शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

Rio: नीदरलैंड से हारकर भी 36 साल बाद हॉकी के क्वॉर्टर फाइनल में भारत

Rio: नीदरलैंड से हारकर भी 36 साल बाद हॉकी के क्वॉर्टर फाइनल में भारत, बैडमिंटन में सिंधू-साइना; टेनिस में सानिया-बोपन्ना जीते


रियो डि जेनेरियो.रियो ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम नीदरलैंड से हारने के बाद भी क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गई है। 1980 के मॉस्को ओलिंपिक के बाद भारत पहली बार ओलिंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पूल बी में ही ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच मैच ड्रा हो गया था। इस ग्रुप में छह प्वॉइंट्स के साथ भारत तीसरी पोजिशन पर है। वहीं, टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। बैडमिंटन में पीवी सिंधू और साइना नेहवाल अपने-अपने पहले मैच जीत गईं। हालांकि डबल्स मुकाबलों में मेन्स और वुमन्स जोड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। तीरंदाजी में दीपिका कुमारी-बोम्बायला देवी और बॉक्सिंग शिवा थापा हार गए। मेन्स हॉकी में 2-1 से हार....
- नीदरलैंड ने भारत को 2-1 से हराया। हार के बावजूद भारत इसलिए क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा क्योंकि जर्मनी और अर्जेंटीना का मैच 4-4 से ड्रा हो गया। इससे भारत चार मैचों में छह अंकों के साथ तीसरी पोजिशन पर पहुंच गया। शुक्रवार को भारत और कनाडा का मैच है। भारत ने ओलिंपिक हॉकी में अब तक कुल 8 गोल्ड जीते हैं। आखिरी गोल्ड 1980 में मॉस्को में आया था।
- 1980 के बाद यह पहली बार है जब भारत ओलिंपिक में मेन्स हॉकी के क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचा है।
- टेनिस में मिक्स्ड डबल्स के मुकाबलों में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहले राउंड का मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
- प्री-क्वार्टर में भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की सामन्था स्टोसुर और जॉन पीयर्स की जोड़ी को 7-5, 6-4 से हरा दिया।
- भारतीय जोड़ी ने पहला सेट 36 मिनट में और दूसरा सेट 37 मिनट में जीता।
- अगले दौर में भारतीय जोड़ी का मुकाबला शुक्रवार रात ब्रिटेन के एंडी मरे और हेदर वाटसन की जोड़ी से होगा।
बैडमिंटन में जीतीं साइना और सिंधू
- स्टार इंडियन शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने बैडमिंटन सिंगल्स में अपने-अपने मुकाबले जीतकर ओलिंपिक में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की।
- पांचवी रैंकिंग की साइना ने ग्रुप-जी में ब्राजील की लोहानी विसेंट को लगातार गेमों में 21-17, 21-17 से हरा दिया। साइना ने ये मैच 39 मिनट में जीता।
- वहीं पीवी सिंधू ने ग्रुप-एम के अपने मुकाबले में हंगरी की सरोसी लॉरा को आसानी से 27 मिनट में 21-8, 21-9 से हराकर जीत के साथ आगाज किया।
- साइना का अगला मैच 14 अगस्त को यूक्रेन की मारिजा यूलीतिना से होगा। तो वहीं पीवी सिंधू का अगला मुकाबला कनाडा की मिशेल ली से होगा।
ज्वाला-अश्विनी और मनु-सुमित की हार से शुरुआत
- बैडमिंटन के डबल्स मुकाबलों में इंडियन प्लेयर्स की शुरुआत बेहद खराब रही।
- वुमन्स डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विन पोनप्पा की जोड़ी पहले ही राउंड में हार गई। इसके बाद मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी मेन्स डबल्स में हार गई।
- मनु और सुमित को इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेन्द्रा सेतियावान की जोड़ी ने लगातार गेमों में 21-18, 21-13 से हराया।
बॉक्सिंग में शिवा हारे
- शिवा थापा गुरुवार को 56 किग्रा बेंटमवेट कैटेगरी के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए।
- उन्हें चौथी वरीय और पिछले ओलिंपिक चैम्पियन क्यूबा के रोबेसी रेमीरेज ने एकतरफा अंदाज में 3-0 से हराया।
आज इन गेम्स में उतरेंगे इंडियन एथलीटः
गोल्फ(राउंड 2) - शिव चौरसिया और अनिर्बान लाहिड़ी
शूटिंग (50 मी राइफल प्रोन इवेंट)- गगन नारंग, चैन सिंह
शूटिंग (मेन्स 25 मी रेपिड फायर पिस्टल)- गुरप्रीत सिंह
बैडमिंटन (वुमन्स डबल्स)- पोनप्पा और गुट्टा Vs पीक और मुस्केन (नीदरलैंड्स)
बैडमिंटन (मेन्स डबल्स)- सुमित रेड्डी और मनु अत्री Vs चाइ बायो और वेई होंग (चीन)
टेनिस(मिक्स्ड डबल्स)- सानिया और रोहन Vs एंडी मरे और हेदर वाटसन (ब्रिटेन)
मेन्स आर्चरी- अतनु दास Vs ली स्युंग युन (साउथ कोरिया)
बॉक्सिंग (75 किग्रा)- विकास यादव Vs ऑन्दर सिपाल (टर्की)
हॉकी- भारत Vs कनाडा
वुमन्स शॉटपुट- मनप्रीत कौर
डिस्कस थ्रो(पुरूष) - विकास गौड़ा
800 मी दौड़(मेन्स)- जिन्सन जॉनसन (हीट 3)
400 मी दौड़(मेन्स)- मुहम्मद अनस याहिया (हीट 7)
मेन्स स्कीट- मेहराज अहमद खान
लॉन्ग जंप (पुरूष)- अंकित शर्मा

हॉकी में पुरुष और महिला टीम की हार
- हॉकी में भारत की पुरूष टीम गुरुवार को अपने चौथे मुकाबले में हॉलैंड के हाथों 1-2 से हार गई।
- मैच खत्म होने से कुछ सेकंड्स पहले भारत को एक के बाद एक पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इनमें से वो एक में भी गोल नहीं कर सकी।
- हॉलैंड के लिए रोजिर होफमैन ने 32वें मिनट में और गोल मिंक वान डेर वीरडन ने 54वें मिनट में गोल किया। भारत के लिए वी रघुनाथ ने 38वें मिनट में गोल किया।
- पूल-बी में भारत की पुरूष टीम के चार मैचों में दो जीत और दो हार के बाद कुल छह अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में वो तीसरे नंबर पर है।
- भारत का अगला मैच 12 अगस्त को कनाडा से होगा।
- उधर महिला हॉकी के मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से हरा दिया।
- अमेरिका के लिए पहले दो गोल कैथलीन बाम ने 14वें और 42वें मिनट में किए। वहीं तीसरा गोल मेलिसा गोन्जालेज ने 52वें मिनट में किया।
- भारतीय महिलाएं पिछले मैच की तरह इस मैच में भी विपक्षी टीम का सामना नहीं कर सकीं।
- पिछले मैच में भारत की महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6-1 से मात दी थी।
तीरंदाजी में दीपिका और बोम्बायला बाहर
- दीपिका राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में चीनी ताइपे की टैन या टिंग से हार गईं। दीपिका 0-6 से ये मुकाबला हारकर प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर हुईं।
- ताइपे की आर्चर ने तीनों सेट 28-27, 29-26, 30-27 से जीते और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं।
- इसके कुछ देर बाद ही बोम्बायला देवी की चुनौती भी खत्म हो गई। बोम्बायला को मैक्सिको की एलेजांद्रा वैलेंशिया ने 6-2 से हराया।
- वैलेंशिया ने यह मुकाबला 28-26, 23-26, 28-27, 25-23 से जीता और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
- एक दिन पहले ही दोनों भारतीय महिलाएं 12 साल बाद तीरंदाजी के प्री-क्वार्टर में पहुंचने वाली इंडियन एथलीट बनी थीं।
- इससे पहले एथेंस ओलिंपिक (2004) में रीना कुमार यहां तक पहुंची थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें