बुधवार, 16 मार्च 2016

T20 WC : न्यूजीलैंड की भारत पर बड़ी जीत, 47 रनों से हराया



T20 WC : न्यूजीलैंड की भारत पर बड़ी जीत, 47 रनों से हराया



नागपुर। छठे टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सुपर-10 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 127 रनों का लक्ष्य दिया था। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 18.1 ओवर में 79 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की और से महेन्द्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा (30) रन बनाए। भारतीय टीम की और से केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके और न्यूजीलैंड के हाथों 47 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की और से एमएस धोनी (30), विराट कोहली (23) और अश्विन ने 10 रन बनाए और बाकी 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएं।



टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही और पावर प्ले के 6 ओवरों में केवल 29 रनों पर 4 चार विकेट गंवा दिए थे। एक समय टीम इंडिया ने 43 रन 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन धोनी ने 30 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 73 रनों के पार पहुंचाया। लेकिन इसके बाद टी 20 वर्ल्ड कप की दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम 79 रनों के मामूली से स्कोर पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की और से मिशेल सेंटनर�ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा इश सोढ़ी ने 18 रन देकर 3 विकेट और नाथन मैकुलम ने 2 और एडम मिल्ने ने एक विकेट लिया।


इस मैच की खास बात यह रही कि न्यूजीलैंड के स्पिनर ने कहर बरपाते हुए भारत के 9 विकेट लिए। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टी 20 में भारत से न हारने का रिकॉर्ड भी बरकरार रखा। अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी 20 मैच खेले गए जिसमें भारत को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।



इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाए। न्यूजीलैंड की और से एंडरसन (34) रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। टीम इंडिया के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर भी फ्लॉप नजर आया। न्यूजीलैंड ने भी शुरूआती दो ओवरों में गुप्टिल और मुनरो का विकेट जल्दी ही गवां दिया था।



न्यूजीलैंड का पहला विकेट केवल 6 रन के स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल(6), दूसरा 13 रन पर कोलिन मुनरो(7), तीसरा 35 रन पर विलियम्सन (8), चौथा 61 रन पर रॉस टेलर(10), पांचवां 89 रन पर एंडरसन (34), छठा 98 रन पर सैंटनर(18), सांतवां 114 रन पर ग्रांट इलियट (9) और ल्यूक रोंची (21) रन और नाथन मैकुलम (0) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की और से अश्विन, जडेजा, नेहरा, सुरेश रैना और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें