शनिवार, 26 मार्च 2016

जब बच्चों को पढ़ाया जाएगा ए फॉर असम: पीएम मोदी

जब बच्चों को पढ़ाया जाएगा ए फॉर असम: पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के तिनसुकिया में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि हमें असम के जन-जन को दुखिया से सुखिया बनाना है। असम में एक ही लहर चल रही है, वह है सर्वानंद। मोदी ने कहा कि असम के विकास के लिए केंद्र अपने एक गुणी मंत्री को छोडऩे के लिए तैयार है। मोदी ने कहा कि गोगोई साहब तो इतने बुजुर्ग हैं कि उनसे हमारी कोई लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई गरीबी, बुराइयों, भ्रष्‍टाचार और असम की बर्बादी के खिलाफ है। किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पांच सबसे अमीर राज्यों में एक राज्य था असम। वहीं आज 60 सालों बाद पांच सबसे गरीब राज्यों में असम शामिल है। कांग्रेस ने इस राज्य को ऐसा बना दिया। मुझे केवल पांच साल का मौका दीजिए, 60 साल के इतिहास को बदल देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कई सालों बाद इस राज्य को एक युवा मुख्‍यमंत्री मिलने वाला है। वह दिन दूर नहीं जब बच्चों को बढ़ाया जाएगा ए फॉर असम। नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांव-गांव में बिजली पहुंचाई जाएगी। प्रदेश से गरीबी को दूर किया जाएगा। अभी तक लाखों गांव देश में ऐसे हैं जहां बिजली का खंभा भी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें