रविवार, 14 अगस्त 2016

इंडीज में भारत ने रचा इतिहास

इंडीज में भारत ने रचा इतिहास: 63 साल में पहली बार सीरीज में 2 टेस्ट जीते; किया ऑलराउंड प्रदर्शन, ये रहे जीत के 6 हीरो


स्पोर्ट्स डेस्क.भारत ने चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज को 237 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। भारत से मिले 346 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंडीज की पूरी टीम दूसरी इनिंग में 108 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया। तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेयर्स ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल कर दिया।विराट ने कप्तानी में रचा इतिहास...
- विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर नया इतिहास लिख दिया।
- ये पहला मौका है जब भारत ने वेस्ट इंडीज की धरती पर किसी सीरीज में दो टेस्ट मैच जीते हैं।
- इससे पहले तक भारतीय टीम कभी भी वहां किसी सीरीज में एक से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीत सकी थी।
- 1953 में इंडियन टीम पहली बार इंडीज के दौरे पर गई थी और बीते 63 सालों में भारत को वहां दो टेस्ट जीत नहीं मिली।
- इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी जीत ली है। हालांकि सीरीज का एक और मैच बाकी है।
- वेस्ट इंडीज की धरती पर ये भारत की लगातार तीसरी सीरीज जीत है।
- इससे पहले भारत ने 2006 में 1-0 और 2011 में भी 1-0 से सीरीज जीती थी।
मैच समरीः
भारत- 353 (ऑल आउट) & 217/7 (डिक्लेयर)
वेस्ट इंडीज- 225 (ऑल आउट) & 108 (ऑलआउट)
कौन रहे जीत के हीरो
1- रविचंद्रन अश्विन
2- भुवनेश्वर कुमार
3- रिद्धिमान साहा
3- अजिंक्य रहाणे
5- रवींद्र जडेजा
6- विराट कोहली
- रविचंद्रन अश्विन
(ऑल राउंडर परफॉर्मेंस)
- अश्विन ने इस मैच में ऑल राउंडर परफॉर्मेंस दी। जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।
- पहली इनिंग में उन्होंने शानदार सेन्चुरी (118) लगाई।
- ये सेन्चुरी उस वक्त आई, जब भारत के कई विकेट गिर चुके थे और टीम मुश्किल में थी।
- अश्विन ने 6वें विकेट के लिए साहा के साथ मिलकर 213 रन जोड़े, जिसकी वजह से टीम रन बना सकी।
- इसके अलावा इस मैच में उन्होंने 3 अहम विकेट भी लिए।स्पोर्ट्स डेस्क.भारत ने चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज को 237 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। भारत से मिले 346 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंडीज की पूरी टीम दूसरी इनिंग में 108 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया। तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेयर्स ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल कर दिया।विराट ने कप्तानी में रचा इतिहास...
- विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर नया इतिहास लिख दिया।
- ये पहला मौका है जब भारत ने वेस्ट इंडीज की धरती पर किसी सीरीज में दो टेस्ट मैच जीते हैं।
- इससे पहले तक भारतीय टीम कभी भी वहां किसी सीरीज में एक से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीत सकी थी।
- 1953 में इंडियन टीम पहली बार इंडीज के दौरे पर गई थी और बीते 63 सालों में भारत को वहां दो टेस्ट जीत नहीं मिली।
- इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी जीत ली है। हालांकि सीरीज का एक और मैच बाकी है।
- वेस्ट इंडीज की धरती पर ये भारत की लगातार तीसरी सीरीज जीत है।
- इससे पहले भारत ने 2006 में 1-0 और 2011 में भी 1-0 से सीरीज जीती थी।
मैच समरीः
भारत- 353 (ऑल आउट) & 217/7 (डिक्लेयर)
वेस्ट इंडीज- 225 (ऑल आउट) & 108 (ऑलआउट)
कौन रहे जीत के हीरो
1- रविचंद्रन अश्विन
2- भुवनेश्वर कुमार
3- रिद्धिमान साहा
3- अजिंक्य रहाणे
5- रवींद्र जडेजा
6- विराट कोहली
- रविचंद्रन अश्विन
(ऑल राउंडर परफॉर्मेंस)
- अश्विन ने इस मैच में ऑल राउंडर परफॉर्मेंस दी। जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।
- पहली इनिंग में उन्होंने शानदार सेन्चुरी (118) लगाई।
- ये सेन्चुरी उस वक्त आई, जब भारत के कई विकेट गिर चुके थे और टीम मुश्किल में थी।
- अश्विन ने 6वें विकेट के लिए साहा के साथ मिलकर 213 रन जोड़े, जिसकी वजह से टीम रन बना सकी।
- इसके अलावा इस मैच में उन्होंने 3 अहम विकेट भी लिए।रिद्धिमान साहा
(बैट और ग्लव्स से किया कमाल)
1st इनिंग- 106 रन, 2nd इनिंग- 14 रन
विकेट के पीछे- 2 कैच, 1 स्टम्पिंग
- साहा ने इस मैच की पहली इनिंग में शानदार बैटिंग की।
- उन्होंने 227 बॉल पर शानदार 106 रन बनाकर टीम को मुश्किल से उबारा।
- ये सेन्चुरी उन्होंने तब लगाई जब 126 रन पर टीम इंडिया के 5 विकेट गिर चुके थे।
- उन्होंने ऐसे मुश्किल वक्त में आर. अश्विन के साथ 213 रन की पार्टनरशिप की।
- वहीं इस मैच में उन्होंने 2 कैच और 1 स्टम्पिंग भी की।अजिंक्य रहाणे
(बैटिंग से टीम को किया मजबूत)
पहली इनिंग- 35 रन
दूसरी इनिंग- 78* रन
- अजिंक्य रहाणें ने हमेशा की तरह अच्छी बैटिंग की।
- हालांकि वे पहली इनिंग में 35 रन ही बना पाए।
- लेकिन इसकी कसर उन्होंने दूसरी इनिंग में पूरी कर दी।
- उन्होंने 116 बॉल पर 78* रन बनाए और आखिरी तक आउट नहीं हुए।
- दूसरी इनिंग में रहाणे ही भारत के हाईएस्ट स्कोरर रहे।
- रहाणे की वजह से ही भारत को बड़ी लीड मिली और वो मेजबान पर दबाव बना पाया।रवींद्र जडेजा
(बैटिंग में नहीं चले, तो बॉल से मचाया धमाल)
पहली इनिंग- 24 ओवर/27 रन/1 विकेट
दूसरी इनिंग- 6 ओवर/20 रन/2 विकेट
- जडेजा इस मैच में बैटिंग में पूरी तरह फेल रहे। लेकिन इसकी कसर उन्होंने बॉलिंग के जरिए पूरी कर दी।
- तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा भारत के सबसे किफायती बॉलर साबित हुए।
- पहली इनिंग में उन्होंने 24 ओवर बॉलिंग की और केवल 1.12 की इकोनॉमी से 27 रन देकर एक विकेट लिया।
- वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने 6 ओवर बॉलिंग करते हुए 20 रन देकर 2 विकेट झटके।विराट कोहली
(रन नहीं बना पाए, लेकिन फैसलों से किया कमाल)

हर कदम पर लिया सही डिसिजन
- कोहली इस मैच में बैटिंग में पूरी तरह फेल रहे। दोनों इनिंग को मिलाकर उन्होंने केवल 7 रन बनाए।
- बैटिंग में वे भले ही फेल रहे हो, लेकिन कप्तानी में वे पूरी तरह पास हो गए।
- पूरे मैच के दौरान कोहली ने सूझ-बूझ भरी कप्तानी की।
- पहली इनिंग में 5 विकेट गिरने के बाद उन्होंने अश्विन पर भरोसा जताया और वे भरोसे पर खरे भी उतरे।
- कप्तान ने सही वक्त पर सही बॉलर को बॉल दी, जिससे टीम को लगातार ब्रेकथ्रू मिलते रहे।
- पहली इनिंग में भुवी को राइट टाइम पर बॉल दी, जिसकी वजह से वे 5 अहम विकेट ले पाए।
- वहीं आखिरी दिन मोहम्मद शमी का सही इस्तेमाल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें