गुरुवार, 8 सितंबर 2016

कोटा रेलवे स्टेशन पर 3 किलो विस्फोटक, अफरा-तफरी के बीच खाली कराया प्लेटफॉर्म


कोटा स्टेशन पर विस्फोटक की जांच करती जांच एजेंसियां।

जयपुर। कोटा रेल्वे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। प्लेटफार्म नंबर-1 पर सीढ़ियों के पास प्लास्टिक थैली में विस्फोटक रखा हुआ था। सूचना मिलते ही अधिकारी छानबीन में जुट गए।कहाँ से आया विस्फोटक जानिए क्या है पूरा मामला…
- कोटा रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर विस्फोटक पदार्थ मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
- प्लेटफॉर्म की सीढिय़ों के पास एक थैली में विस्फोटक रखा हुआ था। इसका वजन पौने किलो बताया गया है।
- महिला सफाई कर्मचारी ने सीढिय़ों के पास संदिग्ध थैली देखी और शक हुआ तो सुरक्षाकर्मियों इसकी जानकारी दी।
- बम निरोधक दस्ते ने करीब पौने तीन किलो विस्फोटक जब्त किया।
- अभी तक स्टेशन पर विस्फोटक रखने वाले का कोई सुराग नहीं लगा।
- सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायर्ड टीम मौके पर आई और रेल्वे स्टेशन का चप्पे-चप्पे की छानबीन की। यह काफी देर तक चली।
- अभी पूरे रेल्वे स्टेशन को सील किया गया है।
- मौके भारी संख्या में सुरक्षा जाब्ता तैनात किया गया है।
- सील स्टेशन पर फिलहाल जांच की जा रही है, ताकि कोई और ऐसा मामला हो तो किसी को हानि नहीं पहुंचे।
फोटो पंकज पारीक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें