शनिवार, 16 जुलाई 2016

बडी राहत: पेट्रोल2.25 रूपए,डीजल 0.42 रूपए लीटर सस्ता

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने जनता को राहत देते हुए शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 2.25 रूपए लीटर घटाने के साथ डीजल के दाम 0.42 रूपए प्रति लीटर घटाने का ऎलान किया है। नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी। 

पिछले कई महीनों से तेल के दाम बढते ही रहे हैं लेकिन जुलाइ्र माह में तेल कंपनियों ने जनता को राहत दी है। कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के मद्देनजर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कटौती का यह फैसला इस महीने में दूसरी बार लिया गया है। 

इंडियन ऑयल ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल अब 64.76 रूपये की जगह 62.51 रूपया प्रति लीटर मिलेगा। इसी तरह राजधानी दिल्ली में डीजल 54.70 रूपये के बजाय 54.28 रूपये प्रति लीटर मिलेगा। जुलाई के महीने में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में दूसरी बार कटौती की गई है। 1 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 89 पैसे की कमी की गई थी और डीजल 49 पैसा कम किया गया था। 

इस महीने डीजल या पेट्रोल की कीमतों में की गई कटौती को छोड दें तो 1 मई से चार दफे कीमतें बढाई जा चुकी थीं। पेट्रोल कीमतों में चार बार इजाफा करके इसे 4.52 रूपये बढाया गया तो डीजल में 7.72 रूपये की बढोतरी की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें