शनिवार, 17 सितंबर 2016

इस रिकॉर्ड में पिछडे सचिन और कोहली जैसे दिग्गज

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड हैं। दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। लेकिन आज हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी टॉप-10 की सूची में इनका नाम नहीं होना आपको हैरान कर सकता है। 

भारतीय पिचों को बल्लेबाजों की सैरगाह कहा जाता है, लेकिन पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले सचिन व कोहली यहां किसी एक पारी में इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए कि वे टॉप 10 में शामिल हो पाते। 

सचिन की भारत में सबसे बड़ी पारी 217 रन की है, जो उन्होंने 1999 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। वे 14वें स्थान पर हैं। दूसरी ओर, कोहली की पारी 192वें नंबर पर आती है। कोहली ने फरवरी 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन बनाए थे।

आईए अब नजर डालें घर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 10 सबसे बड़ी पारियां 

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट कब से शुरू : 26 मार्च 2008
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 319 रन, 304 गेंद, 42 चौके, 5 छक्के

नतीजा : ड्रा

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट कब से शुरू : 2 दिसंबर 2009
कहां : मुंबई (बीएस)
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 293 रन, 254 गेंद, 40 चौके, 7 छक्के

नतीजा : भारत पारी और 24 रन से जीता

वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट कब से शुरू : 11 मार्च 2001
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 281 रन, 452 गेंद, 44 चौके
नतीजा : भारत 171 रन से जीता

सौरव गांगुली

टेस्ट कब से शुरू : 8 दिसंबर 2007
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 239 रन, 361 गेंद, 30 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा

सुनील गावसकर

टेस्ट कब से शुरू : 24 दिसंबर 1983
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 236 रन, 425 गेंद, 23 चौके
नतीजा : ड्रा

विनू मांकड़

टेस्ट कब से शुरू : 6 जनवरी 1956
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 231 रन, 21 चौके
नतीजा : भारत पारी और 109 रन से जीता

विनोद कांबली

टेस्ट कब से शुरू : 13 मार्च 1993
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : 227 रन, 301 गेंद, 28 चौके
नतीजा : भारत पारी और 13 रन से जीता

विनोद कांबली

टेस्ट कब से शुरू : 19 फरवरी 1993
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 224 रन, 411 गेंद, 23 चौके 
नतीजा : भारत पारी और 15 रन से जीता

महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट कब से शुरू : 22 फरवरी 2013
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 224 रन, 265 गेंद, 24 चौके, 6 छक्के
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता

पॉली उमरीगर

टेस्ट कब से शुरू : 19 नवंबर 1955
कहां : हैदराबाद (डेक्कन)
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 223 रन, 26 चौके
नतीजा : ड्रा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें