बुधवार, 3 अगस्त 2016

IND vs WI: चौथे दिन बारिश ने इंडीज को हार से बचाया, भारत से 6 विकेट दूर जीत

किंग्स्टन. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से तय वक्त से काफी पहले खत्म करना पड़ा। लंच तक तो जैसे तैसे कुछ देर का खेल हुआ भी लेकिन इसके बाद मैच शुरू ही नहीं हुआ और स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई। लंच तक मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर 48 रन बना लिए थे और उसकी हालत बेहद खराब थी। पहली इनिंग में भारत को वेस्ट इंडीज पर 304 रन की लीड मिली है। वहीं दूसरी इनिंग में मेजबान टीम अब भी भारत से 256 रन पीछे है। कैसा रहा चौथे दिन का खेल...
- मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से खेल करीब घंटेभर की देरी से शुरू हुआ।
- दूसरी इनिंग में वेस्ट इंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही।
- इनिंग के तीसरे ही ओवर में ओपनर राजेंद्र चंद्रिका (1) को इशांत शर्मा ने बोल्ड कर दिया।
- थोड़ी ही देर बाद क्रेग ब्रेथवेट (23) के रूप में इंडीज का दूसरा विकेट गिरा। वे अमित मिश्रा की बॉल पर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे।
- ब्रेथवेट 13वें ओवर में आउट हुए, तब टीम का स्कोर 41/2 रन था।
- नए बैट्समैन के रूप में आए मार्लोन सैम्युअल्स (0) अगले ओवर में ही चलते बने।
- मो. शमी ने सैम्युअल्स को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
- इसके थोड़ी देर बाद डेरेन ब्रावो (20) भी आउट हो गए। लंच से ठीक पहले शमी की बॉल पर ब्रावो लोकेश को कैच दे बैठे।
- इस वक्त टीम का स्कोर 15.5 ओवर में 4 विकेट पर 48 रन था। इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका।
- चौथे दिन वेस्ट इंडीज की ओर से जरमैन ब्लैकवुड (3*) नॉट आउट लौटे।
किसने लिए कितने विकेट
- चौथे दिन इंडीज की दूसरी इनिंग में भारत के तीन बॉलर्स ने मिलकर चार विकेट झटके।
- जिनमें से दो विकेट मो. शमी ने लिए।
- वहीं एक-एक विकेट इशांत शर्मा और अमित मिश्रा को मिला।
बारिश बनी दीवार
- दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया और जीत के बीच बारिश दीवार बनकर खड़ी हो गई है।
- एक तो वैसे ही तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी खत्म हो गया था। वहीं चौथे दिन तो बारिश ने और परेशान किया।
- बारिश की वजह से वैसे ही मैच देर से शुरू हुआ और जब शुरू हुआ तो भी मैच कई बार रूका।
- चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो ऐसे में इंडियन बॉलर्स जल्दी से जल्दी इंडीज टीम को आउट करना चाहते थे।
- जिस तरह से मेजबान टीम के विकेट गिर रहे थे, लग रहा था कि टीम इंडिया आज ही मैच जीत लेगी।
- इंडियन बॉलर्स ने लंच से ठीक पहले तक केवल 15.5 ओवर्स के खेल में इंडीज के 4 विकेट गिरा दिए। ऐसे में जीत भारत के बेहद करीब लग रही थी।
- लेकिन इसके बाद बारिश ने आकर कबाड़ा कर दिया और दिन का बाकी खेल नहीं हो सका।
पांचवें दिन भारत को लेना होंगे 6 विकेट
- भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए पांचवें और आखिरी दिन इंडीज के बाकी 6 प्लेयर्स को आउट करना होगा।
- स्थानीय मौसम को देखते हुए पांचवें दिन भी बारिश होने की संभावना है।
- ऐसे में इंडियन प्लेयर्स की कोशिश होगी कि मैच शुरू होते ही वे जल्द से जल्द बाकी बैट्समैन को आउट कर दें।
मैच समरीः
वेस्ट इंडीज (फर्स्ट इनिंग)- 196 ऑल आउट
भारत (फर्स्ट इनिंग)- 500/9 (डिक्लेयर)
वेस्ट इंडीज (दूसरी इनिंग)- 48/4 स्टम्प्स
क्या हुआ था मैच के तीसरे दिन
- मैच के तीसरे दिन भारत ने 9 विकेट पर 500 रन बनाकर अपनी पहली इनिंग डिक्लेयर कर दी थी।
- इस दौरान अजिंक्य रहाणे (108*) ने अपने टेस्ट करियर की सातवीं सेन्चुरी लगाई। वे नॉटआउट ही रहे।
- रहाणे के अलावा तीसरे दिन साहा (47), अमित मिश्रा (21), मो. शमी (0) और उमेश यादव (19) ने भारत की ओर से बैटिंग की।
- तीसरे दिन सोमवार को भी तेज बारिश के बाद मैच तय वक्त से पहले खत्म कर दिया गया था। 
- तीसरे दिन वेस्ट इंडीज के लिए रोस्टन चेस ने 3 विकेट झटके। पहली इनिंग में उन्होंने कुल 5 विकेट लिए।
- भारत की ओर से पहली इनिंग में लोकेश (158) और रहाणे (108*) के अलावा रिद्धिमान साहा (47), चेतेश्वर पुजारा (46) और विराट कोहली (44) हाईएस्ट स्कोरर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें