बुधवार, 10 अगस्त 2016

राजस्थान में आफत बनी बारिश : ट्रैक बहे, बांध ओवरफ्लो, 5 जिलों में बाढ़ से हालात

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी हैं। कई जिलों में बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। पाली, चित्तौड़, भीलवाड़ा, उदयपुर और कोटा में जीवन पटरी से उतरा हुआ है। भारी बारिश से कई जगह भारी नुकसान हुआ है। कई जगह गांवों का आपस में संपर्क कटा हुआ है। बारिश ने तोड़े कई रिकॉर्ड...

- चित्तौडगढ़ में 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 16 इंच बारिश हुई। शहर में दो से चार-पांच फीट तक पानी भरा गया। बेड़च पर बने घोसुंडा बांध के छह गेट खोले गए।
-टोंक में बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.80 मीटर पहुंच गया है। पानी की आवक को देखते 6 गेट खोल दिए गए, जिनमें से 6 हजार क्यूसेक पानी खोला जा रहा है। एक मीटर तक गेट खोले गए है। जिसे डेढ़ मीटर तक खोले जाने की जानकारी दी जा रही है।
- कोटा बैराज के 8 गेट खोले। 1.36 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा, चंबल में उफान। रावतभाटा में 10 इंच बारिश हुई।
- बांसवाड़ा के माही डेम के दो गेट खोलकर 166 क्यूसेक पानी कड़ाना बांध के लिए छोड़ा। श्रीगंगानगर में भी 50.6 मिमी बरसात से सड़कों पर पानी भरा।
- प्रतापगढ़ में मंगलवार को जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
- प्रतापगढ़ में सरकारी दफ्तरों और घरों में पानी भर गया है। यहां ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो गया है।
- मारवाड़ जंक्शन में सोमवार शाम से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। यहां रेलवे कॉलोनी, भील बस्ती, काजीपुरा, लोहार बस्ती हुई जलमग्न हो गई।
- धौलपुर में चंबल में तेजी से पानी का स्तर बढ़ रहा है, यह खतरे के निशान से करीब 5.21 मीटर ऊपर बह रही है।
- बांसवाड़ा में माही बांध के सभी 16 गेट आधा-आधा मीटर खोले गए है। माही बांध में पानी की आवक को देखते हुए गेट खोले गए है।
- पाली शहर के खारडा गांव का पेट्रोल पम्प पानी में डूबा गया है। इससे 30 हजार लीटर डीजल और 7 हजार लीटर पेट्रोल पानी में बह गया।
- बायतु में आकाशीय बिजली गिरने से घर में आग लग गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां-बेटा भी झुलसे गए है।
पाली में मूसलाधार बारिश, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

-पाली में सोमवार रात से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर मंगलवार तड़के तक जारी रहने से कई इलाकों में 5 फीट तक पानी जमा हो गया। मूसलाधार बारिश से शहर की एक दर्जन से अधिक कालोनियों में भरा पानी,जबकि निचले इलाकों के मकानों में घुसा पानी। कई स्थानों पर घरो से बाहर आना भी मुश्किल
-नयागांव इन्द्र विहार, नाकोड़ा नगर, मारुती नंदन नगर, कॉलोनियों में पानी भर गया। पाली के पास रेल मार्ग अवरुद्ध होने से विवेक एक्सप्रेस केरला व सूर्यनगरी एक्सप्रेस बोमादडा स्टेशन पर अटकी गई।

चित्तौडगढ़ और प्रतापगढ़ में जनजीवन हुआ जाम

- चित्तौड़गढ़ जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार से हो रही बरसात ने कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए।
- सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी भर जाने से निम्बाहेड़ा व कपासन मार्ग अवरुद्व हो गए। कई निचली व कच्ची बस्तियों के मकानों व दुकानों में भी पानी घुस गया।
- सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटे में 229 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसमें से 175 मिमी यानी सात इंच बारिश मात्र 15 घंटे में हुई है। प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया।
- बस्सी बांध पर चार फीट और ओराई बांध पर तीन फीट चादर चल रही थी। गंभीरी बांध सुबह 11.30 बजे तक 20.80 फीट भरा चुका था। घोसुंडा बांध के चार गेट खुले हुए हैं।
- भारी बरसात ने शहर में अघोषित बंद जैसे हालात हो गए।
- चित्तौड़गढ़ में 24 घंटों में 229 मिमी, बेगूं में191 मिमी, ओराई बांध में 159 मिमी, बस्सी बांध में 150 मिमी, गंभीरी बांध में 74 मिमी, निम्बाहेड़ा में 72 मिमी बारिश हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें