बुधवार, 13 अप्रैल 2016

श्रीनगरः सेना के बचाव में आई लड़की, कहा- नहीं हुई छेड़खानी

श्रीनगरः सेना के बचाव में आई लड़की, कहा- नहीं हुई छेड़खानी


जम्मू-कश्मीर में सीमांत जिले कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सेना के जवान पर लड़की से छेड़खानी के मामले को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। इसी बीच बुधवार को मामले में एक नया मोड़ आ गया। लड़की खुद सामने आई और कहा कि मेरे साथ किसी जवान ने कोई छेड़खानी नहीं की। यह सेना को बदनाम की साजिश है। लड़की ने बताया कि एक युवक ने पहले उसे थप्पड़ मारा था और फिर बाद में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें उकसा दिया, जिससे माहौल खराब हो गया। वहीं सेना ने भी इस मामले को बदनाम करने की साजिश बताया है।
क्या हुआ था लड़की के साथ
मैं अपने स्कूल से वापस आ रही थी उसी वक्त मैंने अपन स्कूल बैग अपनी दोस्त को दिया और बाथरूम जाने लगी। तभी एक स्थानीय लड़का वहां आया और उसने मेरा बैग छीनने की कोशिश की, मैंने उस लड़के का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ मारा। तभी एक पुलिसवाला आया और मुझे पुलिस स्टेशन ले गया। बाद में उस लड़के ने और भी लड़कों भड़काया, जिससे माहौल खराब हो गया।
सेना का बयान
सेना ने अपने एक बयान में ये भी कहा है कि लड़की ने सेना पर छेडख़ानी का आरोप नहीं लगाया, छेड़छाड़ में कोई जवान शामिल नहीं है। इसके अलावा अलगाववादियों ने मंगलवार को कश्मीर बंद का ऐलान किया है जिसके चलते प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
महबूबा ने दिए जांच के आदेश
फिलहाल राज्य की मुख्यंमत्री महबूबा मुफ्ती ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं, वहीं सेना ने भी अपने स्तर पर जांच का भरोसा दिया है।
एक नेशनल क्रिकेटर सहित तीन की मौत
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में छेड़छाड़ की घटना का विराध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ सेना की कार्रवाई में एक नेशनल लेवल के क्रिकेटर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

इंडो पैसिफिक रीजन में 60 प्रतिशत नेवी तैनात करेगा अमरीका

इंडो पैसिफिक रीजन में 60 प्रतिशत नेवी तैनात करेगा अमरीका



नॉर्थ कोरिया पर निगाह रखने के लिए अमरीका अपनी साठ प्रतिशत नेवी को इंडो पैसिफिक रीजन में तैनात करेगा। पणजी में यूएसएस ब्लूरिज पर तैनात वाइस एडमिरल जोसेफ पी ऑक्वाइन ने बताया कि यूएस नेवी के सबमरीन, शिप्स के साथ ही टॉप क्रूज डेस्ट्रॉयर्स और एयरक्राफ्ट को भी इंडो पैसिफिक रीजन में तैनात किया जाएगा।
अमरीका के इस बड़े कदम के पीछे नॉर्थ कोरिया की गतिविधियों पर नजर रखा है। इसके साथ ही जापान, साउथ कोरिया और खुद को सुरक्षित करना है। बता दें कि नवंबर 2011 में ओबामा ने कहा था कि आने वाले समय में एशिया-पैसिफिक उनकी टॉप प्रायोरिटी में होगा।
ऑक्वाइन ने बताया कि सबसे पहले यूएसएस वास्प को तैनात किया जाएगा। इसके बाद एफ-35बी को जनवरी तक यहां लाया जाएगा। इसके बाद वास्प को हटाकर यूएसएस अमरीका को तैनात किया जाएगा, जो कि सबसे नया शिप है। ऑक्वाइन के मुताबिक, इंडो-पैसिफिक के इलाके से ही दुनिया का 90 प्रतिशत ट्रेड होता है। हम भारत और दूसरे साउथ.ईस्ट एशियाई देशों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

सोमवार, 11 अप्रैल 2016

जब सलमान के सामने होंगी ऐश्वर्या राय

BOLLYWOOD BIG BUZZ: जब सलमान के सामने होंगी ऐश्वर्या राय


यह दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। एक ओर जहांं दबंग अभिनेमा सलमान खान सुल्तान को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं हुस्न की मलिका व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म सरबजीत को लेकर चर्चा में हैं। मजेदार बात यह है कि जल्द ही दोनों में रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जी हां, खबर है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय बाद आपस में भिडऩे वाले हैं। वैसे तो सलमान का मुकाबला बॉलीवुड के दूसरे टॉप स्टार्स के साथ होता है, लेकिन इस बार उनका सामना ऐश्वर्या से है।
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरबजीत 20 मई को रिलीज होने वाली है। इसके प्रति जो माहौल बना है, वह देखते ही बनता है। लोगों को बड़ी बेसब्री से इस फिल्म का इंताजर है। दर्शक फिल्म के पोस्टर्स और शूटिंग की कई तस्वीरें देख चुके हैं और अब इंतजार है तो फिल्म के ट्रेलर रिली़ का। फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने ट्विटर के जरिए जानकारी साझा की है कि सरबजीत का ट्रेलर 14 अप्रेल को रिलीज किया जाएगा।
अब कहानी में ट्विस्ट ये है कि सलमान खान की फिल्म सुल्तान का टीजर भी इसी दिन यानि 14 अप्रेल को ही रिलीज होगा और इस बात की पुष्टि की है खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने। यानी डिजिटल जगत में पहली बार बॉलीवुड के दो एक्स लवर्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। यदि हम ये कहें कि सलमान के चाहने वाले पूरे देशभर में हैं, तो ऐश्वर्या दुनियाभर में फेमस हैं। सलमान अगर मसाला फिल्मों के किंग हैं, ऐश्वर्या की सरबजीत ऐसी कहानी पर आधारित है, जिसे सोच कर हर हिंदुस्तानी की आंखों में आंसू आ जाते हैं। देखना होगा की सलमान की सुल्तान को सबसे ज्यादा व्यूवर्स मिलते हैं या ऐश्वर्या की सरबजीत को।

अनंत अंबानी के 108 किलोग्राम वजन कम करने पर बोले, सलमान-धोनी

अनंत अंबानी के 108 किलोग्राम वजन कम करने पर बोले, सलमान-धोनी


वो देश के सबसे अमीर परिवार से हैं। पिछले आपीएल अपने मोटापे की वजह से सुर्खियों में रहे, लेकिन इस बार वो अपने घटे वजन को लेकर चर्चा में हैं। जी हां, हम बात कर रहे मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की। बता दें कि उन्होंने महज 18 माह में 108 किलोग्राम वजन कम किया है। उनके नए लुक की हर ओर चर्चा हो रही है। बॉलीवुड स्टार्स भी अनंत के नए लुक को देखकर बहुत खुश हैं। इनमें सलमान खान अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो महज 18 महीनों में वजन घटाने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की बहुत 'इज्जत' करते हैं। इस वक्त आगामी फिल्म 'सुल्तान' की तैयारियों में व्यस्त सलमान ने ट्विटर पर लिखा, अनंत अंबानी को देखकर बहुत खुश हूं। उनकी बहुत इज्जत करता हूं और उनके लिए बेहद खुश हूं। 18 महीनों में 108 किलोग्राम वजन घटाने के लिए बहुत इच्छाशक्ति की जरूरत होती है।

सलमान ने अनंत (21) के साथ एक सेल्फी भी शेयर की। इसमें सलमान काली कमीज, जबकि अनंत ब्लैक एंड व्हाइट पोलो नेक वाली टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। यही नहीं पूर्व में दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी वजन घटाने को लेकर अनंत के 'अनुशासन व दृढ़ निश्चय' की सराहना की थी। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अनंत ने हर माह औसतन छह किलोग्राम वजन घटाया और वह भी प्राकृतिक तरीके से।

केरल हादसे के बाद नवाज ने की पीएम मोदी से बात, जताया शोक

केरल हादसे के बाद नवाज ने की पीएम मोदी से बात, जताया शोक


केरल में कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में हुए हादसे पर पाकिस्तान ने गहरा शोक व्यक्त किया। इस घटना के बाद पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के बीच बातचीत भी हुई। पीएम के केरल दौरे से लौटने के बाद नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को फोन करके हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान के खैबर पख्तून में भूकंप से नुकसान पर अफसोस जताया।
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और जनता, दक्षिण केरल की मंदिर में आग लगने हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के साथ हमारी सहानुभूति हैं। हम सभी घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं।
फ्रांस ने भी केरल हादसे पर शोक जताया
उधर, फ्रांस की सरकार ने भी केरल के पुत्तिंगल मंदिर में हुए भयंकर आग की घटना पर शोक व्यक्त किया। फ्रांस के महावाणिज्य दूत जीन मार्क आयरॉल की ओर से जारी विज्ञप्ति में फ्रांस के विदेश मंत्री ने इस हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
आयरॉल ने कहा कि मैं केरल की घटना पर भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हादसे में पीडि़तों और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों को हौसला मिले। उल्लेखनीय है कि रविवार तड़के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने के कारण हुए इस दर्दनाक हादसे में 110 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग चार सौ लोग घायल है। घायलों में 77 की हालत नाजुक है।

आईपीएल : कोलकाता की शानदार जीत, दिल्ली को 9 विकट से दी मात

आईपीएल : कोलकाता की शानदार जीत, दिल्ली को 9 विकट से दी मात


कोलकाता नाइट राइड्र्स टीम ने रविवार को पहले बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को 98 पर समेट दिया और फिर अच्छी बल्लेबाजी के चलते एक विकेट खोकर 99 रन के लक्ष्य को 14.1 ओवर में हासिल कर लिया। एक मात्र विकेट रोबिन उथप्पा के रूप में गिरा जो 35 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर क्रिस मौरिस को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले उथप्पा ने पहले विकेट के लिए कप्तान गौतम गंभीर के साथ मिलकर 9.4 ओवर में 69 रन जोड़े। गंभीर (38) और मनीष पांडे (15) रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 98 रनों पर सीमित कर दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनमाफिक शुरुआत नहीं की। 24 रन पर उसने अपने दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (17) को गंवा दिया। यह दिल्ली के लिए अलग पड़ाव था।
इसके बाद दिल्ली ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। 35 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद दिल्ली ने 20 रनों की एक साझेदारी देखी। इस दौरान मयंक अग्रवाल (9), श्रेयस अय्यर (0), करुण नायर (3), संजू सैमसन (15), पवन नेगी (11), विश्व कप हीरो कार्लोस ब्राथवेट (6), क्रिस मौरिस (11), अमित मिश्रा (3) और कप्तान जहीर खान (4) के विकेट गंवाए।
दिल्ली का एक विकेट गिरता तो दूसरे से उम्मीद बंधती लेकिन कोई भी उस उम्मीद पर कायम नहीं हुआ। कोलकाता के गेंदबाज लगातार उस पर हावी होते होते रहे और दिल्ली को 17.4 ओवरो में समेट दिया। आंद्रे रसेल और ब्रैड हॉग ने कोलकाता के लिए तीन-तीन विकेट लिए जबकि जॉन हेस्टिंग्स और पीयूष चावला ने दो-दो सफलता हासिल की।

महिलाओं के शनि की पूजा करने से बढ़ जाएंगे दुष्कर्मः शंकराचार्य

महिलाओं के शनि की पूजा करने से बढ़ जाएंगे दुष्कर्मः शंकराचार्य 


अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के सूखे पर अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर जो सूखा पड़ रहा है वो सिर्फ इसलिए है क्योंकि लोग साईं बाबा की पूजा कर रहे हैं। यह सूखा उसी का देन है।
साईं की जगह गणेश पूजा करें महाराष्ट्र के लोग, साई अमंगलकारी थे
हरिद्वार में शंकराचार्य ने कहा कि अगर सूखे से बचना है तो तुरंत साईं की पूजा बंद होनी चाहिए। महाराष्ट्र के आराध्य भगवान गणेश है इसलिए गणेश की पूजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गणेश का वास है, लेकिन पूजा साईं की हो रही है। जिस भगवान की पूजा होनी चाहिए, उसका निरादर हो रहा है। शंकराचार्य ने कहा कि साईं एक फकीर थे और वो अमंगलकारी थे..जो पूजा करने लायक नहीं हैं और जब उनकी पूजा होती है तब आपदा आती है।
शनि की पूजा बंद करने पर रुकेंगे महिलाओं पर अत्याचार
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती यहीं नहीं रुके। उन्होंने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में महिलाओं को प्रवेश मिलने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं वो तब तक नहीं रुकेंगे जब तक महिलाएं शनि की पूजा करना बंद नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि शनि भगवान् नहीं एक गृह हैं और गृह की शांति होती है पूजा नहीं की जाता। स्वरूपानंद सरस्वती ने पहले भी शनि शिंगणापुर में महिलाओं को प्रवेश दिए जाने की मांग का विरोध किया था।
इससे पहले भी शंकराचार्य साईं को लेकर विवादित बयान देने के लिए चर्चा में रहे हैं। वह पहले भी साईं पूजा का मान्यता देने का विरोध करते रहे हैं। वर्ष 2014 में उन्होंने साईं पूजा का विरोध करने के लिए एक धर्म संसद का भी आयोजन किया था जहां सर्वसम्मति के साईं पूजा का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया था।

केरल मंदिर हादसा

केरल मंदिर हादसा: 112 की मौत, पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया 

केरल के कोल्लम जिले में पुत्तिंगल मंदिर में हुए भीषण हादसे के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया। केरल के डीजीपी ने इस बात की पुष्टि की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मंदिर के स्टोरकीपर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं केस दर्ज होने के बाद से ही मंदिर प्रशासन के कुछ लोग गायब हो गए हैं। बता दें कि पुत्तिंगल मंदिर में रविवार सुबह आतिशबाजी के बाद भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 110 लोगों की मौत हो गई, वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ की हालत बेहद गंभीर है।
हादसे के बाद भी आतिशबाजी पर अड़ा मंदिर बोर्ड
पुत्तिंगल मंदिर में इतने बड़े हादसे के बाद भी त्रावणकोर देवासन बोर्ड ने किसी भी मंदिर में आतिशबाजी पर रोक लगाने से मना कर दिया है। बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि हम हादसे से दुखी हैं, लेकिन मंदिरों में होने वाली आतिशबाजी पर रोक नहीं लगा सकते। त्रावणकोर देवासम बोर्ड केरल के करीब 1200 मंदिरों का मैनेजमेंट संभालने वाली बॉडी है। घटना की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।
आतिशबाजी को था स्थानीय नेताओं का समर्थन
पुत्तिंगल मंदिर कमेटी ने आतिशबाजी के लिए कोल्लम जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। हालांकि प्रशासन की ओर से इतनी अनुमति नहीं दी गई। कोल्लम जिला प्रशासन के आदेश में साफ किया गया था कि मंदिर में मीना भरणी उत्सव के दौरान किसी भी तरह की आतिशबाजी नहीं की जाएगी। वहीं मंदिर कमेटी का कहना है कि प्रतिबंध केवल आतिशबाजी प्रतियोगिता पर लगा था वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मंदिर कमेटी को स्थानीय नेताओं का समर्थन हासिल था। इन नेताओं ने ही पुलिस पर दबाव डाला।
मुस्लिम नेताओं ने नहीं दी थी आतिशबाजी की इजाजत तो...
सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि कोल्लम डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ए. शाइनामोल और एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ए. शानवाज ने मंदिर में आतिशबाजी की इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने धमकी दी और आरोप लगाया कि सांप्रदायिक मकसद के चलते आतिशबाजी की परमिशन नहीं दी गई, क्योंकि डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ए. शाइनामोल और एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ए. शानवाज दोनों मुस्लिम हैं।
यहां भी हो सकता था ऐसा ही हादसा
मंदिर में आग लगे की ऐसी ही एक घटना छपरा के दिघवरा प्रखंड स्थित आमी गांव स्थित मां अम्बिका भवानी मंदिर में भी हुई। हालांकि यहां कोई हताहत नहीं हुआ। मंदिर के गर्भगृह में रविवार की सुबह शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने तत्परता दिखाई और सूचना बाहर लोगों तक नहीं पहुंची।

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

देशभर में गर्मी का कहर, दो राज्यों में लू से हुई 111 लोगों की मौत

देशभर में गर्मी का कहर, दो राज्यों में लू से हुई 111 लोगों की मौत 



अभी अप्रेल का महीना है और देश के कई इलाकों में गर्मी और सूखे से हाहाकार है। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। तेलंगाना में गर्मी 6 अप्रेल तक 66 लोगों की जान जान ले चुकी है। तेलंगाना सरकार के अनुसार सबसे ज्यादा महबूबनगर जिले में 28 लोग मरे हैं। वहीं आंध्रप्रदेश में अब तक 45 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। पिछले साल दोनों राज्यों में लू के कारण सैकड़ों लोग मारे गए थे।



टीकमगढ़ में पानी पर पहरा

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में जामनी नदी से उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा पानी चोरी को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सशस्त्र गार्डों की तैनाती की है। टीकमगढ़ की नगर पालिका के चेयरमैन लक्ष्मी गिरि ने इस बात की पुष्टि की है।



सूखे से मर रहे हैं पशु

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में यह सूखे का लगातार दूसरा साल है। बीफ बैन के बाद क्षेत्र के आठ जिलों के किसानों की यह स्थिति है कि उनके पास पशुओं के लिए चारा और पानी नहीं है।



लातूर में जेल से कैदी को शिफ्ट

लातूर और बीड की जेल से कैदियों को राज्य के दूसरे इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है। लातूर की जेल से कम से कम 200 कैदियों को नासिक स्थानांतरित किया।

कामाख्या मंदिर में दर्शन कर कांग्रेस -गोगोई सरकार पर बरसे मोदी -

कामाख्या मंदिर में दर्शन कर कांग्रेस -गोगोई सरकार पर बरसे मोदी -


असम में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और गोगोई सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने गोगोई के 15 साल के नेतृत्व पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो परिवार के लिए जीते हैं वो देश के लिए नहीं जी सकते। उन्हें (गोगोई) अपने बेटे-बेटियों के अलावा देश के बेटे-बेटियों की चिंता नहीं। भाइयों मुझे देश के बेटे-बेटियों का भला करना है। असम के बेटे-बेटियों का भला करना है।
मोदी ने कांग्रेस के आला नेताओं और सीएम गोगोई की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले चरण में आप लोगों ने भारी वोटिंग की। शांतिपूर्ण मतदान किया। पहले चरण के मतदान के बाद आपने देखा होगा कि मुख्यमंत्री ने मुस्कुराना बंद कर दिया है। जो (केंद्र के नेता) दिल्ली को नहीं बचा सके, वो आपको (सीएम को) क्या बचाएंगे।
मेरे सऊदी अरब के सफल दौरे से देश के कुछ लोग घबरा गए: मोदी
वहीं राहा में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सऊदी अरब के उनके सफल दौरे से भारत में कुछ लोगों समेत विश्व में कई लोग घबरा गए हैं। मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार करते हुये यहां कहा कि मक्का की धरती पर मोदी को सम्मानित किया गया इसलिये मैं विश्व के कुछ लोगों की परेशानियों को समझ सकता हूं, लेकिन मैं यह नहीं समझ पाया कि मेरे कार्यों से देश में कुछ लोग क्यों घबरा गये।
उन्होंने कहा कि मोदी ने सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अबूधाबी में दोस्ती की, लेकिन हमारे देश के कुछ लोगों को इससे परेशानी है जो इससे घबराये हुए है। मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि मोदी दुनियाभर में दोस्त बनाने में सक्षम है।प्रधानमंत्री ने हाल ही में पहली बार सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा किया था। वह इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाली चौथे भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे वर्ष 1956 में पंडित जवाहरलाल नेहरु, वर्ष 1982 में इंदिरा गांधी और वर्ष 2010 में मनमोहन सिंह ने सऊदी अरब का दौरा किया था।
कामाख्या मंदिर के दर्शन किए
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र के पहले दिन कामाख्या मंदिर के दर्शन किए। हर बार की तरह इस बार भी मोदी नौ दिन सिर्फ पानी पीकर व्रत रखेंगे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मोदी ने 15 मिनट तक पूजा की। योनिकुंड की परिक्रमा की और दीपदान किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाह हर-हर मोदी और बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मोदी इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी कामाख्या मंदिर आए थे।
इक्यावन शक्तिपीठों में सर्वोच्च स्थान है कामाख्या पीठ का
असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर कामाख्या मंदिर है। यह मंदिर एक पहाड़ी पर बना है व इसका तांत्रिक महत्व है। प्राचीन काल से सतयुगीन तीर्थ कामाख्या वर्तमान में तंत्र सिद्धि का सर्वोच्च स्थल है। पूर्वोत्तर के मुख्य द्वार कहे जाने वाले असम राज्य की राजधानी दिसपुर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीलांचल अथवा नीलशैल पर्वतमालाओं पर स्थित मां भगवती कामाख्या का सिद्ध शक्तिपीठ सती के इक्यावन शक्तिपीठों में सर्वोच्च स्थान रखता है। यहीं भगवती की महामुद्रा (योनि-कुण्ड) स्थित है। यह स्थान तांत्रिकों के लिए स्वर्ग के समान है। यहां स्थित श्मशान में भारत के विभिन्न स्थानों से तांत्रिक तंत्र सिद्धि प्राप्त करने आते हैं।

शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को पूजा करने का मिला अधिकार

शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को पूजा करने का मिला अधिकार






महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर की सैकड़ो साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए मंदिर के ट्रस्ट ने महिलाओं को पूजा करने की अनुमति देने का ऐलान कर दिया है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि अब महिलाएं भी मंदिर के पवित्र स्थान पर पूजा कर सकेंगी। इसके साथ ही इस मंदिर में महिलाओं की पवित्र चूबतरे की पूजा नहीं करने की 400 साल पुरानी परंपरा का अंत हो जाएगा।



सरकार ने 2011 से लगा रखी थी पाबंदी

गौरतलब है कि सरकार ने 9 फरवरी 2011 से ही चबूतरे में पूजन पर पाबंदी लगा रखी थी। पिछले काफी समय से महिलाएं यहां पूजा करने की कोशिश करती रही हैं, जिनका विरोध हुआ है। इसको लेकर मामला अदालत में भी पहुंचा। अदालत में राज्य सरकार ने साफ़ किया था कि मंदिर में महिलाओं के जाने पर किसी भी तरह की रोक नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि हिन्दू मंदिरों में महिला और पुरुषों को पूजा का समान अधिकार है।



मंदिर की तरफ से किसी भी विवाद से बचने के लिए परंपरा को छोड़ने का ऐलान कर महिला व पुरुष दोनों को ही चबूतरे से दूर रखने का फैसला किया गया था। इस पर लोगों का कहना था कि गुड़ी पड़वा या नव वर्ष के मौके पर देवता को नहलाने की परंपरा का क्या होगा?



बैरिकेड तोड़कर लोगों ने चबूतरे की पूजा की

इस बात को लेकर पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि कुछ लोग इस फैसले का विरोध कर मंदिर में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। यह अंदाजा सही साबित हुआ जब शुक्रवार को कुछ भक्त जबर्दस्ती मंदिर परिसर में घुस आए और पवित्र स्थान पर पूजा की। गुड़ी पड़वा के अवसर पर अनुमान के मुताबिक कुछ लोग बैरिकेड तोड़ते हुए पवित्र चबूतरे पर पहुंच गए और पूजा की।




गौरतलब है कि शनिश्वर देवस्थान बचाओ कृति समिति के अध्यक्ष संभाजी दहाहोंडे ने कहा था कि सदियों पुरानी रीति तोड़ने के बजाय मंदिर ट्रस्ट को भगवान शनि के स्नान की इजाजत देनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि वह ट्रस्ट के फैसले के खिलाफ मंदिर के चूबतरे पर जाकर शनि को स्नान कराएंगे। शुक्रवार को ट्रस्ट की ओर से सभी को पूजा करने की इजाजत देने का ऐलान कर दिया।









शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

भारत की हार का इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने उड़ाया मजाक, बाद में कहा Sorry

भारत की हार का इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने उड़ाया मजाक, बाद में कहा Sorry


वर्ल्ड टी 20 के सुपर 10 मुकाबले में भारत के हाथों हारने वाले बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार जाने का मजाक उडाया है। रहीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते है टीम इंडिया को मजाक उड़ाया।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ये है खुशी, हाहाहा! सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार। इस ट्वीट के साथ ही रहीम ने कप्तान धोनी की मैच के बाद प्रजेन्टेशन सेरेमनी की तस्वीर भी साझा की। हालांकि इसके बाद उन्हें लोगों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा और बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने इस हरकत के लिए माफी भी मांग ली।
रहीम ने अपने दूसरे ट्वीट में माफी मांगते हुए लिखा, मैं आप सभी से माफी मांगता हूं, मैं वेस्टइंडीज टीम का बड़ा स्पोर्टर हूं, लेकिन पहले कहे गए कुछ कठोर शब्दों के लिए माफी। आपको बता दें कि टीम इंडिया को गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड टी 20 के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

रिटायरमेंट के सवाल पर धोनी ने ले डाला पत्रकार का ही इंटरव्यू

रिटायरमेंट के सवाल पर धोनी ने ले डाला पत्रकार का ही इंटरव्यू

वेस्ट इंडीज के हाथों हार कर टी20 विश्व कप की दौड़ से बाहर हुई टीम इंडिया के कप्तान को एक बार फिर उसी सवाल का सामना करना पड़ा, जिसका जवाब वे बार बार एक ही देते आए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तभी एक पत्रकार ने धोनी से रिटायरमेंट का सवाल पूछ डाला, इस बार फिर धोनी अपने कूल अंदाज में नजर आए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैमुअल फेरिस ने धोनी से पूछा कि क्या 34 साल की उम्र में वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल में भारत के हारने के बाद आगे भी खेलना जारी रखेंगे। धोनी ने पहले तो पत्रकार से सवाल दोहराने को कहा, फेरिस के सवाल दोहराने के बाद धोनी ने हंसते हुए कहा यहां आइए, कुछ मस्ती करते हैं।
इस पर फेरिस पहले तो हिचकिचाए, लेकिन बाद में वे धोनी के पास जाकर बैठ गए। धोनी ने फेरिस के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा मुझे लगा कि कोई भारतीय पत्रकार है, क्योंकि मैं आपसे ये तो नहीं पूछ सकता कि आपको कोई भाई या बेटा है जो विकेटकीपर है और भारत के लिए खेल सकता है।
इसके बाद धोन ने पूछा पत्रकार से ये सवाल किए -
धोनी - क्या मुझे भागता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं?
फेरिस - नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं।
धोनी - क्या आपको लगता है कि मैं 2019 विश्व कप में खेल सकता हूं?
फेरिस - हां आपको खेलना चाहिए।
धोनी - आपने मेरे सवाल का जवाब दे दिया।
गौरतलब है कि फरवरी में जब टीम इंडिया बांग्लादेश में एशिया कप के लिए रवाना हो रही थी, तब भी एक पत्रकार ने धोनी से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा था। इस पर धोनी ने कहा था कि अगर मैंने ऐसे सवाल का जवाब 15 दिन या एक महीना पहले दे दिया है तो मेरा जवाब नहीं बदलेगा। ये ठीक वैसा ही है जैसे कोई मुझसे पूछे कि मेरा नाम क्या है और मैं हर बार कहूं एमएस धोनी।

कोलकाताः पुल बनाने वाली कंपनी ने जताया बम विस्फोट का संदेह

कोलकाताः पुल बनाने वाली कंपनी ने जताया बम विस्फोट का संदेह


कोलकाता में फ्लाईओवर हादसे के बाद पुलिस ने आईवीआरसीएल कंपनी के पांच अधिकारियों को हिरासत में लिया है। इस पुल को बनाने का अनुबंध इस कंपनी को मिला हुआ था। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ लापरवाही, साजिश और हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं कंपनी ने कहा कि इस मामले में बम विस्फोट सहित सभी कारणों की जांच की जानी चाहिए। इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हैं।
अब शव मिलने की उम्मीद नहीं: सेना
सेना के अधिकारियों ने आज कहा कि उन्हें यहां फ्लाईओवर गिरने की जगह पर मलबे में कोई और शव मिलने की उम्मीद नहीं है। सेना निकाय अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीमों के साथ राहत अभियान में लगी है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अब अभियान का लक्ष्य मलबे को हटाना और सड़क को साफ करना है ताकि स्थिति सामान्य की जा सके। अब कोई और शव मिलने की उम्मीद नहीं है। प्रभावित इलाके से मलबे को हटाने के लिए सिविल डिफेंस, पुलिस और एनडीआरएफ के साथ सेना की बचाव टीमों ने पूरी रात अभियान चलाया।
कंपनी के अधिकारी ने हादसे को कहाः एक्ट ऑफ गॉड
कोलकाता में हुए फ्लाईओवर हादसे के बाद निर्माता कंपनी के अधिकारी केपी राव ने हादसे को ऐक्ट ऑफ गॉड (भगवान की लीला) कहकर पल्ल झाड़ लिया है। राव ने कहा कि ऐसा हमारे साथ पिछले 27 सालों में नहीं हुआ। फ्लाईओवर को इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी आईवीआरसीएल बना रही है। कंपनी के अधिकारी कहना है कि फ्लाईओवर का 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया था। हर एक चीज को चेक करके काम किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि हादसे वे लोग खुद स्तब्ध हैं। पुलिस ने हादसे के बाद फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ऑफिस छोड़कर भागे कर्मचारी
फ्लाईओवर के गिरने की खबर मिलते ही कंपनी के हैदराबाद के कर्मचारी दफ्तर छोड़कर भाग गए। सीएम ममता बनर्जी ने घटनास्थल का रुख किया।
7 साल से बन रहा फ्लाईओवर
2.2 किमी लंबे फ्लाईओवर का काम पिछले सात साल चल रहा है। बीच में पैसा नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य करा रही कंपनी ने दो साल तक काम बंद रखा। इसका कुल बजट 164 करोड़ रुपए रखा गया था।
हर तरफ छाया धूल का गुबार
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया,अचानक तेज आवाज सुनी मानो बम विस्फोट हुआ हो। इसके बाद अचानक धूल का गुबार हर तरफ छा गया। मैंने सड़क के दूसरी ओर लोगों को यह चिल्लाते हुए देखा कि ब्रिज गिर रहा है।

उनका आतंकी, मेरा आतंकी नहीं' की धारणा को छोड़ देंः PM मोदी

उनका आतंकी, मेरा आतंकी नहीं' की धारणा को छोड़ देंः PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक समुदाय से 'उसका आतंकवादी, मेरा आतंकवादी नहीं है' जैसे भेदकारी विचारों को त्यागने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में यह स्पष्ट किया कि भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाले संगठनों के प्रति पाकिस्तान अलग नजरिया रखता है। मोदी ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि परमाणु हथियारों की तस्करों और आतंकवादियों को सरकार में बैठे लोगों की शह मिली हुई है , जिससे परमाणुु सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।
परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में मोदी ने चेताया
मोदी ने वॉशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए व्हाइट हाउस में कल आयोजित भोज के दौरान कहा कि आतंकवादियों की पहुंच दुनिया के कई हिस्सों में है, जबकि इससे निपटने के लिए विभिन्न देशों के बीच जो सहयोग होना चाहिए वह नदारद है। प्रधानमंत्री ने परमाणु हथियारों की तस्करी और आतंकवाद को बढावा देने में सरकार में शामिल लोगों की शह मिलने के खतरे के प्रति भी आगाह किया।
परमाणु सुरक्षा राष्ट्रीय प्राथमिकता बननी चाहिएः मोदी
उन्होंने कहा कि आतंकवादी 21वीं सदी की तकनीक का इस्तेमाल कर रहें हैं जबकि इससे निपटने के हमारे तरीके पुराने हैं। उन्होंने 'मेरा' आतंकवाद और 'उसका' आतंकवाद के बीच के भेद को भी समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि परमाणु सुरक्षा राष्ट्रीय प्राथमिकता बननी चाहिए और सभी देशों को इसे मानना चाहिए। मोदी ने परमाणु सुरक्षा के लिए शिखर सम्मेलन की पहल के लिए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा करके ओबामा में वैश्विक सुरक्षा के लिए महान कार्य किया है।
आतंकियों को सरकारी शह, बड़ा खतरा
उन्होंने ब्रसेल्स हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इन हमलों ने परमाणु सुरक्षा के प्रति वास्तविक और त्वरित खतरे को पुन रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि हम अब किसी व्यक्ति की गुफा में तलाश नहीं कर रहें है बल्कि हमें शहरों में कम्प्यूटर के सामने बैठे, स्मार्ट फोन लिए आतंकवादी की तलाश है। इसके साथ ही इन नापाक मंसूबों वाले लोगों को सरकारी लोगों की शह मिलना दूसरा बड़ा खतरा है।