मंगलवार, 9 अगस्त 2016

Rio: अपने आखिरी ओलिंपिक में शूटिंग में ब्रॉन्ज से 0.1 प्वाइंट दूर रह गए अभिनव बिंद्रा

Rio: अपने आखिरी ओलिंपिक में शूटिंग में ब्रॉन्ज से 0.1 प्वाइंट दूर रह गए अभिनव बिंद्रा, हॉकी में लास्ट 3 सेकंड में जर्मनी से हारा भारत



रियो डि जेनेरियो. ओलिंपिक गेम्स का तीसरा दिन भी भारत के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में मेडल जीतते-जीतते रह गए। इवेंट के फाइनल में टाईब्रेकर शॉट में उनके हाथ से मेडल निकल गया। उधर, हॉकी में भारत की पुरुष टीम जर्मनी से आखिरी तीन सेकंड में गोल खाकर 2-1 से हार गई। भारतीय महिला टीम भी 0-3 से हार गई। ट्रेप शूटिंग में भारत के मानवजीत सिंह संधू और चेनाई कीनन क्वालिफाइंग राउंड से और 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गगन नारंग बाहर हो गए। तीरंदाजी में लक्ष्मीरानी माझी का सफर भी खत्म हो गया। स्वीमिंग में भारत के साजन प्रकाश और शिवानी अपने-अपने इवेंट में नीचे से दूसरे नंबर पर रहे। आखिरी तीन सेकंड में हारा भारत...
- हॉकी के एक बेहद रोमांचक मैच में भारतीय टीम जर्मनी से आखिरी सेकंडों में 2-1 से मुकाबला हार गई।
- हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 के स्कोर से बराबरी पर थीं। मैच का फैसला आखिरी 3 सेकंड में हुआ।
- जर्मनी की ओर से पहला गोल 18वें मिनट में वेलेन निकलास ने किया। वहीं भारत का इकलौता गोल 23वें मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने किया।
- क्रिस्टोफर रूह ने मैच खत्म होने से 3 सेकंड पहले जर्मनी के लिए दूसरा गोल करके मैच का फैसला कर दिया।
- पूल बी में जर्मनी की ये दूसरी जीत है और अब उसके छह अंक हो गए हैं। इस ओलिंपिक में अपने पहले मुकाबले में उसने कनाडा को 6-2 से हराया था।
- जबकि भारत की यह दो मुकाबलों में पहली हार है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 3-2 से शिकस्त दी थी।
60 मिनट में कोई गोल नहीं कर सकी महिला हॉकी टीम
-महिला हॉकी टीम का ब्रिटेन से मैच था। टीम 60 मिनट में कोई गोल नहीं कर सकी। मैच शुरू होने के कुछ देर के भीतर ही ब्रिटेन ने अटैक किया और मौकों का फायदा उठाते हुए तीन गोल दागे।
- मैच में भारत को भी दो पेनल्टी कॉर्नर मिला। पर टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई। जब गेम खत्म होने का हूटर बजा, भारतीय टीम 0-3 से मैच गंवा चुकी थी।
0.1 प्वाइंट से हारे अभिनव बिंद्रा
- भारत के अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में आखिरी वक्त पर ब्रॉन्ज मेडल जीतने से रह गए। 33 साल के बिंद्रा एलान कर चुके थे कि वे ओलिंपिक के बाद रिटायरमेंट लेंगे।
- बिंद्रा टाईब्रेकर के दौरान सिर्फ 0.1 प्वाइंट से ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए। बिंद्रा का स्कोर 163.8 रहा और वे चौथे नंबर पर रहे। इस इवेंट में इटली के निकोलो कैम्प्रियानी ने 206.1 अंक के नए ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता।
- यूक्रेन के सेरही कुलिश ने 204.6 के स्कोर के साथ सिल्वर और रूस के व्लादीमिर मेसलेनिकोव ने 184.2 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- इस इवेंट में हारने के साथ ही बिंद्रा अपना दूसरा ओलिंपिक मेडल और भारत को रियो का पहला मेडल दिलाने से चूक गए।
गगन नारंग ने किया निराश
- गगन नारंग 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग के क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए। वे इस इवेंट की छह सीरीज में 621.7 अंक स्कोर करके 23rd पोजिशन पर रहे।
- इस इवेंट में कुल 50 शूटर्स में से केवल टॉप 8 में रहने वाले प्लेयर्स को ही फाइनल में पहुंचने का मौका मिला। नारंग 10 मीटर एयर राइफल कॉम्पटीशन से तो बाहर हो गए लेकिन उनके दो इवेंट अब भी बाकी हैं।
- 12 अगस्त को उन्हें 50 मीटर राइफल प्रोन और 14 अगस्त को 50 मी राइफल थ्री पोजिशन में खेलना है।
मेडल टैलीः
गोल्डसिल्वरब्रॉन्जटोटल
1.USA35412
2.इटली3429
3.चीन3238
4.ऑस्ट्रेलिया3036
5.साउथ कोरिया2215
6.थाईलैंड2114
7.हंगरी2002
8.रूस1236
9.ग्रेट ब्रिटेन1113
10.ब्राजील1102
10.स्वीडन1102






संधू 16वें और चेनाई 19वें स्थान पर रहे

- ट्रेप शूटिंग के क्वालिफाइंग राउंड में मानवजीत सिंह संधू और कीनन चेनाई 16वें और 19वें नंबर पर रहकर पहले ही राउंड में बाहर हो गए।
- इस इवेंट में टॉप छह शूटर्स को सेमीफाइनल में एंट्री मिली। आखिरी क्वालीफाई करने वाले निशानेबाज का स्कोर 118 था।
- संधू का स्कोर 115 और चेनाई का स्कोर 114 रहा।
- क्वालिफिकेशन राउंड के पहले दिन रविवार को संधू और चेनाई 17वें और 19वें स्थान पर रहे थे।


क्या हुआ था ओलिंपिक के दूसरे दिन

- रियो ओलिंपिक के दूसरे दिन भारत की जिमनास्ट दीपा कर्माकर वॉल्ट इवेंट के फाइनल में पहुंच गईं।
- वे 14 अगस्त को मेडल जीत सकती हैं।
- वुमन टेनिस डबल्स में वीनस-सेरेना विलियम्स की जोड़ी पहले राउंड में ही बाहर हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें