सोमवार, 19 सितंबर 2016

कश्मीर: उरी में फिर धमाके की आवाज, 5 किमी का क्षेत्र सील!



श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी कैंप के हेडक्वार्टर मेें आज सुबह फिर से एक धमाके की आवाज सुनाई दी है। गौरतलब है कि कल उरी में आर्मी कैंप हैडक्वार्टर में आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए।


अब आज सुबह फिर से धमाके की आवाज ने लोगों को दहशत में ला दिया है। धमाका इतना तेज था कि करीब 5 किमी के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी है। हांलाकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह धमाका किस चिज का था। कयास लगाए जा रहे हैे कि हो सकता है भारतीय सुरक्षा बल आतंकियों के हथियारों को नष्ट कर रहे हैं।


वैसे आर्मी कैंप के आस पास के 5 किमी तक के क्षेत्र को सील कर रखा है। इस क्षेत्र में ना तो कोई सरकारी गाडी और ना ही कोई प्राइवेट गाडी आ जा सकती है। वहीं इस हमले पर गृह मंत्रालय में राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक हाई लेवल मिटिंग चल रही है। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर भी हिस्सा ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें