गुरुवार, 23 जून 2016

ताशकंद मिशन पर PM, बोले-भारत को लाभप्रद नतीजों की उम्मीद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के लिए रवाना हो गए है। इससे पहले मोदी ने कहा कि भारत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का सदस्य बनकर खुश होगा और इसे एससीओ के जरिए विशेष रूप से आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में लाभप्रद नतीजों की उम्मीद है। मोदी ने उज्बेकिस्तान में होनेवाली एससीओ की बैठक के लिए रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा, मैं एससीओ बैठक में हिस्सा लेने के लिए उज्बेकिस्तान जाऊंगा और वहां एससीओ के सदस्य देशों के नेताओं के साथ वार्ता करूंगा। उन्होंने कहा, भारत एससीओ का सदस्य बनकर खुश होगा और उसे एससीओ के जरिए विशेष रूप से आर्थिक सहयोग क्षेत्र में लाभप्रद नतीजों की उम्मीद है।
बयान के मुताबिक, भारत के मध्य एशिया के साथ संबध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और वह हमेशा आर्थिक स्तर पर तथा क्षेत्र में लोगों के साथ संबंधों में विस्तार चाहता है। एससीओ बैठक का आयोजन उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में 23-24 जून को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें