सोमवार, 21 मार्च 2016

हरियाणाः अफगानिस्तान के युवक के पास मिला 'आधार' कार्ड'

हरियाणाः अफगानिस्तान के युवक के पास मिला 'आधार' कार्ड'


नई दिल्ली। फरीदाबाद में एक अफगानी युवक के पास आधार कार्डहोने का मामला सामने आया है। इस युवक नाम अजमल पक्तियावाल बताया जा रहा है और वह योगेश नाम के शख्स के फ्लैट में किराए पर रह रहा था। योगेश को जब इस बात की जानकारी मिली कि अफजल के पास आधार है तो वह बेहद घबरा गया और उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
क्या है पूरा मामला?
अजमल फरीदाबाद सेक्टर-21 (ए) में किराए के फ्लैट में रहकर पढ़ाई कर रहा था। एक दिन जब वह यह मकान खाली करके चला गया तो फ्लैट के लेटरबॉक्स से एक लिफाफा मिला। जिसमें अजमल का आधार कार्ड था। यह देख कर उसके मकान मालिक की तबीयत सन्न रह गई और उसने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
पूरी जांच कराकर दिया था मकान-
यह मकान सेक्टर-21 (सी) में रहने वाले योगेश गुप्ता का है। दो महीने पहले अफगानी स्टूडेंट अजमल पक्तियावाल उनके पास फ्लैट किराए पर लेने के लिए आया था। योगेश ने उसके सभी कागजों की जांच की। उसके पास अफगानिस्तान का पासपोर्ट था।
क्या कहती है पुलिस?
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि विदेशी नागरिक को आधार कार्ड मिलना सेंसेटिव इश्यू है। जांच चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें