रविवार, 31 जुलाई 2016

ब्लैकवुड को अश्विन ने उखाड़ा, W I/88/4 26 ओवर

किंग्सटन।  वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर शनिवार को भारत के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में 88 रनों के कुल योग पर चार विकेट गंवा दिए हैं। अनुभवी मार्लन सैमुएल्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रोस्टन चेज ने खाता नहीं खोला है। कैरेबियाई टीम का चौथा विकेट जेम्स ब्लैकवुड (62) के रूप में 88 रनों पर ही गिरा था। ब्लैकवुड ने सैमुएल्स के साथ मिलकर अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारने का प्रयास किया था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें आउट कर भारत को भोजनकाल से ठीक पहले बड़ी सफलता दिलाई। मेजबान टीम ने एक समय मात्र सात रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद ब्लैकवुड और सैमएल्स ने पूरे समय के साथ एक सत्र तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में लाने का काम किया। ब्लैकवुड और सैमुएल्स ने चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। ब्लैकवुड ने अपनी 62 गेदों की पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए।
भारत ने चार रनों पर ही अपने दो शुरुआती विकेट गंवा दिए थे। क्रेग ब्राथवेट एक रन बना सके जबकि डारेन ब्रावो (0) खाता भी नहीं खोल सके। राजेंद्र चंद्रिका (5) का विकेट सात के कुल योग पर गिरा।

ब्राथवेट और ब्रावो को इशांत शर्मा ने चलता किया जबकि चंद्रिका को मोहम्मद समी ने आउट किया।

भारत चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से जीत हासिल की थी। 

दस राज्यों में इंद्रदेव की मेहरबानी पडी भारी,जारी रहेगा वर्षा का दौर

 देश के दस राज्यों में बारिश ने कहर मचा रखा है। उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, असम सहित 10 राज्य इन दिनों भारी बारिश और बाढ की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी, पश्चिमी-उत्तरी राज्यों सहित राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ क्षेत्रों सहित हरियाणा और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश लगातार जारी रहेगी। 
दिल्ली-एनसीआर में बारिश बनी बैरन... 

दिल्ली में सुबह होते ही फिर जाम लग गया है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया-रविवार तक स्लो रहेगा सडकों पर ट्रैफिक, एहतियात बरतें। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण शनिवार को नई दिल्ली-चेन्नई रूट पर विमान सेवा बाधित रही। मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक बीते 24 घंटों में दिल्ली के लोधी रोड में 12.4 मिमी,आयानगर में 90.6, पालम में 143.6, रिज में 15.2, सफदरजंग में 12.9 और हिंडन एयरबेस इलाके में 19.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

दिल्ली-एनसीआर,हरियाणा,राजस्थान में भारी बारिश की संभावना.

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। विभाग ने एक अगस्त को 2-6 सेमी बारिश होने की बात कही है। इस दौरान हरियाणा के दक्षिणी इलाके और इससे लगे राजस्थान के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि बंगाल की खाडी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से दो अगस्त के बाद पूर्वी और मध्य भारत में ज्यादा बारिश हो सकती है। 
थम गई बेंगलुरू शहर की रफ्तार...

बेंगलुरू शहर की रफ्तार बारिश और बाढ की वजह से थम गई है। पूरा शहर पानी-पानी है। स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद हैं। शनिवार को भी दिन भर शहर में बारिश होती रही। शहर के निचले हिस्से में कई घरों के ग्राउंड फ्लोर तक पानी भर गया है। 

असम में19 लाख से अधिक लोग प्रभावित.

असम के 21 जिलों में बाढ की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई और 19 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। असम के डिब्रूगढ़ के हाल सबसे ज्यादा खस्ता हैं। सबसे अधिक प्रभावित जिलों में लखीमपुर, गोलाघाट, बोंगईगांव, जोरहट, धेमाजी, बारपेटा, गोलपाडा, धुब्री, दरांग,मोरीगांव और सोनितपुर शामिल हैं। अन्य प्रभावित जिले शिवसागर, कोकराझार, तिनसुकिया, विश्वनाथ, नलबारी, बासका, उदलग्लुरी, कामरूप, चिरांग हैं। गुवाहाटी, जोरहट में नेमाटीघाट, सोनितपुर में तेजपुर, गोलपाडा और धुब्री में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ से डूबे असम का हवाई सर्वेक्षण किया। 

बिहार में 22 की मौत.

बिहार में शनिवार को बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई, देश के उत्तरी हिस्सों में लगातार बारिश से प्रमुख नदियां उफान पर हैं। नेपाल के जल संग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आई बाढ से बिहार के 10 जिलों में 17 लाख से अधिक लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है और अभी तक 22 लोगों की जानें जा चुकी हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले में बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। 

यूपी में उफान पर नदियां

उत्तर प्रदेश में, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय बना हुआ है और इस राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे गंगा सहित प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पडने का अनुमान जताया है। उत्तर भारत में सावन के महीने में शुरू कांवड यात्रा के दौरान लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। 

राजस्थान में उदयपुर और अजमेर प्रखंडों में भारी बारिश हुई जहां भीलवाडा में कोटडी और हुरडा कस्बों में 150 मिमी बारिश और प्रतापगढ में अरनोद में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई। बीकानेर में कहीं कहीं भारी बारिश हुई। जयपुर में हल्की वर्षा का दौर रहा। वहीं अहमदाबाद भी बाढ से जूझ रहा है। 

शनिवार, 30 जुलाई 2016

हाइटेक सिटीज गुरूग्राम, बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली बारिश में पानी-पानी

नई दिल्ली। गुरूवार और फिर शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश ने हमारे कई हाइटेक शहरों की व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। कुछेक जगहों पर किलोमीटर लंबे जाम लगे हुए हैं, तो कहीं बाढ जैसे हालात बन गए हैं। मिलेनियम सिटी कहलाने वाला गुरूग्राम, हाइटेक सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरू बारिश के मारे जाम हो गया। बेंगलुरू में बारिश ने शहर की झील को ओवरफ्लो कर सडकों को डुबो दिया। 

बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भारी जाम लग गया। आईटीओ के अलावा एक्सप्रेस-वे पर भी मीलों लंबा जाम लगा। नोएडा में सेक्टर 135 से लेकर महामाया फ्लाइओवर तक जाम लग गया। बारिश की वजह से गुरूग्राम की सडकों पर पानी भर गया। शहर की करीब-करीब सभी सडकें जाम हो गई। गुरूवार शाम से शुरू हुआ जाम अब तक लोगों की परेशानी की वजह बन गया है। दिल्ली-जयपुर एनएच-8 पर जलभराव की स्थिति बनी रही। 

सीआरपीएफ की दो कंपनी... ढेसी ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि तुरंत प्रभाव से गुडगांव में यातायात को सुगम करने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और भारतीय रिर्जव बटालियन (आईआरबी) की एक-एक कम्पनी को तैनात किया जाएगा। इन कम्पनियों को विशेष तौर पर राजमार्ग नम्बर 8, जहां पर गुरूवार दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक भारी वर्षा की वजह से यातायात अवरूद्ध रहा था, पर तैनात किया जाएगा। शहर में यातायात नियमित रखने के लिए होमगार्ड की टुकडियों को भी तैनात किया जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई चेयरमैन को अधिकारियों की टीम भेजने का निर्देश दिया। हरियाणा के मुख्य सचिव ने बताया है कि ट्रकों का आवागमन नियंत्रित किया जा रहा है। शुक्रवार को सीएम का गुरूग्राम दौरा भी रद्द हो गया है। एहतियातन गुडगांव के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है ताकि बच्चों को परेशानी न हो। साथ ही प्रशासन ने लोगों को मेट्रो से चलने की सलाह दी है। पिछले 20 घंटे से बारिश के कारण जलभराव और जाम के कारण कई ऑफिस भी शुक्र को बंद रहे। 

गुडगांव प्रशासन ने लगाई धारा 144... 

गुडगांव जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी वर्षा और दिल्ली से गुडगांव की तरफ वर्षा का पानी आने के कारण यह स्थिति बनी। इसके अलावा 12 घंटों से विभिन्न चौराहों और जगहों पर कारों के बंद होने से सडकों पर जाम की स्थिति बनी। यातायात प्रबन्धन के लिए पर्याप्त संख्या में होमगार्ड की तैनाती की जाए ताकि पूरे शहर में यातायात जाम की स्थिति से निपटने का प्रबन्ध किया जा सके। इसे लेकर धारा 144 लागू कर दी है। 

बेंगलुरू पस्त ... 

वहीं, भारी बारिश से देश का सबसे हाइटेक शहर माना जाने वाला बेंगलुरू भी पस्त है। बेंगलुरू के बोम्मनहल्ली स्थित रिहाइशी कॉलोनियों में ऎसी हालत हो गई है कि पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को आना पडा है। शहर की झील का पानी ओवरफ्लो होकर सडकों पर आ गया।

दिल्ली, मुंबई बेहाल... 

दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की वजह से जाम की हालत बनी हुई है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई घरों में भी पानी घुस चुका है। गाजियाबाद से दिल्ली को जोडने वाले एनएच 24 पर भी लंबा जाम लगा है। ये जाम तकरीबन तीन से चार किलोमीटर लंबा था। ये जाम इंदिरापुरम और वैशाली से ही लगा हुआ था। मैक्सिमम सिटी के नाम से जाना जाने वाला मुंबई भी बारिश से त्रस्त है। जलजमाव की वजह से भारी ट्रैफिक जाम देख 

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

OOPS: बहु ऐश से खफा हुआ बच्चन परिवार?

जी हां इन दिनों बच्चन परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा हैं जिसका कारण है ऐश्वर्या राय बच्चन। दरअसल ऐश्वर्या एक प्रतिष्ठित परिवार की बहु हैं लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर डाला कि सास-ससुर पति सब हो गए उनसे खफा।

रिपोर्ट्स की माने तो बहु ऐश से बच्चन परिवार के खफा होने के कारण है ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्म ए दिले मुश्किल।  खबरों की माने तो इस फिल्म में ऐश्वर्या ने रणबीर कपूर के साथ कुछ स्टीमी हॉट सीन शूट किये हैं।

जैसे ही यह खबर बच्चन परिवार में आयी सब हो गए ऐश से खफा और उनसे कहा गया कि वह एक अच्छे परिवारकी बहु उन्हें ऐसे सीन पर्दे पर करना शोभा नहीं देता।

जिसके बाद ऐश्वर्या शो के डायरेक्टर करन जौहर से फिल्म से वह सीन हटाने की मांग की।  हालांकि पहले तो करन ने सीन हटाने से इंकार कर दिया लेकिन जब अमिताभ ने कहा तो करन उन सीन्स को हटानेके लिए फ़ौरन तैयार हो गए

बता दें, धूम 2 में भी ऐश्वर्या ने ऋतिक रोशन के साथ स्टीमी लिपलॉक किया था, जिस पर अमिताभ-जया ने आपत्ति जताई थी। 

बता दें, करण जौहर निर्देशित फिल्म ए दिले मुश्किल में रणबीर कपूर ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें। फिल्म दीवाली  अपर रिलीज होगी।  

राहुल का मोदी पर हमला-महंगाई कब घटेगी: जेटली बोले,मानसून

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को जरूरी वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने में असफल रहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से कोई एक ऎसी तारीख का ऎलान करने का आग्रह किया जिस दिन दाल और सब्जियों जैसी वस्तुओं की कीमतें घट जाएंगी। राहुल ने लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान कहा,मोदी जी जितने खोखले वादे करने हैं करिए.. स्टैंड अप इंडिया, मेक इन इंडिया। पर, इस हाउस को एक तारीख दे दीजिए जब मार्केट में दाम कम हो जाएंगे। 

लोकसभा में गुरूवार को अनुपस्थित रहे प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान वादों की झडी लगा दी थी और महंगाई को कम करने का वादा किया था। हिमाचल प्रदेश में फरवरी 2014 में मोदी के भाषण के संदर्भ में राहुल ने कहा कि तब मोदी ने कहा था,मां और बच्चे रात-रात रोते हैं, आंसू पी के सोते हैं। राहुल ने कहा,क्या खूब संवाद था। आपने तब अच्छा भाषण दिया था, लेकिन अब आप प्रधानमंत्री हैं। हम आपसे एक प्रश्न पूछना चाहते हैं कि महंगाई अब तक कम क्यों नहीं हुई। राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र की मौजूदा राजग की सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाएं, जैसे मेक इन इंडिया और स्टैंड अप इंडिया, असफल साबित हुई हैं। ये योजनाएं युवकों के लिए रोजगार का सृजन नहीं कर सकी हैं। 

हर हर मोदी की जगह "अरहर मोदी"...

राहुल ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के लोकप्रिय नारे हर हर मोदी, घर घर मोदी पर भी कटाक्ष किया और कहा,अब लोग हर हर मोदी की जगह "अरहर मोदी" कहने लगे हैं। राहुल ने कहा कि 2014 की तुलना में जरूरी सामानों की कीमतें 100 और 300 प्रतिशत के बीच तक बढ गई हैं। उन्होंने कहा,बाजार कीमतों और न्यूनतम समर्थन कीमतों के बीच में बडा अंतर है। कांग्रेसनीत सरकार के समय ऎसा नहीं था। 

चौकीदार (मोदी) की नाक के नीचे से दाल की चोरी...

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 2014 में उत्तर प्रदेश में उनके चुनावी भाषण की याद दिलाई, जब उन्होंने कहा था कि वह देश का चौकीदार बनना चाहते हैं, न कि प्रधानमंत्री। राहुल गांधी ने कहा,अब आप प्रधानमंत्री हैं। आप बडे आदमी हो गए हैं। आप चौकीदार क्यों बनेंगे, यह जिम्मेदारी हम पर छोड दें। उन्होंने कहा कि अब इसी चौकीदार (मोदी) की नाक के नीचे से दाल की चोरी हो रही है। राहुल ने कहा कि 2014 में टमाटर की कीमत 18 रूपये प्रति किलो थी, जबकि 2016 में यह 55 रूपये प्रति किलो पर पहुंच गई। उ़डद और तुअर दाल की कीमतें फरवरी, 2014 में 70 रूपये प्रति किलो के आसपास थीं लेकिन इनकी कीमतें160 और 180 रूपये प्रति किलो हो चुकी हैं। 

राहुल ने केंद्र में राजग सरकार का दूसरा जन्मदिन मनाए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इन अवसरों पर आखिर महंगाई पर क्यों नहीं बोलते। केंद्र सरकार पर ब़डे उद्योग घरानों का हितैषी होने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि सरकार ने बडे औद्योगिक घरानों का 52,000 करोड रूपये का कर्ज माफ कर दिया जबकि इससे गरीबों, किसानों या गृहणियों का भला नहीं होने वाला। 

राहुल गांधी के इन तीखे बयानों के बाद भाजपा के हुकुमदेव नारायण यादव ने तुरंत इन आरोपों का खंडन किया व कहा,राहुल द्वारा लगाए गए आरोपों के विपरीत मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए सर्वाधिक कार्य किया है। जन धन योजना के तहत ग्रामीणों के बैंक खाते खोले गए और गरीबों को कम कीमतों पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो दिखाता है कि सरकार गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत राय ने भी महंगाई के लिए सरकार की आलोचना की। 

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने हालांकि गंभीर समय में सरकार के प्रदर्शन का बचाव किया और याद दिलाया कि राजग सरकार को दोहरी संख्या में महंगाई दर मिली थी। जेटली ने कहा, हम दो साल से लगातार मानसून के खराब रहने के बावजूद चीजों का दाम नियंत्रण में रखने में सक्षम रहे हैं। खराब मानसून के कारण खाद्य कीमतों में उछाल आया है। (आईएएनएस) 

गुरुवार, 28 जुलाई 2016

खुफिया रिपोर्ट से दावा,RSS ने दी थी गांधी को "खामोश करने" की धमकी

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही उनको कडी नसीहत दी थी। राहुल ने कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गोडसे ने गांधी को मारा और आरएसएस के लोगों ने गांधी को मारा, इसमें फर्क है। कोर्ट ने राहुल से कहा था कि जब वे किसी व्यक्ति विशेष के बारे में बोलें तो सतर्क रहें। लेकिन इधर एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के पुराने दस्तावेज के हवाले से दावा किया गया है कि आरएसएस ने गांधी को जान की धमकी दी थी। 

कैच न्यूज डॉट कॉम की विशेष रिपोर्ट के मुताबिक ये खुफिया रिपोर्ट दिल्ली पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की है जो गांधी की हत्या से कई महीने पहले की है। पुलिस रिपोर्ट में आरएसएस की उस मीटिंग की जानकारी दर्ज है जहां यह धमकी दी गई। सीआईडी की यह रिपोर्ट सूत्रों के आधार पर है। सीआईडी ने इस दस्तावेज में सूत्र को सेवक कहा है। इसे डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर करतार सिंह ने दाखिल किया है। 

सीआईडी रिपोर्ट में लिखा है,8-12-1947 को संघ के 2500 वॉलंटियर्स रोहतक रोड पर आयोजित अपने कैंप में इकटे हुए। कुछ देर के प्रशिक्षण के बाद एमएस गोलवलकर ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने संघ के सिद्धांतों के बारे में बताया और कहा कि यह हर शख्स का कर्तव्य है कि वो आने वाली दिक्कतों का पूरी ताकत से सामना करे। जल्द ही उनके सामने पूरी योजना रखी जाएगी। खेलने-कूदने के दिन गए। 

रिपोर्ट के मुताबिक गोलवलकर ने कहा कि हमें शिवाजी के तौर तरीकों की तरह ही गुरिल्ला युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। संघ तब तक आराम नहीं करेगा, जब तक पाकिस्तान का नामोनिशान न मिट जाए। अगर कोई हमारे रास्ते में आएगा तो हमें उसे खत्म करना होगा। चाहे वो नेहरू सरकार हो या कोई और सरकार। 

मुस्लिमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, धरती की कोई ताकत मुसलमानों को हिंदुस्तान में नहीं रख सकती। उन्हें देश छोडना ही होगा। महात्मा गांधी मुस्लिमों को देश में रखना चाहते हैं ताकि चुनाव के वक्त कांग्रेस को उनके वोटों का फायदा मिल सके। लेकिन तब तक एक भी मुस्लिम शख्स देश में नहीं बचेगा। अगर उन्हें यहां रहने दिया गया तो जिम्मेदारी सरकारों की होगी। हिंदू समुदाय इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। महात्मा गांधी उन्हें काफी देर तक दिग्भ्रमित नहीं कर सकते। हमारे पास वो तरीके हैं जिससे इस तरह के लोगों को तुरंत खामोश किया जा सकता है, लेकिन यह हमारी परंपरा रही है कि हम हिंदुओं को नुकसान नहीं पहुंचाते। अगर मजबूर किया गया तो हमें वैसा कदम उठाना पडेगा। 

कैच न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सीआईडी रिपोर्ट से इस बात के भी संकेत मिलते हैं कि पुलिस को शक था कि आरएसएस हथियार जुटाने की कोशिश कर रहा है। 

बुधवार, 27 जुलाई 2016

अश्विन फिर बने नं.1, कोहली को भी फायदा

 वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सात विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने न सिर्फ गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर वापसी की है बल्कि इसी मैच में 113 रनों की शतकीय पारी खेल हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी अपना पहला स्थान कायम रखा है।

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 10 विकेट लेकर शीर्ष पर पहुंचे पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को अपदस्थ किया। यासिर दूसरे टेस्ट में सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम कर पाए। वे अब पांचवें स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन हैं।

पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अश्विन को पांच अंकों का फायदा हुआ है। वहीं, एंडरसन को सात अंकों का फायदा हुआ है। इसका मतलब है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच में तीन अंकों का फासला है। बल्लेबाजी में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को एंटिगा में अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ने के कारण दो स्थान का फायदा हुआ है और वे अब 12वें स्थान पर आ गए हैं।

एंटिगा टेस्ट में 84 रनों की पारी खेलने वाले एक अन्य भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को भी चार स्थान का फायदा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के जोए रूट को दो स्थान और कप्तान एलिस्टर कुक को चार स्थान का फायदा हुआ है। रूट दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और कुक ने शीर्ष 10 में वापसी करते हुए नौवां स्थान हासिल किया।

पाकिस्तान के खिलाफ बीते दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स 10 स्थान चढ़कर 23वें स्थान पर आ गए हैं। भारत के उमेश यादव भी छह स्थान चढ़कर 24वें स्थान पर आ गए हैं। वीनू मांकड और कपिल देव के बाद अश्विन तीसरे भारतीय हैं जो हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। उनके पीछे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं। इन दोनों के बीच अंकों का काफी अंतर है। अश्विन के 427 अंक हैं और वे शाकिब से 43 अंक आगे हैं।

मान का पलटवार,मैं दोषी तो पीएम मोदी100 गुना दोषी

नई दिल्ली। संसद का वीडियो शूट करके फंसे भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को चिटी लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी को भी समन भेजने के लिए कहा है। उनका कहना है कि मैं दोषी हूं तो पीएम भी दोषी हैं। 

उन्होंने खत में लिखा है कि- कल आपने मेरे वीडियो बनाने पर एक समिति बनाई है। समिति जांच करेगी कि इस वीडियो से संसद की सुरक्षा को खतरा तो नहीं पैदा हुआ,2001 में आईएसआई ने संसद पर हमला किया। फिर उसी 2016 में उसी आईएसआई ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया। प्रधानमंत्री जी ने उसी आईएसआई को पठानकोट एयरबेस में बाइज्जत बुलाकर घुमाया। आईएसआई पूरे एयरबेस के नक्शे बनाकर ले गई। क्या इससे पूरे देश की सुरक्षा को खतरा नहीं हुआ। 

मेरा वीडियो बनाना देश की सुरक्षा के लिए खतरा है या प्रधानमंत्री जी का आईएसआई को बुलाकर एयरबेस में घुमाना देश की रक्षा के लिए खतरा है। मान ने लिखा कि मेरा आपसे निवेदन है कि आपको इस कमेटी के कार्य का दायरा बढाना चाहिए। प्रधानमंत्री जी के इस कृत्य को भी इस कमेटी के कार्य के दायरे में लाया जाए। मेरे साथ-साथ प्रधानमंत्री को भी यह कमेटी सम्मन करे। यदि मैं दोषी तो प्रधानमंत्री जी मुझसे 100 गुना ज्यादा दोषी हैं। मुझे उम्मीद है कि आप पक्षपात नहीं करेंगी। बता दें,संसद की संवेदनशील जगहों का वीडियो भगवंत मान द्वारा सोशल मीडिया पर डालने के मामले में लोकसभा स्पीकर ने जांच कमेटी बना दी है। 

लोकसभा स्पीकर ने भगवंत मान के कारनामे को संसद की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना है और इसकी जांच के लिए किरीट सोमैय्या की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कमेटी बना दी। कमेटी को 3 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट देनी है जिसे सदन में रखा जाएगा। तब तक मान को संसदीय कार्यवाही में शामिल न होने की सलाह दी गई है। 

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

ऑस्ट्रेलिया से भारत ऐसे छीन सकता है नं.1 का ताज

भारत ने विराट कोहली की अगुवाई में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट चार दिन के अंदर ही एक पारी और 92 रन से जीत लिया। भारत अगर इस फॉर्म को कायम रखता है, तो वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक भी बन सकता है। भारत मौजूदा सीरीज में वेस्टइंडीज को 4-0 से हरा दे और बाकी दो मौजूदा सीरीजों के नतीजे भी उसकी उम्मीदों के अनुरूप हुए तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को नंबर एक स्थान से हटा देगी।

अगर भारत 4-0 से जीत दर्ज करता है, इंग्लैंड और पाकिस्तान की चार मैच की टेस्ट सीरीज ड्रा रहती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका 1-0 या इससे बेहतर अंतर से जीत दर्ज करता है तो भारत नंबर एक टीम बन जाएगा। आईसीसी ने आज सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।

भारत को हालांकि शीर्ष स्थान की दौड़ से बाहर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका को 1-0 या इससे बेहतर अंतर से हराना होगा और इंग्लैंड के पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम एक मैच जीतने की उम्मीद करनी होगी। इंग्लैंड लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान से चौथे दिन ही हार गया था।

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने एक अप्रैल की वार्षिक कट ऑफ तारीख तक एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने के लिए आज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा और 10 लाख डॉलर की इनामी राशि हासिल की। कंगारू टीम ने इस दौरान जोरदार खेल दिखाया है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने पाल्लेकल में कार्यक्रम के दौरान स्मिथ को पुरस्कृत किया। स्मिथ ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम होना बड़े सम्मान की बात है और इसका पूरा श्रेय पिछले 12 महीने में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के काम को मिलना चाहिए।

सोमवार, 25 जुलाई 2016

श्रीनगर में बोले राजनाथ,कश्मीर से जज्बाती संबंध,सुरक्षा बल धैर्य बरतें

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में भडकी हिंसा के मुद्दे पर रविवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की। बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम कश्मीर से जज्बाती संबंध चाहते हैं, लेकिन आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।        

राजनाथ सिंह ने कहा,पडोसी देश खुद आतंकवाद से पीडित है, उसे कश्मीर में हिंसा को बढावा नहीं देना चाहिए। कश्मीरी जम्हूरियत में सिर्फ इंसानियत की जगह है। राजनाथ ने कहा,जम्मू-कश्मीर के हालात पर हम किसी तीसरी पार्टी का हस्तक्षेप नहीं चाहते, साथ ही फिर दोहराते हैं कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसे बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है

पैलेट गन के इस्तेमाल के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा,हम गैर जानलेवा हथियारों के इस्तेमाल के तरीकों को लेकर एक विशेषज्ञ समिति का गठन करेंगे। जो हमें 2 महीने में रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों से कहा गया है कि अधिक से अधिक धैर्य बरतें। साथ ही कश्मीरी युवाओं से अपील करता हूं कि वे पत्थरबाजी न करें। कश्मीर में शांति बहाली में आम लोगों और प्रेस से सहयोग की अपील करता हूं।

राजनाथ ने कहा कि घायलों के इलाज में हम पीछे नहीं रहेंगे। मैंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कहा है कि अगर जरूरत हो तो घायलों को दिल्ली भेजा जाए। सरकार उनका इलाज एम्स में कराएगी। उन्होंने कहा,भारत सरकार कश्मीर के साथ सिर्फ जरूरत का नहीं, बल्कि भावनात्मक रिश्ता भी रखना चाहती है। 

शनिवार, 23 जुलाई 2016

कोहली विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान, आश्विन ने जड़ा शतक

नार्थ साउंड (एंटीगा)। विराट कोहली विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं। यही नहीं, वह कैरेबियाई धरती पर भी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने कैरेबियाई धरती पर सबसे बड़ी कप्तानी पारी सम्बंधी राहुल द्रविड़ का 10 साल पुराना रिकार्ड शुक्रवार को तोड़ा। इसके अलावा उन्होंने विदेश में बतौर कप्तान सबसे बड़ी 192 रनों की पारी का मोहम्मद अजहरूद्दीन का भी रिकार्ड ध्वस्त किया। अजहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी।

सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने अपनी पारी को 143 रनों से आगे बढ़ाया और व्यक्तिगत योग में चार रन जोड़ते ही वह भारत के लिए वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए।

द्रविड़ ने 2006 में ग्रास आइलेट में 146 रनों की पारी खेली थी। द्रविड़ का यह पहली पारी का स्कोर है।

इसके अलावा कोहली 1997 के बाद विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। 1997 में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में 169 रनों की पारी खेली थी। उस समय वह टीम के कप्तान थे।

कोहली का यह अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर है। इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 रन बनाए थे।

अब कोहली की नजर कैरेबियाई धरती पर सबसे बड़ी कप्तानी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सर लेन हटन के 205 रनों के रिकार्ड पर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक सिर्फ दो कप्तान उसी की धरती पर दोहरा शतक लगा सके हैं। हटन के अलावा यह कारनामा आस्ट्रेलिया के आरबी सिम्पसन ने किया है।

साथ ही वह बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे बड़ी पारी का रिकार्ड भी अपने नाम करना चाहेंगे। यह रिकार्ड महेंद्र सिंह धौनी के नाम है, जिन्होंने 2014 में आस्ट्रेलया के खिलाफ चेन्नई में 224 रन बनाए थे। कोहोली बतौर कप्तान दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय हैं।(IANS) 

कबाली : खोदा पहाड़ निकली चुहिया

निर्माता : कलईपुली एस. थानु
निर्देशक : पा. रंजीत
कलाकार : रजनीकांत, राधिका आप्टे, विंस्टन चाओ, धंसिका


दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर सितारे रजनीकान्त की ‘कबाली’ का प्रदर्शन पूर्व इतना शोर था, जिसे सुनकर सोचा था लेखक निर्देशक पा.रंजीत जरूर कुछ ऐसा लाए होंगे जिसे देखने कर मजा आएगा लेकिन जब फिल्म देखी तो मुंह से निकला ‘खोदा पहाड निकली चुहिया’। रजनीकांत ने जिस तरह की भूमिका इस फिल्म में निभाई है, वैसी भूमिकाएं तो दक्षिण के कई सितारे निभा रहे हैं। उन्हें लेकर इतनी  कमजोर फिल्म कोई बना सकता है आश्चर्य होता है। निर्देशक के पास सब कुछ था, महानायक, असीमित बजट और सबसे बडी बात बॉक्स ऑफिस पर नोट बरसाने वाले दर्शक लेकिन रंजीत इसका फायदा नहीं उठा पाए।

शुरूआती दृश्य से ही फिल्म का कथानक दर्शकों को समझ में आ जाता है। घिरे पिटे फार्मूले में भी वह रजनीकान्त को देखकर आशा करता है कि जरूर कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो रजनीकान्त ने पहले कभी नहीं दिखाया होगा। सीन-दर-सीन जैसे-जैसे फिल्म बढती है वैसे-वैसे दर्शकों की उम्मीदें खत्म होती जाती हैं और अन्त में सब कुछ सिफर।

फिल्म देखकर इस बात का अहसास होता है कि निर्देशक पा. रंजीत बॉलीवुड निर्देशक मनमोहन देसाई के प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने उन्हीं की तरह लास्ट एण्ड फाउण्ड फार्मूले को यहां दिखाया है। इन दृश्यों में भावनाओं के जिस ज्वार की आवश्यकता थी, वह यहां नदारद है। कथा, पटकथा और कमजोर संवादों के साथ ही निर्देशन भी कमजोर है। पटकथा में कई ऐसे झोल हैं जिन्हें दिेखकर बोरियत महसूस होने लगती है। जिस तरह का रजनीकान्त का किरदार है उस हिसाब से फिल्म में पारिवारिक ड्रामे की जरूरत नहीं थी, बल्कि तेज गति के एक्शन और दमदार सवांदों की आवश्यकता थी। यहां सभी कुछ नदारद है।

निर्देशक रजनीकांत की चमक में ही खो गए हैं। उन्हें इस बात का भी अहसास नहीं रहा कि मनोरंजक फिल्म बनाने के लिए बडे सितारे के साथ कसी हुए कथा-पटकथा की जरूरत होती है जिससे दर्शक स्वयं को सितारे के चमक में बंधा पाता है और फिल्म देखने के लिए खिंचा चला आता है। लेकिन यहां उन्होंने अपने लेखनऔर निर्देशन के उन्होंने स्लो मोशन शॉट्स और बैकग्राउंड म्युजिक के जरिये रजनीकांत के किरदार को स्टाइलिश बनाने की कोशिश की है। फिल्म की गति धीमी है। एक्शन रिवेंज ड्रामा की सफलता के लिए फिल्म की गति होना आवश्यक है जो यहां नहीं है। कई ऐसे दृश्य हैं जिनकी कोई जरूरत नहीं है।

अभिनय के लिहाज से रजनीकान्त ने अपनी उम्र के अनुरूप किरदार को जीया है। लेकिन वो बात नजर नहीं आती जो रजनीकान्त में आनी चाहिए थी। उन्होंने वर्षों बाद पत्नी से मिलने के दृश्य में जरूर प्रभावित किया है। इस दृश्य में उन्होंने जो भाव चेहरे पर दिए हैं वह उन्होंने अपनी वास्तविक उम्र के अनुरूप दिए हैं।

राधिका आप्टे ने अपने संक्षिप्त किरदार को बखूबी निभाया है। खलनायक के रूप में आए विंस्टन ने प्रभावी काम किया है। फिल्म में सबसे प्रभावी एंट्री धंसिका की रही है जिन्होंने रजनीकान्त की बेटी का किरदार निभाया है। इस किरदार को मजबूती से पेश किया जा सकता था, लेकिन उनके किरदार का विस्तार सही तरीके से नहीं हो पाया है। फिल्म का छायांकन बेहतरीन है। मलेशिया की खूबसूरती को कैमरामैन ने बखूबी कैमरे में कैद किया है। फिल्म का सम्पादन लचर है। सम्पादन के स्तर पर कम से कम 30 मिनट की फिल्म कम की जा सकती है। गीत-संगीत बोझिल है। पाश्र्व संगीत दर्शकों के सिर पर हथौडे बजाता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तूफान तो आया नहीं  हल्की से आंधी आकर रह गई। 

भाजपा माया पर पलटवार की तैयारी में, पूरे यूपी में करेगी प्रदर्शन

लखनऊ। भाजपा के पूर्वनेता पर एफआईआर के बदले मायावती पर एफआईआर होने के बाद अब बसपा के प्रदर्शन के खिलाफ भाजपा भी प्रदर्शन की तैयारी में है। यानी बीजेपी की उत्तर प्रदेश यूनिट के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की ओर से बीएसपी चीफ मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में अब बीजेपी ने पलटवार का फैसला किया है और शनिवार को पूरे सूबे में प्रदर्शन करने का ऎलान किया है। बताया गया कि बीएसपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में दयाशंकर सिंह की मां, बेटी और बहन को लेकर लगाए गए आपत्तिजनक नारों के जवाब में बीजेपी ने बेटी के सम्मान में, बीजेपी मैदान में नाम से आंदोलन करने का फैसला लिया है। अब बीएसपी कार्यकर्ताओं ने भी वही व्यवहार कर बीजेपी को कुछ राहत दे दी है। 

पार्टी ने बीएसपी के प्रमुख नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को ही निशाने पर लेने की रणनीति तय की है। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अपशब्दों के लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं है, इसलिए पार्टी ने त्वरित कार्रवाई की है। बीजेपी प्रदर्शन के साथ ही नसीमुद्दीन को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने के लिए गवर्नर को ज्ञापन भी देगी। शुक्रवार को बीएसपी चीफ मायावती ने भी अपने कार्यकर्ताओं की ओर से गालियां दिए जाने की बात को एक तरह से सही ठहराते हुए कहा था कि उन्होंने यह बात सबक सिखाने के लिए कही थी। इसी को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने दयाशंकर सिंह की 12 वर्षीय बेटी और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के समर्थन में प्रदर्शन करने का ऎलान किया है। 

इससे पहले शुक्रवार को दयाशंकर सिंह की पत्नी और मां ने लखनऊ में मायावती और बीएसपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया था। स्वाति ने मीडिया से कहा,कल तक मायावती जी या अन्य पार्टियों की महिलाएं कह रही थीं कि उनका बयान (दयाशंकर का) काफी निंदनीय था। लेकिन आज बीएसपी वाले मेरे और मेरी छोटी सी बेटी के बारे में जो बोल रहे हैं, क्या वह निंदनीय नहीं है।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

सांसद भगवंत मान ने ये क्या किया...संसद का वीडियो FB से लाइव

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान संसद भवन परिसर का वीडियो बनाने और उसे फेसबुक के जरिए लाइवस्ट्रीम करने को लेकर भारी विवादों में घिर गए हैं। मान पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने संसद की सुरक्षा के साथ समझौता किया है। उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है और अपने कदम को एक तरह से जायज भी ठहरा दिया है। उनका कहना है कि वह ऎसा ही एक और वीडियो पोस्ट करेंगे। इस मामले पर विवाद पैदा होने के बाद भगवंत मान ने कहा, क्या मेरे वीडियो की वजह से संसद की सुरक्षा को खतरा पहुंचा, क्या मेरे वीडियो से संसद खतरे में आ गई, मैं कल फिर लाइव करूंगा। मैं नोटिस के लिए तैयार हूं।

कार में जाते खींचा विडियो...
भगवंत मान जब अपनी कार से संसद में जा रहे थे तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन से परिसर के अंदर तक का वीडियो शूट किया और उसे फेसबुक पर लाइवस्ट्रीम किया।

कडी प्रतिक्रिया...

जैसी कि उम्मीद थी,बीजेपी ने मान के इस कदम पर कडी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी सांसद आरके सिंह ने कहा,यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है। उन्हें थोडा दिमाग से काम लेना चाहिए था। संसद पर पहले ही आतंकी हमला हो चुका है। बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा,यह जांच किए जाने की जरूरत है कि क्या यह सिर्फ बेवकूफी भरा कदम था या फिर किसी एजेंसी के प्रभाव में ऎसा किया गया। कांग्रेस ने भी मान के इस कदम को आपत्तिजनक बताया है। 

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, उन्होंने पार्लियामेंट की एंट्री से लेकर अंदर तक का जो वीडियो अपलोड किया है, वह आपत्तिजनक है और इससे सुरक्षा को खतरा पहुंचा है। मुझे लगता है कि उन्होंने अनजाने में ऎसा किया है। 

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

इंडीज VS भारत पहला टेस्ट आज: कोहली की कोशिश जीत की हैट्रिक

एंटिगा। वेस्टइंडीज में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच आज खेला जाएगा। भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में और शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम मेजबानों के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश यहां अपनी टेस्ट जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए लगातार तीसरी टेस्ट श्रृंखला जीतने की होगी। श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच गुरुवार को सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं विराट कोहली की भी कोशिश कप्तान के तौर पर श्रृंखला में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। 

हालांकि दोनों टीमें युवा हैं, लेकिन आत्मविश्वास के मामले में भारतीय टीम का पलड़ा मेजबानों पर भारी है। वेस्टइंडीज के कुछ ही खिलाडिय़ों को इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। भारतीय टीम की भी लगभग यही कहानी है। कप्तान विराट, मुरली विजय, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा ने ही इससे पहले वेस्टइंडीज का दौरा किया है। हालांकि अजिंक्य रहाणे इंडिया-ए टीम के साथ पहले भी वेस्टइंडीज में खेल चुके हैं, लेकिन भारत की सीनियर टीम के साथ उनका यह पहला वेस्टइंडीज दौरा है। 

इससे पहले भारत ने 2006 और 2011 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था और दोनों बार श्रृंखला में जीत हासिल की थी। तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है। दोनों टीमों के नेतृत्व में बदलाव के साथ-साथ टीम के प्रदर्शन में भी बदलाव देखा गया है। आस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने के बाद टीम की कमान संभलाने वाले विराट के लिए यह दौरा चुनौती भरा है। उनके ऊपर श्रींलका दौरे की सफलता को दोहराने की जिम्मेदारी है, जहां भारत ने वर्षो बाद जीत हासिल करते हुए श्रीलंका को 2-1 से मात दी थी।

इसके बाद कोहली की ही कप्तानी में भारत ने अपने घर में ही दक्षिण अफ्रीका को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से मात दी थी। कोहली से उम्मीद होगी की वह टीम के जीत के सिलसिले को कायम रखें। हालांकि उनके लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि घर में वेस्टइंडीज को हराना मुश्किल नहीं तो उतना आसान भी नहीं होगा। कुंबले और कोहली के लिए सबसे बड़ी समस्या रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक को चुनने की होगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित को मौका दिया गया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे। वहीं पुजारा ने पिछले मैचों में अपनी परिपक्व बल्लेबाजी से हर किसी के दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी है और वेस्टइंडीज के हालात में वह टीम के लिए असरदार भी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा टीम प्रबंधन सलामी जोड़ी को लेकर भी चिंता में होगा। विजय का एक छोर संभालना तय है, 

लेकिन उनके जोड़ीदार के रूप में किसे भेजा जाए इस पर टीम प्रबंधन को माथापच्ची करनी होगी। शिखर धवन ने पिछली कुछ श्रृंखलाओं में निराश किया है। उनका बल्ला खामोश है जिसके कारण टीम को वह शुरुआत नहीं मिल पाई थी जिसकी उसे दरकार थी। लोकेश राहुल उनका अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में राहुल को ज्यादा मौके तो नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने सीमित मौकों पर अपने आप को साबित किया है।
टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुख्यत: कप्तान कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगी।
हमेशा पांच गेंदबाजों के साथ खेलने के पक्षधर कोहली पहले टेस्ट में भी इस रणनीति के साथ उतर सकते हैं। कोहली रविचन्द्रन अश्विन के साथ लेग स्पिनर अमित मिश्रा को लेकर मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज की धीमी पिचों को देखते हुए रविन्द्र जड़ेजा को भी टीम में जगह मिल सकती है।
तेज गेंदबाजी का भार टीम के सबसे वरिष्ठ गेंदबाज ईशांत शर्मा पर होगा। उनके साथ मोहम्मद समी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार पर भी गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी।
वहीं, दूसरी तरफ मेजबान टीम में से सिर्फ मार्लन सैमुएल्स, क्रैग ब्राथवेट, डैरन ब्रावो, शैनन गेब्रियाल और लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशू को ही भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव है।
मेजबान कप्तान जेसन होल्डर के लिए भी यह श्रृंखला काफी मुश्किल हो सकती है। टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सैमुएल्स और क्रैग ब्राथवेट पर होगी। यह दोनों टीम के लिए पिछले कुछ मैचों से लगातार रन बनाते आ रहे हैं। 
ब्राथवेट ने इसी साल आस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम के लिए बल्ले से अच्छा योगदान दिया था। मेजबान टीम के लिए गेंदबाजी की जिम्मा शेनन और कार्लोस ब्राथवेट के ऊपर होगा। इसमें कप्तान होल्डर भी उनका साथ देंगे, लेकिन गेंदबाजी में अहम रोल लेग स्पिनर बिशू का होगा। अपने लेग स्पिन से वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

संभावित टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर.अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।

वेस्ट इंडीज टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट (उपकप्तान), देवेंद्र बिशू, जरमैन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रैथवेट, डारेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रॉस्टन चेस, शेन डॉरिक , शेनन गाब्रिएल, लियोन जॉनसन और मार्लन सैमुअल्स।

एलपीजी सब्सिडी : डीबीटी योजना से 21000 करोड रुपए बचाए

नई दिल्ली। केद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी छोडने और उसे सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में डालने से 21,000 करोड रुपए बचाने का दावा किया है। बचत की राशि का बड़ा हिस्सा जाली, नकली और निष्क्रीय घरेलू एलपीजी कनेक्शनों को खत्म करने से आया है। इन कनेक्शनों में 3.34 करोड़ से ज्यादा डीबीटीस्कीम लागू होने के बाद बंद हो गए।

सरकार के आकलन के मुताबिक, साल 2014-15 में औसतन 368.72 रुपये प्रति सिलिंडर की दर से लागू सब्सिडी के मद्देनजर 3.34 करोड़ गलत कन्जयूमर्स को करीब 14,818.4 करोड़ रुपये गए होंगे। यह आकलन हर परिवार को एक साल में सब्सिडी वाले कुल 12 सिलिंडर मिलने के आधार पर किया गया है। इसी तरह साल 2015-16 में 6,443 करोड़ रुपये की बचत हुई है। 

ऑइल मिनिस्ट्री की ओर से एक बयान में कहा गया है, एलपीजी के लिए डीबीटी (या पहल) मेकनिजम लागू होने से इन 3.34 करोड़ एलपीजी कनेक्शनों को बंद करना संभव हो सका है क्योंकि सब्सिडी सिर्फ उन्हीं कन्जूयमर्स के खातों में ट्रांसफर हुई जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा रखा था और जिन्हें फर्जी नहीं पाया गया। 

मंगलवार, 19 जुलाई 2016

बिहार: नक्सलियों से मुठभेड में 10 जवान शहीद, 3 नक्सली भी ढेर

औरंगाबाद। बिहार के गया और औरंगाबाद सीमा पर डुमरी नाना के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड हो गई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के 10 जवान शहीद हो गए और 4 अन्य घायल हो गए।
अब तक मिली सूचना के अनुसार मुठभेड़ में तीन नक्सली भी मारे गए हैं। 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है जबकि भारी संख्या में हथियार एवं गोलाबारूद मिले हैं। खबर है कि खराब मौसम के कारण जंगल में फंसे घायल जवानों को 10 घंटे तक चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिल सकी। औरंगाबाद एसपी बाबूराम के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ पहड़तली इलाके में सर्च आपरेशन चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवान इस इलाके में 16 जुलाई से ही नक्सलियों की खोज में निकले थे। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे नक्सलियों का इलाके में सीआरपीएफ जवानों से आमना-सामना हुआ। नक्सलियों ने पहले जवानों पर गोलाबारी की, फिर आईईडी धमाके भी किए। मगध क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सौरव कुमार ने उक्त मुठभेड़ की पुष्टि की।

हमारे जवान सीमाओ पर कम और नक्सलियो के हमलो मे ज्यादा शहिद हुऐ है । फिर क्यो अरबो खरबो का बजट सेना पर खर्च किया जा रहा है जबकि बडी समस्या देश के अंदर मौजुद है और कितनी कुर्बानियो देने पडेंगी सरकार को जगाने के लिऐ? क्या हम इतने बेबस है की इन को मिलने वाले आधुनिक हथियारो की आपुर्ती बंद कर दे?
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। डुमरी नाला पर जब सुरक्षाबल पहुंचा, तो उन्हें निशाना बनाने के लिए एक के बाद एक करीब 30 लैंडमाइंस विस्फोट किए गए। चारों ओर से हमला होने के बावजूद जवानों ने मोर्चा संभाला और उनकी जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों को गोली लगी। 

सोमवार, 18 जुलाई 2016

BIRTHDAY SPECIAL : प्रियंका चोपडा से जुडी दिलचस्प बातें

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रही है। प्रियंका का जन्म 18 जुलाई 1982 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था। पीसी अब महज बॉलीवुड या हॉलीवुड की नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्टार के तौर पर अपनी पहचान बना रही हैं। दुनियाभर में उनके फैन्स मौजूद हैं। मगर उन्हीं से जुड़ी दिलचस्प बात है जो बहुत ही कम लोग जानते हैं
13 साल की उम्र में वह अमेरिका में अपनी चाची के साथ रहीं। जहां उन्होंने लगभग तीन वर्ष बिताए और इस दौरान वहीं के स्कूल में दाखिला लिया।
अमेरिका में उन्हें नस्लीय भेदभाव का सामना भी करना पड़ा।
अमेरिका से तीन साल बाद भारत वापस आईं प्रियंका ने बरेली के आर्मी पब्लिक स्कूल में भी पढ़ाई की।
प्रियंका अमेरिका में मिस इंडिया की दूसरी विजेता रहीं।
उन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज जीता। इस सम्मान को प्राप्त करने वाली वह पांचवीं भारतीय थीं।
प्रियंका अपने फैमिली के रिश्तों को काफी इंपॉर्टेंस देती हैं।
पिता अपने पिता के काफी करीब थीं, 2013 में वो दुनिया छोड़ गए।
कभी इंजीनियरिंग या साइकॉलोजी पढऩा चाहती थीं प्रियंका।
मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने फिल्म-इंडस्ट्री का रुख किया।
इसके बाद 2003 में उन्होंने ‘द हीरो’ के साथ बॉलिवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा नजर आए। इसके बाद उन्होंने एक-के बाद एक हिंदी फिल्मों में काम किया।  एतराज (2004), मुझसे शादी करोगी (2004), डॉन (2006), कृष (2006), फैशन (2008), बर्फी (2012), मेरी कॉम (2014), बाजीराव मस्तानी (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
प्रियंका ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार श्रेणियों में फिल्मफेयर पुरस्कार के सहित कई पुरस्कार और नामांकन प्राप्त किए हैं।
2010 में प्रियंका को चाइल्ड राइट्स के लिए यूनिसेफ के गुडविल अम्बैसडर नियुक्त किया गया।
जल्द ही आने वाली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में प्रियंका को विक्टोरिया लीड्स नाम की खलनायिका के किरदार में देखा जाएगा। इस फिल्म में प्रियंका जैक एफ्रॉन और ड्वेन जॉनसन जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगी।
इससे पहले वह टेलीविजन सीरीज क्वांटिको का हिस्सा रहीं, जिसके लिए उन्हें सबसे पसंदीदा अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया।
हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वाइट हाउस में उनका स्वागत किया, जहां प्रियंका ने वार्षिक वाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स डिनर में भाग लिया। 

संसद का मानसून सत्र शुरू, मोदी की अपील- सदन चलने दे विपक्ष

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में सरकार को जीएसटी समेत कई अहम बिल पास होने की उम्मीद है, वहीं विपक्ष अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर से लेकर पीएम के विदेश दौरे तक सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुकी है। हालांकि, सत्र के दौरान हंगामा न हो बल्कि कामकाज हो, इसके लिए सरकार ने विपक्ष को मनाने की कोशिश भी की। सबसे पहले पीमए मोदी ने कैबिनेट में शामिल किए गए नए मंत्रियों से सांसदों का परिचय कराया। इसके बाद मध्य प्रदेश के शहडोल से सांसद दलपत सिंह परस्ते को श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित। नए राज्यसभा सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।

रविवार को इसे लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से जीएसटी सहित सभी मुद्दों पर सहयोग मांगा। हालांकि कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह अरुणाचल, महंगाई जैसे मुद्दे उठाएगी। सोमवार सुबह पीएम मोदी संसद पहुंचे और सहयोग की उम्मीद जताई। मोदी ने सबको नमस्कार कहने के बाद कहा कि यह 15 अगस्त देश की आजदी के 70वीं साल का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और उससे पहले यह सत्र हो रहा है। इसलिए आजादी के लिए जीवन न्योछावर करने वाले सभी महापुरुषों को याद करते हुए इस सत्र में देश को एक नई उंचाई और गति देने के लिए बहुत ही अच्छी चर्चा हो। इसके लिए सब मिलकर, कंधे से कंधा मिलाकर देश को दिशा देने का काम हो। मुझे विश्वास है कि सभी दल, सभी से जो अलग अलग बात हो रही है, मिलकर बात हो रही है, उससे ये ही भाव प्रकट हो रहा है कि सबका मूड अच्छे से अच्छे निर्णय करने का है।
सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की, वहीं सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाकर विपक्ष का सहयोग मांगा। सरकार का मानना है कि देश हित में संसद का चलना जरूरी है। रविवार को सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्री महाजन के घर डिनर पार्टी में पीएम मोदी और उनके मंत्रियों के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की भी मौजूदगी दिखी।

जीएसटी जैसे मुद्दों पर विपक्ष को जवाब देने के लिए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी आज बैठक होगी। उसके बाद राजग नेताओं की भी बैठक होनी है। इसके अलावा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस सांसदों के साथ सोनिया और राहुल की भी बैठक होगी। बहरहाल, आज से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। कांग्रेस ने अरुणाचल और उत्तराखंड के साथ-साथ विदेश नीति समेत कई और मुद्दों पर सरकार को घेरने की आक्रामक रणनीति बनाई है। हालांकि मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद दलपत सिंह परास्ते के निधन के कारण लोकसभा सोमवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है।
इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले लंबे समय से लंबित वस्तु एवं सेवाकर विधेयक (जीएसटी) पर विपक्ष के समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है कि किस सरकार को इसका श्रेय मिलेगा। कांग्रेस ने अभी इस पर कोई आश्वासन नहीं दिया है। उसका कहना है कि वह विधेयकों का समर्थन उसका गुण-दोष परख कर करेगी। प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय हित को सबसे ऊपर रखें। उन्होंने संसद सत्र का समय बढ़ाने पर भी सुझाव मांगा। मोदी ने सरकार द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में कहा कि जीएसटी सहित महत्वपूर्ण विधेयक सोमवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि सत्र के दौरान सार्थक चर्चा होगी और परिणाम आएंगे। जीएसटी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि इस विधेयक को पेश करने का श्रेय किस सरकार को मिलेगा, बल्कि विधेयक को पारित करने का है। जीएसटी सहित अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का आग्रह करते हुए मोदी ने कहा कि हम जनता और पार्टी दोनों का प्रतिनिधत्व करते हैं और राष्ट्र हित को किसी भी और चीज से ऊपर रखने की आवश्यकता है।
कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी संसद में वैसे किसी भी विधेयक का समर्थन करेगी जो राष्ट्रहित में हो, लेकिन कोई भरोसा नहीं दिया है। जीएसटी के मुद्दे पर लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, सर्वदलीय बैठक में जीएसटी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। जीएसटी के मामले में सरकार को कांग्रेस पार्टी की तीन मांगों पर अब भी जवाब देना है। इस बारे में रुक-रुक कर चर्चा हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। तीन मांगें हैं- एक फीसदी अतिरिक्त लेवी जिसे राज्यों को लागू करना, जीएसटी की अधिकतम सीमा 18 प्रतिशत रखना और विवाद निवारण तंत्र की व्यवस्था करना। उन्होंने कहा कि हम लोग इन मुद्दों पर सरकार की ओर से ठोस जवाब का अब भी इंतजार कर रहे हैं। यह देश की जनता को बिल्कुल स्पष्ट है कि सरकार अड़ी हुई है।

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस संसद में महंगाई, बेरोजगारी, राज्यों के मामलों में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप और कैराना जैसी घटनाओं को उठाएगी। पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस बैठक से पहले कहा कि संसद के मॉनसून सत्र में कांग्रेस किसी विधेयक को पारित होने में बाधक नहीं बनेगी और वह उस किसी भी विधेयक का समर्थन करेगी जो राष्ट्र, जनता और विकास के हित में होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग योग्यता के आधार पर विधेयक को पारित होने देंगे। हम लोग विधेयकों को पारित होने देने में बाधक नहीं बनते। हालांकि उन्होंने लंबे समय से लटके जीएसटी विधेय पर पार्टी का रुख स्पष्ट नहीं किया। सरकार की प्राथमिकता में यह विधेयक शीर्ष पर है
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जम्मू एवं कश्मीर के हालात का मुद्दा उठाएगी। उन्होंने विपक्षी दलों की राज्य सरकारों पर निशाना साधने को लेकर केंद्र की आलोचना की। कांग्रेस नेता आजाद ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति बहुत गंभीर मुद्दा है। संसद में इस पर हर हाल में चर्चा होनी चाहिए और सरकार को इसके लिए जवाबदेह होना चाहिए। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि जीएसटी के मुद्दे का हल सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं निपट सकता। 

उन्होंने कहा कि जहां तक जीएसटी विधेयक की बात है, यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे भाजपा और कांग्रेस आपस में सुलझा लें। मैं दो साल से सरकार से कह रहा हूं कि जीएसटी पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएं और आम सहमति बनाने के लिए हमारी चिंताएं सुनें।
जीएसटी विधेयक पारित कराने को इच्छुक सरकार ने विपक्षी दलों के नेताओं से सिलसिलेवार ढंग से कई बैठकें की हैं। इनमें वित्तमंत्री अरुण जेटली की आजाद और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा से गुरुवार को हुई बातचीत भी शामिल है। अनंत कुमार के नए संसदीय कार्यमंत्री बनने के बाद यह संसद का पहला सत्र है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार को अपने प्रबंधन कौशल और विपक्ष के कई नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते के लिए जाना जाता है। 

रविवार, 17 जुलाई 2016

स्मृति ईरानी पर गाज! PM मोदी ने किसी कैबिनेट समिति में नहीं लिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी छह कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया है। अहम बात है कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति यानी सीसीपीए से स्मृति ईरानी को हटा दिया गया है। ईरानी बतौर मानव संसाधन विकास मंत्री इस समिति में शामिल थीं। 

मोदी सरकार के गठन के तुरंत बाद कपडा मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री संतोष गंगवार, संसदीय कार्य राज्य मंत्री के तौर पर इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य थे। लेकिन स्मृति ईरानी को वस्त्र मंत्रालय की कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद जहां अब इस समिति में जगह नहीं मिल सकी वहीं छह समितियों में से किसी में भी जगह नहीं मिल सकी है। हालांकि स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों के साथ दो राज्य मंत्रियों को समितियों का हिस्सा बनाया गया है।

नए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर को संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति यानी सीसीपीए में जगह दी गई है। नए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार भी इसमें शामिल किए गए हैं। मुख्तार अब्बास नकवी, जिन्हें अल्पसंख्यक मामलों में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में पदोन्नत किया गया है, उन्हें सीसीपीए में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। 

संसदीय मामलों के राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया और कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी को भी इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। यह समिति संसद सत्र के दौरान अहम निर्णय लेती है। बीजेपी के सहयोगी दलों में से रामविलास पासवान अकेले नेता हैं जिन्हें इस समिति में शामिल किया गया है। 

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति यानी सीसीएस और नियुक्ति की मंत्रिमंडलीय समिति एसीसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीसीएस में प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर रहेंगे। जबकि नियुक्ति की मंत्रिमंडलीय समिति में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहेंगे। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में सदस्य 11 से बढाकर अब 14 कर दिए गए हैं। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को इसमें शामिल किया गया है। बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना, टीडीपी, एलजेपी और अकाली दल को भी इसमें नुमाइंदगी दी गई है। टीडीपी से अशोक गजपति राजू, एलजेपी के रामविलास पासवान, अकाली दल की हरसिमरत कौर और शिवसेना से अनंत गीते को इसमें शामिल किया गया है। 

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति यानी सीसीईए में अब 13 सदस्य हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार को इसमें जगह दी गई है। सीसीईए के तीन विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं। ये हैं पेट्रोलियम मामले को स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री धमेंद्र प्रधान, ऊर्जा मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य मामलों की स्वतंत्र प्रभार की राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण। सीसीईए में बीजेपी के सहयोगी दलों से दो मंत्री हैं। ये हैं नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार आवास पर कैबिनेट समिति में शामिल किया गया है। पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। 

स्मृति ईरानी जैसे कई कैबिनेट मंत्रियों को इन समितियों में जगह नहीं मिल सकी है। जबकि दो राज्य मंत्रियों एसएस अहलूवालिया और पीपी चौधरी को जगह दी गई है। 

शनिवार, 16 जुलाई 2016

सुल्तान 400 करोड के पार, घर में 229 करोड

सलमान खान की ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर हल्की पडने लग गई है। प्रथम पांच दिन तक प्रति दिन 36 करोड के हिसाब कारोबार करने वाली इस फिल्म का कारोबार सोमवार से गुरुवार तक के चार दिनों में प्रतिदिन 11.50 करोड के आसपास रहा है। 

प्रथम नौ दिन में ‘सुल्तान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 229.16 करोड का कारोबार कर लिया है। ओवरसीज, पाकिस्तान, यूएई और अन्य अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शन स्थलों को मिलाकर वैश्विक स्तर पर इस फिल्म ने लगभग 180 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। कुल मिलाकर सुल्तान ने वैश्विक स्तर पर 400 करोड से ज्यादा की कमाई करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 37.32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.67 करोड़ रुपये, चौथे दिन 36.62 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 38.21 करोड़ रुपये, छठे दिन 15.54 करोड़ रुपये, सातवें दिन 12.92 करोड़, आठवें दिन 10.82 करोड़ रुपये और नौवें दिन 9.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। नौ दिन का कुल कलेक्शन होता है 229.16  करोड़ रुपये।

फिल्म ने अपने पहले सप्ताह के दौरान भारतीय बाजार में नेट 208 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सलमान खान की यह लगातार चौथी फिल्म थी जिसने 200 करोड़ की कमाई की है। इससे पूर्व ‘किक’, ‘बजरंगी भाई’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

सलमान की सुल्तान ओवरसीज में भी कामयाबी का डंका बजा रही है। फिल्म ओवरसीज में अब तक कुल 108 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस तरह सुल्तान भारतीय बाजार और ओवरसीज मिलाकर ग्रास 408 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

इससे पूर्व सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने ओवरसीज मिलाकर कुल 399 करोड़ की कमाई की थी। 400 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘धूम 3’ शामिल है। ‘पीके’ बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इसने ओवरसीज मिलाकर कुल 792 करोड़ की कमाई की है। 


बडी राहत: पेट्रोल2.25 रूपए,डीजल 0.42 रूपए लीटर सस्ता

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने जनता को राहत देते हुए शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 2.25 रूपए लीटर घटाने के साथ डीजल के दाम 0.42 रूपए प्रति लीटर घटाने का ऎलान किया है। नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी। 

पिछले कई महीनों से तेल के दाम बढते ही रहे हैं लेकिन जुलाइ्र माह में तेल कंपनियों ने जनता को राहत दी है। कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के मद्देनजर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कटौती का यह फैसला इस महीने में दूसरी बार लिया गया है। 

इंडियन ऑयल ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल अब 64.76 रूपये की जगह 62.51 रूपया प्रति लीटर मिलेगा। इसी तरह राजधानी दिल्ली में डीजल 54.70 रूपये के बजाय 54.28 रूपये प्रति लीटर मिलेगा। जुलाई के महीने में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में दूसरी बार कटौती की गई है। 1 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 89 पैसे की कमी की गई थी और डीजल 49 पैसा कम किया गया था। 

इस महीने डीजल या पेट्रोल की कीमतों में की गई कटौती को छोड दें तो 1 मई से चार दफे कीमतें बढाई जा चुकी थीं। पेट्रोल कीमतों में चार बार इजाफा करके इसे 4.52 रूपये बढाया गया तो डीजल में 7.72 रूपये की बढोतरी की गई। 

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

आखिर क्यों... अमिताभ TO सलमान हुए शर्म से लाल?

ना जाने  कितनी बार हमें अपनों बचकानी हरकतों से या बेवकूफी के कारण लोगो के बीच शर्मिंदा होना पड़ जाता है।   गुजरता है फिर चाहे वह बॉलीवुड के सेलेब्स ही ही क्यों ना हो।  आखिर वो भी तो इंसान ही है और उनसे भी कभी कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिस कारण उन्हें सबके सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ती हैं।  रो आज आपको अपने लेकह के जरिये बॉलीवुड सितारों के कुछ ऐसे दिलचस्प किस्से बताएंगें जिनके कारण इन्हे शर्मिंदा होना पड़ा। सलमान खान
मुझे एक जगह ऑडिशन देने जाना था और मजे की बात ये है कि वो ऑडिशन डांस से रिलेटेड था। लिहाजा मैंने कोरियोग्राफर फराह खान के साथ डांस की खूब प्रेक्टिस की। फराह ने मुझे अच्छे-अच्छे स्टेप्स सिखाए। जब मैं आडिशन देने पहुंचा तो वहां फराह भी मेरे साथ थीं। उस वक्त टेंशन में मैंने इतना गंदा डांस किया कि फराह तो वहां से भाग गई और मैं डर के मारे और खराब डांस करने लगा। फिर मुझे लगा कि मेरा कुछ ज्यादा ही कचरा हो रहा है तो मैं भी किसी से बिना कुछ कहे वहां से निकल लिया। आज भी मुझे अपना वो ऑडिशन याद आता है तो हंसी आती है और शर्मिंदगी भी होती हैअमिताभ बच्चनकरियर के शुरुआती दौर मे मुझे अपने लुक को लेकर कई बार शर्मिदा होना पड़ता था। मैंने हीरो बनने का उस वक्त फैसला किया था जब मैं जरूरत से ज्यादा पतला और लंबा था। जब कि उस वक्त के हीरो डबल बॉडी और अच्छे डीलडौल वाले हुआ करते थे। उसी दौरान मैं और डैनी एक प्रोड्यूसर के पास ऑडिशन के लिए पहुंचे थे। उस प्रोड्यूसर ने जब हमें बुलाया और देखा तो वह बेहोश होते-होते बचा। उसके बाद बोला- तुम दोनों के मन में हीरो बनने का ख्याल आया कैसे? डैनी के लिए उसने बोला, इसका पहाड़ी नैन नक्श है, वहीं मेरे लिए कहा कि तुम जरूरत से ज्यादा लंबे और पतले हो। है। उस प्रोड्यूसर के मुंह से अपने लिए ऐसी बातें सुनकर हमें बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई।अक्षय कुमार
मैं दिल्ली का रहने वाला हूं और मराठी भाषा से कोसों दूर हूं, लिहाजा स्ट्रगल के दौरान जब मैं बस में ट्रैवल करता था उसी दौरान एक बार बस में बहुत भीड़ थी और कंडक्टर लगातार बोल रहा था कुढ़े चला, कुढ़े चला। इसका मतलब होता है आगे बढ़ो...आगे बढ़ते रहो। चूंकि मुझे मराठी भाषा नहीं आती थी इसलिए मैं अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहा था। उसके बाद वो कंडक्टर मेरे पास आया और बोला...अरे कुढ़े चला ना कशा ला उभा आहे इकड़े। इसका मतलब है अरे आगे बढ़ो ना यहीं क्यों खड़े हो। उसके ये बोलने पर भी मैं उसका मुंह ताक रहा था कि ये क्या बोल रहा है। तब पास खड़े एक यात्री को समझ आ गया कि मुझे मराठी नहीं आती। तो उसने मुझसे कहा वो आपको आगे बढ़ने के लिए बोल रहा है। ये सुन कर मुझे शर्मिंदगी हुई क्योंकि पूरी बस मेरा मुंह देख रही थी। उसके बाद मैंने पहला काम ये किया कि सबसे पहले मराठी सीखी। 
आलिया भट्ट
मुझे मेरे जनरल नॉलेज की वजह से कई बार शर्मिंदा होना पड़ा है। बाद में मैंने सोचा कि मैं एक एक्ट्रेस हूं अगर मेरा जनरल नॉलेज कमजोर भी है तो ये कोई बड़ी बात नहीं है। मैं बेहतरीन एक्टिंग से अपनी काबिलियत दिखाने की कोशिश कर सकती हूं। कई बार ऐसा भी होता है कि हम लोग शॉर्ट ड्रेस पहन कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आ जाते हैं तब हमारी कुछ फोटोज ऐसी भी खिंच जाती हैं, जिसे देख कर बाद मे शर्मिंदगी महसूस होती है। क्योंकि उसमे हमारे अंडर गारमेंट्स दिख जाते हैं, जो बहुत ही शर्मनाक होता है।
दीपिका पादुकोण
अमिताभ जी को मैं अपना फादर फिगर मानती हूं और पीकू के दौरान मैं उनको बाबा कह कर बुलाती थी। हमारे बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसलिए हम जब भी सेट पर होते थे तो बहुत ही अच्छा माहौल होता था। पीकू की रिलीज के बाद ही मेरा बर्थडे था, जिसमे मैं पता नहीं कैसे बाय मिस्टेक अमित जी को इनवाइट करना ही भूल गई। उसके बाद मीडिया ने जब अमित जी से पूछा मेरे बर्थडे में शामिल होने के बारे में तो उन्होंने बड़े प्यार से कहा दीपिका ने मुझे आमंत्रित ही नहीं किया। ये सुनकर मुझे इतनी शर्मिंदगी हुई कि मैं आपको बता नहीं सकती। उसके तुरंत बाद ही मैंने अमित जी को स्पेशली फोन करके सॉरी बोला और माफी मांगी।सोनाक्षी सिन्हा
एक बार मैं भूल से अपनी फिल्म के सेट पर पहुंचने के बजाय दूसरे सेट पर पहुंच गई थी। फिल्मसिटी में बहुत सारे स्टूडियोज एक जैसे हैं, लिहाजा कई बार कन्फयूजन हो जाता है। जब मैं अचानक सेट पर पहुंची तो सब हैरानी भरी नजरों से मुझे देखने लगे। बेचारे यूनिट वाले कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे कि तभी मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। मैं तुरंत वहां से निकल गई। इसी तरह मैं पिछले दिनों फैशन डिजाइनर विक्रम फडणीस के फैशन शो मे रैंप वॉक कर रही थी। उस वक्त मैं खुद को संभाल नहीं पाई और धड़ाम से गिर गई। हालांकि फिर भी मैंने बिना शरमाए अपनी रैंप वाक पूरी की।
कैटरीना कैफएक बार मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई जब मैं अक्षय के साथ एक फिल्म कर रही थी। उसमें मुझे अक्षय को थप्पड़ मारना था। चूंकि मैं अक्षय को थप्पड़ मारने बिल्कुल भी कम्फर्ट नहीं थी इसलिए मैंने थप्पड़ मारने वाले शॉट में कई रिटेक किए। फाइनली जब मैंने अक्षय को जोरदार थप्पड़ मारा तब कहीं जाकर शॉट ओके हुआ। लिहाजा मैं जब अक्षय के पास गई और उसे थप्पड़ के लिए सारी कहा तो वह बोले- पहले ही जोर से थप्पड मार देती तो इतने रिटेक नहीं होते और मैं भी थोड़ा कम थप्पड़ खाने से बच जाता। जब अक्षय ने ऐसे रिएक्ट किया तो मैं बिना शरमाए नहीं रह पाई।
संजय दत्त
जब मैं ड्रग्स का आदी हो गया था उस दौरान मैं अपने पिता के चेहरे पर मजबूरी और दुख से भरी मुस्कुराहट देखता था तो मुझे शर्मिंदगी होती थी। मैं इतना मजबूर हो गया था कि ड्रग्स छोड़ भी नहीं पा रहा था। उस वक्त मैंने एक बार अपने पापा से कहा कि मैं ड्रग्स छोड़ना चाहता हू मैं आपको और दुखी नहीं देख सकता। इसी तरह एक बार मुझे शर्मिंदगी तब हुई थी जब रक्षा बंधन के दिन मेरी बहनें मुझे जेल मे राखी बांधने आई थीं। उस वक्त मैंने उनको अपनी जेल की कमाई के पैसे दिए थे। तब मुझे ये सोच कर बहुत शर्म आई कि मेरी बहनों को मेरी वजह से क्या-क्या देखना पड़ रहा है
जैकलीन फर्नांडिसमुझे सबसे ज्यादा शर्मिंदगी तब हुई थी जब मैं सलमान के साथ फिल्म `किक` का गाना जुम्मे की रात है कर रही थी। उस दौरान मुझे जब डांस करना था तभी मेरा पैर डांस फ्लोर पर फिसल गया और मैं धड़ाम से गिर पड़ी। चूंकि मैं प्रोफैशनल डांसर हूं इसलिए मुझे बहुत शरम आई लेकिन बाद में जब गिरने की वजह से मेरे पैर और कमर मे दर्द शुरू हो गया तो मैं कराहने लगी। दर्द के मारे मुझे रोना भी आ रहा था। लेकिन साथ ही जब सब यूनिट वाले मुझे उठा कर ले जा रहे थे तब मुझे बेहद शर्म भी आ रही थी।
धर्मेन्द्रआज के कलाकार पूरा पैकेज हैं। उन्हें सब कुछ आता है फिर चाहे वह नाचना हो, रोमांस हो या एक्शन। लेकिन हमारे जमाने में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था कि हीरो को डांस आना ही चाहिए। शायद यही वजह थी कि मैं एक्टिंग लाइन में आ भी गया। डांस के मामले में मैं एकदम फिसड्डी हूं। लिहाजा जब मुझे अपनी फिल्म प्रतिज्ञा के लिए डांस करने को कहा गया तो मेरी सांस ही फूल गई। उस पर डांस डायरेक्टर मुझे डांस सिखाने लग गए और पूरा दिन निकल गया लेकिन मुझे एक भी स्टेप नहीं आया। लिहाजा डायरेक्टर ने कहा तुम्हें जैसा भी डांस आता है करो। हम फाइनल टेक कर देंगे। उसके बाद जो मैंने ऊल-जलूल डांस किया तो वहां मौजूद पूरी यूनिट हंस-हसंकर लोट-पोट हो गई। जब मैंने अपना वो डांस देखा तो शर्म के मारे मेरी हालत खराब हो गई। उस वक्त मैं शर्मिदा हुए बिना नहीं रह सका। लेकिन बाद में मेरा वही डांस मेरा सिग्नेचर स्टेप बन गया। वो गाना था फिल्म प्रतिज्ञा का जट यमला पगला दिवाना।