बुधवार, 23 मार्च 2016

डेविड हेडली से दोबारा पूछताछ

डेविड हेडली से दोबारा पूछताछ


नई दिल्ली। मुंबई हमले के गुनहगार आतंकी डेविड हेडली से बुधवार को दोबारा पूछताछ हो रही है। इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिरह की जाएगी। यह जिरह अगले चार दिनों तक चलेगी। सरकारी गवाह बन चुके हेडली से इस जिरह के दौरान मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपी अबु जंदल के वकील वहाब खान सवाल करेंगे।
हेडली से जिरह बुधवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। पूछताछ के दौरान वहाब खान बार-बार हेडली से उनकी पत्नी शाजिया के बारे में पूछ रहे थे। इस पर हेडली ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया। मुंबई हमले के मामले में हेडली अमेरिका में 35 साल की जेल की सजा काट रहा है।
सरकारी गवाह बने हेडली ने 13 फरवरी को अमेरिका से वीडियो लिंक के जरिये मुंबई सत्र अदालत के सामने गवाही पूरी की थी। न्यायाधीश जीए सनप ने 22 फरवरी को निकम को हेडली की दूसरे दौर की गवाही के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क करने और अदालत को 25 फरवरी तक जानकारी देने का निर्देश दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें