शनिवार, 27 अगस्त 2016

IND-WI T20 आज US में

IND-WI T20 आज US में: 84 साल में 19th देश में खेलेगी इंडिया, श्रीलंका की होगी बराबरी; इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला


फ्लोरिडा (अमेरिका). भारत-वेस्ट इंडीज के बीच दो टी20 की सीरीज का पहला मैच लॉडरहिल के सेंट्रल बोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में इंडियन टाइम के मुताबिक आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। एमएस धोनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। भारत के 84 साल के अंतरराष्ट्रीय सफर में अमेरिका 19वां देश है जहां टीम इंडिया खेलेगी। भारत इस तरह श्रीलंका के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करेगा। अमेरिका 10वां नॉन टेस्ट प्लेइंग देश है, जहां भारत खेलेगा। 9 साल बाद भारत किसी न्यूट्रल वेन्यू पर सीरीज खेल रहा है। विराट-गेल के बीच दिखेगी कड़ी टक्कर...
- इस मैच में विराट कोहली और क्रिस गेल के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। गेल को टी20 फॉर्मेट का बेस्ट बैट्समैन माना जाता है तो कोहली भी कम नहीं।
- आईपीएल में कोहली और गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में साथ-साथ हैं। इसलिए दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। कोहली ने अब तक 43 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं, जिनमें उनका हाइएस्ट स्कोर नॉट आउट 90 रन है।
- वहीं, गेल ने अब तक 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उनका हाइएस्ट स्कोर 117 रन है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को होगा।
फ्लोरिडा के इस स्टेडियम पर क्या है रिकॉर्ड
- सेंट्रल बोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम आईसीसी से मान्यता पाने वाला अमेरिका का इकलौता क्रिकेट स्टेडियम है।
- इस ग्राउंड पर अब तक 4 इंटरनेशनल टी20 मैच हुए हैं। न्यूजीलैंड-श्रीलंका और न्यूजीलैंड-वेस्ट इंडीज ने 2-2 मैचों की सीरीज खेली है।
- 2010 में न्यूजीलैंड ने पहले मैच में श्रीलंका को 28 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था।
- 2012 में न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज के बीच 2 टी20 मैच हुए और दोनों में वेस्ट इंडीज ने न्यूजीलैंड को क्रमश: 56 और 61 रन से हराया।
- इस ग्राउंड पर टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन वेस्ट इंडीज ने बनाए हैं। 2012 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रन बनाए।
- उस मैच में गेल ने सबसे अधिक नॉट आउट 85 रन बनाए थे। इस ग्राउंड पर हाइएस्ट इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड भी यही है।
- एक इनिंग में हाइएस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सुनील नारायण के नाम है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट लिए।
श्रीलंका के रिकॉर्ड कैसे होगी बराबरी?
19देशों में श्रीलंका भी खेल चुका है। 
18देशों में भारत और पाकिस्तान खेल चुके हैं।
17देशों में वेस्टइंडीज।
16देशों में ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, अफ्रीका।
15देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, केन्या, न्यूजीलैंड।
14देशों में इंग्लैंड व जिंबाब्वे खेल चुके हैं।
पहली बार 1932 में टीम इंडिया मैच खेलने इंग्लैंड गई थी
- विदेश गई पहली टीम के पोरबंदर के महाराज कप्तान थे। पर बाद में सीके नायडू को इसकी कप्तानी सौंपी गई। 
- जिन 18 देशों में भारत खेला उनमें से 8 में पहला मैच जीता। 5 देेशों (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और भारत) में हार मिली।
- 4 देशों (पाक, अफ्रीका, इंडीज, जिंबाब्वे) में ड्रॉ रहा। स्कॉटलैंड से हुआ पहला मैच रद्द हो गया था।
टीवी राइट्स 63% कम कीमत पर बेचे
- अमेरिकी सीरीज के टीवी राइट्स 63% कम कीमत पर बेचे गए, फिर भी बीसीसीआई को 60 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। 
- वेस्टइंडीज के साथ भारत 5 टी-20 खेला है। 3 हारा, 2 जीता। भारत यह सीरीज 0-2 से हारा तो रैंकिंग में वह दूसरे से चौथे स्थान पर आ जाएगा।
न्यूट्रल वेन्यू पर कब-कब खेले मैच
- 2007 में आयरलैंड में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज हुई थी। इससे पहले भी भारत ने पाक के खिलाफ चार सीरीज कनाडा में और एक यूएई में खेला है।
- भारतीय टीम अमेरिका में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलेगी। हालांकि, अमेरिका में अब तक 4 टी20 मैच हो चुके हैं। दो मैच न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच और दो न्यूजीलैंड-इंडीज के बीच हुए हैं।

क्या कहा टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने
- कुंबले ने यहां के ग्राउंड और पिच की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा- "टी20 क्रिकेट के लिहाज से यहां का विकेट काफी अच्छा है। आउटफील्ड शानदार है। मैं काफी इम्प्रेस हूं।" 
- कुंबले ने कहा, "मैंने फ्लोरिडा की पिच के बारे में काफी सुना था। पहली बार मैं इस ग्राउंड पर आया हूं।" 
- "यहां इस सीरीज के लिए बहुत बढ़िया अरेंजमेंट किए गए हैं। मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज के बाद अमेरिका में भी क्रिकेट का फ्यूचर अच्छा होगा।" 
- "सच कहूं तो मैंने यहां इतनी अच्छी फैसिलिटीज की उम्मीद नहीं की थी। मैं काफी इम्प्रेस हूं।" 
- बता दें कि भारत नौ साल बाद किसी न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेल रहा है। वहीं, टीम इंडिया अमेरिका में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलेगी।
- इससे पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें