शनिवार, 16 जुलाई 2016

सुल्तान 400 करोड के पार, घर में 229 करोड

सलमान खान की ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर हल्की पडने लग गई है। प्रथम पांच दिन तक प्रति दिन 36 करोड के हिसाब कारोबार करने वाली इस फिल्म का कारोबार सोमवार से गुरुवार तक के चार दिनों में प्रतिदिन 11.50 करोड के आसपास रहा है। 

प्रथम नौ दिन में ‘सुल्तान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 229.16 करोड का कारोबार कर लिया है। ओवरसीज, पाकिस्तान, यूएई और अन्य अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शन स्थलों को मिलाकर वैश्विक स्तर पर इस फिल्म ने लगभग 180 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। कुल मिलाकर सुल्तान ने वैश्विक स्तर पर 400 करोड से ज्यादा की कमाई करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 37.32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.67 करोड़ रुपये, चौथे दिन 36.62 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 38.21 करोड़ रुपये, छठे दिन 15.54 करोड़ रुपये, सातवें दिन 12.92 करोड़, आठवें दिन 10.82 करोड़ रुपये और नौवें दिन 9.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। नौ दिन का कुल कलेक्शन होता है 229.16  करोड़ रुपये।

फिल्म ने अपने पहले सप्ताह के दौरान भारतीय बाजार में नेट 208 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सलमान खान की यह लगातार चौथी फिल्म थी जिसने 200 करोड़ की कमाई की है। इससे पूर्व ‘किक’, ‘बजरंगी भाई’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

सलमान की सुल्तान ओवरसीज में भी कामयाबी का डंका बजा रही है। फिल्म ओवरसीज में अब तक कुल 108 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस तरह सुल्तान भारतीय बाजार और ओवरसीज मिलाकर ग्रास 408 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

इससे पूर्व सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने ओवरसीज मिलाकर कुल 399 करोड़ की कमाई की थी। 400 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘धूम 3’ शामिल है। ‘पीके’ बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इसने ओवरसीज मिलाकर कुल 792 करोड़ की कमाई की है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें