सोमवार, 12 सितंबर 2016

बाड़मेर में मिग-21 फाइटर प्लेन क्रैश, 3 किमी पहले ही पायलट कूद गए

बाड़मेर।उत्तरलाई एयरबेस से 5 किमी दूर मगने की ढाणी के पास मिग- 21 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन ढाणी के पास बने एक पानी के टांके के पास क्रैश हुआ। प्लेन में खराबी देखकर पायलट घटना से 3 किमी दूर ही पैराशूट के जरिए सुरक्षित उतर गए थे। गांव में प्लेन क्रैश से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंच गए हैं। जानिए पूरी घटना…

- शनिवार को बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयर बेस से मिग-21 ने अभ्यास उड़ान भरी थी। थोड़ी देर में इस प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई।
- फाइटर जेट में आग लग गई और यह गोता खाने लगा। 
- खतरा देख दोनों पायलटों ने विमान को आबादी क्षेत्र से दूसरी तरफ मोड़ दिया और बाड़मेर से निकल कर शिवकर रोड की तरफ निकल गए।
- शिवकर रोड के ऊपर हादसे से पहले ही पायलट प्लेन से सुरक्षित पैराशूट के जरिए कूद गए। इसके बाद बेकाबू हुआ प्लेन जोरदार धमाके के साथ एक खेत में बने पानी के टांके के पास जा गिरा।
- पायलट को एयरफोर्स के अधिकारी तुरंत एयरबेस लेकर चले गए।
- घटना स्थल पर एयरफोर्स के अधिकारी, पुलिस और कलेक्टर पहुंचकर मौका मुआयना कर रहे हैं।
- प्लेन में आग लगते ही गांव वालों में अफरा-तफरी मच गई।
- पायलट तो बच गए, लेकिन ढाणी के पास प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा हो सकता था।
- हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
mig 21 crash in barmer rajasthan, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur+5
ढाणी के पास बने पानी के टांके से टकराया था मिग।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें