गुरुवार, 8 सितंबर 2016

iPhone 7: US में 43000 रुपए और भारत में 7 अक्टूबर से 60000 रुपए में मिलेगा

बिना हेडफोन जैक के लॉन्च हुआ iPhone 7: US में 43000 रुपए और भारत में 7 अक्टूबर से 60000 रुपए में मिलेगा



गैजेट डेस्क.एप्पल ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च कर दिया है। 7th जेनेरेशन में बिना ऑडियो जैक वाले इस वाटरप्रूफ आईफोन के साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 10, एप्पल वॉच सीरीज 2 और एयरपॉड्स इयर बड्स के साथ कुल 5 गेम चेंजर प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारे गए हैं। नई एप्प्ल वॉच में अब यूज़र पोकेमॉन गो गेम खेल सकेंगे। इवेंट में एप्पल के लिए खास तौर पर बनाया गया सुपर मारियो रन गेम भी लॉन्च किया गया। इन 7 वजहों से सब पर भारी पड़ेगा आईफोन 7, कितनी होगी कीमत...
- 9 सितंबर से फोन की प्री-बुकिंग शुरू होगी और 7 अक्टूबर तक भारत में डिलिवरी होगी।
- अमेरिका में अाईफोन की कीमत 43 हजार रुपए होगी जो इससे पहले के वैरिएंट से करीब 6600 रुपए कम है। भारत में यह 60 हजार रुपए में मिलेगा।
7 खास बातें
1. सैन फ्रैंसिस्को में बुधवार रात को हुए मेगा इवेंट में एप्पल CEO टिम कुक ने कहा कि 7th जेनेरेशन के इस आईफोन में अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है।
2.दावा किया गया है कि यह आईफोन 6S के मुकाबले 40x फास्ट होगा जबकि ऑरिजनल आईफोन से 120 से 240 गुना तेज होगा।
3.कैमरे पर फोकस करते हुए एप्पल ने आईफोन 7 में एक और आईफोन प्लस प्लस में ड्युअल लेंस दिए हैं जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे बेहतरीन होंगे।
4.आईफोन 7 में स्पीकर्स को और बेहतर बनाते हुए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो पहली बार है।
5.कंपनी ने होम बटन भी पूरी तरह से बदल दिया है। अब एप्पल के टैप्टिक इंजन की तकनीक पर चलेगा। इसका मतलब यह है कि यूजर को इसे क्लिक करने की बजाए जोर से प्रेस करना होगा। 
6.एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है। दोनों में पिछले आईफोन के मुकाबले दमदार बैटरी दी गई है। आईफोन 7 की बैटरी आईफोन 6S के मुकाबले दो घंटे ज्यादा चलेगी जबकि आईफोन 7 Plus पिछले आईफोन 6 प्लस मुकाबले एक घंटे ज्यादा चलेगी।
7.ब्लैक थीम में नए डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक में उतारे गए हैं। इसके अलावा पहले के तीन कलर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं। यानी आईफोन 7 कुल 5 कलर्स में मिलेगा जिसमें ब्लैक सबसे दमदार बताया गया है।
एप्पल के नए गैजेट्स, फीचर्स और उनकी कीमत
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस
- आईफोन 7 सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये 32/128 और 256GB वेरिएंट में अवेलेबल होगा। इसकी कीमत 649 डॉलर से शुरू है। 
- अब नए iPhone में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। इसकी जगह एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं। नए वर्जन में ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट का यूज किया गया है।
- बेस्ट साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों नए iPhone में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
- दोनों iPhone में A10 Fusion चिपसेट दिया गया है। 
- एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से इन्हें IP67 रेटिंग मिली है। 
- आईफोन 7 प्लस भी सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट्स में अवेलेबल होगा। ये 32/128 और 256GB वेरिएंट में अवेलेबल होगा।
- इसके अलावा ये दोनों हैंडसेट्स मंथली EMI पर भी अवेलेबल होंगे। 
- आईफोन 7 प्लस 32 डॉलर मंथली और आईफोन 7- 27 डॉलर मंथली में अवेलेबल होगा।
- 9 सितंबर फोन की प्री बुकिंग और 16 सितंबर से इसकी शिपिंग शुरू कर दी जाएगी। 
- इंडियन मार्केट में आईफोन 7 अक्टूबर से मिलने लगेगा और इसकी कीमत तकरीबन 60 हजार होगी।
एप्पल वॉच 2
- एप्प्ल ने सेकंड जेनेरेशन स्मार्ट वॉच Apple Watch 2 भी लॉन्च किया है।
- देखने में यह पुरानी स्मार्टवाच जैसी ही है और इसके डिजाइन में कोई खास चेंज नहीं किया गया है।
- इसकी खासियत यह है कि इसमें इन्बिल्ट GPS दिया गया है।
- सबसे अलग दिखाने के लिए इसमें नाइकी के फिटनेस एप के साथ Pokemon Go एप भी दिया गया है। गेम खेलने के साथ वॉकिंग करते हुए हेल्द पर कंट्रोल रखने का ये नया तरीका हो सकता है।
- यह वॉच यह 50 मीटर तक स्वीम प्रूफ - वॉटर प्रूफ होगी और तैरने से बर्न हुई कैलोरी का हिसाब भी रखेगी। 
- इसके साथ नाइकी स्टाइल के चार कलर्स के स्ट्रैप भी लॉन्च किए गए हैं।
एयरपॉड्स (AirPods) इयरबड्स
- AirPods के साथ नया प्रॉडक्ट, वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च किया गया। इसमें Apple W1 चिप है।
- इसकी बैटरी लाइफ 5 घंटे की है। इसे एप्प्ल की किसी भी डिवाइस के साथ पेअर किया जा सकेगा।
- एयरपॉड्स की कीमत तकरीबन 25 हजार रुपए (159 डॉलर) है। अक्टूबर में इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी। 
- ये सेंसर डिटेक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ये अब तक के ईयरफोन की तुलना में बेहतरीन साउंड देगा ।iOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
- iOS 10 अब तक का सबसे पॉवरफल ऑपरेटिंग सिस्टम है। 
- इस बार आईफोन को चलाने वाले कम्प्यूटर प्रोग्राम SERI में काफी बदलाव किए गए हैं। 
- इसके अलावा एप्प्ल स्टोर के फेसबुक मैसेंजर, आईमैसेज और बाकी ऐप्स में कई चेंजेस नजर आएंगे। 
- इसमें कई नए स्टिकर्स दिए गए हैं।
- iOs 10 वर्जन 13 सितंबर से अवेलेबल होगा।
इवेंट में ये लोग रहे मौजूद
- टिम कुक (CEO एप्पल)
- क्रेग फेडेरिघी (सीनियर VP एप्पल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग)
- ग्रेग जोस्विक (वाइस प्रेसिडेंट ipod, iphone और ioS प्रॉडक्ट मार्केटिंग)
- एडी क्यू (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेट सर्विसिज एप्पल)
- जेफ विलियम (COO एप्पल)
-ट्रैवर एडवर्ड्स (नाइकी के प्रेसिडेंट)
एडवांस कैमरा-

- आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। 
- इसमें 4LED और क्वाड LED फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। ये पिछले कैमरा से 60 पर्सेंट फास्ट है। 
- इसके अलावा आईफोन 7 में f/1.8 अपर्चर है। 
- इम्प्रूव्ड फेज और बॉडी डिटेक्शन, व्हाइट बैलेंस, एक्सपोजर जैसे फीचर्स से लैस है एप्पल का या हैंडयेट। 
- आईफोन 7 और 7 प्लस में 7 मेगापिक्सल फेसटाइम HD फ्रंट कैमरा है। आपको बता दें कि आईफोन 6S प्लस में 5MP मेगापिक्सल कैमरा था। 
- आईफोन 7 प्लस के रियर कैमरा की बात की जाए तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस कैमरा है। इसमें काफी इम्प्रूव्ड और नए फीचर्स दिए गए हैं। 
- इसमें डिजिटल जूमिंग को और बेहतर और आसान बनाया गया है। जूमिंग के लिए 1X से 10X में आसानी से स्विच किया जा सकता है। 
- आईफोन 7 प्लस के कैमरा में बोकेह फीचर भी दिया गया है। - ये ऑलमोस्ट 3D इमेज का फील देता है। 
- कंपनी का कहना है कि आईफोन 7 और 7 प्लस के कैमरा स्मार्टफोन फोटोग्राफी में काफी बड़े ब्रेकथ्रू हैं। 
- इवेंट के दौरान कंपनी ने ये दावा किया कि ये नए आईफोन DSLR कैमरे जैसी फोटोग्राफी कर सकते हैं। 
- हालांकि DSLR के रिप्लेसमेंट नहीं हैं लेकिन इनसे DSLR जैसी फोटोग्राफी की जा सकती है।
डिस्प्ले-

- आईफोन 7 का डिस्प्ले साइज 4.7 इंच है वहीं 7 प्लस में 5.5 इंच है। 
- डिस्प्ले में रैटिना HD टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 
- इसका डिस्प्ले 6S से 25 पर्सेंट ज्यादा ब्राइट है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें