मंगलवार, 13 सितंबर 2016

पानी से लगी आग:बेंगलुरू में 35बसें फूंकी,पुलिस फायरिंग में एक मौत

बैंगलुरू। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल विवाद को लेकर बढी कटुता हिंसक रूप लेती जा रही है। सोमवार को बैंगलुरू में तमिलनाडु वासियों की दुकानों और गाडियों में तोडफोड व आगजनी किए जाने के बाद शहर में लोगों के बडे समूहों के जमा होनेे पर रोक लगा दी गई है। देर शाम की खबर के अनुसार कन्नाडिगा उपद्रवियों ने बेंगलुरू के बाहरी इलाके में केपीएन बस स्टैंड में 35 बसों को फूंक डाला। तमिलनाडु की नंबर की गाडियों पर जमकर पथराव। हालात संभालने के लिए 15 हजार पुलिसवाले स़डक पर उतर आए हैं। हेग्गनहल्ली इलाके में वाहन जलाती भीड पर पुलिस फायरिंग में एक शख्स की जान चली गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

दिन में हालात बेकाबू ही रहे। गृह मंत्री ने बताया कि सीएम सिद्धारमैया ने मंगलवार को कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है जिसमें स्थिति पर चर्चा की जाएगी। सीएम सिद्धारमैया के साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं व भाजपा के यंदियुरप्पा ने जनता से शांति की अपील की।

इससे पहले की खबर के अनुसार...

तमिलनाडु तक जाने वाली बस सेवाएं भी फिलहाल रोक दी गई हैं, तमिलनाडु के वाहनों के कर्नाटक में प्रवेश को रोक दिया गया है। शहर में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। विरोध प्रदर्शन बढते देख बेंगलुरू शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई। 

सोमवार सुबह चेन्नई के न्यू वुडलैंड्स होटल पर कथित तौर पर एक तमिल संगठन द्वारा हमला किया गया। हमलावरों ने होटल की खिडकियों के शीशे तोडे और कुछ पर्चे भी छोडे जिनमें लिखा गया था कि अगर कर्नाटक में तमिल लोगों पर हमला किया गया तो इसका बदला लिया जाएगा। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस हमले में 10 लोग शामिल हैं। कर्नाटक से आने वाले पर्यटकों के पांच वाहन जिसमें दो बसें शामिल हैं पर तमिलनाडु में हमला किया गया। 

उधर रविवार को बैंगलुरू में 22 साल के एक तमिल छात्र को पीटा गया और उसका वीडियो बनाया गया क्योंकि उसने कन्नड अभिनेताओं पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणियां कसी थीं,साथ ही कावेरी विवाद पर भी सोशल मीडिया पर लिखा था। पुलिस का कहना है कि उन्हें हमले की जानकारी तभी हुई जब इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि उस लडके के माफी मांगे जाने के बाद इस गुट ने उसे छोड दिया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या ने भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले अभियान नहीं चलाए जाएं। बता दें, दोनों राज्यों के बीच तब तनाव बढ गया जब पिछले हफ्ते कर्नाटक को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह कावेरी नदी से तमिलनाडु के लिए अगले दस दिन तक रोजाना 15 हजार क्यूसेक पानी छोडे। कावेरी दोनों ही राज्यों से होकर गुजरती है।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक की उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें राज्य ने कहा था कि वह 15 हजार क्यूसेक पानी नहीं छोड पाएगा। इस पर कोर्ट ने अपने आदेश में बदलाव करते हुए कर्नाटक से 20 सितंबर तक हर दिन 12 हज़ार क्यूसेक पानी छोडने के लिए कहा है। आदेश में किए गए इस बदलाव से कर्नाटक को तो कोई राहत नहीं मिली, इसके उलट तमिलनाडु को अब और अधिक पानी मिलेगा। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारम्मैया ने कहा है कि वह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को होटल और बसों पर होने वाले हमलों के बारे में पत्र लिखेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें