बुधवार, 17 अगस्त 2016

Rio 11th Day: ग्रीको-रोमन में भारत की चुनौती खत्म, बैडमिंटन में सिंधु से उम्मीद

रियो डि जेनेरियो. ओलिंपिक के 11वें दिन भी भारत के लिए मेडल का खाता नहीं खुला। मंगलवार को रेसलिंग में भारत को एक निराशा हाथ लगी। मेन्स ग्रीको-रोमन कुश्ती की 98 किलो वेट केटेगरी में भारत के हरदीप सिंह बाहर हो गए। वहीं, आज बैडमिंटन में पीवी सिंधू अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। कैसे हुई हरदीप की हार...
- हरदीप सिंह रियो में ग्रीको-रोमन कुश्ती के 98 किग्रा वर्ग में तुर्की के सेंक इल्डेम से 1-2 से हारकर बाहर हो गए।
- इस इवेंट में दो पहलवान रविंदर खत्री (85 किग्रा) और हरदीप (98 किग्रा) रियो गए थे। खत्री पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे।
- हरदीप को क्वालिफिकेशन राउंड में बाई मिली थी और एलिमिनेशन राउंड में उनका मुकाबला तुर्की के पहलवान से हुआ।
- इस मुकाबले में हार के साथ ही ग्रीको-रोमन रेसलिंग इवेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गई है।
कैसा रहा था ओलिंपिक का 10वां दिन
- ओलिंपिक के 10वें दिन बैडमिंटन से भारत के लिए दो अच्छी खबरें आईं। किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू अपने-अपने इवेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
- लेकिन बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में विकास कृष्ण की हार के साथ भारत की चुनौती खत्म हो गई।
- इसके अलावा एथलेटिक्स में ललिता बाबर, सीमा पुनिया, सरबानी नंदा और रणजीत माहेश्वरी ओलिंपिक से बाहर हो गए।
सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में चीन की वांग यिहान को हराया।


मेन्स ग्रीको-रोमन कुश्ती की 98 किलो वेट कैटेगरी में हरदीप सिंह(फाइल फोटो) तुर्की के पहलवान से हारकर बाहर हो गए।

हरदीप सिंह की हार के साथ ही ग्रीको-रोमन कुश्ती में भारत की चुनौती खत्म हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें