शनिवार, 11 जून 2016

इस साल पहली बार फाइनल में पहुंचीं साइना, वर्ल्ड नंबर 2 चीनी प्लेयर को हराया

सिडनी.भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने चीन की वांग यिहान को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंच गई हैं। 7.5 लाख डॉलर इनाम वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 8 साइना ने वर्ल्ड नंबर 2 यिहान को 21-8, 21-12 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला चीन की ही सूं यू से होगा। 2016 में साइना पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं हैं। ऐसा रहा मुकबला...
- 26 साल की इंडियन शटलर ने कोर्ट पर जबरदस्त फरफॉर्म किया। उन्होंने एक बार भी चाइनीज स्टार को उभरने नहीं दिया।
- पहले सेट में तो साइना ने शुरुआत में ही 13-3 की बढ़त बना ली थी। उनके स्मैश और स्पिन के आगे वांग पूरी तरह बेबस नजर आईं।
- पहला सेट साइना ने 21-8 से अपने नाम किया। यहां यिहान कभी भी मैच में नहीं दिखाई दे रही थीं।
दूसरे सेट का रोमांच
- पहले सेट की ही तरह दूसरे सेट में भी साइना ने आक्रामक शुरुआत की। देखते ही देखते उन्होंने 11-4 की बढ़त बना ली।
- साइना लगातार प्वाइंट्स लेकर 20 तक पहुंच गईं। ये सेट 21-12 पर खत्म हुआ। बता दें कि ये दोनों प्लेयर्स के बीच 16वां मैच था।
- इससे पहले 11 बार यिहान ने नेहवाल को हराया था, लेकिन सिडनी में वो रिकॉर्ड दोहरा नहीं सकीं।
श्रीकांत हारे
- वहीं दूसरी ओर, मेन्स कैटेगिरी में कदांबी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए। उन्होंने दक्षिण कोरिया के क्वांग को 21-18, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
- सेमीफाइनल में उन्हें हेंस क्रिस्टेन से 22-20, 21-13 से हार मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें