बुधवार, 31 अगस्त 2016

भारत-अमेरिका के रिश्तों से डरे चीन को यूएस की तसल्ली

वॉशिंगटन। भारत-अमेरिका के बीच हुए अहम रक्षा समझौते के बाद घबराए चीन को अमेरिका ने तसल्ली देते हुए कहा है कि भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों से चीन को डरने की जरूरत नहीं है। जब अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी से रिपोर्टरों ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर चीन की आशंका के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि भारत-अमेरिका के मजबूत और सहयोगी रिश्तों से किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है।साथ ही जॉन किर्बी ने भारत की प्रशंसा करते हुए जिम्मेदार लोकतांत्रिक देश बताया। जॉन किर्बी ने कहा कि हम दोनों देश लोकतांत्रिक हैं और वैश्विक स्तर पर हमारे सामने जबर्दस्त मौके हैं और हमारा प्रभाव है। साथ ही उन्होनें कहा कि भारत-अमेरिका का रिश्ता दोनों देशों के साथ पूरे विश्व के लिए अच्छा है। जॉन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा के अलावा आर्थिक, व्यापार और सूचना प्रसारण आदि क्षेत्रों में भी भागीदारी है। साथ ही जॉन किर्बी ने यह भी कहा कि हम इस संपूर्ण और व्यापक भागीदारी को और ज्यादा गहरा और मजबूत बनाने को प्रतिबद्ध हैं।

वनडे क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंग्लैंड ने पाक के खिलाफ बनाए 444 रन

वनडे क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंग्लैंड ने पाक के खिलाफ बनाए 444 रन; आखिरी 10 ओवर में 135 रन बटोरे


पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाकर वनडे में हाइएस्ट स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आखिरी 10 ओवर में उसने 135 रन बनाए। इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे मैच में यहां मंगलवार को यह रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। 2006 में श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ नौ विकेट पर 443 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड ने श्रीलंका से पांच गुना ज्यादा छक्के मारे। एलेक्स हेल्स ने खेली तूफानी पारी...
- हाइएस्ट स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 275 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान से सबसे ज्यादा शर्जील खान ने 58 रन बनाए।
- इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
- इंग्लैंड के लिए ओपनर एलेक्स हेल्स ने 122 बॉल पर 4 चौके और 22 छक्के के साथ 171 रन की पारी खेली जो वनडे इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी इनिंग है। 
- इससे पहले रॉबिन स्मिथ ने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 167 रन की पारी खेली थी। 
- हेल्स के अलावा जो रूट ने 86 बॉल पर 85, बटलर ने सात चौके और सात छक्के की मदद से 51 बॉल पर 90 रन की तूफानी पारी खेली। 
- बटलर ने अपने देश के लिये सबसे तेज हाफ सेन्चुरी का नया रिकॉर्ड बनाया। 
- उनके साथ कप्तान इयान मोर्गन 27 बॉल पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 161 रन की साझेदारी कर टीम को सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 
- इंग्लैंड का इससे पहले सबसे ज्यादा स्कोर नौ विकेट पर 408 रन था जो उसने पिछले साल बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
- इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 135 रन जोड़े और यह भी नया रिकॉर्ड है।
पाकिस्तान के बॉलर्स की जमकर हुई धुलाई...
- पाकिस्तान के फास्ट बॉलर वहाब रियाज़ इस मैच में सबसे महंगे बॉलर साबित हुए।
- उन्होंने 10 ओवर में 110 रन दिए, वे एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।
- हसन अली ने 10 ओवर में 74 रन देते हुए दो विकेट लिए। मोहम्मद नवाज़ 10 ओवर में 62 रन देकर एक विकेट झटक सके।
अब तक के 8 सबसे बड़े स्कोर...
टीमस्कोरअगेंस्टईयर
इंग्लैंड444/3पाकिस्तान2016
श्रीलंका443/9नीदरलैंड्स2006
साउथ अफ्रिका439/2वेस्ट इंडीज2015
साउथ अफ्रिका438/9ऑस्ट्रेलिया2006
साउथ अफ्रिका438/4इंडिया2015
ऑस्ट्रेलिया434/4साउथ अफ्रिका2006
साउथ अफ्रिका418/5जिम्बाम्वे2006
इंडिया418/5वेस्ट इंडीज2011
पहली बार 2006 में...
2006 में ही पहली बार 400 से ज्यादा रन बने थे। 12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया ने द. अफ्रीका के खिलाफ 434/4 का स्कोर बनाया था। द. अफ्रीका ने 438/9 बनाकर मैच जीत लिया था।
अब तक 18 बार बने 400 से ज्यादा रन, भारत ने 5 बार बनाए
वनडे में 18 बार 400 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है। भारत 5 बार बना चुका है। हाइएस्ट स्कोर है 418/5। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में बनाया था।
400+ के स्कोर में अफ्रीका सबसे आगे
द.अफ्रीका : 6 बार
भारत :5 बार
ऑस्ट्रेलिया : 2 बार
इंग्लैंड : 2 बार
श्रीलंका : 2 बार
न्यूजीलैंड :1 बार
इंग्लैंड के 5 गुना ज्यादा छक्के
श्रीलंका ने वनडे के पिछले हाइएस्ट स्कोर 443 रन में 3 छक्के आैर 56 चौके मारे थे। इंग्लैंड ने उससे पांच गुना ज्यादा 16 छक्के मारे। 43 चौके भी जड़े।


मंगलवार, 30 अगस्त 2016

नरेन्द्र मोदी अपना सब्र खो चुके हैं, अपनाया पूर्वानुमानित कट्टर लहजा: चीन


नरेन्द्र मोदी अपना सब्र खो चुके हैं, अपनाया पूर्वानुमानित कट्टर लहजा: चीन


पेइचिंग। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा बलूचिस्तान और पीओके का मुद्दा उठाए जाने के मामले में चीन ने मोदी पर हमला बोलते हुए पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। चीन के एक सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी अपना सब्र खो चुके हैं और उन्होंने बैर के पूर्वानुमानित कट्टर लहजे को अपना लिया है। अखबार ने मोदी के उकसावे वाली कार्रवाई से भारत पर बढता खतरा नाम की इस रिपोर्ट में लिखा है कि कश्मीर के तनावपूर्ण माहौल से लोगों का ध्यान हटाने के लिए मोदी बलूचिस्तान और पीओके का मामला उठा रहे हैं।


अखबार ने लिखा है कि बतौर प्रधानमंत्री तीसरे साल में प्रवेश कर चुके नरेन्द्र मोदी अपना सब्र खो चुके हैं। साथ ही उन्होनें पूर्वानुमानित कट्टर लहजे को अपना लिया है। रिपोर्ट में पीएम मोदी के 15 अगस्त वाले भाषण का जिक्र भी किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मोदी का भाषण भी उकसावे वाली कार्रवाई है।


साथ ही पीओके के आतंकवाद से पीडित लोगों को पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने के कदम को भी उकसावे वाली कार्रवाई बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की तरफ के कश्मीरी इस मुआवजे का दावा कर सकते हैं। रिपोर्ट में साफतौर पर कहा गया है कि जब भारत, बलूचिस्तान में


अपनी किसी भी तरह की भूमिका के बारे में खंडन करता रहा है तब मोदी क्यों सार्वजनिक तौर पर इसका जिक्र करते हैं। साथ ही कश्मीर पर भी, वह इतना उकसावे वाला कदम क्यों उठाते हैं।

सोमवार, 29 अगस्त 2016

बारिश फिर बनी भारत के लिए विलेन, रद्द हुआ दूसरा टी-20, वेस्ट इंडीज ने 1-0 से जीती सीरीज

बारिश फिर बनी भारत के लिए विलेन, रद्द हुआ दूसरा टी-20, वेस्ट इंडीज ने 1-0 से जीती सीरीज


फ्लोरिडा (अमेरिका).लॉडरहिल में हुई जोरदार बारिश के बाद भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच रद्द घोषित कर दिया गया। मैच में पहले खेलते हुए वेस्ट इंडीज की टीम 19.4 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारत ने दो ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे। लेकिन फिर बारिश आ गई और बाकी का मैच नहीं हो सका। मैच रोके जाने के वक्त रोहित शर्मा (10) और अजिंक्य रहाणे (4) क्रीज पर थे। इस मैच के रद्द होने के बाद भारत ने दो मैचों की ये सीरीज 0-1 से गंवा दी।क्यों नहीं निकल सका मैच का रिजल्ट...
- इस मैच में भारतीय टीम काफी अच्छी स्थिति में थी और उसके जीतने के काफी चांस भी थे लेकिन बारिश ने आकर सबकुछ बिगाड़ दिया।
- मैच का फैसला डकवर्थ लुईस पद्धति से हो सकता था, लेकिन इसके लिए भारत की इनिंग में कम से कम 5 ओवर फेंके जाने जरूरी थे।
- लेकिन भारत की इनिंग में केवल दो ओवर ही फेंके जा सके, इसलिए मैच रद्द घोषित कर दिया गया।
मैच शुरू होने में देरी का खामियाजा भारत ने भुगता
- सीरीज का दूसरा मैच तय वक्त से करीब 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ। देर से शुरू होने की वजह तकनीकी समस्या बताई गई।
- इस देरी का खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज गंवाकर उठाना पड़ा। क्योंकि अगर मैच तय वक्त पर शुरू हुआ होता तो मैच का रिजल्ट निकल सकता था।
- तय समय पर मैच होने पर भारत की इनिंग भी जल्दी शुरू होती और भारत की इनिंग में 5 से ज्यादा ओवर हो गए होते।
- ऐसे में डकवर्थ लुईस मेथड से मैच का रिजल्ट निकल सकता था। लेकिन देर से शुरू होने की वजह से भारत की इनिंग में केवल दो ओवर ही हो सके।
- भारत ने टी-20 सीरीज 0-1 से गंवा दी। इससे पहले शनिवार को हुए बेहद रोमांचक मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 1 रन से हराया था।
कैसी रही थी वेस्ट इंडीज की इनिंग
- दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज की पूरी टीम 19.4 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई।
- मैच में भारत की शानदार बॉलिंग के आगे वेस्ट इंडीज का कोई बैट्समैन नहीं टिक सका और थोड़ी-थोड़ी देर में उसके विकेट लगातार गिरते रहे।
- जॉनसन चार्ल्स को छोड़ वेस्ट इंडीज का कोई बैट्समैन 19 रन से ज्यादा रन नहीं बना सका।
- वेस्ट इंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स (43 रन), लेंडल सिमंस (19 रन) और कार्लोस ब्रेथवेट (18 रन) हाईएस्ट स्कोरर रहे।
- भारत की ओर से अमित मिश्रा ने 3 तो वहीं आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मो. शमी ने 2-2 विकेट लिए।
मैच में इंडियन बॉलर्स की परफॉर्मेंस
अमित मिश्राः 4 ओवर/ 24 रन/ 3 विकेट
आर. अश्विनः 3 ओवर/ 11 रन/ 2 विकेट
जसप्रीत बुमराहः 4 ओवर/ 26 रन/ 2 विकेट
मो. शमीः 2.4 ओवर/ 31 रन/ 2 विकेट
भुवनेश्वर कुमारः 4 ओवर/ 36 रन/ 1 विकेट
कैसे गिरे वेस्ट इंडीज के विकेट
- वेस्ट इंडीज को पहला झटका चौथे ओवर में मो. शमी ने दिया। उन्होंने पिछले मैच में सेन्चुरी लगाने वाले इविन लुईस को अमित मिश्रा के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया।
- लुईस 6 बॉल खेलकर केवल 7 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 1 चौका भी लगाया।
- अमित मिश्रा ने छठे ओवर में वेस्ट इंडीज को दूसरा झटका दिया। उन्होंने खतरनाक दिख रहे जॉनसन चार्ल्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया।
- चार्ल्स 25 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
- वेस्ट इंडीज का तीसरा विकेट दसवें ओवर में गिरा। जब आर. अश्विन की बॉल पर लेंडल सिमंस, धोनी के हाथों स्टंप हो गए।
- सिमंस 19 बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 3 चौके भी लगाए।
- इसके बाद अगला और चौथा विकेट मार्लोन सैमुअल्स (5 रन) का रहा। वे 11वें ओवर में बुमराह की बॉल पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए।
- कीरोन पोलार्ड (13 रन) के रूप में वेस्ट इंडीज को पांचवां झटका लगा। उन्हें आर. अश्विन ने lbw कर दिया।
- जब पोलार्ड आउट हुए तब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 92 रन था।
- जसप्रीत बुमराह ने 13वें ओवर में आंद्रे फ्लेचर (3 रन) को बोल्ड कर वेस्ट इंडीज को छठा झटका दिया।
- वेस्ट इंडीज को सातवां विकेट अमित मिश्रा ने 16वें ओवर में दिया। उन्होंने ड्वेन ब्रावो को 3 रन पर बोल्ड कर दिया।
- भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में आंद्रे रसेल (13 रन) को आउट कर आठवां विकेट गिराया।
- अमित मिश्रा ने कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को आउट कर वेस्ट इंडीज को नौवां झटका दिया।
- ब्रेथवेट 10 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
किसने जीता था टॉस
- टी-20 सीरीज के लगातार दूसरे मैच में इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
- विस्फोटक बैट्समैन क्रिस गेल आज का मैच भी नहीं खेले। टॉस के दौरान वेस्ट इंडीज के कप्तान कार्लाेस ब्रैथवेट ने बताया कि उनकी चोट ठीक नहीं हुई है।
- वहीं भारत ने इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी की जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया था।
- इससे पहले शनिवार को हुए बेहद रोमांचक और हाई स्कोरिंग मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 1 रन से हरा दिया था।
वेस्ट इंडीज का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
जॉनसन चार्ल्सकै. रहाणे बो. मिश्रा432552
इविन लुईसकै. मिश्रा बो. शमी7610
मार्लोन सैमुअल्सकै. धोनी बो. बुमराह51000
लेंडल सिमंसस्टंपिंग धोनी बो. अश्विन191930
आंद्रे फ्लेचरबो. बुमराह3900
कीरोन पोलार्डlbw बो. अश्विन13811
आंद्रे रसेलकै. कोहली बो. कुमार131501
ड्वेन ब्रावोबो. मिश्रा3600
कार्लोस ब्रेथवेटबो. मिश्रा181021
सुनील नारायणनॉट आउट9701
सैमुअल बद्रीबो. शमी1400
प्लेइंग इलेवन
इंडिया- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा।
वेस्ट इंडीज- कार्लोस ब्रेथवेट(कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, इविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, कीरोन पोलार्ड, लेंडल सिमन्स, मार्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री, सुनील नारायण।

मोदी की मन की बात के टॉपिक, 150 लोगों की टीम करती है 250 घंटे रिसर्च

 मोदी की मन की बात के टॉपिक, 150 लोगों की टीम करती है 250 घंटे रिसर्च


नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी हर महीने रेडियो पर मन की बात करते हैं। अक्टूबर में इस सिलसिले को दो बरस हो जाएंगे। खादी से लेकर ड्रग्स, बच्चों के स्ट्रेस से लेकर बच्चियों की घटती संख्या और 84 साल की एक रिटायर्ड टीचर की ओर से गिव-इट-अप के लिए 50 हजार के रिलीफ फंड देने तक के मुद्दे मन की बात के दौरान उठे। मोदी ये मुद्दे चुनते कैसे हैं? कैसे यह तय किया जाता है कि किन लोगों से प्रोग्राम के दौरान पीएम बात करेंगे? कौन बताता है उन्हें? और मुद्दे उठाने के बाद क्या वे सब भूल जाते हैं या उन पर कोई काम भी होता है? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने ‘मन की बात’ से जुड़े अफसरों और टीम के मेंबर्स से बातकर प्रोसेस समझी....
सोशल मीडिया, अखबारों और ई-मेल से ढूंढते हैं सब्जेक्ट , रिसर्च टीम इश्यू तय करती है; शर्त सिर्फ ये कि मुद्दा सोशल चेंज लाने वाला हो...
- मन की बात के लिए सब्जेक्ट आम लोगों की ओर से आने वाले क्वेश्चन, टिप्स और प्रॉब्लम से निकाला जाता है।
- कई बार तो सब्जेक्ट एक छोटे से गांव से भी आते हैं और कई बार दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों से।
- पीएमओ में बैठी टीम सिर्फ उसी सब्जेक्ट को चुनती है, जो पूरे देश से जुड़ा हुआ लगे। इसके लिए तीन तरीके अपनाए जाते हैं।
क्या हैं वो तीन तरीके...
पहला-सोशल मीडिया। यहां करीब 150 लोगों की टीम है। जो देशभर से आने वाले कमेंट्स, पोस्ट की सूची बनाती है और मुद्दे तलाशती है।
- इसके बाद ये लिस्ट आईटी-मीडिया सेल के इंचार्ज हीरेन जोशी और जगदीश ठक्कर के पास जाती है। वे इन मुद्दों और सब्जेक्टों को क्रॉस चेक करवाते हैं।
- क्रॉस चेकिंग का भी एक सिस्टम है। सब्जेक्ट को सीधे राज्यों में भेजने के बजाय पीएमओ की टीम अपने स्तर पर उनकी छानबीन करती है।
- जब लगता है कि जो मुद्दे मिले हैं, वे सही हैं, तब इन्हें फाइनल कर पीएम के पास भेज दिया जाता है।
दूसरा-प्रधानमंत्री अपने स्तर पर भी मुद्दे तय करते हैं। वे ये मुद्दे अखबार पढ़कर तय करते हैं।
- इसके लिए जब भी वे देश में रहते हैं तो सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक के अपने शेड्यूल के दौरान रोज 10 से 12 अखबार पढ़ते हैं।
- इनमें भी ज्यादातर अखबार रीजनल होते हैं। इसकी वजह यह है कि नेशनल न्यूज़ पेपर के बजाय लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं रीजनल पेपर में आसानी से मिल जाती हैं।
तीसरा - पीएमओ की वेबसाइट पर देशभर से आने वाली पोस्ट या डाक के जरिये मिलने वाली चिट्‌ठियों से भी मुद्दे तलाशे जाते हैं।
- इन तीन प्रोसेस से गुजरने के बाद एक सब्जेक्ट पर अंतिम फैसला ले लिया जाता है। इसके बाद इसे रिसर्च टीम के पास भेज दिया जाता है।
दो से ढाई सौ घंटे एक टॉपिक पर रिसर्च टीम करती है काम...
- रिसर्च टीम एक सब्जेक्ट पर दो से ढाई सौ घंटे काम करती है। समस्या क्या है, क्यों है, कब से है? किन कारणों की वजह से हल नहीं हो पाई? कैसे हल होगी?
- लोग अपने स्तर पर इसमें कैसे मदद कर सकते हैं आदि प्वाइंट्स तय होते हैं। इसी दौरान ये भी तय होता है कि प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री किन-किन लोगों से बात करेंगे।
- फिर उन लोगों का बैकग्राउंड चैक किया जाता है। सब्जेक्ट , व्यक्ति तय होने के बाद कार्यक्रम के लिए ऑल इंडिया रेडियो को सूचना दी जाती है।
- ऑल इंडिया रेडियो प्रधानमंत्री रेसिडेंस 7 रेसकोर्स रोड जाकर इसकी रिकार्डिंग करता है।
ये कॉन्सेप्ट आया कैसे?
- पीएम ऑफिस में मीडिया डिपार्टमेंट देखने वाले एक सीनियर ऑफिसर ने बताया-शपथ लेने के कोई महीने भर बाद एक दिन पीएम पीएमओ के कुछ अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे।
- इसी दौरान उन्होंने कहा-मैं गरीब परिवारों से सीधे बात करना चाहता हूं। बताइए, ये कैसे होगा? कई सुझावों के बाद बात टीवी चैनलों, न्यूज़पेपर के ऐड का सहारा लेने तक पहुंची।
- इसी दौरान जिक्र रेडियो का भी आया। रेडियो की पहुंच देश के हर उस हिस्से तक है, जहां टीवी-अखबार भी नहीं पहुंच पाए हैं, इसलिए सहमति रेडियो पर बन गई।
- चूंकि मोदी लोगों से उनके दिल की बात करना चाहते थे इसलिए नाम भी ‘मन की बात’ तय हो गया।
- रेडियो को इस प्रोग्राम को चुनने के पीछे की वजह यह थी कि देश के 98% जनता तक रेडियो की पहुंच है। एक सर्वे के मुताबिक महानगरों में इस कार्यक्रम को सुनने वालों की संख्या 60 से 80% रही है।
मन की बात में सियासी मुद्दे बैन हैं
मन की बात के सब्जेक्ट चुनने का पैरामीटर्स खुद पीएम ने बनाया था। पीएमओ अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा था कोई भी सब्जेक्ट राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए। सब्जेक्ट वो हो जो समाज में बदलाव ला सके। समाज के अच्छे कामों का प्रसार तो हो ही, जो कमियां मिलती हैं, उन्हें भी दूर किया जा सके। ये विषय देश के करोड़ों लोगों की आवाज से निकलना चाहिए। ना कि मंत्रालयों में बैठे दो-चार अफसर तय कर लें।

रविवार, 28 अगस्त 2016

कश्मीर में कर्फ्यू के 50 दिन: 15 लाख लोग घरों में कैद, मस्जिदों में खुले कर्फ्यू स्कूल;

श्रीनगर. कश्मीर में शनिवार को कर्फ्यू के 50 दिन हो गए। देश ही नहीं, शायद दुनिया के किसी हिस्से में लगा सबसे लंबा कर्फ्यू। श्रीनगर में 15 लाख लोग 8 जुलाई से कर्फ्यू और कंटेंजिना तारों के कब्जे में हैं। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। दुकानें, कारोबार ठप हो चुका है। नौकरी करने वाले बेबस होकर घरों में बैठे हैं। इन 50 दिनों की तस्वीर देखें तो अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6500 जवान, 4000 आम कश्मीरी घायल हैं। जवानों की ओर से 3 हजार पेलेट गन की गोलियां चलाई गईं, जिससे 400 लोगों की आंखें प्रभावित हुईं। अलगाववादियों ने 1 सितंबर तक के लिए हड़ताल का कैलेंडर जारी कर दिया है। हालांकि शांति के लिए सियासी कोशिशें भी तेज हो गई हैं। उम्मीद है, जल्द राहत मिलेगी। कश्मीरियों के कैद से भरे इन 50 दिनों की एक रिपोर्ट...

#1. राजनीतिक: राजनाथ का दो बार दौरा, उमर भी दिल्ली आए
- होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह जुलाई और अगस्त में दो बार श्रीनगर गए। राजनाथ ने कहा था कि केंद्र राज्य के साथ एक भावनात्मक रिश्ता चाहता है न कि सिर्फ जरूरत आधारित संबंध। 
- उन्होंने सीएम महबूबा मुफ्ती के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस मौके पर पहली बार सीएम मुफ्ती ने कड़े तेवर दिखाए।
- उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और प्रेसिडेंट से मुलाकात की। उधर, राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में सार्क देशों की बैठक में कहा - आतंकवाद पर लगाम के लिए देशों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत। 
- अरुण जेटली ने पाकिस्तान में सार्क देशों के फाइनेंस मिनिस्टर्स की बैठक में जाना कैंसल किया। महबूबा ने पहले दिल्ली जाकर गृहमंत्री से मुलाकात की। फिर 27 अगस्त को पीएम से मिलने भी पहुंची।(महबूबा बोलीं- मोदीजी के पास दो-तिहाई बहुमत, मसले का हल अभी नहीं तो कभी नहीं; 
#2. पाकिस्तान : ब्लैक डे मनाया, आतंकी को शहीद माना
- नवाज शरीफ ने प्रोपेगंडा के लिए शनिवार को 22 सांसदों को लगा दिया। इन्हें कहा है कि अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दा उठाएं। 
- उनके मुताबिक ये विशेष दूत अलग-अलग देशों में कश्मीर के लिए लड़ेंगे। ताकि यूएन की बैठक में माहौल बना सकें। भारत ने इस्लामाबाद में होने वाली बातचीत में शामिल होने से इनकार किया।
- पाकिस्तान ने दुनियाभर के देशों में अपने राजदूतों को कहा कि उनके स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा उठाएं और उन्हें भरोसा दिलाएं कि कश्मीर पाक का हिस्सा है। 
- पाकिस्तान ने अपने स्वतंत्रा दिवस पर स्पेशल ट्रेन पर बुरहान वानी का पोस्टर लगाया था। जिसका नाम ‘आजादी एक्सप्रेस’ रखा। 
- आतंकी वानी को पाकिस्तान ने ‘शहीद’ का दर्जा दिया। कश्मीर में हिंसा पर पाक में ब्लैक डे मनाया गया। ( नवाज ने एक तरफ मोदी को PAK आने का न्योता भेजा, दूसरी तरफ 22 सांसदों से दुनियाभर में कश्मीर मुद्दा उठाने को कहा;
#3. फोर्सेस और अवाम: हिंसा से दोनों को नुकसान
फोर्सेस के 6500 जवान घायल :पुलिसवालों की मौत हुई। इसी दौरान हुए आतंकी हमलों में जम्मू कश्मीर पुलिस के 4 जवान और सीआरपीएफ का एक ऑफिसर शहीद हुआ। अगस्त 19 को सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट को बताया - 3 हजार कार्टिज यानी 16 लाख पैलेट का इस्तेमाल किया है। भीड़ और प्रदर्शनकारियों ने फोर्स की 300 गाड़ियों को जलाया या तोड़ा। 30 पुलिस पोस्ट और सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाया।
400 युवाओं की आंखों में चोटें :68 लोगों की मौत हुई। पेलेट से 400 युवकों की आंखों में चोट आई है। 4000 लोग घायल हैं। 7472 लोग(जवानों समेत) अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 266 लोग इलाज करा रहे हैं। 141 एंबुलेंस पर हमले हुए हैं। 9 ड्राइवर जख्मी हुए हैं। 1075 श्रीनगर जनरल हॉस्पिटल रेफर किए गए। 100 लोगों की आई सर्जरी हुई है। बाहर से सर्जन स्पेशलिस्ट बुलाए गए हैं।
सोशल मीडिया में श्री श्री की खिंचाई
- हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की है। 
- दोनों की मुलाकात रविशंकर के बेंगलुरु स्थित आश्रम में हुई। श्री श्री ने खुद ट्विटर पर फोटो शेयर की। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, मुजफ्फर वानी पिछले दो दिनों से हमारे आश्रम में थे। हम लोगों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। 
- इस ट्वीट के साथ ही श्री श्री ट्विटर में ट्रेंड करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आलोचना भी की।

कर्फ्यू में टली 90% शादियां
- कश्मीर में शादियों का सीजन ईद-उल-फितर के बाद 6-7 जुलाई से शुरू होना था। हर साल जुलाई से अगस्त के बीच 10 हजार शादियां होती हैं। 
- 90 प्रतिशत शादियां टल गई हैं। इस सीजन में हर दिन पांच करोड़ रुपए का मटन बिकता है, जो इस बार नहीं बिका। विदाई आधी रात को होती है। अब दोपहर के पहले ही बेटी विदा कर दी जा रही है।
एजुकेशन: यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं कैंसल
- 31 जुलाई को 10 हजार बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम में शामिल हुए। श्रीनगर के रैनावाड़ी की मस्जिद में कर्फ्यू स्कूल खुला, 200 स्टूडेंट्स को पढ़ाने 20 वालंटियर टीचर्स आए। 
- 5912 में से केवल 1704 कैंडिडेट्स सिविल सेवा एग्जाम और 4884 प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल हुए। यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं कैंसल कर दी गईं।

कम्युनिकेशन: इंटरनेट-फोन सब बंद
- 9 जुलाई से प्रीपेड फोन पर आउटगोइंग बंद है। शुक्रवार, 15 अगस्त के आसपास कई बार इनकमिंग भी बंद कर दी गई। मोबाइल डाटा इंटरनेट पूरी तरह से बंद है। 
- ब्रॉडबैंड इंटरनेट चल रहा है। इसे भी 15 अगस्त को बंद कर दिया गया था। 2008 और 2010 में भी कई दिन हड़ताल और कर्फ्यू चला लेकिन तब केवल एसएमएस पर रोक थी।

सप्लाई: 50% कम आ रहा दूध
- 28 पेट्रोल-डीजल टैंकरों पर भीड़ और पत्थरबाज हमला कर चुके हैं। जिसके चलते टैंकर वाले हड़ताल भी कर चुके हैं। हर दिन घाटी में 20 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल की जरूरत होती है। 
- कश्मीर में सब्जियां बाहर से आती हैं। इनकी सप्लाई 50 प्रतिशत कम हो गया है। गांवों से हर रोज 400 लीटर दूध डाउनटाउन आता था, अब बमुश्किल आधा आ रहा है।
बिजनेस/टूरिज्म: सिर्फ कटरा को 500 करोड़ का नुकसान, पूरी घाटी को 6500 करोड़ का नुकसान
- कश्मीर में इस सीजन में प्रतिदिन 12 हजार के करीब पर्यटक आते थे। लेकिन अब दो सौ के करीब ही आ रहे हैं। 
- 8 जुलाई को सबसे ज्यादा 16367 यात्रियों ने अमरनाथ दर्शन किए, हिंसा भड़कने के बाद संख्या रोज घटती ही गई। इसी कारण इस बार पिछले 10 सालों में सबसे कम 2,20,490 लोगों ने ही दर्शन किए।
- जम्मू जिले में 300 होटल, लॉज, सब के सब खाली। करीब 250 करोड़ का नुकसान। कटरा में होटल, लॉज खाली। होटलों को 100 करोड़ का नुकसान, पर कटरा को कुल 500 करोड़ का नुकसान।
- बिजनेस सेक्टर को हर दिन हो रहा है 130 करोड़ का नुकसान। 6500 करोड़ का नुकसान कश्मीर के बिजनेस सेक्टर को हुआ है। यानी हर दिन लगभग 130 करोड़। 
- इंडस्ट्रियल सेक्टर को रोज 80 करोड़ का नुकसान यानी कुल 4000 करोड़। लोन व बिजली के बकाया चुकाने में राहत की मांग उठने लगी।
- बैंकों के बंद होने से व्यापारियों का 1000 करोड़ का पेमेंट अटका है।
फोर्सेस: 2000 सीआरपीएफ, 4500 पुलिस जवान घायल हुए
- पुलिसवालों की मौत हुई। इसी दौरान हुए आतंकी हमलों में जम्मू कश्मीर पुलिस के 4 जवान और सीआरपीएफ का एक ऑफिसर शहीद।
- अगस्त 19 को सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट को बताया - 3 हजार कार्टिज यानी 16 लाख पैलेट का इस्तेमाल किया है। 
- भीड़ और प्रदर्शनकारियों ने फोर्स की 300 गाड़ियों को जलाया या तोड़ा। 30 पुलिस पोस्ट और सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाया।
अवाम: 266 लोगों का अब भी इलाज जारी
- 68 लोगों की मौत हुई। पेलेट से 400 युवकों की आंखों में चोट आई है। 4000 लोग घायल हैं। 7472 लोग(जवानों समेत) अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 
- 266 लोग इलाज करा रहे हैं। 141 एंबुलेंस पर हमले हुए हैं। 9 ड्राइवर घायल हुए हैं। 1075 श्रीनगर जनरल हॉस्पिटल रेफर किए गए।
- 100 लोगों की आई सर्जरी हुई है। बाहर से सर्जन स्पेशलिस्ट बुलाए गए हैं।

INDvsWI: चेज करते हुए टी-20 की सबसे बड़ी जीत से चूकी टीम इंडिया

INDvsWI: चेज करते हुए टी-20 की सबसे बड़ी जीत से चूकी टीम इंडिया, एक रन से मिली हार; ऐसा रहा आखिरी 6 गेंदों का रोमांच

फ्लोरिडा (अमेरिका). टी-20 सीरीज के पहले और बेहद रोमांचक हाई स्कोरिंग मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 1 रन से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को हार मिली। टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल ने 110 रन की शानदार नॉटआउट इनिंग खेली। वेस्ट इंडीज के लिए सेन्चुरी लगाने वाले इविन लुईस मैन ऑफ द मैच बने। ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच...
टीम इंडिया को आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी, धोनी और लेकेश क्रीज पर थे। वेस्टइंडीज के लिए ड्वेन ब्रावो गेंद करने आए। पढ़ें 6 गेंदों पर क्या हुआ?
19.1
ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने एक रन लिया, अब स्ट्राइक लोकेश के पास आ गई। (जीत के लिए रन बचे- 7)
19.2
ब्रावो की दूसरी गेंद पर लोकेश सिर्फ एक रन ले पाए। इस तरह एकबार फिर धोनी को स्ट्राइक मिली। (जीत के लिए रन बचे- 6)
19.3
धोनी ने लेग बाय से दौड़ कर एक रन लिया। तीन गेंदों का मैच बाकी था और अब स्ट्राइक पर थे लोकेश राहुल। (जीत के लिए रन बचे- 5)
19.4
चौथी गेंद पर फिर लोकेश ने एक रन लेकर धोनी को दे स्ट्राइक दे दी। (जीत के लिए रन बचे- 4)
19.5
धोनी ने जोरदार स्ट्रेट ड्राइव लगाया हालांकि गेंद बाउंड्री से पहले ही फील्ड कर ली गई, पर दौड़कर दोनों बैट्समैन ने 2 रन पूरे कर लिए। अब टीम इंडिया को जीत के लिए दो रन की और जरूरत थी।
19.6आखिरी गेंद डालने से पहले ब्रावो काफी देर तक टीम कैप्टन और दूसरे प्लेयर्स के साथ स्ट्रेटजी बनाते रहे। उन्होंने धोनी को गेंद डाली, धोनी ने स्लिप के ऊपर शॉट लगाया, शॉट टाइमिंग बेहतर नहीं रहा और सैमुअल्स ने आसान कैच लपक कर उन्हें आउट कर दिया।
मैच समरी इन शॉर्ट
- भारत ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज से पहले बैटिंग करने के लिए कहा।
- वेस्ट इंडीज की टीम ने इविन लुईस की शानदार सेन्चुरी (100 रन) और जॉनसन चार्ल्स के धमाकेदार 79 रन की बदौलत 20 ओवर में 245 रन बनाए।
- भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने 11वां ओवर किया, जिसमें लुईस ने एक के बाद एक 5 छक्के लगा दिए। बिन्नी के इस ओवर में एक वाइड समेत कुल 32 रन बने।
- वेस्ट इंडीज की इनिंग में कुल 21 छक्के लगे, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4.4 ओवर में 44 रन पर उसके दो विकेट गिर गए।
- हालांकि इसके बाद तीसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा ने लोकेश राहुल के साथ 89 रन की पार्टनरशिप की और टीम को मजबूती दी।
- रोहित शर्मा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
- जब रोहित आउट हुए तब इंडिया को जीत के लिए 49 बॉल पर 109 रन चाहिए थे।
- लोकेश राहुल ने केवल 46 बॉल पर 100 रन पूरे किए। वे 110 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
मैच में कैसे गिरे भारत के विकेट
- भारत को पहला झटका तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। वे केवल 7 रन बनाकर रसेल की बॉल पर आउट हो गए।
- डीप थर्डमेन बाउंड्री पर ड्वेन ब्रावो ने एक शानदार कैच लेकर रहाणे को आउट कर दिया।
- इसके थोड़ी ही देर बाद पांचवें ओवर में विराट कोहली (16) भी आउट हो गए।
- कोहली को ब्रावो ने अपनी बॉल पर फ्लेचर के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 48 रन था।
- भारत को तीसरा झटका 12वें ओवर में लगा, जब रोहित शर्मा पोलार्ड की बॉल पर चार्ल्स को कैच दे बैठे।
- रोहित शर्मा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
- तीसरे विकेट के लिए रोहित ने लोकेश राहुल के साथ 89 रन की पार्टनरशिप की।
- भारत को चौथा और आखिरी झटका आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर लगा, जब कप्तान धोनी, ब्रावो की बॉल पर सैमुअल्स के हाथों कैच हो गए।
- धोनी 25 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
वेस्ट इंडीज का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
जॉनसन चार्ल्सबो. मोहम्मद शमी793367
इविन लुईसकै. अश्विन बो. जडेजा1004959
आंद्रे रसेलlbw बो. जडेजा221212
कीरोन पोलार्डबो. बुमराह221502
कार्लोस ब्रेथवेटरन आउट (बुमराह)141011
ड्वेन ब्रावोनॉट आउट1100
लेंडल सिमंसबो. बुमराह0100
मार्लोन सैमुअल्सनॉट आउट1100
भारत का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
रोहित शर्माकै. चार्ल्स बो. पोलार्ड622844
अजिंक्य रहाणेकै. ब्रावो बो. रसेल7710
विराट कोहलीकै. फ्लेचर बो. ब्रावो16930
लोकेश राहुलनॉट आउट11051125
एमएस धोनीकै. सैमुअल्स बो. ब्रावो432522