शनिवार, 19 मार्च 2016

भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज, जानें कौन किस पर भारी

भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज, जानें कौन किस पर भारी


India vs Pakistan

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे बड़े कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान की टीम शनिवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गॉर्डन पर टी 20 मैच में पहली बार आमने-सामने होगी। जाहिर तौर पर भारत-पाक के बीच होने वाला यह मुकाबला हाई वोल्टेज होगा। क्योंकि इस मैच को लेकर क्रिकेट जगत और दोनों ही देशों के फैन्स में जबर्दस्त उत्साह होता है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें 2014 के टी 20 वर्ल्ड कप में आमने सामने हुई थी। भारतीय टीम ने उस मैच को जीतने में कामयाबी पाई।
टी 20 रिकॉर्ड्स
7 मैचों के आंकड़े
भारत ने जीते : 5 (विनिंग प्रतिशत 78.57)
भारत हारा : 1 (विनिंग प्रतिशत 21.42)
टाई : 1
टी 20 मैचों का परिणााम
1. 14-9-2007 : डरबन में भारत-पाक मैच टाई रहा।
2. 24-9-2007 : जोहानसबर्ग भारत 5 रन से जीता।
3. 30-9-2012 : कोलंबो में भारत 8 विकेट से जीता।
4. 25-12-2012 : बेंगलोर में पाकिस्तान 5 विकेट से जीता।
5. 28-12-2014 : अहमदाबाद में भारत 11 रन से जीता।
6. 21-3-2014 : मीरपुर में भारत 7 विकेट से जीता।
7. 27-2-2016 : मीरपुर में भारत 5 विकेट से जीता।
बैटिंग रिकॉर्ड्स
टॉप रन स्कोरर
भारत-विराट कोहली-199
पाकिस्तान-मोहम्मद हफीज-151
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
भारत-विराट कोहली 78 रन नाबाद, कोलंबो, 30-9-2012
गौतम गंभीर 75 रन, जोहानसबर्ग, 24-9-2007
युवराज सिंह 72 रन, अहमदाबाद, 28-12-2012
पाकिस्तान-मोहम्मद हफीज 61 रन, बेंगलोर, 25-12-2012
शोएब मलिक 57 रन नाबाद, बेंगलोर, 25-12-2012
मोहम्मद हफीज 55, अहमदाबद, 28-12-2012
सबसे अधिक छक्के
भारत : युवराज ने 7 पारियों में 8 छक्के लगाए
पाकिस्तान : मिस्बाह उल हक ने दो पारियों 5 छक्के लगाए
मोहम्मद हफीज : 6 पारियों में 5 छक्के लगाए
बॉलिंग रिकॉर्ड्स
सबसे ज्यादा विकेट
पाकिस्तान : उमर गुल-4/37 विकेट
भारत : इरफान पठान-3/16 विकेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
पाकिस्तान : मोहम्मद आसिफ 4/18 विकेट, डरबन-14-9-2007
उमर गुल 4/37, अहमदाबाद-28-12-2012
भारत : हार्दिक पांड्या 3-8, बेंगलोर-25-12-2016
भुवनेश्वर कुमार 3-9 बंगलोर-25-12-2012
इरफान पठान 3-16 जोहानसनबर्ग-24-9-2007
बेस्ट पार्टनरशिप
पाकिस्तान : 106 मोहम्मद हफीज-शोएब मलिक, बेंगलोर-25-12-2012
भारत : 97 युवराज सिंह-महेन्द्र सिंह धोनी, अहमदाबाद-28-12-2012

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें