शनिवार, 6 अगस्त 2016

आनंदीबेन के बाद कौन होगा गुजरात का नया सीएम?


आनंदीबेन के बाद कौन होगा गुजरात का नया सीएम? शाह की मौजूदगी में आज होगा फैसला


अहमदाबाद. आनंदीबेन पटेल के बाद गुजरात का नया सीएम कौन होगा, इस बात का एलान शुक्रवार शाम तक हो जाएगा। अहमदाबाद में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है। इसमें अमित शाह भी शामिल रहेंगे। 3 अगस्त को दिल्ली में हुई बीजेपी पार्लियामेंटरी पार्टी की मीटिंग में कहा गया था कि विधायक दल की बैठक में ही सीएम चुना जाएगा। इसके लिए दो सुपरवाइजर्स को भी भेजा गया है। बता दें कि आनंदीबेन ने 1 अगस्त को फेसबुक पर इस्तीफे को लेकर पोस्ट किया था। शाह ने 15 सीनियर मिनिस्टर्स से की वन-टू-वन मुलाकात...


- अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, शाह, गुजरात के प्रभारी दिनेश शर्मा और संगठन में ज्वॉइंट जनरल सेक्रेटरी वी. सतीश ने 15 अलग-अलग 15 सीनियर मिनिस्टर्स और बीजेपी नेताओं से मुलाकात की।
- इनमें नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा, पुरुषोत्तम रूपाला, सौरभ पटेल और रमन लाल वोरा है।
- एक मंत्री के मुताबिक, 'पटेल नेताओं और आनंदीबेन के सपोर्टर्स का दावा है कि नितिन पटेल के नाम पर मुहर लग चुकी है। गुजरात के मौजूदा हालात को देखते हुए इन लोगों को उम्मीद है कि आलाकमान पटेल कम्युनिटी से ही सीएम चुनेगा।'
- एक अन्य सांसद का कहना है, 'गुजरात में पार्टी की हालत काफी गंभीर है। ऐसी स्थिति में हम किसी नए चेहरे को लाकर रिस्क नहीं ले सकते। हार्दिक पटेल की अगुआई में हुए प्रदर्शनों के चलते हमारी च्वॉइस वैसे भी कम कर दी है।'

सबकी अपनी-अपनी राय

- नितिन पटेल के विरोधी माने जाने वाले एक मिनिस्टर का कहना है, 'शाह से हमारी मीटिंग हुई। वे पीएम नरेंद्र मोदी को हमारी सोच के बारे में बताएंगे। आज शाम को सीएम को लेकर मोदी की च्वॉइस के बारे में पता लग जाएगा।'
- वहीं, नितिन के सपोर्टर माने जाने वाले एक सांसद का कहना है, 'जब नए सीएम की खोज हो रही है, तब पार्टी में एक अंधेरा सा है। बीजेपी पर करप्शन के चार्ज लगे हैं। हमारा डेवलपमेंट का मुद्दा काम नही कर रहा। हमारे पास मुद्दों को डायवर्ट करने के लिए मोदी का करिश्मा भी नहीं रहा।'
- एक अन्य नेता का कहना है, 'केवल पटेल वोट काफी नहीं होंगे। हमें जनता के बीच नए पॉलिटिकल स्लोगन ले जाने होंगे।'

मोदी का सीएम रहना बीते जमाने की बात

- नेताओं की मानें, '2001 में जब मोदी सीएम बने थे, तब उन्हें कास्ट न्यूट्रल की तरह देखा जाता था। उन्होंने हिंदुत्व और डेवलपमेंट को मिलाकर राजनीति की। 2001 से 2014 के कार्यकाल के दौरान उनपर कभी भी OBC के मुखिया का लेवल नहीं लगा। लेकिन आज ये सब बीते जमाने की बात हो गई है।'
- अब पटेल लॉबी इस बात को समझाने में लगी है कि सीएम, उन्हीं की कम्युनिटी में से होना चाहिए। उनका साफ कहना है कि नॉन-पटेल सीएम मान्य नहीं होगा।

शाह के सामने क्या चुनौती?

- जानकारों का कहना है, 'शाह को नया सीएम तय करते वक्त उसकी इमेज का ध्यान रखना होगा। आनंदीबेन पर काफी आरोप लगे थे।'
- पटेल फैक्टर को अनदेखा नहीं किया जा सकता। बीजेपी के 120 विधायकों में से 34 पटेल हैं। इन्हें बिल्डर, तेल लॉबी और किसानों का सपोर्ट है।
- 182 सीटों वाली गुजरात असेंबली में 44 पटेल एमएलए हैं।

विजय रूपाणी का भी नाम

- गुजरात के बीजेपी चीफ विजय रूपाणी भी सीएम पोस्ट के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं।
- रूपाणी राजकोट की जैन कम्युनिटी से आते हैं। रूपाणी सरकार और संगठन, दोनों में अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।
- एक सीनियर लीडर ने बताया, "वो बात करने में माहिर हैं। साथ ही, पूरे प्रदेश के वर्कर्स के बीच उनकी अच्छी पहचान है। वो संगठन-सरकार, दोनों से वाकिफ हैं।"
- रूपाणी के पास फिलहाल वाटर रिसोर्स, लेबर और इम्प्लॉइमेंट मिनिस्ट्री है।
- जानकारों का कहना है कि शाह संगठन और सरकार के बीच संतुलन बनाने वाला शख्स चाहेंगे और अपने भरोसेमंद को ही सीएम पोस्ट सौंपेंगे।



अहमदाबाद में होने वाली विधायक दल की बैठक में अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।


नितिन पटेल का गुजरात का CM बनना करीब तय: कुछ घंटे में औपचारिक एलान, बोले- मोदी की विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें