शनिवार, 13 अगस्त 2016

Rio 7th Day: अतनु की हार के साथ तीरंदाजी में चुनौती खत्म, बैडमिंटन डबल्स में दोनों जोड़ियों की हार, हॉकी में भारत ने खेला ड्रॉ


रियो डि जेनेरियो. ओलिंपिक खेलों के सातवें दिन शुक्रवार को भी भारत को कई गेम्स में झटके लगे। शूटिंग में लगातार सातवें दिन इंडियन शूटर्स का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। गगन नारंग और चैन सिंह 50 मीटर राइफल प्रोन मेन्स इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सके। तीरंदाजी में अतनु दास की हार के साथ ही आर्चरी में भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं। उधर बैडमिंटन में मेन्स और वुमन्स वर्ग में दोनों भारतीय जोड़ी लगातार दूसरा मैच हार गईं। एथलेटिक्स में विकास गौड़ा, जिनसन जॉनसन और मनप्रीत कौर की चुनौती खत्म हो गई। हॉकी में भारत और कनाडा का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। कैसे हुए गोल...
- भारत की ओर से पहला गोल 33वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने और दूसरा गोल रमनदीप सिंह ने 41वें मिनट में किया।
- कनाडा की ओर से स्कॉट टपर ने 33वें मिनट में पहला और 52वें मिनट में दूसरा गोल किया।
- हालांकि इस मैच से पहले ही भारतीय हॉकी टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है।
नारंग ने फिर किया निराश
- नारंग 623.1 के स्कोर के साथ 13वें और चैन सिंह 619.19 अंक के स्कोर के साथ 36 वें स्थान पर रहे। इस मुकाबले में कुल 47 निशानेबाज उतरे थे।
- इस इवेंट से बाहर होने के बाद नारंग और चैन सिंह के लिए अब आखिरी उम्मीद 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का कॉम्पटीशन बचा है जो 14 अगस्त को होगा।
मेराज अहमद 10वें स्थान पर रहे
- भारत के मेराज अहमद शूटिंग में पुरुषों के स्कीट इवेंट में क्वालिफिकेशन के पहले दिन शुक्रवार को दसवें स्थान पर रहे।
- मेराज ने 72 का स्कोर किया और वह 32 निशानेबाजों में दसवें स्थान पर रहे।
- मेराज इस इवेंट में शनिवार को क्वालिफिकेशन के दूसरे दिन सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के साथ उतरेंगे।
अतनु दास बाहर, भारतीय चुनौती खत्म
- तीरंदाजी में भारत की आखिरी उम्मीद बचे अतनु दास शुक्रवार को कोरिया के सियुंगयुन ली के हाथों 6-4 से हारकर बाहर हो गए।
- पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन ली ने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अतानु को 30-28, 28-30, 27-27, 28-27 और 28-28 से हराया और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
ज्वाला-अश्विनी और मनु-सुमित बाहर
- बैडमिंटन के मेन्स और वुमन्स डबल्स मुकाबलों से दोनों इंडियन जोड़ियां बाहर हो गई हैं।
- वुमन्स डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी शुक्रवार को अपना दूसरा मैच हॉलैंड की प्लेयर्स से हार गईं।
- ज्वाला और अश्विनी को हॉलैंड की एफजे मुस्केन्स और सेलेना पीक ने 21-16, 16-21, 21-17 से हराकर बाहर कर दिया।
- इसके बाद भारत को दूसरा झटका मेन्स डबल्स में लगा। जब मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी को चीनी जोड़ी ने हरा दिया।
- चीन के बियाओ चेई और वेई होंग की जोड़ी ने भारत के मनु और सुमित की जोड़ी को 21-13, 21-15 से हरा दिया।
- दोनों भारतीय जोड़ियों की ये लगातार दूसरी हार है और अब वे क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर हैं। हालांकि अभी उनका एक-एक मैच और बाकी है।
डिस्कस थ्रो में बाहर हुए विकास गौड़ा
- पुरुषों के डिस्कस थ्रो इवेंट में भारत के विकास गौड़ा खराब प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को 35 एथलीट्स में 28वें नंबर पर रहे। 
- विकास गौड़ा चार साल पहले हुए लंदन ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचकर आठवें स्थान पर रहे थे।
- रियो में विकास का बेस्ट थ्रो 58.99 मीटर रहा, जो उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 65.50 मीटर से बहुत दूर रहा।
सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके जिनसन जॉनसन
- भारत के जिनसन जॉनसन रियो ओलिंपिक के एथलेटिक्स मुकाबलों में शुक्रवार को पुरुषों की 800 मीटर कॉम्पटीशन के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।
- जॉनसन अपनी हीट में एक मिनट 47.27 सेकेंड का समय लेकर पांचवें स्थान पर रहे। हीट में टॉप पर रहे तीन धावकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शॉटपुटर मनप्रीत भी हुईं बाहर
- महिला शॉटपुटर मनप्रीत कौर भी बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए ओलिंपिक गेम्स से बाहर हो गईं।
- मनप्रीत अपने ग्रुप में 13वें और ओवरऑल 23वें नंबर पर रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें