मंगलवार, 8 नवंबर 2016

क्या करें रू.500 व रू.1000 के नोट का

What to do for rupees 500 and 1000

क्या करें रू.500 व रू.1000 के नोट का


  • बिना किसी सीमा के बैंक व पोस्ट आॅफिस में 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर 2016 तक जमा करा सकते हैं तथा रूपये 10000 प्रतिदिन और रूपये 20000 प्रति सप्ताह
  • पुराने नोटों को बैंक या पोस्ट आॅफिस में अपना पहचान पत्र दिखाकर 24 नवम्बर 2016 तक बदलवा सकते हैं जिसकी लिमिट रू.4000 हैं
  • चैक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, डिमान्ड ड्राफ्ट और कोई भी इलेक्ट्राॅनिक फण्ड ट्रान्सफर या गैर नगदी भुगतान पर कोई प्रतिबंध नही हैं
  • 9 नवम्बर को व कुछ स्थानों पर 10 नवम्बर को एटीएम कार्यरत नही रहेंगे। प्रारम्भ के कुछ दिनों तक एक कार्ड से रू. 2000 प्रतिदिन  की लिमिट रहेगी जिसे बाद में रू. 4000 तक बढाया जायेगा।


Deposit term for Rs. 500 and Rs. 1000

Returning the Rupees 500 or 1000 note

    • Deposit old notes of Rupees 500 or 1000 in bank or post office accounts from 10th day of November to 30th day of December 2016 without any limit. There will be a limit on withdrawal of Rs. 10000/- per day and Rupees 20,000/- per week. This limit will be increased in the coming days.
    • Exchange old notes of Rs. 500 or Rs. 1000 at any bank, head post office or sub post office while showing ID proof. The limit for this is Rs. 4000 up to 24th November 2016
    • No Restriction of any kind on non-cash payments by cheques, demand drafts, debit or credit cards and electronic fund transfer. 
    • On 9th November and in some places on 10th November also, ATM will not work. In the first few days there will be a limit of Rs. 2000 per day per card. This will be raised to Rs. 4000 later.  

For More details please see RBI Notification. 

रू. 500 व 1000 के नोट के लिए नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला

RBI Announcement for Rs. 1000 and Rs. 500 note


पी एम नरेन्द्र मोदी का ऐलान: अब नही चलेंगे रू. 500 व 1000 के नोट

लोगो की कम से कम असुविधा के लिए अनुकूल उपाय

अगले 3 दिनों तक रू.500 व रू.1000 के नोट इन जगहों पर स्वीकार किए जाऐंगे:-


  • राजकीय अस्पताल
  • रेल्वे टिकिट बुकिंग काउन्टर्स, राजकीय बस डिपो व एयरपोर्ट पर एयरलाइन टिकिट काउन्टर्स 
  • सार्वजनिक क्षेत्र कम्पनी  द्वारा अधिकृत पेट्रोल, डीजल और गैस स्टेशन्स
  • राज्य या केन्द्रिय सरकार द्वारा अधिकृत उपभोक्ता सहकारी भण्डार 
  • राज्य सरकार द्वारा अधिकृत दुध बूथ
  • श्मसान घाट एवं कब्रिस्तान

ये भी देखे : क्या करें रू 500 व रू 1000 के नोट का 


RBI Announcement for Rs. 500 and Rs. 1000 Indian Currency note


In a very surprise announcement, Prime Minister Narendra Modi on Today 8th day of November 2016, announced that from starting of 8th November midnight, Rs 500 and Rs 1,000 currency notes will no longer be legal tender.

Few measures to reduce inconvenience of public 

Rupees 500 and Rs. 1000 notes will be accepted on below given places :
  • Government Hospitals
  • Railway Ticket Booking Counters, Government Bus Deepo and Airline Ticket Counters at Airport
  • Petrol, Diesel and gas stations authorized by public sector oil companies
  • Consumer co operative stores authorized by state or central government
  • Milk booths authorized by state government
  • Crematoria and burial grounds
Also read : Returning the old notes of Rupees 500 or 1000 

सोमवार, 10 अक्तूबर 2016

सर्जिकल स्ट्राइक का बदला : संसद पर हमला कर सकता है मसूद अजहर

नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान अब भारत से बदला लेने की रणनीति बनाने में जुडा हुआ है। पाकिस्ता की खुफिया एजेंसी आईएसआई की बौखलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से कहा है कि किसी भी तरह हमला करके इसका बदला लिया जाए।मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जेईएम प्रमुख मसूद अजहर फिर से भारतीय संसद पर हमले की योजना बना रहा है। इससे पहले अफजल गुरु ने 2001 में भारतीय संसद को निशाना बनाया था। सुरक्षाबलों के सूत्रों से पता चला है कि भारतीय खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर की सीआईडी को इस बारे में आगाह किया गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि अगर फिदायीन संसद पर हमला करने में नाकामयाब होते हैं तो वे दिल्ली सचिवालय पर अटैक करेंगे। उनकी टारगेट लिस्ट में दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर और लोटस टेंपल भी शामिल है।जैश आकाओं का निर्देश है कि अगर किसी मशहूर जगह पर हमला न हो पाया तो भीड़भाड़ वाली जगह को निशाना बनाया जाए। मसलन बाजार या शॉपिंग मॉल। भारत की खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को आगाह कर दिया है और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने की तैयारी है। राजधानी दिल्ली को सबसे ज्यादा खतरा जैश-ए-मोहम्मद और मौलाना अब्दुर रहमान (कोड नाम एमएआर) की अगुवाई वाले आतंकी समूह जैशुल-हक तंजीम से है। कांधार (अफगानिस्तान) में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 को हाईजैक करने में अब्दुर रहमान का बड़ा रोल था।

शनिवार, 8 अक्तूबर 2016

जवानों के खून की दलाली की बात कर राहुल ने सेना का अपमान किया, सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस को गर्व क्यों नहीं होता: शाह

नई दिल्ली.राहुल गांधी के मोदी के बारे में दिए बयान पर बीजेपी ने शुक्रवार को एतराज जताया। अमित शाह ने कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरा देश और बीजेपी गर्व महसूस करती है। आपको भी होना चाहिए, लेकिन आपको आपत्ति है तो आपके मूल में ही खोट है। जवानों के खून की दलाली की बात करके राहुल ने सेना की वीरता का अपमान किया है। मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि शहादत की दलाली कैसे होती है? राहुल को आलू की फैक्ट्री पर ही ध्यान देना चाहिए। उनकी किसानों पर समझ इसी तक सीमित है।'' शाह ने कहा- दलाली तो कोयला-बोफोर्स में हुई...
- यूपी में किसान यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे राहुल ने गुरुवार रात कहा था, "जो हमारे जवान हैं, जिन्होंने अपना खून दिया है जम्मू-कश्मीर में, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के पीछे आप छुपे हुए हो। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है। हिंदुस्तान की सेना ने हिंदुस्तान का काम किया है। आप अपना काम कीजिए।"
- जब बयान की अलोचना हुई तो राहुल ने ट्वीट कर सफाई में कहा, ''मैं सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के सपोर्ट में हूं। इसकी निंदा नहीं करता हूं, लेकिन राजनीतिक पोस्टरों में सेना का इस्तेमाल गलत है।'' 
- बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी ने ढाई साल में पहली बार पीएम जैसा काम किया।
अमित शाह ने और क्या कहा?
खुशी
- अमित शाह ने कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश की मीडिया ने इसकी सराहना की। इससे सेना का मनोबल बढ़ा है। मीडिया ने आतंकी ठिकानों को लेकर पाकिस्तान को एक्सपोज किया है। जब सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए तो खोजी पत्रकारों ने सरहद के उस पार की सच्चाई सामने लाई।''
- "सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरा देश और बीजेपी गर्व महसूस करती है।"
दलाली
- ''सेना के ऑपरेशन पर कुछ पार्टियों ने सवाल उठाए। बीजेपी इसकी निंदा करती है। सेना की वीरता पर सवालिया निशान लगाने वालों ने शहीदों का अपमान किया है। सर्जिकल स्ट्राइक पर ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं।'' 
- ''केजरीवाल ने सबसे पहले स्ट्राइक के सबूत मांगे थे, जिसके बाद पाकिस्तान में #PakStandsWithKejriwal और #KejriwalSupportPakistan ट्रेन्ड में आया। आप समझ सकते हैं कि उनके बयान का क्या असर पड़ा है।'' 
- ''राहुल किस चीज की दलाली की बात कर रहे हैं? कोयला और बोफोर्स में किसने दलाली की? दलाली शब्द कांग्रेस के दिमाग में पहले से है। मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि शहादत की कैसे दलाली होती है? उनके बयान से सेना का मनोबल कम हुआ है।'' 
- ''मोदीजी को कभी मौत के सौदागर, कभी जहर की खेती करने वाला और अब खून की दलाली करने वाला बताया है। जब मौत के सौदागर कहा तो हम जीतकर आए। जब जहर की खेती की बात तब भी हम जीते।''
किसान
- ''हम बयानों पर नहीं, सेना की बुलेट पर भरोसा करते हैं। हमारी सरकार हर मौके पर सेना के साथ खड़ी है। कांग्रेस हम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। 1971 की लड़ाई के बाद अखबार खोल कर देख लें, हमारे नेताओं ने कोई बयान नहीं दिया। राहुल को बड़े मुद्दों पर बयान देने के बजाय आलू की फैक्ट्री पर ध्यान देना चाहिए।'' 
- ''राहुल के बयान की निंदा करता हूं। दलाली शब्द को कांग्रेस अपने पास ही रखे। हम जय जवान वाले लोग हैं।''
- आपको बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में अमेठी में किसानों से कहा था, "आप सभी इस इलाके में आलू की फैक्ट्री लगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन आप लोगों को समझना चाहिए कि मैं विपक्षी नेता हूं। मैं सरकार पर सिर्फ दबाव बना सकता हूं। फैसला नहीं कर सकता। मैं किसानों के लिए आलू की फैक्ट्री नहीं लगा सकता।"
'कांग्रेस देश के उत्साह के साथ है या पाक की निराशा के साथ?'
- ''यूपी में किसी तहसील अध्यक्ष ने अगर पोस्टर लगा दिया तो इसे बीजेपी का पोस्टर नहीं माना जाना चाहिए। हमारे किसी बड़े नेता ने ऐसा नहीं किया। ये अचीवमेंट सेना का है और दृढ़ इच्छाशक्ति पीएम मोदी की। कांग्रेस सेना के साथ नहीं है। उसे सेना और देश के लोगों के उत्साह के साथ होना चाहिए। लेकिन वह पाकिस्तान की निराशा के साथ नजर आ रही है।''
कांग्रेस की तरफ से सिब्बल ने दिया जवाब
- शाह के बाद कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा- '"जिन्होंने जेल की हवा खाई हो, जो तड़ीपार हुए हो, जिनके खिलाफ मर्डर के केस हो, वो आज हमें बताएगें कि किसके मूल में खोट है? हम नहीं सोचते थे कि बीजेपी इतनी गिर जाएगी।''
- ''जिन्होंने आजादी दिलाई वे (शाह) उनके लिए कह रहे हैं कि उनमें खोट है। अटलजी जिन्हें दुर्गा कहते थे उनके लिए बोल रहे हैं कि उनमें खोट है।'' 
- ''ये बड़ी बात कह रहे हैं कि आजादी के बाद पहली बार सेना ने LoC पार की, पता नहीं कितना इतिहास जानते हैं। 1965 में क्या मोदी, पर्रीकर और अमित शाह ने LoC पार की थी?''
- ''सेना की कामयाबी पर राजनीति बंद करें, सेना को उसका काम करने दें। पॉलिटिकल प्रोपैगैंडा छोड़ दीजिए। जैसी बयानबाजी हो रही है, वह देश और सेना के लिए सही नहीं है।"
# किसने क्या कहा?
1. अरविंद केजरीवाल:''सेना की शहादत को खून की दलाली बोला है, ये ठीक नहीं है, हम इसकी आलोचना करते हैं। मैं कह चुका हूं कि यह समय ऐसा है जब सरहद पर तनाव है। हमें मतभेद दूर करके सेना के साथ खड़े रहना चाहिए। पीएम देश की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठा रहे हैं, उसमें उनका साथ देना चाहिए।''
2. सुब्रमण्यम स्वामी:''राहुल ने या तो तालीम नहीं ली है या पीएम के खिलाफ ऐसा बयान देने के लिए उनको अपना दिमागी इलाज करा लेना चाहिए।''
3. मायावती:हमें सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जवानों को सैल्यूट करना चाहिए। बीजेपी इसे चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश न करे, यह पूरी तरह से गलत होगा।
4. लालू यादव:''सेना को अपना काम करने दें, शक नहीं करना चाहिए। देश की सेना और जनता किसी का भी मुकाबला करने के लिए तैयार है। राहुल ठीक से मैटर को नहीं रख पाए। क्यों कंडेम करूं? केजरीवाल धरती में गड़ते जा रहे हैं। रोज उनका कोई न कोई मंत्री फंसता है।''

ग्राउंड पर विराट की सफाई को देख मोदी ने TWEET कर कहा- लोग आपसे इन्सपायर होंगे

इंदौर.प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने शुक्रवार को यहां ग्राउंड पर कूड़ा साफ किया। उन्होंने मैदान पर पड़ी कुछ बोतलों को उठाकर एक ड्रम में डाला। उनकी यह खबर मीडिया में आते ही नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की। उन्होंने लिखा- 'आपके इस काम से लोग इन्सपायर होंगे।' बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शनिवार से खेला जाएगा। मोदी ने और क्या लिखा...
- मोदी ने कोहली को लिखा- "डियर कोहली, मैंने एक न्यूज चैनल पर आपको क्लीन इंडिया कैम्पेन से जुड़ा देखा, आपकी यह छोटी-सी कोशिश सभी को इन्सपायर करेगी।"
- विराट ने भी जवाब में ट्वीट कर पीएम को थैंक्स कहा। उन्होंने लिखा-" धन्यवाद सर! हम सभी इस देश को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपसे मिली तारीफ से गर्व महसूस कर रहा हूं।"
- इससे पहले, जब विराट स्टेडियम के मैदान पर कूड़ा साफ कर रहे थे, तो उन्हें ऐसा करते देख स्टेडियम का स्टाफ भाग कर उनके पास पहुंचा, लेकिन विराट ने उनसे कहा- "गंदगी हमने फैलाई है, तो साफ भी हमें ही करना होगा।"
गांधी जयंती पर इडेन गार्डन में की थी टीम इंडिया ने सफाई
- इससे पहले टीम इंडिया ने गांधी जयंती पर इडेन गार्डन में सफाई की थी। पीएम नरेंद्र मोदी के क्लीन इंडिया कैम्पेन के सेकेंड एनिवर्सरी पर विराट कोहली के साथ टीम के बाकी प्लेयर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया था।
- बीसीसीआई के प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर भी प्लेयर्स के साथ झाड़ू लगाते देखे गए। बाद में अनुराग ने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया।
- इसमें टीम इंडिया के कप्तान विरोट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और बाकी प्लेयर्स स्टेडियम में फैले कचरे को साफ करते दिख रहे हैं।
- टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने भी इसमें शिरकत की।
- दरअसल, पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को ही क्लीन इंडिया कैम्पेन शुरू किया था। वाराणसी के अस्सी घाट पर मोदी ने फावड़ा चलाकर इस कैम्पेन की शुरुआत की थी।
- उस मौके पर देश की कई हस्तियों को नाॅमिनेट कर सफाई के लिए लोगों को इन्स्पायर करने का जिम्मा भी दिया था।
देश में मैसूर सबसे साफ शहर
- देश के साफ शहरों की 2016 की लिस्ट में मैसूर टॉप पर है। 
- दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ और तीसरे नंबर पर तिरुचिरापल्ली है। नई दिल्ली चौथे नंबर पर है।
- भारत सरकार ने इसी साल 15 फरवरी को यह सर्वे रिपोर्ट जारी की थी।
- पिछली बार इस लिस्ट में 476 शहर थे। इस बार सिर्फ 73 हैं। मैसूर तब भी देश का सबसे स्वच्छ शहर था, इस बार भी है।
- पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी टॉप 10 गंदे शहरों में 9th नंबर पर है।

सोमवार, 19 सितंबर 2016

कश्मीर: उरी में फिर धमाके की आवाज, 5 किमी का क्षेत्र सील!



श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी कैंप के हेडक्वार्टर मेें आज सुबह फिर से एक धमाके की आवाज सुनाई दी है। गौरतलब है कि कल उरी में आर्मी कैंप हैडक्वार्टर में आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए।


अब आज सुबह फिर से धमाके की आवाज ने लोगों को दहशत में ला दिया है। धमाका इतना तेज था कि करीब 5 किमी के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी है। हांलाकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह धमाका किस चिज का था। कयास लगाए जा रहे हैे कि हो सकता है भारतीय सुरक्षा बल आतंकियों के हथियारों को नष्ट कर रहे हैं।


वैसे आर्मी कैंप के आस पास के 5 किमी तक के क्षेत्र को सील कर रखा है। इस क्षेत्र में ना तो कोई सरकारी गाडी और ना ही कोई प्राइवेट गाडी आ जा सकती है। वहीं इस हमले पर गृह मंत्रालय में राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक हाई लेवल मिटिंग चल रही है। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर भी हिस्सा ले रहे हैं।

रविवार, 18 सितंबर 2016

जम्मू-कश्मीर में आर्मी हेडक्वार्टर पर सुसाइड अटैक: फायरिंग और धमाकों की आवाजें, तार काटकर बेस में घुसे आतंकी

श्रीनगर. जम्मू -कश्मीर में सेना के हेडक्वाटर पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है। इस वक्त भी धमाके और फायरिंग की तेज आवाजें आ रही है। हमला लाइन ऑफ़ कंट्रोल के नज़दीक उरी सेक्टर में मौजूद सेना के बेस हुआ में हुआ। सुरक्षा बालों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। तार काटकर बेस में घुसे आतंकी...

- सूत्रों के मुताबिक हमला सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ। उरी बेस में अंदर आतंकियों के घुसने की खबर है।
- कहा जा रहा है आतंकी बेस में तार काटकर घुसे हैं। उनकी सही-सही संख्या का पता नहीं चला है। हालांकि वे दो से ज्यादा बताए जा रहे हैं।
- बता दें कि एक बैरक में आग लगने की खबर है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट है।

शनिवार, 17 सितंबर 2016

67वें जन्मदिन पर मां का आर्शीवाद लेने पहुंचे पीएम मोदी.



सूरत। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के दिन आज सुबह मोदी अपनी मां से मिलने गुजरात पहुंचे। मां के पास पहुंचकर पीएम मोदी ने उनके पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार अपनी मां से मिलने पहुंचे हैं। पीएम मोदी अपना जन्मदिन गुजरात में ही मनाएंगे। नरेन्द्र मोदी के इस जन्मदिन पर कुछ खास होने वाला है। हो सकता है पीएम मोदी के इस जन्मदिन पर तीन विश्व रिकॉर्ड बन जाएं। पीएम मोदी अपना जन्मदिन गुजरात के नवसारी में मनाएंगे।




नवसारी में मोदी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में तीन गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। दरअसल इस कार्यक्रम में गुजरात सरकार की ओर से 11,223 दिव्यांगों को 17,000 सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। साथ ही आयोजकों का उद्देश्य व्हीलचेयर पर सबसे ज्यादा लोगों के साथ कोई लोगो या तस्वीर बनाने का होगा। यह विश्व रिकॉर्ड बन सकता है।





इससे पहले यह विश्व रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है जहां 2010 में 346 व्हीलचेयर के साथ रिकॉर्ड बना था। अब यह रिकॉर्ड भारत के नाम हो सकता है क्योकीं मोदी के जन्मदिन पर 1000 लोग व्हीलचेयर पर होंगे। साथ ही श्रवण शक्ति खो चुके 1000 लोगों को कान की मशीनें बांटी जाएंगी। यह भी एक विश्व रिकॉर्ड बन सकता है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है।




एक अन्य रिकॉर्ड बनाने के लिए मोदी के जन्मदिन पर 1500 ऑयल लैंप एक ही जगह पर एक साथ बनाए जाएंगे। इन रिकॉर्डो की निगरानी के लिए गिनेस के अधिकारी भी नवसारी में मौजूद रहेंगे। 17 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में 11 हजार से अधिक दिव्यांगों को करीब 10.7 करोड रुपये के नि:शुल्क सहायक उपकरण तथा प्रमाण पत्र आदि दिए जाएंगे।

इस रिकॉर्ड में पिछडे सचिन और कोहली जैसे दिग्गज

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड हैं। दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। लेकिन आज हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी टॉप-10 की सूची में इनका नाम नहीं होना आपको हैरान कर सकता है। 

भारतीय पिचों को बल्लेबाजों की सैरगाह कहा जाता है, लेकिन पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले सचिन व कोहली यहां किसी एक पारी में इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए कि वे टॉप 10 में शामिल हो पाते। 

सचिन की भारत में सबसे बड़ी पारी 217 रन की है, जो उन्होंने 1999 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। वे 14वें स्थान पर हैं। दूसरी ओर, कोहली की पारी 192वें नंबर पर आती है। कोहली ने फरवरी 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन बनाए थे।

आईए अब नजर डालें घर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 10 सबसे बड़ी पारियां 

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट कब से शुरू : 26 मार्च 2008
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 319 रन, 304 गेंद, 42 चौके, 5 छक्के

नतीजा : ड्रा

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट कब से शुरू : 2 दिसंबर 2009
कहां : मुंबई (बीएस)
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 293 रन, 254 गेंद, 40 चौके, 7 छक्के

नतीजा : भारत पारी और 24 रन से जीता

वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट कब से शुरू : 11 मार्च 2001
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 281 रन, 452 गेंद, 44 चौके
नतीजा : भारत 171 रन से जीता

सौरव गांगुली

टेस्ट कब से शुरू : 8 दिसंबर 2007
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 239 रन, 361 गेंद, 30 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा

सुनील गावसकर

टेस्ट कब से शुरू : 24 दिसंबर 1983
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 236 रन, 425 गेंद, 23 चौके
नतीजा : ड्रा

विनू मांकड़

टेस्ट कब से शुरू : 6 जनवरी 1956
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 231 रन, 21 चौके
नतीजा : भारत पारी और 109 रन से जीता

विनोद कांबली

टेस्ट कब से शुरू : 13 मार्च 1993
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : 227 रन, 301 गेंद, 28 चौके
नतीजा : भारत पारी और 13 रन से जीता

विनोद कांबली

टेस्ट कब से शुरू : 19 फरवरी 1993
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 224 रन, 411 गेंद, 23 चौके 
नतीजा : भारत पारी और 15 रन से जीता

महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट कब से शुरू : 22 फरवरी 2013
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 224 रन, 265 गेंद, 24 चौके, 6 छक्के
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता

पॉली उमरीगर

टेस्ट कब से शुरू : 19 नवंबर 1955
कहां : हैदराबाद (डेक्कन)
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 223 रन, 26 चौके
नतीजा : ड्रा 

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

ईएन-जेईएन भर्ती के लिए आवेदन आज से, यह रहेगी ऑनलाइन आवेदन की तारीख

जयपुर.प्रदेश की पांचों सरकारी बिजली कंपनियों में 1124 इंजीनियरों की भर्ती होगी। बिजली कंपनियों में 284 एईएन, 817 व 23 जूनियर केमिस्ट की भर्ती के लिए बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर दी। ऑनलाइन आवेदन भरने का काम 15 सितंबर से शुरु हो जाएगा। सबसे ज्यादा इंजीनियर बिजली उत्पादन कंपनी में भर्ती किए जाएंगे। उत्पादन कंपनी में 548 इंजीनियर व जूनियर केमिस्ट की भर्ती होगी।
सहायक अभियंता पदों के लिए बीटेक व बीई में 60 फीसदी होने पर ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। जबकि जेईएन के लिए बीई व बीटेक होना जरूरी है। बिजली कंपनियों में पहली बार इंजीनियरों की भर्ती परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी।
इसके लिए सरकारी एजेंसी को काम दिया है। दूसरी ओर परीक्षा से टेक्निकल सिलेबस हटाने से तैयारी कर रहे अभ्यर्थी विरोध में उतर आए है। अभ्यर्थियों ने बुधवार को टेक्निकल सिलेबस हटाने के विरोध में विद्युत भवन पर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन दिया।
यह रहेगी ऑनलाइन आवेदन की तारीख

सहायक अभियंता : 15 सितंबर से 5 अक्टूबर तक
जेईएन : 21 सितंबर से 13 अक्टूबर तक
केमिस्ट : 21 सितंबर से 13 अक्टूबर तक
टेक्निकल सिलेबस हटाने से विरोध में उतरे अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों की दलील है कि देशभर की अधिकांश इंजीनियरिंग नौकरियों की परीक्षाओं में टेक्निकल सवाल पूछे जाते है। ताकि तकनीकी योग्यता वाले अभ्यर्थियों का ही चयन हो।
लेकिन बिजली कंपनियों के प्रबंधन ने मनमर्जी करते हुए टेक्निकल सिलेबस ही हटा दिया। ऐसे में दुबारा से सिलेबस निर्धारित किया जाए।
इन बिजली कंपनियों में होगी इंजीनियरों की भर्ती :
बिजली कंपनी : एईएन : जेईएन : जूनियर केमिस्ट
बिजली उत्पादन कंपनी : 97 : 428 : 23
बिजली प्रसारण कंपनी : 106 : 9
जयपुर डिस्कॉम : 34 : 87
अजमेर डिस्कॉम : 24 : 190
जोधपुर डिस्कॉम : 23 : 103

बुधवार, 14 सितंबर 2016

As a child she was born goddess, worldwide discussion



काठमांडू। नेपाल की एक सात वर्षीय लडकी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इस बच्ची को देवी का अवतार माना जा रहा है। इस बच्ची की पूजा करने के लिए लोगों की भीड लगी है। इस बच्ची की आंखों की पलकें गाय की तरह है और आवाज बतख जैसी। लोग इस बच्ची को देवी का अवतार मानकर पूजा कर रहे हैं। हांलांकि नेपाल में देवी प्रथा सदियों से चली आ रही है लेकिन ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है।





नेापल में पहली बार ऐसी कोई कन्या पैदा हुई है जिसकी आवाज बतख की तरह है और आंखों की पलकें गाय की तरह। इतना ही नहीं नेपाल के प्रधानमंत्री दहल ने भी इस लडकी का आशीर्वाद लिया। इस बच्ची का नाम है युनिका। यह बच्ची अभी भी अपने माता पिता के साथ ही रहती है।




युनिका मूलत: पाटन शहर की है। कुमारी के रूप में बेटी के चर्चित होने के बाद माता पिता ने नौकरी छोड दी है। कुमारी को बेहद अहम माना जाता है और नेपाल में रहने वाली देवी की तरह सम्मान किया जाता है।




मान्यताओं को ख्याल में रखते हुए कुमारी को विशेष अवसरों को छोडक़र अपने घर को छोडऩे की अनुमति नहीं है। यहां तक की कुमारी युनिका जमीन मे अपने कदम तक नहीं रख सकती। युनिका की मां ही उसका मेकअप करती हैं। यह बच्ची दूसरे बच्चों की तरह खेल भी नहीं सकती।

मंगलवार, 13 सितंबर 2016

पानी से लगी आग:बेंगलुरू में 35बसें फूंकी,पुलिस फायरिंग में एक मौत

बैंगलुरू। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल विवाद को लेकर बढी कटुता हिंसक रूप लेती जा रही है। सोमवार को बैंगलुरू में तमिलनाडु वासियों की दुकानों और गाडियों में तोडफोड व आगजनी किए जाने के बाद शहर में लोगों के बडे समूहों के जमा होनेे पर रोक लगा दी गई है। देर शाम की खबर के अनुसार कन्नाडिगा उपद्रवियों ने बेंगलुरू के बाहरी इलाके में केपीएन बस स्टैंड में 35 बसों को फूंक डाला। तमिलनाडु की नंबर की गाडियों पर जमकर पथराव। हालात संभालने के लिए 15 हजार पुलिसवाले स़डक पर उतर आए हैं। हेग्गनहल्ली इलाके में वाहन जलाती भीड पर पुलिस फायरिंग में एक शख्स की जान चली गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

दिन में हालात बेकाबू ही रहे। गृह मंत्री ने बताया कि सीएम सिद्धारमैया ने मंगलवार को कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है जिसमें स्थिति पर चर्चा की जाएगी। सीएम सिद्धारमैया के साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं व भाजपा के यंदियुरप्पा ने जनता से शांति की अपील की।

इससे पहले की खबर के अनुसार...

तमिलनाडु तक जाने वाली बस सेवाएं भी फिलहाल रोक दी गई हैं, तमिलनाडु के वाहनों के कर्नाटक में प्रवेश को रोक दिया गया है। शहर में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। विरोध प्रदर्शन बढते देख बेंगलुरू शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई। 

सोमवार सुबह चेन्नई के न्यू वुडलैंड्स होटल पर कथित तौर पर एक तमिल संगठन द्वारा हमला किया गया। हमलावरों ने होटल की खिडकियों के शीशे तोडे और कुछ पर्चे भी छोडे जिनमें लिखा गया था कि अगर कर्नाटक में तमिल लोगों पर हमला किया गया तो इसका बदला लिया जाएगा। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस हमले में 10 लोग शामिल हैं। कर्नाटक से आने वाले पर्यटकों के पांच वाहन जिसमें दो बसें शामिल हैं पर तमिलनाडु में हमला किया गया। 

उधर रविवार को बैंगलुरू में 22 साल के एक तमिल छात्र को पीटा गया और उसका वीडियो बनाया गया क्योंकि उसने कन्नड अभिनेताओं पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणियां कसी थीं,साथ ही कावेरी विवाद पर भी सोशल मीडिया पर लिखा था। पुलिस का कहना है कि उन्हें हमले की जानकारी तभी हुई जब इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि उस लडके के माफी मांगे जाने के बाद इस गुट ने उसे छोड दिया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या ने भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले अभियान नहीं चलाए जाएं। बता दें, दोनों राज्यों के बीच तब तनाव बढ गया जब पिछले हफ्ते कर्नाटक को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह कावेरी नदी से तमिलनाडु के लिए अगले दस दिन तक रोजाना 15 हजार क्यूसेक पानी छोडे। कावेरी दोनों ही राज्यों से होकर गुजरती है।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक की उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें राज्य ने कहा था कि वह 15 हजार क्यूसेक पानी नहीं छोड पाएगा। इस पर कोर्ट ने अपने आदेश में बदलाव करते हुए कर्नाटक से 20 सितंबर तक हर दिन 12 हज़ार क्यूसेक पानी छोडने के लिए कहा है। आदेश में किए गए इस बदलाव से कर्नाटक को तो कोई राहत नहीं मिली, इसके उलट तमिलनाडु को अब और अधिक पानी मिलेगा। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारम्मैया ने कहा है कि वह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को होटल और बसों पर होने वाले हमलों के बारे में पत्र लिखेंगे। 

सोमवार, 12 सितंबर 2016

बाड़मेर में मिग-21 फाइटर प्लेन क्रैश, 3 किमी पहले ही पायलट कूद गए

बाड़मेर।उत्तरलाई एयरबेस से 5 किमी दूर मगने की ढाणी के पास मिग- 21 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन ढाणी के पास बने एक पानी के टांके के पास क्रैश हुआ। प्लेन में खराबी देखकर पायलट घटना से 3 किमी दूर ही पैराशूट के जरिए सुरक्षित उतर गए थे। गांव में प्लेन क्रैश से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंच गए हैं। जानिए पूरी घटना…

- शनिवार को बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयर बेस से मिग-21 ने अभ्यास उड़ान भरी थी। थोड़ी देर में इस प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई।
- फाइटर जेट में आग लग गई और यह गोता खाने लगा। 
- खतरा देख दोनों पायलटों ने विमान को आबादी क्षेत्र से दूसरी तरफ मोड़ दिया और बाड़मेर से निकल कर शिवकर रोड की तरफ निकल गए।
- शिवकर रोड के ऊपर हादसे से पहले ही पायलट प्लेन से सुरक्षित पैराशूट के जरिए कूद गए। इसके बाद बेकाबू हुआ प्लेन जोरदार धमाके के साथ एक खेत में बने पानी के टांके के पास जा गिरा।
- पायलट को एयरफोर्स के अधिकारी तुरंत एयरबेस लेकर चले गए।
- घटना स्थल पर एयरफोर्स के अधिकारी, पुलिस और कलेक्टर पहुंचकर मौका मुआयना कर रहे हैं।
- प्लेन में आग लगते ही गांव वालों में अफरा-तफरी मच गई।
- पायलट तो बच गए, लेकिन ढाणी के पास प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा हो सकता था।
- हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
mig 21 crash in barmer rajasthan, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur+5
ढाणी के पास बने पानी के टांके से टकराया था मिग।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

आसियान में पाक पर फिर भडक़े मोदी, चीन को संकेत में सुनाया

चीन में जी-20 सम्मेलन में पाकिस्तान पर बरसने के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथ एशियन नेशंस) सम्मेलन में पाकिस्तान का बिना नाम लिए निशाना साधा है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का निर्यातक देश देश करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवाद का निर्यात कर रहा है, उसे इनाम नहीं सजा दी जानी चाहिए। आसियान सम्मेलन में मोदी ने दक्षिण चीन सागर पर चीन को भी घेरा। हालांकि दक्षिण चीन सागर के खिलाफ बहुत आक्रामकता नहीं दिखाई, लेकिन साफ कर दिया कि समुद्री तटों पर संयुक्त राष्ट्र के कानून का पालन होना चाहिए। नौवहन की स्वतंत्रता किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की ओर स्पष्ट संकेत देते हुए हुए गुरुवार को ‘आतंकवाद के बढ़ते निर्यात’ पर गहरी चिंता जताई और कहा कि यह क्षेत्र की सुरक्षा पर मंडराने वाला एक साझा खतरा है। उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए आसियान के सदस्य देशों से समन्वित प्रतिक्रिया देने की अपील की। यहां 14वें आसियान-भारत सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घृणा की विचारधारा के कारण बढ़ता कट्टरपंथ और अत्यधिक हिंसा का प्रसार सुरक्षा से जुड़े कुछ अन्य खतरे हैं।

नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बढ़ते कटुता के बीच मोदी ने दो दिन में दूसरी बार पाकिस्तान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद का निर्यात, बढ़ता कट्टरपंथ और अत्यधिक हिंसा का प्रसार हमारे समाजों की सुरक्षा पर मंडराने वाले साझा खतरे हैं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘यह खतरा स्थानीय, क्षेत्रीय और इसके साथ-साथ परिवर्तनशील है। आसियान के साथ हमारी साझेदारी विभिन्न स्तरों पर समन्वय और सहयोग के जरिए प्रतिक्रिया चाहती है।’ उन्होंने कहा कि बढ़ती पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक चुनौतियों के मद्देनजर संबंधों में राजनीतिक सहयोग बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम साइबर सुरक्षा, कट्टरपंथ के उन्मूलन और आतंकवाद से मुकाबले के लिए ठोस कदम उठाना चाहते हैं।’ सोमवार को मोदी ने जी20 सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि दक्षिण एशिया में ‘एक देश’ ऐसा है, जो ‘आतंक के कारकों’ का प्रसार कर रहा है। 

पीएम ने कहा था कि आतंकवाद के प्रायोजकों पर प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए और उन्हें अलग-थलग कर देना चाहिए, न कि पुरस्कार दिया जाना चाहिए। आज प्रधानमंत्री ने कहा कि आसियान भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के केंद्र में है। उन्होंने विभिन्न देशों के प्रमुखों के 10 सदस्यीय समूह से कहा, ‘हमारा जुड़ाव क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि लाने वाली हमारी साझा प्राथमिकताओं से संचालित है।’ उन्होंने कहा कि संपर्क को बढ़ाना आसियान के साथ भारत की साझेदारी के केंद्र में है। मोदी ने कहा कि भारत और दक्षिण पूर्वी एशिया के बीच अबाधित डिजिटल संपर्क एक साझा लक्ष्य है। भारत आसियान संपर्क के मुद्दे पर बने मास्टर प्लान के लिए प्रतिबद्ध है।
समुद्री मार्गों को ‘वैश्विक व्यापार की जीवन रेखाएं’ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि समुद्रों की सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है
उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के समुद्र कानून पर आधारित समझौते (यूएनसीएलओएस) के अनुरूप नौवहन की स्वतंत्रता का समर्थन करता है। उन्होंने ‘आपसी जुड़ाव की प्रकृति, दिशा और प्राथमिकताओं’ पर अपने-अपने विचार साझा करने के लिए सदस्य देशों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी साझेदारी के तीन स्तंभ हैं- सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और समाज-संस्कृति, तीनों ही क्षेत्रों में अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि भारत और आसियान का जुड़ाव ‘आर्थिक आशावाद’ का जुड़ाव है। उन्होंने कहा, ‘हमारे आर्थिक संबंधों को विस्तार देना और इसे प्रगाढ़ करना जारी है।’
लाओस के प्रधानमंत्री थोंगलोउन सिसोउलिथ ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति और आसियान में भारत के योगदान की तारीफ की और उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन भविष्य के लिए दिशा उपलब्ध कराएगा। 

गुरुवार, 8 सितंबर 2016

राजधानी, शताब्दी और दुरंतो का सफर होगा महंगा, 9 सितंबर से 71 रूट पर 142 ट्रेनों में डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगा बेसिक फेयर

राजधानी, शताब्दी और दुरंतो का सफर होगा महंगा, 9 सितंबर से 71 रूट पर 142 ट्रेनों में डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगा बेसिक फेयर


नई दिल्ली.राजधानी, शताब्दी और दुरंतो का सफर 9 सितंबर से महंगा होने जा रहा है। एविएशन सेक्टर की तरह ट्रेनों में भी रेलवे फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लॉन्च कर रहा है। इसके तहत बेसिक फेयर डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगा। 1st AC और एग्जीक्यूटिव क्लास को इससे अलग रखा गया है। रेलवे घाटे से उबरने के लिए फेयर बढ़ा रहा है। फ्लेक्सी फेयर सिस्टम का असर 71 रूट्स पर तीनों तरह की 142 ट्रेनों के कुल किराये पर पड़ेगा। बता दें कि 163 साल में पहली बार ट्रेनों में एयरलाइंस की तरह ऐसा सिस्टम शुरू होगा। उदाहरण के साथ समझें, कैसे बढ़ेगा किराया...
- अभी दिल्ली-मुंबई राजधानी का बेसिक फेयर 1628 है। कुल किराया 2085 रुपए लगता है।
- फ्लेक्सी प्राइसिंग सिस्टम लागू होने के बाद हर 10% सीटें बुक होने पर किराया बेसिक फेयर 10% बढ़ेगा।
- मान लीजिए, दिल्ली-राजधानी में IIIrd AC में कुल 100 सीटें हैं तो शुरुआती 10 सीटों का किराया 2085 रुपए ही रहेगा।
- अगली 10 सीटों के लिए आपको बेसिक फेयर 1628 का 10% ज्यादा यानी 163 रुपए देने होंगे। इस तरह कुल किराया 2248 रुपए हो जाएगा। 
- 40% यानी 40 सीटें बुक होने पर बेसिक फेयर इसी तरह 10% बढ़ता रहेगा। 
- 40 सीटें बुक होने के बाद यानी 41 से 100वीं सीट तक किराया 1.4 गुना ही लगेगा। यानी आपको आखिरी की 60 सीटों के लिए 2737 रुपए देने होंगे। 
- Ist AC और एग्जीक्यूटिव क्लास को फ्लेक्सी प्राइसिंग से अलग रखा गया है। यानी इन दोनों क्लास में पहले जितना ही किराया लगता रहेगा।
लोग फ्लाइट की ओर ज्यादा जाएंगे
- रेलवे की इस पहल से लोग फ्लाइट की ओर ज्यादा जाएंगे। सरकार चाह भी यही रही है। ताकि ट्रेनों पर से कुछ हद तक दबाव कम हो सके। 
- हालांकि इससे रेलवे में टिकट बुक कराने वाले दलाल भी ज्यादा कमाई करने लगेंगे। क्योंकि वे अब कंज्यूमर से ज्यादा चार्ज करेंगे।
किस क्लास में मैक्सिमम कितना बढ़ेगा बेसिक फेयर?
- सेकंड सीटिंग, स्लीपर, सेकंड एसी और चेयर कार में शुरुआती आधी सीटों तक हर 10% सीटें बुक होने पर 10% बेसिक फेयर बढ़ेगा।
- इन सभी क्लास में मैक्सिमम फेयर का कैप बेसिक फेयर का डेढ़ गुना होगा।
- वहीं, थर्ड एसी में शुरुआती 40% सीटों तक बेसिक फेयर हर 10% सीटें बुक होने पर 10% बढ़ेगा। इसके बाद बची हुई सीटों पर चार्ज बेसिक फेयर का 1.4 गुना ही रहेगा।
कितनी ट्रेनों में महंगा होगा सफर?
- 71 रूट पर अप एंड डाऊन 54 दुरंतो, 42 राजधानी और 46 शताब्दी एक्सप्रेस यानी 142 ट्रेनों पर फ्लेक्सी फेयर सिस्टम से असर पड़ेगा।
पहले से टिकट ले रखा है तो क्या ट्रेवल करते वक्त बढ़ा किराया देना होगा?
- नहीं। अगर 9 सितंबर या उसके बाद के सफर के लिए पहले से राजधानी, दुरंतो या शताब्दी में टिकट बुक करा रखा है तो ट्रेवलिंग के वक्त एक्स्ट्रा किराया नहीं लिया जाएगा।
रद्द टिकट पर करंट रेट से ही लिया जाएगा किराया
- टिकट रद्द होने पर करंट रेट पर किराया लिया जाएगा। यानी उस वक्त जो किराया चल रहा होगा, वही लागू होगा। चार्ट बनने के बाद टिकट रद्द हुआ तो करंट काउंटर पर ये टिकट उपलब्ध होंगे। पर इसके लिए भी वही किराया लिया जाएगा, जो अंतिम टिकटों के लिए लिया गया होगा। इन ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल कोटा नहीं होगा। जिन्हें किराए में छूट है, उन्हें उसी दर पर मिलेगी, जो उस वक्त चल रही होगी।
इस तरह समझें कितना बढ़ेगा किराया
1# मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
क्लासअभी किरायाशुरुआती 10% सीटें भरने के बाद किरायामैक्सिमम किराया
IIIrd AC208522482737
IInd AC287031074055
Ist AC475547554755
2# देश की सबसे तेज शताब्दी एक्सप्रेस : हबीबगंज (भोपाल) - दिल्ली
क्लासअभी किरायाशुरुआती 10% सीटें भरने के बाद किरायामैक्सिमम किराया
AC Chair114012241560
Executive232523252325
3# नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
क्लासअभी किरायाशुरुआती 10% सीटें भरने के बाद किरायामैक्सिमम किराया
Sleeper8609221170
IIIrd AC213523022800
IInd AC293031724140
Ist AC485548554855

कोटा रेलवे स्टेशन पर 3 किलो विस्फोटक, अफरा-तफरी के बीच खाली कराया प्लेटफॉर्म


कोटा स्टेशन पर विस्फोटक की जांच करती जांच एजेंसियां।

जयपुर। कोटा रेल्वे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। प्लेटफार्म नंबर-1 पर सीढ़ियों के पास प्लास्टिक थैली में विस्फोटक रखा हुआ था। सूचना मिलते ही अधिकारी छानबीन में जुट गए।कहाँ से आया विस्फोटक जानिए क्या है पूरा मामला…
- कोटा रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर विस्फोटक पदार्थ मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
- प्लेटफॉर्म की सीढिय़ों के पास एक थैली में विस्फोटक रखा हुआ था। इसका वजन पौने किलो बताया गया है।
- महिला सफाई कर्मचारी ने सीढिय़ों के पास संदिग्ध थैली देखी और शक हुआ तो सुरक्षाकर्मियों इसकी जानकारी दी।
- बम निरोधक दस्ते ने करीब पौने तीन किलो विस्फोटक जब्त किया।
- अभी तक स्टेशन पर विस्फोटक रखने वाले का कोई सुराग नहीं लगा।
- सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायर्ड टीम मौके पर आई और रेल्वे स्टेशन का चप्पे-चप्पे की छानबीन की। यह काफी देर तक चली।
- अभी पूरे रेल्वे स्टेशन को सील किया गया है।
- मौके भारी संख्या में सुरक्षा जाब्ता तैनात किया गया है।
- सील स्टेशन पर फिलहाल जांच की जा रही है, ताकि कोई और ऐसा मामला हो तो किसी को हानि नहीं पहुंचे।
फोटो पंकज पारीक

iPhone 7: US में 43000 रुपए और भारत में 7 अक्टूबर से 60000 रुपए में मिलेगा

बिना हेडफोन जैक के लॉन्च हुआ iPhone 7: US में 43000 रुपए और भारत में 7 अक्टूबर से 60000 रुपए में मिलेगा



गैजेट डेस्क.एप्पल ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च कर दिया है। 7th जेनेरेशन में बिना ऑडियो जैक वाले इस वाटरप्रूफ आईफोन के साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 10, एप्पल वॉच सीरीज 2 और एयरपॉड्स इयर बड्स के साथ कुल 5 गेम चेंजर प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारे गए हैं। नई एप्प्ल वॉच में अब यूज़र पोकेमॉन गो गेम खेल सकेंगे। इवेंट में एप्पल के लिए खास तौर पर बनाया गया सुपर मारियो रन गेम भी लॉन्च किया गया। इन 7 वजहों से सब पर भारी पड़ेगा आईफोन 7, कितनी होगी कीमत...
- 9 सितंबर से फोन की प्री-बुकिंग शुरू होगी और 7 अक्टूबर तक भारत में डिलिवरी होगी।
- अमेरिका में अाईफोन की कीमत 43 हजार रुपए होगी जो इससे पहले के वैरिएंट से करीब 6600 रुपए कम है। भारत में यह 60 हजार रुपए में मिलेगा।
7 खास बातें
1. सैन फ्रैंसिस्को में बुधवार रात को हुए मेगा इवेंट में एप्पल CEO टिम कुक ने कहा कि 7th जेनेरेशन के इस आईफोन में अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है।
2.दावा किया गया है कि यह आईफोन 6S के मुकाबले 40x फास्ट होगा जबकि ऑरिजनल आईफोन से 120 से 240 गुना तेज होगा।
3.कैमरे पर फोकस करते हुए एप्पल ने आईफोन 7 में एक और आईफोन प्लस प्लस में ड्युअल लेंस दिए हैं जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे बेहतरीन होंगे।
4.आईफोन 7 में स्पीकर्स को और बेहतर बनाते हुए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो पहली बार है।
5.कंपनी ने होम बटन भी पूरी तरह से बदल दिया है। अब एप्पल के टैप्टिक इंजन की तकनीक पर चलेगा। इसका मतलब यह है कि यूजर को इसे क्लिक करने की बजाए जोर से प्रेस करना होगा। 
6.एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है। दोनों में पिछले आईफोन के मुकाबले दमदार बैटरी दी गई है। आईफोन 7 की बैटरी आईफोन 6S के मुकाबले दो घंटे ज्यादा चलेगी जबकि आईफोन 7 Plus पिछले आईफोन 6 प्लस मुकाबले एक घंटे ज्यादा चलेगी।
7.ब्लैक थीम में नए डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक में उतारे गए हैं। इसके अलावा पहले के तीन कलर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं। यानी आईफोन 7 कुल 5 कलर्स में मिलेगा जिसमें ब्लैक सबसे दमदार बताया गया है।
एप्पल के नए गैजेट्स, फीचर्स और उनकी कीमत
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस
- आईफोन 7 सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये 32/128 और 256GB वेरिएंट में अवेलेबल होगा। इसकी कीमत 649 डॉलर से शुरू है। 
- अब नए iPhone में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। इसकी जगह एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं। नए वर्जन में ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट का यूज किया गया है।
- बेस्ट साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों नए iPhone में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
- दोनों iPhone में A10 Fusion चिपसेट दिया गया है। 
- एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से इन्हें IP67 रेटिंग मिली है। 
- आईफोन 7 प्लस भी सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट्स में अवेलेबल होगा। ये 32/128 और 256GB वेरिएंट में अवेलेबल होगा।
- इसके अलावा ये दोनों हैंडसेट्स मंथली EMI पर भी अवेलेबल होंगे। 
- आईफोन 7 प्लस 32 डॉलर मंथली और आईफोन 7- 27 डॉलर मंथली में अवेलेबल होगा।
- 9 सितंबर फोन की प्री बुकिंग और 16 सितंबर से इसकी शिपिंग शुरू कर दी जाएगी। 
- इंडियन मार्केट में आईफोन 7 अक्टूबर से मिलने लगेगा और इसकी कीमत तकरीबन 60 हजार होगी।
एप्पल वॉच 2
- एप्प्ल ने सेकंड जेनेरेशन स्मार्ट वॉच Apple Watch 2 भी लॉन्च किया है।
- देखने में यह पुरानी स्मार्टवाच जैसी ही है और इसके डिजाइन में कोई खास चेंज नहीं किया गया है।
- इसकी खासियत यह है कि इसमें इन्बिल्ट GPS दिया गया है।
- सबसे अलग दिखाने के लिए इसमें नाइकी के फिटनेस एप के साथ Pokemon Go एप भी दिया गया है। गेम खेलने के साथ वॉकिंग करते हुए हेल्द पर कंट्रोल रखने का ये नया तरीका हो सकता है।
- यह वॉच यह 50 मीटर तक स्वीम प्रूफ - वॉटर प्रूफ होगी और तैरने से बर्न हुई कैलोरी का हिसाब भी रखेगी। 
- इसके साथ नाइकी स्टाइल के चार कलर्स के स्ट्रैप भी लॉन्च किए गए हैं।
एयरपॉड्स (AirPods) इयरबड्स
- AirPods के साथ नया प्रॉडक्ट, वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च किया गया। इसमें Apple W1 चिप है।
- इसकी बैटरी लाइफ 5 घंटे की है। इसे एप्प्ल की किसी भी डिवाइस के साथ पेअर किया जा सकेगा।
- एयरपॉड्स की कीमत तकरीबन 25 हजार रुपए (159 डॉलर) है। अक्टूबर में इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी। 
- ये सेंसर डिटेक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ये अब तक के ईयरफोन की तुलना में बेहतरीन साउंड देगा ।iOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
- iOS 10 अब तक का सबसे पॉवरफल ऑपरेटिंग सिस्टम है। 
- इस बार आईफोन को चलाने वाले कम्प्यूटर प्रोग्राम SERI में काफी बदलाव किए गए हैं। 
- इसके अलावा एप्प्ल स्टोर के फेसबुक मैसेंजर, आईमैसेज और बाकी ऐप्स में कई चेंजेस नजर आएंगे। 
- इसमें कई नए स्टिकर्स दिए गए हैं।
- iOs 10 वर्जन 13 सितंबर से अवेलेबल होगा।
इवेंट में ये लोग रहे मौजूद
- टिम कुक (CEO एप्पल)
- क्रेग फेडेरिघी (सीनियर VP एप्पल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग)
- ग्रेग जोस्विक (वाइस प्रेसिडेंट ipod, iphone और ioS प्रॉडक्ट मार्केटिंग)
- एडी क्यू (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेट सर्विसिज एप्पल)
- जेफ विलियम (COO एप्पल)
-ट्रैवर एडवर्ड्स (नाइकी के प्रेसिडेंट)
एडवांस कैमरा-

- आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। 
- इसमें 4LED और क्वाड LED फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। ये पिछले कैमरा से 60 पर्सेंट फास्ट है। 
- इसके अलावा आईफोन 7 में f/1.8 अपर्चर है। 
- इम्प्रूव्ड फेज और बॉडी डिटेक्शन, व्हाइट बैलेंस, एक्सपोजर जैसे फीचर्स से लैस है एप्पल का या हैंडयेट। 
- आईफोन 7 और 7 प्लस में 7 मेगापिक्सल फेसटाइम HD फ्रंट कैमरा है। आपको बता दें कि आईफोन 6S प्लस में 5MP मेगापिक्सल कैमरा था। 
- आईफोन 7 प्लस के रियर कैमरा की बात की जाए तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस कैमरा है। इसमें काफी इम्प्रूव्ड और नए फीचर्स दिए गए हैं। 
- इसमें डिजिटल जूमिंग को और बेहतर और आसान बनाया गया है। जूमिंग के लिए 1X से 10X में आसानी से स्विच किया जा सकता है। 
- आईफोन 7 प्लस के कैमरा में बोकेह फीचर भी दिया गया है। - ये ऑलमोस्ट 3D इमेज का फील देता है। 
- कंपनी का कहना है कि आईफोन 7 और 7 प्लस के कैमरा स्मार्टफोन फोटोग्राफी में काफी बड़े ब्रेकथ्रू हैं। 
- इवेंट के दौरान कंपनी ने ये दावा किया कि ये नए आईफोन DSLR कैमरे जैसी फोटोग्राफी कर सकते हैं। 
- हालांकि DSLR के रिप्लेसमेंट नहीं हैं लेकिन इनसे DSLR जैसी फोटोग्राफी की जा सकती है।
डिस्प्ले-

- आईफोन 7 का डिस्प्ले साइज 4.7 इंच है वहीं 7 प्लस में 5.5 इंच है। 
- डिस्प्ले में रैटिना HD टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 
- इसका डिस्प्ले 6S से 25 पर्सेंट ज्यादा ब्राइट है।