बुधवार, 16 मार्च 2016

'रंग उमंग' में लगे हंसी के ठाहके, कलाकारों ने सियासत पर कसे तंज



'रंग उमंग' में लगे हंसी के ठाहके, कलाकारों ने सियासत पर कसे तंज


जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर के लोग हास्य कलाकारों और कवियों की बेहरीन प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो गए। मंगलवार को ईपी में राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन "रंग उमंग" में देश के कई बड़े हास्य कलाकारों ने लोगों को जमकर हंसाया। कार्यक्रम का आगाज मुमताज नसीम ने सरस्वती वंदन गा कर किया।



रंग उमंग में देश के जाने-माने हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा, संपत सरल, प्रदीप चौबे और तेज नारायण बेचैन ने अपने हास्य व्यंगों और कविताओं से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। मुमताज नसीम ने प्रेम और वियोग रस की कविताओं का काव्य पाठ किया । जिन्हें सुनकर श्रोता प्रेम रस में डूब गए। मुमताज ने पाक और कश्मीर पर भी एक कविता पढ़ी।



कारगिल की लड़ाई में अग्रणी रहे डॉ कर्नल वी.पी सिंह के वीर रस के काव्यपाठ से श्रोता भावुक हो गए। कर्नल ने देश की एकता और अखंडता को दर्शाती एक कविता में देश की तमाम बड़ी हस्तियों के नामों को एक सूत्र में बांध कर बेहतरीन कविता प्रस्तुत की, इसे सुन कर श्रोताओं ने तालियों का गडग़ड़ाहट के साथ कर्नल का खड़े हो कर अभिवादन किया। कर्नल के काव्य पाठ के दौरान भारत माता की जय के नारे लगते रहे।



हास्यकलाकार संपत सरल ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हास्य व्यंग किए। सरल ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जड़े बहुत गहरी हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने जिनको चुन लिया उन्हें पांच साल झेलना पड़ेगा। सरल ने भाजपा, विजय माल्य, बाबा रामदेव और टीवी मीडिया पर हास्य व्यंग की भाषा में जमकर तंज किए। टीवी मीडिया के बारे में सरल ने कहा कि टीआरपी के चक्कर में यह असली मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। सरल ने राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पर भी व्यंग किए। संपत सरल ने भारत-पाक के बीच बातचीत को लेकर अमेरिका की भूमिका पर भी एक व्यंगात्मक कविता पाठ किया। उन्होंने अमेरिका को सौदेबाज बताते हुए उसे डबल स्टैंडर्ड वाला बताया।



देश के जाने-माने हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने भी लोगों को जमकर हंसाया। शर्मा ने पत्नियों पर हास्य व्यंग किए। उन्होंने केन्द्र सरकार के अच्छे दिनों के बारे में कहा कि मोदी ने ये तो कह दिया कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन तारीख और सन नहीं बताई। उन्होंने कहा कि मोदी जी हमने आपको बुलंदियों पर पहुंचा दिया टिके रहना अब आपका काम है। शर्मा ने मनरेगा को गरीबी बनाए रखने वाली योजना बताया, उन्होंने कहा कि अगर गरीबी हटानी है तो कोई गरीबी हटाने वाली स्कीम लेकर आनी होगी। शर्मा ने यह भी कहा कि ये मुल्क �खराब नहीं है, यहां रहने वाले लोग खराब हैं। इसी तरह संसद में गंदगी नहीं है उसमें रहने वाले लोग गंदे हैं।



हास्य कालकार प्रदीप चौबे ने भी लोगों के हल्के-फुल्के अंदाज में हंसाया। चौबे ने श्री श्री रवि शंकर और विजय माल्या पर हास्य व्यंग की भाषा में तंज कसे। चौबे ने महिलाओं पर हास्य व्यंग किए।
��
कार्यक्रम में मोबाइल फोन कंपनी जियोनी ने सभी कलाकारों को फोन दे कर सम्मानित किया। एसएस फोन, ग्लोबल मार्केटिंग और अन्नत इलेक्टॉनिक्स की तरफ से भी सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें