शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

पाक में ही PAK को सुनायाः BJP सांसद ने राजनाथ को बताया 'बहादुर', मिली शाबाशी

नई दिल्ली. राजनाथ सिंह ने इस्लामाबाद में सार्क कॉन्फ्रेंस में जमकर पाकिस्तान को लताड़ लगाई। सोशल मीडिया पर राजनाथ के जेस्चर और एक्शन की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, कुछ लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को इस्लामाबाद में उन्होंने पाकिस्तान के होम मिनिस्टर से फॉर्मल हैंडशैक तक नहीं किया। स्पीच देने के बाद भारतीय गृह मंत्री ने वहां खाना तक नहीं खाया और दिल्ली लौट आए। पाकिस्तान में राजनाथ की स्पीच पर रोक लगाने पर किसने क्या कहा...
- केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ''यही पाकिस्तान की डेमोक्रेसी है। दुनिया देख रही है।''
- कांग्रेस नेता संजय झा ने एक न्यूज चैनल पर कहा, ''पाक लगातार कश्मीर मुद्दे पर भारत के मामलों में दखलंदाजी कर रहा है, इससे पाक का असली सच सामने आ रहा है।''
- वहीं, जनरल बख्शी ने कहा, ''1971 की जंग के बाद पाक ने फिर वैसा रवैया अपना रहा है। हमें इस समिट को कैंसल करने की मांग करनी चाहिए थी।''
- ''पाक जिस तरह से कश्मीर का मुद्दा उठा रहा है वह रास्ता युद्ध की ओर जाता है।''

सोशल मीडिया पर राजनाथ को खूब मिली वाहवाही
- @kingGulshanSahu ने कहा, ''पाकिस्तान नाम बदल के आतंकवादीस्तान रखे। मीडिया को स्पीच कवर की आजादी नहीं, कश्मीर लेने की क्या औकात है।''
- ‏@ranjan_pritesh ने ट्वीट किया, ''#RajnathExposedPakistan. देशवासियों को आप पर गर्व है। आपने देशवासियों का सिर ऊंचा कर दिया।''
@neerajK ने कहा, ''न गोलियों की बौछार से न तीर से तलवार से, पाकिस्तान डरता है तो सिर्फ #कड़ी_निंदा के वार से। #RajnathSingh''
@Simple_Pravin ने कहा, ''हाफिज सईद ने नवाज शरीफ से राजनाथजी को ब्लैक आउट करने के लिए कहा। शरीफ ने वैसे ही किया। बेचारा शरीफ अगर ऐसा नहीं करता तो उसे मर्डर का डर था।''
- @vikaskhanna66 ने ट्वीट किया, ''सार्क में इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान के इस ब्लैक आउट से जो बेइज्जती हुई है उसके बाद भारत को पीस प्रोसेस को लेकर फिर से सोचना चाहिए।''
@nazar_battu ने कहा, ''पाकिस्तान ने राजनाथ की स्पीच को ब्लैक आउट नहीं किया। बिजली चली गई थी, समझा करो।''

स्पीच देने के बाद भारतीय गृह मंत्री ने वहां खाना तक नहीं खाया और दिल्ली लौट आए।

राजनाथ सिंह ने सार्क कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसमें सार्क देशों के होम मिनिस्टर्स पहुंचे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें