रविवार, 7 अगस्त 2016

Rio: हॉकी में 12 साल बाद जीता भारत

Rio: हॉकी में 12 साल बाद जीता भारत, 7 बार के ओलिंपियन पेस पहला मैच हारकर बाहर


रियो डि जेनेरियो. इंडियन हॉकी टीम ने ओलिंपिक में अपने पहले मैच में आयरलैंड को हरा दिया। भारत ने ये मैच 3-2 से जीता। भारतीय हॉकी टीम को ओलिंपिक में 12 साल बाद किसी मैच में जीत मिली है।वहीं टेनिस में मेन्स डबल्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी अपना पहला ही मैच हार गई। इसी के साथ सातवीं बार ओलिंपिक खेल रहे लिएंडर पेस का ओलिंपिक अभियान थम गया। हालांकि, रोहन बोपन्ना अभी मिक्स डबल्स में सानिया मिर्जा के साथ उतरेंगे। किसने दागे गोल...
- आयरलैंड के खिलाफ हुए हॉकी मैच में भारत की ओर से इस मैच में रघुनाथ ने एक तो वहीं रुपिंदर पाल सिंह ने दो गोल दागे।
- आयरलैंड के लिए पहला गोल जॉन जरमिन ने 45वें मिनट में किया। वहीं दूसरा गोल कोनोर हार्टे ने 56वें मिनट में किया।
अमेरिका को मिला पहला गोल्ड
- रियो ओलिंपिक में अमेरिका के गोल्ड मेडल का खाता खुल गया है।
- अमेरिका के लिए पहला गोल्ड मेडल 10 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट (वुमन्स) में अमेरिका की शूटर वर्जीनिया थ्रेशर ने जीता।
- 19 साल की वर्जीनिया ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में 208 प्वाइंट लेकर इस इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
- वहीं फाइनल इवेंट में दूसरे नंबर पर चीन की शूटर ली डु रहीं। जिन्होंने 207 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल हासिल किया।
- तीसरे नंबर पर रहीं चीन की सिलिंग यी ने 185.4 अंक हासिल कर ब्रोंज मेडल जीता।
अपूर्वी और अयोनिका ने किया निराश
- इसी इवेंट में भारत की महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पॉल ने भी हिस्सा लिया था।
- लेकिन दोनों इंडियन शूटर्स की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही, और दोनों पहले राउंड में ही बाहर हो गईं।
- अपूर्वी और अयोनिका दोनों ही 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में असफल रहीं।
- 51 महिला शूटर्स में से अपूर्वी 34वें और अयोनिका 43वें स्थान पर रहीं।
रोइंग में बबन अगले दौर में पहुंचे
- ओलिंपिक के पहले दिन रोइंग मुकाबलों से भारत के लिए अच्छी खबर आई।
- रोइंग में भारत के एकमात्र खिलाड़ी बबन दत्तू ने पुरुषों की सिंगल स्कल कॉम्पटीशन में क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। 
- दत्तू भोकानाल पहली हीट में 7 मिनट 21.67 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
- हीट में पहले तीन स्थान पर रहने वाले रोवर्स को क्वार्टरफाइनल में जगह मिली।
- इस हीट में क्यूबा के एंजेल रोड्रिग्ज 7 मिनट 06.89 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहे।
- वहीं मैक्सिको के कैबरेरा जुआन कार्लोस 7 मिनट 08.27 सेकेंड का वक्त लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें