रविवार, 12 जून 2016

BJP की बड़ी मीटिंग आज से: राजनाथ को मिला था UP में CM कैंडिडेट बनने का ऑफर

इलाहाबाद.बीजेपी नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव की दो दिन की मीटिंग रविवार को यहां शुरू हो गई। इसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीनियर मिनिस्टर्स, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और सांसद हिस्सा ले रहे हैं। मीटिंग में यूपी में अगले साल होने वाले इलेक्शन का एजेंडा तय होगा। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग से पहले मोदी और अमित शाह ने राजनाथ सिंह को सीएम कैंडिडेट बनने का ऑफर दिया गया था। वहीं, पोस्टरों में भी वरुण गांधी और राजनाथ ही ज्यादा नजर आ रहे हैं। हालांकि, राजनाथ खुद कह चुके हैं कि वे दौड़ में नहीं हैं और यूपी में नेताओं की भी कमी नहीं है। वरुण ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।इलाहाबाद में दो दिन रहेंगे पीएम...

- होटल कान्हा श्याम में नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव की मीटिंग को पहले दिन अमित शाह ने संबोधित किया।
- मीटिंग में राजनाथ सिंह के अलावा रमन सिंह, मनोहर लाल खट्टर, निर्मल सिंह भी मौजूद रहे।
- केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से पहली बार नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव की मीटिंग यूपी में हो रही है।
- इलाहाबाद की सभी गलियां बैनर, पोस्टरों से पटी हैं। पूरे शहर में मोदी और दूसरे नेताओं के पोस्टर लगे हैं।
- इन बैनरों और पोस्टरों में 'मिशन 265 प्लस' को हाईलाइट किया गया है।
- मोदी दो दिन तक यहां रहेंगे। बताया जा रहा है कि यहीं से वे कामकाज देखेंगे।
- खबर है कि पीएमओ का एक टेम्पररी सेटअप भी बनाया गया है।
राजनाथ ने क्या दिया था जवाब
- यूपी में सीएम कैंडिडेट बनाए जाने की खबरों के बारे में राजनाथ ने हाल ही में कहा था कि ऐसी बातें काल्पनिक हैं। यूपी बीजेपी में नेताअों की कोई कमी नहीं है।
- हालांकि, न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट कहती है कि संसद का बजट सेशन के दौरान राजनाथ को मोदी और शाह की तरफ से सीएम कैंडिडेट बनने का ऑफर दिया गया था।
- राजनाथ ने ऑफर पर अब तक कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है।
- बता दें कि राजनाथ 2000 से 2002 के बीच यूपी के सीएम रहे हैं।
मोदी की हाईकोर्ट विजिट का विरोध कर सकते हैं वकील
- इस बीच, ऐसी खबर है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वकील मोदी की हाईकोर्ट विजिट का विरोध करने के साथ प्रोग्राम का बायकॉट कर सकते हैं।
- दरअसल, वकीलों की नाराजगी अमित शाह के उस बयान से है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी में उनकी सरकार आने पर वेस्‍ट यूपी में भी हाईकोर्ट की बेंच बनेगी।
- वकीलों की डिमांड है कि पीएम उन्हें मिलने का समय दें। साथ ही, वादा करें कि हाईकोर्ट की बेंच के मुद्दे पर अनर्गल बयानबाजी नहीं होगी।
- उनका कहना है कि शाह के बयान का अगर खंडन नहीं किया गया तो वकील असेंबली चुनाव में बीजेपी का विरोध करेंगे।
इलाहाबाद में क्‍यों हो रही है मीटिंग?
- बीजेपी लीडर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा- "इलाहाबाद यूपी की पॉलिटिक्‍स का केंद्र रहा है।"
- "इस स्थान से जवाहरलाल नेहरू से लेकर वीपी सिंह जैसे दिग्गजों ने काम किया और सीखा है।"
- "यहां पार्टी की मीटिंग होने से यूपी में पॉलिटिकल बदलाव लाने की हमारी कोशिशों पर जरूर असर पड़ेगा।"
ये है पीएम का मि‍नट-टू-मि‍नट प्रोग्राम...
- दोपहर 1:25 बजे नरेंद्र मोदी दिल्ली से इलाहाबाद के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर 2:40 बजे इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- दोपहर 2:45 बजे बमरौली एयरपोर्ट से कार से प्रोग्राम वेन्यू पहुंचेंगे और यहां से सीधे 3:00 बजे होटल कान्हा श्याम आएंगे।
- होटल में 3:30 बजे तक बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
- 3:35 बजे होटल कान्हा श्याम से हाईकोर्ट के लि‍ए निकलेंगे।
- 3:40 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचेंगे, जहां 4:00 बजे प्रोग्राम में शामि‍ल होंगे।
- 4:00 बजे हाईकोर्ट से नि‍कलकर 4:05 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
हाईकोर्ट के एक प्रोग्राम में शामिल होंगे

- 4:55 बजे सर्किट हाउस से चलकर शाम 5:00 बजे काली प्रसाद कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे।
- शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक वे बीजेपी की नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव कमेटी की मीटिंग में भाग लेंगे।
- कॉलेज ग्राउंड से रात 8:05 बजे कार से चलकर 8:10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां आराम करेंगे।
- इसके बाद मोदी 13 जून की सुबह 9:55 बजे सर्किट हाउस से चलकर 10:00 बजे केपी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे।
- वहां 4:15 बजे तक बीजेपी की नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव कमेटी मीटिंग में हिस्‍सा लेंगे।
- शाम 4:55 बजे केपी कॉलेज ग्राउंड से चलकर 5:00 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।
- परेड ग्राउंड पर शाम 6:00 बजे तक एक जनसभा को संबोधि‍त करेंगे।
- इसके बाद 6:05 बजे ग्राउंड से हेलि‍कॉप्‍टर से 6:15 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- वहां से 6:20 बजे प्‍लेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें