, रहाणे को मिल सकता है मौका
भारत को सेमीफाइनल से पहले बड़ा लग सकता है। अभी तक भारत की हर जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। पूरे वर्ल्ड कपमें बाहर बैठने वाले अंजिक्य रहाणे को गुरुवार को विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है। युवराज की चोट को छोड़ दें तो भारतीय टीम इस समय संतुलित नजर आ रही है। विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं और टीम की बल्लेबाजी की धुरी बने हुए हैं।
ओपनर को करनी होगी अच्छी शुरूआत
कोहली ने अभी तक वर्ल्ड कप के चार मैचों में 182 रन बनाए हैं और लगातार टीम को जीत दिलाते आ रहे हैं। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए सबसे बड़ी चिंता सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन का लगातार अच्छा प्रदर्शन न कर पाना है। वहीं मध्य क्रम में सुरेश रैना का बल्ला भी काफी समय से खामोश है। यह भी भारतीय कप्तान के लिए चिंता का विषय है। यह तीनों ही बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में अभी तक असफल रह हैं। रहाणे अगर टीम में आते हैं तो टीम वेशक मजबूत होगी। निचले क्रम में धोनी और हार्दिक पांड्या टीम के लिए जरूरी योगदान देते आ रहे हैं।
आशीष नेहरा के अनुभव की होगी कड़ी परीक्षा
भारतीय गेंदबाजी वर्ल्ड कप में अभी तक काफी प्रभावशाली रही है। टीम के गेंदबाज समय-समय पर विकेट लेते रहे हैं और अंतिम ओवरों में रन भी रोकते रहे हैं। टीम की गेंदबाजी की कमान अनुभवी आशीष नेहरा पर होगी जिन्होंने अपने अनुभव का अभी तक शानदार इस्तेमाल किया है और जसप्रीत बुमराह जैसे युवा गेंदबाज की भी काफी मदद की है। रविचन्द्रन अश्विन आस्ट्रेलिया के खिलाफ थोड़े महंगे जरूर साबित हुए थे लेकिन वह किसी भी बल्लेबाज के लिए खतरा बन सकते हैं। रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या दोनों से टीम को अपने मौजूदा प्रदर्शन का जारी रखने की उम्मीद होगी।
वेस्टइंडीज क्रिस गेल पर काफी निर्भर
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को भी सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज आंद्रे फ्लैचर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह लिंडेल सिमंस को टीम में जगह मिली है। वेस्टइंडीज की टीम धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल पर काफी हद तक निर्भर करेगी। गेल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 48 गेंदों पर 100 रन की आतिशी पारी खेल अपनी फॉर्म में होने के संकेत दे दिए थे। गेल के अलावा टीम के पास टी-20 विशेषज्ञ काफी खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।
जॉनसन चाल्र्स, मार्लन सैमुएल्स, हरफनमौला सैमी, ड्वान ब्रावो, आंदे्र रसैल और कार्लोस ब्रेथवेट से सजी यह टीम टी-20 की एक खतरनाक टीम है जो कहीं से भी मैच अपने नाम करने का दम रखती है। भारतीय परिस्थति में वेस्टइंडीज के स्पिनर सैमुएल बद्री और सुलेमन बेन अभी तक टीम के कारगर साबित हुए हैं। टीम चाहेगी की वह भारत के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखें।
टीम :
भारत : महेन्द्र सिंहधोनी(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद समी, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या।
वेस्टइंडीज : डैरेन सैमी (कप्तान), क्रिस गेल, जॉनसन चाल्र्स, मार्लन सैमुएल्स, लेंडल सिमंस, ड्वाएन ब्रावो, दिनेश रामदीन, आंद्र रसैल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्स, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, सैमुएल बद्री।

Ind Vs WI: भारतीय टीम में हो सकते हैं दो बड़े बदलाव

Ind Vs WI: भारतीय टीम में हो सकते हैं दो बड़े बदलाव 

भारत-वेस्टइंडीज सेमीफाइनल को लेकर दोनों टीमें जीत के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में भारत की टीम में दो बडे बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। टी20 विश्व कप का यह दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को मुंबई में खेला जाएगा। इसी मैच को लेकर सुत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है। सूत्रों की मानें तो इस मुकाबले में टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर दो बड़े बदलाव संभव हैं।
टीम में सबसे बड़ा बदलाव टीम के सलामी जोड़ी को लेकर होने वाला है। खबरों की मानें तो मुंबई के वानखेड़े में होने वाले इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मुंबई के दो बल्लेबाज ओपन करेंगे। रोहित शर्मा को इस मैच में अजिंक्य रहाणे के रूप में नया पार्टनर मिलने वाला है। दूसरी तरफ विश्व कप से बाहर हुए युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया जाएगा।
खबरों की मानें तो मुबंई के इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए बनाया गया है ऐसे में रहाणे और पांडे टीम मैनेजमेंट के पहली पसंद बने हैं। मैच से पहले प्रेस कॉफ्रेंस में भी टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने इस बात के संकेत दिए थे कि रहाणे को मौका मिल सकता है क्योंकि वो टीम के साथ हैं। हालांकि धोनी उन्हें मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज नहीं मानते इसलिए उन्हें टूर्नामेंट में फ्लॉप चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया जाएगा।
इन सब के बावजूद मैच शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि असल में प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होता है।

मंगलवार, 29 मार्च 2016

एप्पल के इंकार के बाद FBI ने किया आंतकी का आईफोन हैक

एप्पल के इंकार के बाद FBI ने किया आंतकी का आईफोन हैक 


अमरीका के न्याय विभाग को पिछले साल कैलिफोर्निया राज्य के सैन बर्नार्डिनो शहर में गोलीबारी की घटना में शामिल रहे एक आतंकवादी के एप्पल के आईफोन को हैक करने में सफलता मिल गई है। उसने इस सफलता के बाद दिग्गज कंपनी एप्पल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई वापस ले ली है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादी सईद फारूक के आईफोन को क्रैक करने में एक तीसरी पार्टी ने संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) की मदद की। उसकी मदद से फोन का डाटा डिलीट हुए बिना उसे क्रैक करने में सफलता हाथ लगी है। उल्लेखनीय है कि फारूक और उसकी पत्नी तशफीन मलिक ने दो दिसंबर, 2015 को सैन बर्नार्डिनो शहर में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 14 लोग मारे गए थे।
एप्पल की ओर से सोमवार को एक बयान में कहा गया, "हम कानून प्रर्वतन अधिकारियों की उनकी जांच में मदद करना जारी रखेंगे, जैसा हम शुरुआत से करते आए हैं। हम हमारे उत्पादों की सुरक्षा बढ़ाना जारी रखेंगे क्योंकि हमारे डाटा पर हमले और खतरे और ज्यादा व जटिल हो गए हैं।"

2002 के गुजरात दंगे, 1984 के सिख विरोधी दंगों से अलग थेः कन्हैया

2002 के गुजरात दंगे, 1984 के सिख विरोधी दंगों से अलग थेः कन्हैया 


नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला। कन्हैया ने कहा कि गुजरात में 2002 में हुए दंगों और 1984 के सिख विरोधी दंगों में फर्क था। गुजरात हिंसा सरकारी मशीनरी की मदद से की गयी जबकि दूसरा भीड़ के उन्माद में हुआ।
छात्र नेता ने कहा कि यही आज जेएनयू में भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'भीड़ द्वारा आम आदमी की हत्या किए जाने और सरकारी मशीनरी के माध्यम से नरसंहार करने में मूलभूत फर्क है। आज हमारे सामने साम्प्रदायिक फासीवाद का खतरा है, विश्वविद्यालयों पर हमले किए जा रहे हैं, क्योंकि हिटलर की भांति मोदी जी को भारत में बुद्धिजीवियों का समर्थन प्राप्त नहीं है। कोई बुद्धिजीवी मोदी सरकार का बचाव नहीं कर रहा।'
कन्हैया के साथ थे उमर खालिद और अनिर्बान
कन्हैया इतिहासकार विपिन चन्द्रा की जयंती पर आयोजित 'जश्न-ए-आजादी' कार्यक्रम के तहत 'वॉइस ऑफ आजादी' सेशन में बोल रहे थे। कन्हैया के साथ कार्यक्रम में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हुए छात्र उमर खालिद तथा अनिर्बान भट्टाचार्य ने भी वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।
इस्लामोफोबिया को भी समझाया
कन्हैया ने अपने संभाषण में कहा कि इस्लामोफोबिया को भी सही तरीके से समझने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने इतिहास पढ़ने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, 'वर्तमान में यह इस्लामोफोबिया का दौर है। आतंकवाद और आतंकवादी शब्द को तो छोड़ ही दें। जैसे ही यह शब्द आपके जेहन में आता है, किसी मुसलमान का चेहरा आपके दिमाग में आता है। यही इस्लामोफोबिया है।'

इजिप्ट एयरलाइन का विमान हाईजैक, अपहरणकर्ता की पहचान हुई

इजिप्ट एयरलाइन का विमान हाईजैक, अपहरणकर्ता की पहचान हुई

एलेक्जेंड्रिया से काहिरा जा रहे एक यात्री विमान का अपहरण कर बंधक बनाए गए 77 यात्रियों को सुरक्षित रिहा करवा लिया गया है। इजिप्ट मीडिया में चल रही रिपोर्टों के अनुसार यह एक घरेलू मसले से प्रेरित हादसा हो सकता है। आरोपी का नाम इब्राहीम बताया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी पूर्व पत्नी साइप्रस में रहती है। वह उससे मिलना चाहता था तथा वह साइप्रस में शरण लेना चाहता था। आरोपी के पास विस्फोटक होने की भी पुष्टि नहीं की जा सकी है।
ये है पूरा मामला
आरोपी युवक इब्राहीम ने एलेक्जेंड्रिया से काहिरा जा रहे एक यात्री विमान का अपहरण कर लिया गया था। विमान में यात्रियों तथा क्रू मेम्बर्स सहित कुल 88 लोग सवार थे। यह मिस्र का घरेलू यात्री विमान था। यह सुबह एलेक्जेंड्रिया से काहिरा के लिए रवाना हुआ था। परन्तु उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसकी दिशा बदल कर इसे साइप्रस ले जाया गया। साइप्रस सरकार ने अपहरणकर्ता से मांगे रखने और आपसी बातचीत करने की भी पेशकश की थी परन्तु उसने कोई मांग नहीं रखी। बाद में उसने महिलाओं तथा बच्चों को रिहा कर दिया था।
कुछ देर बाद उसने 4 विदेशी नागरिकों तथा 7 क्रू मेम्बर्स को छोड़ कर बाकी सभी को रिहा कर दिया। बाद में उसने विमान में ही सवार एक अन्य युवती को चिट्ठी देने की शर्त रखी तथा साइप्रस में शरण देने की मांग की। अभी भी अपहरणकर्ता से बचे हुए यात्रियों तथा क्रू मेम्बर्स की रिहाई के लिए बातचीत चल रही है।

पठानकोट पहुंची पाक की जांच टीम, एयरबेस के बाहर नारेबाजी

पठानकोट पहुंची पाक की जांच टीम, एयरबेस के बाहर नारेबाजी 






पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से आई जांच टीम मंगलवार को पठानकोट पहुंच गई है। जांच टीम सुबह बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से दिल्ली से पठानकोट के लिए रवाना हुई थी जहां से उसे सड़क के रास्ते एयरबेस ले जाया गया। जांच टीम के साथ एनआईए और वायुसेना के अधिकारी भी साथ है।



पाक जांच टीम को संवेदनशील जगहों पर जाने की इजाजत नहीं

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि जांच टीम सिर्फ हमला के दौरान हुए मुठभेड़ वाली जगह पर जा पाएगी, एयरबेस के संवेदनशील जगहों पर नहीं। वे लोग जहां मुआयना करने जाएंगे, उन हिस्सों की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है। टीम को सभी गवाहों तक पहुंच मुहैया कराने के लिए भारत योजना बना रहा है।



इसके बावजूद उन्हें एनएसजी या बीएसएफ के सुरक्षाकर्मियों तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। पंजाब पुलिस के एसपी सलविंदर सिंह, उनके दोस्त राजेश वर्मा, रसोइया मदन गोपाल और 17 अन्य घायल लोग गवाहों की लिस्ट में हैं। पाकिस्तानी जांच टीम के मांग करने पर उन्हें बामियाल बॉर्डर पर ले जाया सकता है। गौरतलब है कि पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान ने एक इन्वेस्टीगेशन टीम भारत भेजी है।



एयरबेस के बाहर हो रही है नारेबाजी

पाकिस्तानी जांच टीम में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक ऑफिसर के शामिल होने के चलते कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा अन्य विपक्षी दल सरकार का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह मोदी सरकार पाक सरकार को क्लीन चिट दे रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''आश्चर्यजनक है कि भारत सरकार ने दोषियों को ही जांच की इजाजत दे दी है।''



वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी नेता तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने पाक के आगे घुटने टेक दिए हैं...





एनआईए ने सौंपे सबूत

पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम सोमवार को एनआईए दफ्तर पहुंची। यहां भारत ने हमले से जुड़े सबूत पाक को सौंपे। इस बीच पाकिस्तान ने पंजाब पुलिस के कुछ अफसरों के बैंक अकाउंट और एसपी सलविंदर का सर्विस रिकॉर्ड मांगा। सलविंदर को आतंकियों ने कार के साथ किडनैप कर लिया था।



आतंकियों के वाइस सैंपल की मांग करेंगे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पाकिस्तान को एयरबेस हमले में मौलाना मसूद अजहर के संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने का सबूत सौंपेगा। भारत मौलाना मसूद और जैश-ए-मोहम्मद के अन्य आतंकियों के वाइस सैंपल देने को कहेगा। जिससे साबित होगा कि हमले में उनका हाथ था।



एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, हमले के वक्त अजहर अपने भाई जैश-ए-मोहम्मद के सुप्रीम कमांडर रऊफ असगर के संपर्क में था। रऊफ असगर उस समय हमले का मास्टमाइंड और प्लानर कासिफ जान के संपर्क में था।

सोमवार, 28 मार्च 2016

टी 20 वर्ल्ड कप में कप्तान धोनी ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

टी 20 वर्ल्ड कप में कप्तान धोनी ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अहम मुकाबले में कप्तान धोनी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (क्रिकेट के तीनों प्रारूपों) में अपने कैच तथा स्टंप की संख्या 700 तक पहुंचा दी है। वे दुनिया के ऐसे तीसरे विकेटकीपर हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
धोनी ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तीन शिकार किए। उन्होंने तेज गेंदबाज नेहरा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा (26) को कैच किया। इसके बाद धोनी ने डेविड वार्नर (6) को अश्विन की गेंद पर स्टंप किया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने युवराज की गेंद पर स्टीव स्मिथ (2) का कैच लपका, उनके शिकारों की संख्या 700 पहुंच गई।
34 वर्षीय भारतीय कप्तान ने 90 टेस्ट मैचों में 294 शिकार (256 कैच व 38 स्टंप) किए। उन्होंने 275 वनडे मैचों में कुल 346 शिकार (257 कैच व 89 स्टंप) किए। इसके अलावा वेे टी-20 मैचों में 50 शिकार (39 कैच व 21 स्टंप) कर चुके हैं।
इन दो दिग्गजों से पीछे हैं धोनी
इस तरह धोनी ने कुल 432 मैचों में 700 शिकार (552 कैच व 148 स्टंप) किए। दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शिकार करने वाले विकेटकीपर है। उन्होंने 467 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 998 शिकार (952 कैच व 46 स्टंप) किए। इस सूची में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट 905 शिकारों के साथ दूसरे स्थान पर है।

लाहौर के पार्क में फिदायीन हमला, 70 की मौत, 300 घायल

लाहौर के पार्क में फिदायीन हमला, 70 की मौत, 300 घायल 

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में रविवार शाम हुए आत्मघाती धमाके में 70 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। इकबाल शहर के एसपी मोहम्मद इकबाल के मुताबिक, विस्फोट बच्चों के एक पार्क में हुआ। रविवार और ईस्टर के कारण शहर के बीचोंबीच बने इस पार्क में बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। मृतकों और घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
सुरक्षा बलों के मुताबिक, आत्मघाती हमलवार ने अपने बेल्ट से विस्फोटक बांध रखा था। शहर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा की गई है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच में जुट गई है। किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
लगातार हो रहे ऐसे हमले
पाकिस्तान में फिदायीन हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जनवरी में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में एक पोलियो टीकाकरण केंद्र के बाहर आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी और 10 से अधिक घायल हुए थे। इस घटना के चार दिन 20 जनवरी को ही उत्तरपश्मि क्षेत्र में एक पुलिस चौकी के पास तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था, जिसमें सुरक्षाकर्मियों एवं बच्चों सहित 11 लोग मारे गए थे, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
मोदी ने की हमले की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर आतंकी हमले की निंदा की है। वहीं अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के प्रवक्ता ने कड़े शब्दों में इस हमले की आलोचना की है। उन्होंने इसे कायरता करार देते हुए मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कांग्रेस ने दायर की 4 याचिकाएं

राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कांग्रेस ने दायर की 4 याचिकाएं


उत्तराखंड में लगे राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कांग्रेस ने हाई कोर्ट का रुख किया है। सोमवार सुबह कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचे। राष्ट्रपति शासन के खिलाफ हाई कोर्ट में कुल 4 याचिकाएं दायर की गईं हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी आर्टिकल 356 को चुनौती देंगे। कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। जस्टिस यू.सी. ध्यानी की सिंगल बेंच में 11 बजे सुनवाई शुरू होगी।

आज भी बहुमत साबित कर सकते हैं
कांग्रेस विधायक हेमेश खरकवाल ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को गलत ठहराया और कहा कि पार्टी आज भी बहुमत साबित कर सकती है। उन्होंने कहा कि हम आज भी बहुमत साबित कर सकते हैं, यही वजह है कि बीजेपी घबराई हुई है।
बता दें कि उत्तराखंड में बीते हफ्ते से जारी राजनीतिक संकट के बीच रविवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। केंद्र सरकार ने यह फैसला राज्यपाल केके पॉल की रिपोर्ट के बाद लिया।
आज साबित करना था बहुमत
राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत को सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना था। इससे पहले ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। रावत ने सोमवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है।
PM मोदी ने बुलाई थी आपात बैठक
केंद्र सरकार को विधायकों के बगावत से पैदा राज्य की हालिया स्थिति के बारे में राज्यपाल के के पॉल से रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को असम से लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई थी। करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने समेत केंद्र के सामने उपलब्ध विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया था।

World T20 : कोहली के तूफान में उड़े कंगारू, भारत सेमीफाइनल में

World T20 : कोहली के तूफान में उड़े कंगारू, भारत सेमीफाइनल में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए अहम मुकाबले में विराट कोहली विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। कोहली को उनके 82 रनों की बेमिसाल पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कप्तान धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर के चौथे ओवर की पहली गेंद पर विजयी चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान धोनी (18) रन और उपकप्तान विराट कोहली (82) रन पर नाबाद रहते टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। कोहली ने युवराज सिंह के साथ 45 रन और धोनी के साथ नाबाद 67 रन की अहम साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत की इबादत लिखी।
हालांकि एक समय टीम इंडिया ने 49 रन पर शुरूआती तीन विकेट गंवा दिए लेकिन बाद में कोहली और युवराज ने संकटमोचक पारी खेलते हुए टीम इंडिया को संकट से उभारा। टीम इंडिया की और से रोहित शर्मा (12), शिखर धवन (13), विराट कोहली (82), सुरेश रैना (10), युवराज सिंह (21) और कप्तान धोनी ने (18) रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। टीम इंडिया का पहला विकेट 23 रन, दूसरा 37 रन, तीसरा 49 रन, चौथा 94 रन पर गिरा। ऑस्ट्रेलिया की और से शेन वाटसन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर दो विकेट लिए जबकि जेम्स फॉकनर, नाथन कोल्टर नील को एक-एक मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रनों का विशाल स्कोर किया। ऑस्ट्रेलिया की और अरोन फिंच (43) रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा (26), डेविड वार्नर (6), स्टीवन स्मिथ (2), ग्लेन मैक्सवेल (31), शेन वाटसन (नाबाद 18), जेम्स फॉकनर (10) और पीटर नेविल ने (10) रन का अहम योगदान दिया। भारत की और से हार्दिक पांड्या नेे दो विकेट लिएजबकि नेहरा-बुमराह-अश्विन-युवराज ने एक-एक विकेट मिला। वहीं भारत की और नेहरा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर उस्मान ख्वाजा का अहम विकेट लिया।
सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम
अब टीम इंडिया 31 मार्च को मुम्बई में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। भारत ने सुपर-10 दौर में तीन जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है।
फेल रहे रोहित-धवन और रैना
दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए सुरेश रैन कुछ खास नहीं कर सके और महज 10 रन बनाकर 49 के कुल योग पर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद युवराज सिंह ने कोहली का अच्छा साथ दिया। टखने में चोट के बाद भी युवराज विकेट पर टिके रहे और कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 45 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की दौड़ में बनाए रखा। युवराज 94 के कुल योग पर आउट हुए।
कोहली के साथ धोनी का धमाल
यहां से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 31 गेदों पर 67 रनों की साझेदारी कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की पिछली 4 पारियां
कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबे को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि उन्होंने पिछली चार पारियों में 55 गेंदों में 90 नाबाद, 33 गेंदों में 59 नाबाद, 36 गेंदों में 50 और 51 गेंदों 82 रन नाबाद बनाए हैं।
टी-20 में 13 मुकाबले, 9 जीते
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 में अब तक 13 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 9 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, वहीं 4 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे। 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही 3 मैच खेले और 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

शनिवार, 26 मार्च 2016

टीम इंडिया बनेगी विश्व चैम्पियन : इमरान खान

टीम इंडिया बनेगी विश्व चैम्पियन : इमरान खान


पाकिस्तान के दिग्गज ऑल राउंडर इमरान खान ने भविष्यवाणी की है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर विश्व विजेता बन सकती है। इमरान ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत जिस तरह से कप्तान धोनी के नेतृत्व में खेला है, उसे देखकर लग रहा है कि भारत विश्व विजेता बनने वाला है।
अपनी इस भविष्यवाणी में कुछ रिकॉर्ड्स को जोड़ते हुए खान ने कहा कि वर्ष 1992 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन अंत में टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए विश्व कप अपने नाम किया था। वर्ष 1999 में ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसा ही हुआ। इसी तरह इस बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में हार मिली, लेकिन अब टीम अपने शिखर पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह से टीम को जीत मिली वो साबित करता है कि भारत अब हर तरह से आगे बढऩे को तैयार है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टीम इंडिया के अगले मैच के बारे में इमरान ने कहा कि टीम इंडिया के स्पिनर्स काफी बेहतर खेल दिखा रहे हैं और मोहाली के मैदान पर स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन के आगे बेबस नजर आते हैं, ऐसे में भारतीय स्पिनर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है।

एंटी नेशनल' सर्च करने पर गूगल दिखा रहा है JNU

एंटी नेशनल' सर्च करने पर गूगल दिखा रहा है JNU


दुनिया का सबसे दिग्गज सर्च इंजन गूगल जिस एल्गॉरिदम के दम पर अपनी ताबड़तोड़ सर्च का दम भरता है, उस एल्गॉरिदम ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है। गूगल में 'एंटीनेशनल' (राष्ट्रविरोधी) और 'सेडिशन' (राजद्रोह) जैसे शब्द सर्च करने पर भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का नक्शा दिखा रहा है।
इससे पहले गूगल तब विवादों में घिर गया था, जब टॉप क्रिमिलन सर्च करने पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिख रही थी। इसके लिए गूगल ने माफी मांगकर सर्च को एडिट भी किया था। ताजा मामले पर भी गूगल ने कहा है कि इसे सुधारने के प्रयास कर रहा है।
ऐसे प्रभावित होती हैं गूगल सर्च
अभी तक यह साफ नहीं कि यह हैकर्स की शरारत है या गड़बड़ी। दरअसल गूगल के अधिकतर प्रोग्राम पहले सेभी चर्चित विषयों के आधार पर खुद में बदलाव लाते रहे हैं, जो शब्द जिस संदर्भ में चर्चित होता है, गूगल उस संदर्भ से उसे जोड़कर सर्च रिजल्ट देने लगता है। इसे ही गूगल एल्गॉरिदम भी कहते हैं। पहले भी गूगल एल्गॉरिदम में ऐसी गड़बडिय़ां सामने आ चुकी हैं। भारत के संबंध में बार-बार विवादित सर्च आने पर विवाद पैदा हो रहा है।
'तकनीकी खराबी है'
हालांकि इंटरनेट विशेषज्ञों का मानना है कि गूगल की ये कोई सोची-समझी हरकत नहीं है, बल्कि यह एक तकनीकी समस्या है। सायबर लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल का कहना है, 'यह पूरा मामला कंप्यूटर नेटवर्क की गड़बड़ी का है। यह एक अनइंटेंशनल ब्लंडर हो सकता है।' दुग्गल कहते हैं कि गूगल की एल्गॉरिदम के अनुसार ही वह नतीजे दिखाता है।

उत्तराखंड सीएम का 'स्टिंग' जारी, रावत सरकार पर मंडराया संकट

उत्तराखंड सीएम का 'स्टिंग' जारी, रावत सरकार पर मंडराया संकट



उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच बागी कांग्रेस विधायक हरक सिंह रावत ने एक स्टिंग ऑपरेशन का फुटेज जारी करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आरोप लगाया कि वह विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास कर रहे हैं। इस वीडियो को एक टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया है, पत्रिका डॉट कॉम इस स्टिंग फुटेज की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
हरक सिंह ने सीएम रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई विधायकों को धमकी भरे फोन भी किए गए हैं तथा उन्हें पैसों का भी ऑफर किया गया है। वीडियो में कथित तौर पर सरकार बचाने के लिए पैसे के लेन-देन की भी बात कही जा रही है। कथित स्टिंग वीडियो में हरीश रावत को दिखाया गया है। उन्होंने बागी विधायकों के लिए सुरक्षा की भी मांग की है। वहीं दूसरी ओर वीडियो फुटेज के जारी होने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेस करने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कांग्रेस के नौ विधायकों ने बगावत कर दी थी जिस पर राज्य में कांग्रेस के सामने अपनी सरकार को बचाने का संकट खड़ा हो गया था। इसके बाद रावत ने भाजपा पर विधायकों को पैसे का लालच देने का आरोप लगाया था। हरीश रावत को 28 मार्च तक बहुमत साबित करने के लिए समय दिया गया है।

जब बच्चों को पढ़ाया जाएगा ए फॉर असम: पीएम मोदी

जब बच्चों को पढ़ाया जाएगा ए फॉर असम: पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के तिनसुकिया में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि हमें असम के जन-जन को दुखिया से सुखिया बनाना है। असम में एक ही लहर चल रही है, वह है सर्वानंद। मोदी ने कहा कि असम के विकास के लिए केंद्र अपने एक गुणी मंत्री को छोडऩे के लिए तैयार है। मोदी ने कहा कि गोगोई साहब तो इतने बुजुर्ग हैं कि उनसे हमारी कोई लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई गरीबी, बुराइयों, भ्रष्‍टाचार और असम की बर्बादी के खिलाफ है। किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पांच सबसे अमीर राज्यों में एक राज्य था असम। वहीं आज 60 सालों बाद पांच सबसे गरीब राज्यों में असम शामिल है। कांग्रेस ने इस राज्य को ऐसा बना दिया। मुझे केवल पांच साल का मौका दीजिए, 60 साल के इतिहास को बदल देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कई सालों बाद इस राज्य को एक युवा मुख्‍यमंत्री मिलने वाला है। वह दिन दूर नहीं जब बच्चों को बढ़ाया जाएगा ए फॉर असम। नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांव-गांव में बिजली पहुंचाई जाएगी। प्रदेश से गरीबी को दूर किया जाएगा। अभी तक लाखों गांव देश में ऐसे हैं जहां बिजली का खंभा भी नहीं है।

शुक्रवार, 25 मार्च 2016

Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande have broken up



Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande have broken up


मुंबई। साल 2016 के शुरुआत से ब्रेकअप का दौर शुरू हो गया था, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले रणबीर और कैटरीना का रिश्ता टूटा...उसके बाद पावर कपल के नाम से मशहूर मलाइका और अरबाज का 14 साल पुराना रिश्ता तलाक की दहजीज पर है। इसी बीच ब्रेकअप की एक और बड़ी खबर सुनाई पड़ी। ये हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा। यह खबर शॉकिंग थी। अब ग्लैमर WORLD से एक और ब्रेकअप की बड़ी खबर आ रही है। इसका संबंध है एसएमस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी से। जी हां, इसे हम 2016 का सबसे बड़ाब्रेकअपकहें, तो गलत नहीं होगा। बता दें कि रुपहले पर्दे का यह धोनी जल्द शादी करने वाला था, लेकिन अब उसकी गर्लफ्रैंड से अलगाव की खबर आ रही है। अरे, चौंकिए नहीं, हम धोनी केब्रेकअपकी बात नहीं कर रहे, बल्कि पर्दे पर उनका किरदार निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बात कर रहे हैं, जिनका गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप की हर ओर चर्चा है।



किसने तोड़ा किसका दिल...
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे आखिरी बार एक अवॉर्ड शो में नजर आए थे। इस मौके पर दोनों को हाथों में हाथ डाले समारोह में एंट्री करते देखा गया था। इसके बाद सुशांत आमतौर पर सभी इवेंट्स पर अकेले ही नजर आए। सूत्रों की मानें, तो सुशांत के इवेंट्स और कई शोज पर अकेले नजर आने की वजह अंकिता संग ब्रेकअप बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, सुशांत ने गर्लफ्रैंड अंकिता के ज्याद पजेसि‍व के चलते उनसे अलग होने का निर्णय लिया है। करीबियों का कहना है कि अंकिता बात-बात पर सुशांत को टोकने लगी थीं। ऐसा लगता था, जैसे उनके दिल में किसी तरह की कोई असुरक्षा की भावना आ गई है। हालांकि इस जोड़ी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सुशांत और अंकिता आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया है।



जब लगी BREAKUP की भनक...
सुशांत और अंकिता के ब्रेकअप की भनक तब लगी, जब पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की बर्थडे पार्टी में अंकिता नदारद रहीं। इसके बाद से ही दोनों के बीच अलगाव होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। बता दें कि सुशांत और अंकिता एक लंबे अरसे से लिवइन में रह रहे थे लेकिन अचानक उन्हें खुद के रहने के लिए घर की तलाश करते पाया गया। इसके बाद यह कन्फर्म हो गया कि दोनों में ब्रेकअप हो गया है। फिलहाल, सुशांत जुहू स्थित एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं। जैसे ह उन्हें घर मिल जाएगा, वह अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे।



गोयाकि सुशांत और अंकिता इस साल शादी करने वाले थे। शादी की सारी तैयारियां भी हो गई थीं, लेकिन अब बॉलीवुड का ये रिलेशन भी नए मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है और एक तरह से यह समझिए कि टूट ही गया है। सुशांत इन दिनों क्रिकेटर एम एस धोनी पर बनने जा रही फिल्म एम एस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें सुशांत धोनी के किरदार में नजर आएंगे।






सुशांत और अंकिता के बीच बे्रकअप की वजह परिणीति चोपड़ा को भी माना जा रहा है। शुद्ध देसी रोमांस में दोनों ने साथ काम किया है और इस फिलम में दोनों के बीचकाफी इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे। बताया जाता है कि इस फिल्म के बाद दोनों में बहुत अच्छे दोस्त बन गए। 

Ban vs NZ : जीत के साथ विदा लेने उतरेगा बांग्लादेश

Ban vs NZ : जीत के साथ विदा लेने उतरेगा बांग्लादेश


कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम को अपने पिछले मुकाबले में कड़ी चुनौती दे चुकी बांग्लादेश की टीम विश्वकप ट्वंटी 20 टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से निश्चित ही खुद को एक बेहतरीन टीम के तौर पर साबित किया है और अब वह अपने ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में शनिवार को ईडन गार्डन मैदान पर अपराजेय न्यूजीलैंड के खिलाफ विजयी और सम्मानजनक विदाई के लक्ष्य के साथ उतरेगी।
बांग्लादेश को अपने पिछले मुकाबले में भारत के हाथों एक रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। यह मैच भारतीय प्रशंसकों के लिए सांस रोक देने वाला और अभी तक का सबसे रोमांचक मैच था, जिसमें बांग्लादेश टीम ने मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी। इस मैच में हार ने भले ही बांग्लादेश की विश्वकप में बने रहने की उम्मीदें समाप्त कर दीं, लेकिन टीम के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वह कितनी जबरदस्त टीम है। बांग्लादेश अपने तीन मैच हारकर ग्रुप दो में आखिरी स्थान पर है और विश्वकप से बाहर हो चुका है, जबकि उसके सामने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड की चुनौती है जिसने अपने पिछले तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश कर लिया है।
न्यूजीलैंड की कोशिश जहां सेमीफाइनल से पहले अपने अपराजेय क्रम और मनोबल को बनाए रखने की है तो वहीं बांग्लादेश टूर्नामेंट में जीत के साथ सम्मानजनक विदाई का ईरादा रखता है। बंगलादेश ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत से पिछले मैच हारे हैं, लेकिन सभी मैचों में उसने विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती दी, वहीं न्यूजीलैंड ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान तीनों बड़ी टीमों के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
बांग्लादेश को टूर्नामेंट के दौरान ही अपने दो खिलाडिय़ों तस्कीन अहमद और अराफात सन्नी को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण खोना पड़ा है, लेकिन टीम में शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, शुवग्ता होम, महमूदुल्लाह, तमीम इकबाल, कप्तान मशरफे मुर्तजा के रूप में जबरदस्त खिलाड़ी हैं और टीम के पास अच्छा बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम है। अच्छी बात यह भी है कि टीम के खिलाड़ी मध्यक्रम में भी रन बनाने में सक्षम हैं और यह उन्होंने पिछले मुकाबलों में साबित किया है।
भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबले को देखें तो मध्य और निचले क्रम में महमूदुल्लाह, सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम ने अहम मौके पर रन बनाए, लेकिन अंतत: टीम को नजदीकी मुकाबले में मात्र एक रन से हार झेलनी पड़ी। बंगलादेश के पास तमीम इकबाल(292),शाकिब(127) और शब्बीर रहमान(135) के रूप में बेहतरीन स्कोरर हैं, जिन्होंने क्वालिफायर और मुख्य चरण में बल्ले से अच्छा स्कोर किया है। गेंदबाजी में भी टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने लगातार प्रभावित किया है और अहम मौकों पर रन बनाए हैं। वह अब तक 10 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं, जबकि अल अमीन(छह विकेट) दूसरे नंबर पर हैं और न्यूजीलैंड भले ही कितनी भी मजबूत टीम हो उसे ये खिलाड़ी कड़ी चुनौती देने की क्षमता रखते हैं।
टूर्नामेंट में खिताब के दावेदारों में भले ही शुरूआत में कीवी टीम किसी की पहली पसंद न हो, लेकिन अपने निरंतर और कमाल के खेल से वह फिलहाल ग्रुप में शीर्ष पर है और मजबूत टीमों को शिकस्त दे चुकी है। केन विलियम्सन की कप्तानी में कीवी टीम ने अब तक गेंद और बल्ले से जो संतुलन दिखाया है वह उसकी जीत का सूत्र है। बल्लेबाजों में मार्टिन गुप्तिल(125) शीर्ष स्कोरर हैं जबकि, मध्यक्रम में रास टेलर, केन , कोरी एंडरसन रन बनाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बांग्लादेश की ही तरह कीवी टीम के पास भी मजबूत गेंदबाजी क्रम है जिसमें स्पिनर मिशेल सेंटेनर अब तक आठ विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। इसके अलावा ईश सोढी(पांच विकेट), मिचेल मैकक्लेनगन, गांट इलियट और एडम मिल्ने ने भी अहम मौकों पर विकेट निकाले हैं और बांग्लादेश को उसकी सांत्वना जीत से रोकने में ये खिलाड़ी सबसे बड़ी अड़चन और चुनौती रहेंगे।

T20 WC: ऐसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में भारत, पाक बन सकता है रोड़ा

T20 WC: ऐसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में भारत, पाक बन सकता है रोड़ा

जयपुर। टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप में अपने आधे सफर की शुरुआत कर ली। भारत ने अपने तीन मैंचों में से दो मैच जीतकर ग्रुप 2 की अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है लेकिन अभी तक उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का नहीं हुआ है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 27 मार्च को मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करनी होगी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के 6 अंक हो जाएंगे और उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि भारत की सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान सबसे बड़ा रोड़ा बन सकता है।
6 अंक हासिल करने किस तरह बाहर हो सकती है टीम इंडिया
भारत अगर 27 मार्च आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीत जाता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। लेकिन एक कंडीशन्स में वो 6 अंक हासिल करके भी वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है वो ये कि पाकिस्तान के अभी तक दो मैच (आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) होने बाकी है और वो अगर अपने दोनों मैच जीत जाता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इसका कारण यह है कि पाकिस्तान की नेट रनरेट भारत की तुलना में काफी अच्छी है।
लेकिन यदि पाकिस्तान अपने दोनों मुकाबला में से एक मुकाबला हार जाता है और भारत अपना अंतिम मुकाबला जीत जाता है तो भ्वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इस कडीशन्स में भारत के 6 अंक हो जाएंगे जबकि पाकिस्तान के अच्छी रनरेट होने के बावजूद 4 ही अंक हो पांएगे।

ब्रसेल्स में फंसे 200 लोगों को लेकर जेट की फ्लाइट दिल्ली पहुंची

ब्रसेल्स में फंसे 200 लोगों को लेकर जेट की फ्लाइट दिल्ली पहुंची

नई दिल्ली। ब्रसेल्स में आतंकी हमले के बाद वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए जेट एयरवेज ने अपना एयरलिफ्ट अभियान शुरु कर दिया। इसके तहत 200 लोगों को लेकर जेट की एक फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची। इसमें कई भारतीय भी हैं। इन लोगों को ब्रसेल्स से एम्सटर्डम शिफ्ट किया गया था। हालांकि अभी भी 800 लोग वहां फंसे हुए हैं।
बता दें कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले के बाद अपने यात्रियों को निकालने का बीड़ा जेट एयरवेज ने उठाया था। जेट के करीब 800 यात्री ब्रसेल्स में फंसे हैं। जेट पहले एम्सटर्डम से रविवार से ही ऑपरेशन शुरू करने वाला था, लेकिन शुक्रवार को ही उसने पैसेंजर्स को दिल्ली, मुंबई, टोरंटो और नेवार्क पहुंचाने की कोशिशें शुरू कर दीं। जेट की एक फ्लाइट मुंबई भी आने वाली थी, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते उड़ान को रद्द कर दिया गया।
गौरतलब है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट और एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए बम धमाकों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 300 लोग घायल हुए हैं। एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में जेट एयरवेज के दो क्रू सदस्य निधि चापेकर और अमित मोटवानी भी घायल हुए थे।
ब्रसल्ज में लापता भारतीय का सुराग मिला, अंतिम कॉल ट्रैक हुई
उधर, बम धमाके के बाद से लापता भारतीय और इंसोसिस कर्मचारी की राघवेंद्र से जुड़ा सुराग मिला है। राघवेन्द्र का अंतिम फोन कॉल ट्रैक कर लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने tweet पर यह जानकारी दी है। सुषमा ने tweet में लिखा है कि ब्रसल्ज में राघवेंद्र गणेश की अंतिम फोन कॉल ट्रैक कर ली गई है। सुषमा ने लिखा कि वह मेट्रो में सफर कर रहे थे। राघवेंद्र गणेश मूलत: बेंगलुरु के रहने वाले हैं।
उधर राघवेंद्र के लापता होने की खबर के बाद उनके छोटे भाई ब्रसल्ज पहुंच चुके हैं। सुषमा स्वराज ने tweet कर जानकारी दी थी कि वह लापता राघवेंद्र गणेश की मां के संपर्क में हैं। राघवेंद्र की मां बेंगलुरु में रहती हैं। भारतीय दूतावास राघवेंद्र को ढूंढऩे में उनकी मदद कर रहा है। बताया जा रहा है कि धमाकों से करीब एक घंटे पहले उन्होंने इंफोसिस के ही किसी दूसरे एंप्लॉयी से बात की थी। राघवेंद्र गणेश चार साल से ब्रसल्ज में नौकरी कर रहे थे।

पाक टीम में फूट, अकरम-मियांदाद करेंगे टीम की मदद

पाक टीम में फूट, अकरम-मियांदाद करेंगे टीम की मदद

मोहाली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लगातार गिरती परफॉर्मेंस इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई है। टीम की मदद के लिए पीसीबी वसीम अकरम और जावेद मियांदाद की मदद लेने की तैयारी में है। टी20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ में बदलाव किए जा सकते हैं। इस बीच, कप्तान शाहिद आफरीदी ने आरोप लगाया है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी जानबूझ कर अच्छा नहीं खेल रहे हैं और उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
आफरीदी ने लगाए सीनियर खिलाडिय़ों पर आरोप
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में आफरीदी के हवाले से कहा था कि टीम में कुछ खिलाड़ी जानबूझकर खराब खेल रहे हैं। आपको बता दें कि इस समय पाकिस्तान की टीम में आफरीदी के अलावा तीन सीनियर खिलाड़ी हैं - शोएब मलिक, उमर अकमल और वहाब रियाज। माना जा रहा है कि आफरीदी का इशारा इन्हीं की तरफ है।
शोएब मलिक ने किया खंडन
हालांकि इस खबर पर शोएब मलिक ने कहा कि टीम में फूट और आफरीदी के खिलाफ साजिश की खबरें झूठी हैं। मलिक ने कहा कि हारने के बाद इस तरह के आरोप लगते हैं। इससे टीम के परफॉर्मेंस पर खराब असर पड़ता है। ये सब बातें बेबुनियाद हैं।
बदल जाएगी सेलेक्शन कमेटी
टीम की खराब हालत को सुधारने के लिए पीसीबी के कहने पर वसीम अकरम और जावेदन मियांदाद टी20 विश्व कप के बाद टीम के लिए काम करेंगे। आपको बता दें कि वसीम अकरम के पीसीबी से रिश्ते बेहद खराब हैं, कुछ दिनों पहले ही पीसीबी के एक अफसर ने अकरम के खिलाफ करप्शन की पुरानी फाइल खोलने की धमकी दी थी। उधर सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि टी20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान की टीच का चयन करने वाला पूरा पैनल ही बदल दिया जाएगा।
सेमीफाइनल में पहुंचने लायक नहीं है पाक टीम
पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक टीम के कोच वकार यूनिस ने कहा है कि पाकिस्तान टीम इतनी अच्छी नहीं है कि विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंच सके। यूनिस ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन स्टार्ट के बाद भी टीम हार गई। मिडल ओवर्स में हमारे यंगस्टर्स बल्लेबाजी कर रहे थे। इन्हें भविष्य का स्टार कहा जाता है, लेकिन उन्होंने मैच में कुछ नहीं किया।

दुनिया के 50 महान नेताओं की लिस्ट में केजरीवाल, मोदी बाहर

दुनिया के 50 महान नेताओं की लिस्ट में केजरीवाल, मोदी बाहर

नई दिल्ली। दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन फॉर्चून ने दुनिया भर के 50 महान नेताओं की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम अमेजॉन के जेफ बेजोस का हैं। भारत से इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केवल जगह मिली है। 50 लोगों की लिस्ट में उन्हें 42वें नंबर पर रखा गया है। खास बात यह है कि पिछले साल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहने वाले नरेंद्र मोदी को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
ऑड-ईवन स्कीम के लिए केजरीवाल को मिली हैं लिस्ट में जगह
केजरीवाल को इस लिस्ट में दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ऑड-ईवन ट्रैफिक स्कीम लाने के कारण सिलेक्ट किया गया है। फॉर्चून ने कहा है कि इस महत्वाकांक्षी स्कीम को लॉन्च कर केजरीवाल ने अपने राजनीतिक करियर में जोखिम भरा कदम उठाया है। फॉर्चून ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली की सड़कों से भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण कम करने के लिए एक साहसिक कदम उठाया है।
मोदी पिछले साल थे लिस्ट में पांचवें नंबर पर
पिछले साल फॉर्चून ने मोदी के प्रति आशावादी रुख अपनाते हुए उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया था। मैगजीन ने कहा था कि मोदी इंडिया को बिजनस-फ्रेंडली और कम नियमन वाला देश बनाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही फॉर्चून ने मोदी को महिलाओं के खिलाफ हिंसा और स्वच्छता को लेकर गंभीरता दिखाने श्रेय दिया था। लेकिन मोदी को इस लिस्ट से बाहर क्यों किया गया? इसके लिए फॉर्चून ने कोई सफाई नहीं दी है। इसमें सिलेक्शन सब्जेक्टिव आधार पर तीन मानदंडों के तहत होता है।
पिछले साल के सिर्फ तीन नाम लिस्ट में
जिसे जिस साल इस लिस्ट में शामिल किया जाता है उसके नाम कोई नई उपलब्धि होनी चाहिए। इसके साथ ही उस शख्स के नाम जो पुरानी ख्याति थी उसमें कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उस शख्स को अन्य लोगों को भी कुछ नया और बदलाव लाने वाले कदम उठाने के लिए प्रेरित करने में कामयाब होते दिखना चाहिए और उसकी ताकत में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। इस साल के लिस्ट में पिछले साल के केवल 3 नाम शामिल हैं। ये तीनों हैं जेफ बेजोस, टिम कुक और पोप फ्रांसिस।
ग्लोबल चुनौतियों और घरेलू समस्याओं के सामने ओबामा का सरेंडर
अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा को इस लिस्ट से लगातार तीसरी बार बाहर रखा गया है। फॉर्चून ने ओबामा को लिस्ट से बाहर रखने के पीछे तर्क दिया है कि उन्होंने ग्लोबल चुनौतियों और घरेलू समस्याओं के सामने सरेंडर कर दिया है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 10वें नंबर पर
साउथ एशिया से केजरीवाल के अलावा इस लिस्ट में एक और नाम है, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का। इस लिस्ट में हसीना 10वें नंबर पर हैं। इन्हें महिला सशक्तीकरण और अपने देश में शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभाने के लिए फॉर्चून ने इस लिस्ट में 10वें नंबर पर जगह दी है।

बुधवार, 23 मार्च 2016

IndvsBan : सेमीफाइनल के लिए आज

IndvsBan : सेमीफाइनल के लिए आज 



बेंगलूरु। विश्वकप ट््वंटी 20 में जीत की पटरी पर लौट चुकी भारतीय टीम को अपनी उम्मीदों को मजबूती से बनाए रखने के लिए बुधवार को यहांचिन्नास्वामी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले ग्रुप दो के मुकाबले में बड़े अंतर से जीत की दरकार रहेगी।
एशिया कप में भारत के हाथों पराजित होकर उपविजेता रही बांग्लादेश टीम के पास फिलहाल खोने के लिए कुछ नहीं है और एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी, लेकिन यदि मेजबान भारतीय टीम उलटफेर का शिकार हुई तो उसकी उम्मीदें लगभग धूमिल ही हो जाएंगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है।
भारत को इस मैच में मात्र जीत दर्ज करना जरूरी नहीं है, बल्कि उसे बड़े अंतर से यह मैच जीतना होगा। भारत विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हारा था और पाकिस्तान से दूसरा जीता। ऐसे में अंक तालिका में वह फिलहाल दो अंक लेकर चौथे नंबर पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम पिछले दोनों मैच हारकर पांचवें और आखिरी स्थान पर है। रन रेट के अंतर के कारण भारत के समान अंक लेकर पाक दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तालिका में तीसरे नंबर पर हैं, जबकि पिछले दोनों मैच जीत चुकी न्यूजीलैंड शीर्ष पर है। क्रिकेट की दुनिया की लगभग सभी मजबूत टीमों के इस ग्रुप ऑफ डैथ में टीम इंडिया का ध्यान अब जीत के साथ रन रेट को सुधारना भी है ताकि वह तालिका में स्थिति बेहतर कर सके।
बल्लेबाजों को करना होगा तूफानी प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना निराशाजनक था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हमने शानदार वापसी की। इस जीत से हमारे आत्मविश्वास में खासी बढ़ोत्तरी हुई है। टूर्नामेंट में अब भी हमारे लिए पूरे अवसर हैं और टीम खिताब की प्रबल दावेदार है, लेकिन इसके बल्लेबाजों को अपनी भूमिका समझनी होगी। उन्हें पिछले मैचों की विफलता को पीछे छोड़ते हुए बंगलादेश के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन करना होगा। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से पहले अभी हमें दो मैच और खेलने हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए जीत की लय बरकार रखेंगे।
पूरी क्षमता से खेलना होगा
तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि सभी जानते हैं कि बांग्लादेश ने एशिया कप में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया है । हमें बांग्लादेश को हराने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलना होगा। पिछले कुछ समय में टीम ने जिस तरह से खेल में सुधार किया है उसे देखते हुए यह एक चुनौतीपूर्ण मैच होगा। बांग्लादेश की टीम में बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं जिनमें तमीम इकबाल और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतरीन हैं और टीम के खिलाड़ी आईपीएल, कैरेबियाई लीग में खेल रहे हैं जिसके कारण उनका प्रदर्शन ट्वंटी 20 प्रारूप में और बेहतर हुआ है।
उधर बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने कहा कि भारतीय टीम में विराट कोहली मुख्य बल्लेबाज है। कोहली के अलावा रोहित, धवन और रैना जैसे खिलाड़ी भी मैच विनर है। हालांकि उनके कुछ बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है, लेकिन फिर भी भारत के पास विश्वस्तरीय बल्लेबाजी क्रम है। इसलिए हमें उनसे सतर्क रहने की जरुरत है। टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।

पंजाब: हथियारबंद लोगों ने पाक सीमा के पास छीनी कार, हाईअलर्ट


पंजाब: हथियारबंद लोगों ने पाक सीमा के पास छीनी कार, हाईअलर्ट





पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में हथियारों से लैस तीन लोगों ने एक शख्स की कार छीन ली। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात को जम्मू कश्मीर सीमा के नजदीक सुजानपुर में हुई। घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है। जनवरी में पठानकोट एयरबेस में हुए हमले के पहले भी आतंकियों ने ऐसे ही किया था।



कार रिटायर्ड सूबेदार मनोहर लाल की थी, जिसे उनका कोई रिश्तेदार चला रहा था। वह कार में घूमने निकला था। लुटेरों ने वाहन का तेल खत्म होने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और उसके कनपटी पर पिस्तौल सटा कर उसे गाड़ी से नीचे फेंक दिया। इसके बाद वे गाड़ी लेकर लखनपुर बैरियर की ओर भाग गए।



पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने पठानकोट में बताया कि तीन लोगों ने फोर्ड फिगो कार के मालिक को बंदूक दिखाकर कार अपने कब्जे में ले ली। दो लोग में कार में बैठकर चले गए, जबकि एक मोटरसाइकिल से फरार हो गया। सुजानपुर पठानकोट-जम्मू राजमार्ग पर पठानकोट से करीब छह किलोमीटर दूर है। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में बिते महीनों दो बड़ी आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर इस घटना को गंभीरता से ले रही हैं। पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने इस साल दो जनवरी को पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमला कर दिया, जबकि गुरदासपुर जिले में पिछले साल 27 जुलाई को आतंकवादियों ने हमला किया था।

हमें समर्थन करने कश्मीर से लोग आए : शाहिद अफरीदी

हमें समर्थन करने कश्मीर से लोग आए : शाहिद अफरीदी


मोहाली (पंजाब)। पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के साथ हुए ग्रुप मैच से पहले कश्मीर का मुद्दा उठाकर सबको चौंका दिया। भारत के हाथों कोलकाता में हार से बौखलाए अफरीदी से जब उनके ही देश के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने यह पूछा कि क्या मोहाली में वह दर्शकों से समर्थन की अपेक्षा कर रहे हैं, तब अफरीदी ने कहा, यहां बहुत सारे लोग कश्मीर से आए हैं। मैं कोलकाता के लोगों का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारा इतना समर्थन किया।
कुछ दिन पहले ही अफरीदी विवादों में घिरे थे। उन्होंने विश्व कप के लिए कोलकाता पहुंचने के बाद कहा था कि उन्हें पाकिस्तान से अधिक प्यार भारत में मिलता है। इसे लेकर पाकिस्तान में जबरदस्त विरोध हुआ था।

ब्रसेल्स आतंकी हमला



ब्रसेल्स आतंकी हमला




ब्रसेल्स। बेल्जियम की पुलिस ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर हमला करने वाले तीन संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज जारी की है। इसमें से दो की सुसाइड ब्लास्ट में मौत हो गई थी, जबकि एक बम फेल होने के कारण बच गया। इन धमाकों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। वहीं आईएस ने और भी हमले करने की चेतावनी दी है।



तलाशी अभियान में मिला इस्लामिक स्टेट का झंडा

ब्रसेल्स पुलिस ने शहर के उत्तरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया है, जहां शेरबीक के एक अपार्टमेंट से बम, इस्लामिक स्टेट का झंडा और बम बनाने के रसायन मिले है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस उस टैक्सी ड्राइवर की तलाश कर रही है जो माना जा रहा है कि हमलावरों को हवाईअड्डे तक लेकर आया।



अब हैट लगाए हुए व्यक्ति की तलाश

जांचकर्ताओं ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैट लगाये उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो दो अन्य लोगों के साथ एक बैग लेकर हवाईअड्डे आया। ये लोग ही हमलावर माने जा रहे हैं। धमाकों के बाद हवाईअड्डे से एक विस्फोटक यंत्र भी मिला, जिसका इस्तेमाल नहीं किया गया था और एक व्यक्ति टर्मिनल से भागते हुए भी दिख रहा है।



तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार

जर्मनी की पुलिस ने बेल्जियम की एक कार से तीन लोगों को गिरफ्तार कर हमले की योजना के सिलसिले में उनसे पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर आस्ट्रिया की सीमा से सटे इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही बेल्जियम की नंबर प्लेट वाली कार से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में हुए आतंकवादी हमलो के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है। जर्मनी के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्धों का बेल्जियम हमले से किसी प्रकार का संबंध सामने नहीं आया है, लेकिन इसकी संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। हमले के बाद से जर्मनी ने एहतियात के तौर पर फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग की सीमाओं तथा हवाईअड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है।



ब्रसेल्स विस्फोट पर चर्चा करेंगे यूरोपीय संघ के मंत्री

यूरोपीय संघ के मंत्री बेल्जियम के आग्रह पर ब्रसेल्स के हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमलों और भीड़भाड वाली मेट्रो ट्रेन में हुए विस्फोट पर चर्चा करेंगे। नीदरलैंड के न्याय मंत्री अर्द वान देर स्टियूर ने बताया कि इस पर चर्चा होने की संभावना है। नीदरलैंड वर्तमान में यूरोपीय संघ की अध्यक्षता कर रहा है और वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन करेगा।



ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त- मैल्कम

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वहां के हवाई अड्डों और अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है। बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों के बाद देश को संबोधित करते हुए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आस्ट्रेलिया के नागरिकों को आश्वासन देता हूं कि हमारी सुरक्षा प्रणाली, घरेलू सुरक्षा व्यवस्था और सीमा की सुरक्षा पूरी तरह से चाकचौबंद है। हमारा सुरक्षा तंत्र यूरोप से कहीं अधिक बेहतर स्थिति में है। मैल्कम ने ब्रूसेल्स में हुए हमले को कायराना करार देते हुए कहा कि वह इस संबंध में सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

डेविड हेडली से दोबारा पूछताछ

डेविड हेडली से दोबारा पूछताछ


नई दिल्ली। मुंबई हमले के गुनहगार आतंकी डेविड हेडली से बुधवार को दोबारा पूछताछ हो रही है। इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिरह की जाएगी। यह जिरह अगले चार दिनों तक चलेगी। सरकारी गवाह बन चुके हेडली से इस जिरह के दौरान मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपी अबु जंदल के वकील वहाब खान सवाल करेंगे।
हेडली से जिरह बुधवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। पूछताछ के दौरान वहाब खान बार-बार हेडली से उनकी पत्नी शाजिया के बारे में पूछ रहे थे। इस पर हेडली ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया। मुंबई हमले के मामले में हेडली अमेरिका में 35 साल की जेल की सजा काट रहा है।
सरकारी गवाह बने हेडली ने 13 फरवरी को अमेरिका से वीडियो लिंक के जरिये मुंबई सत्र अदालत के सामने गवाही पूरी की थी। न्यायाधीश जीए सनप ने 22 फरवरी को निकम को हेडली की दूसरे दौर की गवाही के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क करने और अदालत को 25 फरवरी तक जानकारी देने का निर्देश दिया था।

मंगलवार, 22 मार्च 2016

कोटला से छिन सकता है विश्वकप सेमीफाइनल

कोटला से छिन सकता है विश्वकप सेमीफाइनल


नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) एक बार फिर परेशानी में है और संभावना है कि अवैध निर्माण के कारण कानूनी पचड़ें में फंसने के कारण फिरोजशाह कोटला मैदान आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप में सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी गंवा सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने कोटला में आरपी मेहरा ब्लाक को लेकर डीडीसीए से सफाई मांगी थी और क्रिकेट संघ को अपना जवाब देने के लिए रविवार रात तक की सीमा दी गई थी, लेकिन तय समयसीमा बीत जाने के बावजूद इसपर स्थिति साफ नहीं हुई है।
आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि विश्वकप के 30 मार्च के सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी डीडीसीए से छिनने के बाद यह मैच बेंगलुरू में कराया जा सकता है। दरअसल आरपी मेहरा ब्लाक ऐतिहासिक धरोहर कोटला बावली के 100 मीटर के दायरे में बना हुआ है जहां ऊपर और नीचे फ्लोर हैं जो नियमों का उल्लंघन है। डीडीसीए के एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से बताया कि यह मामला डीडीसीए और भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के बीच का मसला है जो फिलहाल उच्च न्यायालय में लंबित पड़ा है।
डीडीसीए अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट संघ को रविवार रात तक का समय दिया गया था, जिसमें इस ब्लाक को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन यह मामला अदालत में है इसलिए फिलहाल डीडीसीए कुछ नहीं कह सकता है। इस ब्लाक में दर्शकों की क्षमता करीब 2200 है, लेकिन मामले के अदालत में विचाराधीन होने के बाद यहां हुए पिछले मुकाबले में केवल मीडियाकर्मियों को ही बैठने की इजाजत दी गई थी। डीडीसीए अधिकारी ने साथ ही कहा कि मैच को लेकर अभी तक अनिश्चिता बनी हुई है और यदि यह मुकाबला नहीं होता है तो इससे डीडीसीए को चार से पांच करोड़ रूपए तक का नुकसान हो सकता है। गौरतलब है कि आर्थिक परेशानी से जूझ रहा डीडीसीए पहले ही दिल्ली सरकार के साथ कर विवाद में फंसा हुआ है।
विश्वकप मैचों के आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाले सेमीफाइनल को किसी और स्थान पर कराने की चर्चा चल रही है, क्योंकि आईसीसी इसे लेकर काफी ङ्क्षचतित है क्योंकि वह खाली स्टैंड के रहते मैच कराना नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश के कारण हम टिकट नहीं बेच सकते हैं। हम अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित कर रहे हैं जिसे पूरी दुनिया देख रही है और टीवी पर जब खाली स्टैंड दिखेगा तो यह बहुत ही खराब लगेगा।
दरअसल आरपी मेहरा ब्लाक ऐतिहासिक धरोहर कोटला बावली के 100 मीटर के दायरे में बना हुआ है जहां ऊपर और नीचे फ्लोर हैं जो नियमों का उल्लंघन है। डीडीसीए के एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से बताया कि यह मामला डीडीसीए और भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के बीच का मसला है, यह फिलहाल उच्च न्यायालय में लंबित पड़ा है। इस बीच आशंका है कि यदि बीसीसीआई और आईसीसी मैच को दिल्ली से स्थानांतरित कर देता है तो दिल्ली के कुछ और मैच भी डीडीसीए से छिन सकते हैं।
दिल्ली में 26 मार्च को इंग्लैंड और श्रीलंका तथा 28 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले कोटला में होने हैं। डीडीसीए अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट संघ को रविवार रात तक का समय दिया गया था जिसमें इस ब्लाक को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन यह मामला अदालत में है इसलिए फिलहाल डीडीसीए कुछ नहीं कह सकता है। इस ब्लाक में दर्शकों की क्षमता करीब 2200 है, लेकिन मामले के अदालत में विचाराधीन होने के बाद यहां हुए पिछले मुकाबले में केवल मीडियाकर्मियों को ही बैठने की इजाजत दी गई थी।
डीडीसीए अधिकारी ने साथ ही कहा कि मैच को लेकर अभी तक अनिश्चिता बनी हुई है और यदि यह मुकाबला नहीं होता है तो इससे डीडीसीए को चार से पांच करोड़ रूपए तक का नुकसान हो सकता है। गौरतलब है कि आर्थिक परेशानी से जूझ रहा डीडीसीए पहले ही दिल्ली सरकार के साथ कर विवाद में फंसा हुआ है। विवादित ब्लाक के सामने होर्डिंग नहीं लगाने की अनुमति को लेकर भी आईसीसी ने ङ्क्षचता जताई है। गौरतलब है कि दिल्ली में विश्वकप मैचों की निगरानी के लिए न्यायाधीश मुकुल मुद्गल को अदालत ने नियुक्त किया और कथिततौर ने न्यायाधीश मुद्गल ने भी आईसीसी के होर्डिंग लगाने की अपील को खारिज कर दिया है। एएसआई की ओर से अवैध बताई गई इस इमारत को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद शुक्रवार को डीडीसीए ने इस मामले में हस्तक्षेप के लिए सर्वाेच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है। मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने मामले की सुनवाई 28 मार्च तक के लिए टाल दी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले पाक को झटका, दो खिलाड़ी अनफिट

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले पाक को झटका, दो खिलाड़ी अनफिट



मोहाली। भारत के हाथों करारी शिकस्त के बाद आलोचना झेल रही पाकिस्तानी टीम अब ट्वंटी-20 विश्व कप में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए मंगलवार को शानदार फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी। हालांकि मैच से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। तेज गेंदबाज वहाब रियाज और बल्लेबाज मोहम्मद हफीज घायल हो गए हैं।
वहाब रियाज को सोमवार को नेट सेशन के दौरान सिर पर बॉल लगी था। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के मुताबिकए रियाज के सिर में दर्द है, लेकिन वे खेल सकते हैं। वहीं मोहम्मद हफीज के घुटने में दर्द है। वे सोमवार को मुश्किल से चलते नजर आए। उन्होंने नेट पर कुछ बॉल्स फेस कीं। इसके बाद वे बाहर चले गए। पीसीबी की ओर से कहा गया है कि हफीज का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। मैच से पहले रियाज और हफीज का फिटनेस टेस्ट होगा।
बता दें कि पाकिस्तान ने विश्व कप में बांग्लादेश पर जीत के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर टीम दबाव नहीं झेल पाई। अब उसका सामना न्यूजीलैंड की मजबूत टीम है जो पिछले दो मैचों में क्रमश: मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया को मात दे चुकी है। कीवी टीम का इरादा अब विजयी तिकड़ी लगाने का है। ग्रुप-दो में चार अंकों के साथ अभी तक न्यूजीलैंड का दावा मजबूत दिख रहा है। न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को पक्का कर देगी।

India vs Pakistan: अमिताभ को महंगा पड़ा राष्ट्रगान गाना, केस दर्ज

India vs Pakistan: अमिताभ को महंगा पड़ा राष्ट्रगान गाना, केस दर्ज


नई दिल्ली। शनिवार को भारत-पाक मैच के दौरान ईडन गार्डन में गाए राष्ट्रगान को लेकर अभिनेता अमिताभ बच्चन केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है किे उन्होंने ईडन में राष्ट्रगान गाने के लिए नियमानुसार तय समय से ज्यादा समय लिया और कुछ शब्दों का उच्चारण ठीक से नहीं किया।
अमिताभ पर लगे हैं ये आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर थाने में एक शिकायत दर्ज हुई है, जिसके मुताबिक अमिताभ ने राष्ट्रगान गाने में 1 मिनट 10 सेकंड का समय लिया, जो कि निर्धारित 52 सेकंड से ज्यादा है। इसके अलावा उन पर राष्ट्रगान में त्रुटिपूर्ण शब्दों का इस्तेमाल का भी आरोप लगा है। शिकायकर्ता के आरोप के मुताबिक अमिताभ ने दायक की जगह नायक और सिंधु की जगह सिंध प्रयोग किया जो सुप्रीम कोर्ट के 2005 के फैसले का उल्लंघन है।
पहले लगा था ये आरोप
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमिताभ पर राष्ट्रगान गाने के लिए पैसे लेने का भी आरोप लगा था, लेकिन बाद में यह महज अफवाह साबित हुई। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि अमिताभ ने इस प्रस्तुति के लिए कोई पैसा नहीं लिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अमिताभ बच्चन ने अपने आने-जाने और मैच टिकट का भुगतान भी खुद किया था।

पाक जांच टीम को एयरबेस के अंदर जाने की मिल सकती है इजाजत




पाक जांच टीम को एयरबेस के अंदर जाने की मिल सकती है इजाजत







नई दिल्ली। पठानकोट हमले की जांच के लिए 27 मार्च को भारत आ रही पाकिस्तान की जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम को वायुसेना के एयरबेस में घुसने की इजाजत दी जा सकती है।



विस्तृत बातचीत के बाद होगा फैसला

सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी जांच टीम दिल्ली पहुंचने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ एक विस्तृत बातचीत कर सकती है। इसके बाद पाक टीम को पठानकोट में एयरफोर्स एयरबेस कैंपस के उस स्पॉट पर ले जाया जा सकता है, जहां आंतकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी।



हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि एनकाउंटर साइट पर पाकिस्तानी टीम के साथ एनआईए के सीनियर अधिकारी भी साथ हो सकते हैं।



एनआईए से भी पाक टीम करेगी पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक एनआईए पाकिस्तान में दर्ज एफआईआर के बाद शुरू की गई प्रारंभिक जांच को लेकर कुछ सवाल भी पाक टीम के सामने रख सकती है। इसमें कुछ सवाल इस मामले में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों और दर्ज मामलों को लेकर हो सकते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम भी एनआईए के जांचकर्ताओं से जांच से संबंधित कुछ सवाल पूछ सकती है।



पाक टीम अजीत डोभाल से करेगी पूछताछ

इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि क्या पाक टीम एनएसए अजीत डोभाल से भी पूछताछ करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ही पाकिस्तान के गुजरांवाला में एफआईआर दर्ज की गई है और वह तकनीकी रूप से इस मामले में शिकायतकर्ता हैं।



NIA ने पठानकोट हमले में शामिल चार आतंकियों की तस्वीर जारी की

इधर पाकिस्तानी जांच दल की यात्रा से पहले एनआईए ने अभियान में मारे गए चार आतंकवादियों की तस्वीर जारी की है। तस्वीर जारी करने का कदम पाकिस्तान के विशेष जांच दल (एसआईटी) के मामले के तथ्यों और एनआईए द्वारा की गई जांच के बारे में पता लगाने के लिए यहां आने से कुछ दिन पहले उठाया गया है।



जानकारी देने वाले को दिया जाएगा इनाम

एनआईए की विज्ञप्ति में चार मारे गए आतंकवादियों का हुलिया दिया गया है। साथ ही उनकी उंचाई का भी ब्योरा दिया गया है। आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने कहा है कि आतंकवादियों में से एक के दोनों पांव में अंगूठा नहीं था। एनआईए ने तस्वीर जारी करते हुए जनता से उस बारे में सूचना साझा करने को कहा है। एनआईए ने कहा कि जो भी प्रासंगिक और सही सूचना देगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती, बातचीत को बताया सकारात्मक



पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती, बातचीत को बताया सकारात्मक





नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। महबूबा ने इस मुलाकात को पॉजिटिव बताया और कहा कि वह संतुष्ट हैं। हालांकि उन्होंने सरकार गठन पर पत्ते नहीं खोले। महबूबा ने कहा कि वह श्रीनगर जाकर अपने विधायकों के बात करेंगी, इसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।



पीएम से मिलकर राज्य के लोगों के समस्या के सामाधान में राह आसान हुई

महबूबा ने कहा कि मैं पीएम मोदी से मिलने के बाद मुतमइन (संतुष्ट) हूं। सरकार कब बनेगी के सवाल पर मुफ्ती ने कहा कि मैं अपने विधायकों के पास श्रीनगर वापस जाऊंगी, फिर फैसला लिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम ने उनकी मांगों पर कोई आश्वासन दिया है, तो उन्होंने कहा कि आप पीएम से जब मुलाकात करते हैं, तो राज्य के लोगों की मुश्किलों को हल करने का रास्ता निश्चित तौर पर आसान हो जाता है।




एक सप्ताह में दूसरी दिल्ली यात्रा पर मुफ्ती

बता दें कि महबूबा ने गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ भी बैठक की थी। इस बातचीत के बाद पांच दिन के भीतर यह महबूबा की दूसरी दिल्ली यात्रा है। पिछली बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सरकार बनाने को लेकर हुई बातचीत सफल नहीं रही थी।



वित्त मंत्री अरुण जेटली के जम्मू-कश्मीर में जहां तक सरकार के अजेंडे की बात है हम उसके साथ प्रतिबद्धता से खड़े हैं। इस बयान के एक दिन बाद महबूबा ने दिल्ली का रुख किया था। महबूबा ने मोदी से मुलाकात से पहले सोमवार शाम को अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री हसीब द्राबु भी मौजूद थे।


एपल ने लांच किया iPhone SE, कीमत 26 हजार से शुरू

एपल ने लांच किया iPhone SE, कीमत 26 हजार से शुरू


कैलिफोर्निया। दुनिया की सबसे मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एपल ने सोमवार को सबसे सस्ता आईफोन, नया आईपैड एयर और एपल वॉच को पेश किया। एसई की प्री-बुकिंग 24 मार्च से शुरू होगी। कंपनी मई तक इसे 110 देशों में उपलब्ध करवा देगी। हालांकि, भारत के बाजार में यह अप्रेल तक आएगा।
कंपनी का यह सबसे सस्ता आईफोन है जो बजट स्मार्टफोन चाहने वालों की पहुंच में होगा। मोबाइल उपकरण बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए कंपनी ने iPhone SE लॉन्च किया है। 32 जीबी वाले फोन की कीमत 399 डॉलर (करीब 26 हजार 554 रुपए) और 64 जीवी वाले फोन की कीमत करीब (करीब 33 हजार 209 रुपए) रखी गई है।
इसका डिस्पले 4 इंच का होगा। प्रोसेसर 64 बिट ए9 होगा। रैम 1 जीबी रखी गई है। इसका रियर कैमरा 12 मैगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा महज 1.2 मेगापिक्सल का है। बैटरी 1642 एमएएच और ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9.3 है।
यहां हुआ लॉन्च
कंपनी ने इसे अपने कैलिफोर्निया स्थित मुख्य कैंपस में लांच किया।

फोन की कीमत 26 हजार
खबर है कि इस नए आईफोन को Apple iPhone SE नाम से उतारा गया है। इस फोन में 4 इंच की स्क्रीन है। 32 जीबी वाले फोन की कीमत 399 डॉलर (करीब 26 हजार 554 रुपए) और 64 जीवी वाले फोन की कीमत करीब (करीब 33 हजार 209 रुपए) रखी गई है।
ये हैं खास फीचर्स
- 4 इंच की मल्टीटच डिस्पले स्क्रीन
- फिंगरप्रिंट सेंसर
- एपल का सबसे तेज ए9 प्रोसेसर
- आईफोन 6एस जैसा डिजाइन
- 12 एमपी रीयर और 1.2 एमपी फ्रंट कैमरा

सोमवार, 21 मार्च 2016

टी-20 विश्व कप : वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी जीत

टी-20 विश्व कप : वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी जीत


बेंगलूरु। सैमएल बद्री (12-3) की शानदार गेंदबाजी और फिर आंद्रे फ्लेचर (नाबाद 84) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सुपर-10 दौर के ग्रुप-1 मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। यह कैरेबियाई टीम की लगातार दूसरी जीत है। वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। श्रीलंका की यह पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था।
श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 123 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने फ्लेचर के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 18.2 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच चुने गए फ्लेचर ने 64 गेंदों का सामना कर छह चौके और पांच छक्के लगाए। आंद्रे रसेल 20 रनों पर नाबाद लौटे। रसेल ने 8 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। श्रीलंका की ओरसे मिलिंदा श्रीवर्धने ने दो विकेट लिए।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने शुरुआती सफलता हासिल करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट हासिल किए और श्रीलंका को 20 ओवरों में 9 विकेट पर 122 रनों पर सीमित कर दिया। श्रीलंका के लिए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (20) और थिसिरा परेरा (40) ने 47 रनों पर पांच विकेट गिर जाने के बाद छठे विकेट के लिए 44 रन जोड़े और एक लिहाज उसे सम्मानजनक योग प्रदान किया।
मैथ्यूज ने अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना किया। परेरा ने 29 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया। दिनेश चांडीमल ने 16 और लाहिरू थिरिमाने ने 12 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की ओर से सैमुएल बद्री ने तीन विकेट हासिल किए जबकि ड्वायन ब्रावो को दो सफलता मिली। क्रेग ब्राथवेट तथा आंद्रे रसेल को भी एक-एक सफलात मिली।

Pak vs NZ : उम्मीदें बनाए रखने के लिऐ पाकिस्तान को चाहिए जीत



Pak vs NZ : उम्मीदें बनाए रखने के लिऐ पाकिस्तान को चाहिए जीत





मोहाली। भारत के हाथों हाईवोल्टेज मुकाबले में करारी शिकस्त के बाद आलोचना झेल रही पाकिस्तानी टीम अब आईसीसी विश्वकप ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए मंगलवार को जबरदस्त फॉर्म में चल रही और अपने पिछले दोनों मैच जीत चुकी न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी जहां एक बार फिर उसे दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने के टेस्ट से गुजरना होगा। पाकिस्तान ने विश्वकप में बंगलादेश पर जीत के साथ अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन भारत के खिलाफ दबाव वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले में वह फिर वैसी ही साबित हुई जैसी उम्मीद थी।



विश्वकप में भारत के हाथों 10 बार हारने का उसका रिकॉर्ड अब 11 शिकस्त पर पहुंच गया है, वहीं टीम पर दबाव में अच्छा न खेल पाने का सवाल भी उठ रहा है। दूसरी ओर उसके सामने अब न्यूजीलैंड की मजबूत टीम है जो टूर्नामेंट के ओपङ्क्षनग मुकाबले में 2007 की चैंपियन और मेजबान भारत को 47 रन से शर्मनाक हार दे चुकी है। इसके बाद न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया जैसी जबरदस्त टीम को करीबी और रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हराया और अब उसके सामने पाकिस्तान है जिसे हराकर वह जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी।



ग्रुप दो में न्यूजीलैंड चार अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि बेहतर रन रेट के साथ पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग पक्का कर देगी। वहीं यदि पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच हारा तो टूर्नामेंट में उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगेगा।



पिछली कई टीमों के साथ पाकिस्तान के मैच को गेंदबाजी और बल्लेबाजी का मुकाबला माना गया, लेकिन न्यूजीलैंड के साथ उसके मैच में यह स्थिति कुछ अलग होगी, क्योंकि दोनों टीमों के पास जबरदस्त गेंदबाजी लाइनअप है। न्यूजीलैंड ने अपने पिछले दोनों मैचों में गेंदबाजों के दम पर जीत दर्ज की है जिसमें उसके 24 साल के स्पिनर मिशेल सेंटनेर प्रमुख हैं। सेंटनेर 6.83 के औसत से दो मैचों में छह विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जबकि ईश सोढी ने चार और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मैकक्लेनगन ने तीन विकेट लिए हैं।



दुनिया के सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम माने जानी वाली भारतीय टीम को विश्वकप के ओपङ्क्षनग मैच में 79 रन पर ढेर कर देने वाली कीवी टीम के इन गेंदबाजों ने लगातार अपना लोहा मनवाया है। इसके अलावा कोरी एंडरसन, नाथन मैकुलम और एडम मिल्ने ने भी अहम मौकों पर विकेट निकाले हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भले ही दावेदारों में एक या दो टीमें सबसे आगे थीं, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम बिना हो हल्ले के शानदार प्रदर्शन से आगे बढ़ी है। दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम के पास भी कमाल का गेंदबाजी लाइनअप है जिसमें 23 वर्षीय मोहम्मद आमिर पर टीम फिलहाल सबसे अधिक निर्भर है। आमिर 12.66 के औसत से तीन विकेट लेकर अब तक सबसे सफल रहे हैं।



पाकिस्तान के पास गेंदबाजों में मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सामी, इमाद वसीम, वहाब रियाज और ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी हैं, लेकिन भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में केवल सामी ही दो विकेट लेकर सफल रहे। आखिरी समय में गेंदबाजों पर दबाव दिखा और उन्होंने गलतियां की तथा विकेट नहीं ले सके। ऐसे में न्यूजीलैंड जैसी अपराजेय टीम के खिलाफ पाकिस्तान पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बहुत होगा, हालांकि दोनों टीमों के बारे में एक बात समान है और वह इनका बल्लेबाजी क्रम है।



न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले मैच में 126 रन और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 142 रन बनाए थे। मौजूदा टूर्नामेंट में जहां टीमें 200 से अधिक का स्कोर बनाकर भी हार रहीं हैं वहीं कीवी बल्लेबाजों का यह प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। अब तक टीम के सर्वाधिक स्कोरर मार्टिन गुप्तिल हैं जिन्होंने दो मैचों में 45 रन बनाए हैं। वहीं कोरी एंडरसन(37), ग्रांट इलियट(36) और कप्तान केन विलियम्सन(32) रन ही बना सके हैं और कोई अर्धशतक तक भी नहीं पहुंचा है।



पाकिस्तान के पास बल्लेबाजों में अहमद शहजाद(77) पहले और मोहम्मद हफीज(69) दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। शोएब मलिक भी अच्छी फार्म में दिख रहे हैं, जबकि बंगलादेश के खिलाफ छक्के और चौके जड़कर अपनी फार्म का संकेत देने वाले कप्तान आफरीदी भी टीम के मुख्य स्कोरर हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी बंगलादेश के खिलाफ 49 रन थी। हालांकि बल्लेबाज दबाव में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं और आफरीदी ने भी पिछले मैच में आठ रन पर आसानी से अपना विकेट गंवा दिया था। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए मैच चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन दबाव पाकिस्तान पर अधिक होगा।

सेबी को माल्या मामले में मिलीं गड़बडिय़ां

सेबी को माल्या मामले में मिलीं गड़बडिय़ां


नई दिल्ली। पहली नजर में विभिन्न नियमों का अनुपालन नहीं किए जाने का मामला पकड़ में आने के बाद सेबी ने विजय माल्या के यूबी ग्रुप की डीलिंग्स की जांच बढ़ा दी है। बाजार नियामक सेबी यूबी ग्रुप के अपने शेयरों के साथ-साथ इंग्लैंड की कंपनी डायाजियो और दूसरी विदेशी कंपनियों के साथ इसकी डील की भी जांच कर रही है।
पूंजी बाजार पर नजर रखने वाली यह एजेंसी देश-विदेश के दूसरे रेग्युलेटरों और शेयर बाजारों से भी सूचनाएं मांग सकती है क्योंकि यह माल्या द्वारा की गई जटिल लेनदेन पर से परतें हटाना चाहती है। सेबी को पहली नजर में कई ट्रैंसेक्शंस में नियमों के उल्लंघन के सबूत मिले हैं।
विदेशी कंपनियों से मांगी जानकारी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेबी ने मौजूदा और यूबी ग्रुप की पूर्व कंपनियों समेत संबंधित पक्षों के अलावा उन विदेशी कंपनियों से भी जानकारियां और स्पष्टीकरण मांगे गए हैं जिनके साथ माल्या ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लि. में अपने शेयर डायाजियो को बेचने के लिए समझौता किया था। सेबी ने पिछले महीने माल्या-डायाजियो के बीच हुए ट्रैंसेक्शंस की भी पड़ताल शुरू कर दी है।