सोमवार, 21 मार्च 2016

सेबी को माल्या मामले में मिलीं गड़बडिय़ां

सेबी को माल्या मामले में मिलीं गड़बडिय़ां


नई दिल्ली। पहली नजर में विभिन्न नियमों का अनुपालन नहीं किए जाने का मामला पकड़ में आने के बाद सेबी ने विजय माल्या के यूबी ग्रुप की डीलिंग्स की जांच बढ़ा दी है। बाजार नियामक सेबी यूबी ग्रुप के अपने शेयरों के साथ-साथ इंग्लैंड की कंपनी डायाजियो और दूसरी विदेशी कंपनियों के साथ इसकी डील की भी जांच कर रही है।
पूंजी बाजार पर नजर रखने वाली यह एजेंसी देश-विदेश के दूसरे रेग्युलेटरों और शेयर बाजारों से भी सूचनाएं मांग सकती है क्योंकि यह माल्या द्वारा की गई जटिल लेनदेन पर से परतें हटाना चाहती है। सेबी को पहली नजर में कई ट्रैंसेक्शंस में नियमों के उल्लंघन के सबूत मिले हैं।
विदेशी कंपनियों से मांगी जानकारी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेबी ने मौजूदा और यूबी ग्रुप की पूर्व कंपनियों समेत संबंधित पक्षों के अलावा उन विदेशी कंपनियों से भी जानकारियां और स्पष्टीकरण मांगे गए हैं जिनके साथ माल्या ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लि. में अपने शेयर डायाजियो को बेचने के लिए समझौता किया था। सेबी ने पिछले महीने माल्या-डायाजियो के बीच हुए ट्रैंसेक्शंस की भी पड़ताल शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें