गुरुवार, 7 जुलाई 2016

झरने पर ले रहे थे सेल्फी, बह गए 5 लडके, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी



भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बारिश के बीच झरने पर सेल्फी लेना 5 युवकों को काफी महंगा पड गया। खबर है कि बुधवार शाम को पुरवा फॉल में 5 लडके बह गए। इसके बाद पुलिस ने एक लडके का शव बरामद कर लिया है। वहीं, देर रात शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार को भी जारी है। चार लडकों का भी अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टमस नदी पर बने पुरवा फॉल का नजारा लेने के लिए 5 लडक़े पहुंचे थे। टमस नदी पर वो चट्टान पर खड़े होकर फॉल की ओर पांचों युवक सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच, लहरें बेहद तेज हो गईं। पांचों इसमें बह गए।




कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हुए। एक लडक़े की पहचान सनी गुप्ता के रूप में हुई है। बाकी लडक़ों को बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। 24 घंटे से हो रही जिले में बारिश के चलते टमस नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। फिलहाल, बाकी चार लडकों की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें