रविवार, 28 अगस्त 2016

INDvsWI: चेज करते हुए टी-20 की सबसे बड़ी जीत से चूकी टीम इंडिया

INDvsWI: चेज करते हुए टी-20 की सबसे बड़ी जीत से चूकी टीम इंडिया, एक रन से मिली हार; ऐसा रहा आखिरी 6 गेंदों का रोमांच

फ्लोरिडा (अमेरिका). टी-20 सीरीज के पहले और बेहद रोमांचक हाई स्कोरिंग मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 1 रन से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को हार मिली। टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल ने 110 रन की शानदार नॉटआउट इनिंग खेली। वेस्ट इंडीज के लिए सेन्चुरी लगाने वाले इविन लुईस मैन ऑफ द मैच बने। ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच...
टीम इंडिया को आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी, धोनी और लेकेश क्रीज पर थे। वेस्टइंडीज के लिए ड्वेन ब्रावो गेंद करने आए। पढ़ें 6 गेंदों पर क्या हुआ?
19.1
ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने एक रन लिया, अब स्ट्राइक लोकेश के पास आ गई। (जीत के लिए रन बचे- 7)
19.2
ब्रावो की दूसरी गेंद पर लोकेश सिर्फ एक रन ले पाए। इस तरह एकबार फिर धोनी को स्ट्राइक मिली। (जीत के लिए रन बचे- 6)
19.3
धोनी ने लेग बाय से दौड़ कर एक रन लिया। तीन गेंदों का मैच बाकी था और अब स्ट्राइक पर थे लोकेश राहुल। (जीत के लिए रन बचे- 5)
19.4
चौथी गेंद पर फिर लोकेश ने एक रन लेकर धोनी को दे स्ट्राइक दे दी। (जीत के लिए रन बचे- 4)
19.5
धोनी ने जोरदार स्ट्रेट ड्राइव लगाया हालांकि गेंद बाउंड्री से पहले ही फील्ड कर ली गई, पर दौड़कर दोनों बैट्समैन ने 2 रन पूरे कर लिए। अब टीम इंडिया को जीत के लिए दो रन की और जरूरत थी।
19.6आखिरी गेंद डालने से पहले ब्रावो काफी देर तक टीम कैप्टन और दूसरे प्लेयर्स के साथ स्ट्रेटजी बनाते रहे। उन्होंने धोनी को गेंद डाली, धोनी ने स्लिप के ऊपर शॉट लगाया, शॉट टाइमिंग बेहतर नहीं रहा और सैमुअल्स ने आसान कैच लपक कर उन्हें आउट कर दिया।
मैच समरी इन शॉर्ट
- भारत ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज से पहले बैटिंग करने के लिए कहा।
- वेस्ट इंडीज की टीम ने इविन लुईस की शानदार सेन्चुरी (100 रन) और जॉनसन चार्ल्स के धमाकेदार 79 रन की बदौलत 20 ओवर में 245 रन बनाए।
- भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने 11वां ओवर किया, जिसमें लुईस ने एक के बाद एक 5 छक्के लगा दिए। बिन्नी के इस ओवर में एक वाइड समेत कुल 32 रन बने।
- वेस्ट इंडीज की इनिंग में कुल 21 छक्के लगे, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4.4 ओवर में 44 रन पर उसके दो विकेट गिर गए।
- हालांकि इसके बाद तीसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा ने लोकेश राहुल के साथ 89 रन की पार्टनरशिप की और टीम को मजबूती दी।
- रोहित शर्मा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
- जब रोहित आउट हुए तब इंडिया को जीत के लिए 49 बॉल पर 109 रन चाहिए थे।
- लोकेश राहुल ने केवल 46 बॉल पर 100 रन पूरे किए। वे 110 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
मैच में कैसे गिरे भारत के विकेट
- भारत को पहला झटका तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। वे केवल 7 रन बनाकर रसेल की बॉल पर आउट हो गए।
- डीप थर्डमेन बाउंड्री पर ड्वेन ब्रावो ने एक शानदार कैच लेकर रहाणे को आउट कर दिया।
- इसके थोड़ी ही देर बाद पांचवें ओवर में विराट कोहली (16) भी आउट हो गए।
- कोहली को ब्रावो ने अपनी बॉल पर फ्लेचर के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 48 रन था।
- भारत को तीसरा झटका 12वें ओवर में लगा, जब रोहित शर्मा पोलार्ड की बॉल पर चार्ल्स को कैच दे बैठे।
- रोहित शर्मा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
- तीसरे विकेट के लिए रोहित ने लोकेश राहुल के साथ 89 रन की पार्टनरशिप की।
- भारत को चौथा और आखिरी झटका आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर लगा, जब कप्तान धोनी, ब्रावो की बॉल पर सैमुअल्स के हाथों कैच हो गए।
- धोनी 25 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
वेस्ट इंडीज का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
जॉनसन चार्ल्सबो. मोहम्मद शमी793367
इविन लुईसकै. अश्विन बो. जडेजा1004959
आंद्रे रसेलlbw बो. जडेजा221212
कीरोन पोलार्डबो. बुमराह221502
कार्लोस ब्रेथवेटरन आउट (बुमराह)141011
ड्वेन ब्रावोनॉट आउट1100
लेंडल सिमंसबो. बुमराह0100
मार्लोन सैमुअल्सनॉट आउट1100
भारत का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
रोहित शर्माकै. चार्ल्स बो. पोलार्ड622844
अजिंक्य रहाणेकै. ब्रावो बो. रसेल7710
विराट कोहलीकै. फ्लेचर बो. ब्रावो16930
लोकेश राहुलनॉट आउट11051125
एमएस धोनीकै. सैमुअल्स बो. ब्रावो432522

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें