सोमवार, 11 जुलाई 2016

कश्मीर हिंसा: 23 की मौत, अमरनाथ यात्रा तीसरे दिन भी रोकी, 10 हजार यात्री फंसे

नई दिल्ली। हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर घाटी में हिंसा और तनाव का महौल बना हुआ है। बुरहान की मौत के बाद भडकी हिंसा को देखते हुए घाटी के कई इलाकों में कफर््यू लगा दिया गया था।कर्फ्यूग्रस्त घाटी में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपें हुई। इन झडपों में 23 लोगों की मौत हो गई है। आतंकियों ने सडकों पर विरोध प्रदर्शन का लाभ उठाते हुए ग्रेनेड हमला किया, जिससे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार जवान भी घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें