मंगलवार, 2 अगस्त 2016

IND vs WI: भारत ने पहली इनिंग 500 रन पर डिक्लेयर की, रहाणे ने लगाई सेन्चुरी

किंग्स्टन. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली इनिंग 9 विकेट पर 500 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी। इस तरह फर्स्ट इनिंग में उसे वेस्ट इंडीज पर 304 रन की लीड मिली। तेज बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल तय वक्त से पहले खत्म कर दिया गया। भारत की ओर से तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे (108*) ने करियर की सातवीं सेन्चुरी लगाई। इससे पहले मेजबान टीम की पहली इनिंग सिर्फ 196 रन पर सिमट गई थी। क्या हुआ मैच के तीसरे दिन...
- मैच के तीसरे भारत ने 5 विकेट पर 358 रन से आगे खेलना शुरू किया।
- खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद अजिंक्य रहाणे ने अपनी फिफ्टी पूरी की।
- तीसरे दिन भारत के स्कोर में 67 रन जुड़ने के बाद रिद्धिमान साहा आउट हो गए।
- जब साहा आउट हुए थे तब टीम का स्कोर 425/6 रन था।
- इसके बाद रहाणे ने अमित मिश्रा के साथ मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया।
- 458 रन के स्कोर पर मिश्रा भी आउट हो गए। इसी स्कोर पर मो. शमी 0 पर आउट हो गए।
- इस बीच रहाणे ने अपने करियर की सातवीं सेन्चुरी पूरी कर ली।
- उमेश यादव बड़े शॉट खेलकर तेजी से रन बना रहे थे। पर इसी कोशिश में वे आउट भी हुए।
- उनके आउट होते ही विराट कोहली ने भारत की इनिंग डिक्लेयर कर दी।
- तीसरे दिन वेस्ट इंडीज के लिए रोस्टन चेस ने 3 विकेट झटके। पहली इनिंग में उन्होंने कुल 5 विकेट लिए।
तीसरे दिन कैसे गिरे भारत के विकेट
- मैच के तीसरे दिन जैसन होल्डर ने रिद्धिमान साहा को lbw कर भारत को छठा झटका दिया।
- साहा 116 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 5 चौके भी लगाए।
- रहाणे और साहा के बीच छठे विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप हुई।
- सातवें बैट्समैन के रूप में बैटिंग करने आए अमित मिश्रा ने रहाणे का ज्यादा साथ नहीं निभाया।
- मिश्रा 21 रन बनाकर रोस्टन चेस की बॉल पर चंद्रिका को कैच दे बैठे।
- दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े।
लगातार दो बॉल पर गिरे दो विकेट
- रोस्टन चेस के एक ओवर में भारतीय टीम को लगातार दो बॉल पर दो झटके लगे।
- इंडियन इनिंग के 164th ओवर की 4th बॉल पर पहले अमित मिश्रा आउट हुए।
- फिर इसी ओवर की अगली बॉल पर नए बैट्समैन के रूप में आए मो. शमी (0) बोल्ड हो गए।
- इसके बाद नौवां विकेट उमेश यादव का रहा। वे 14 बॉल पर तेजी से 19 रन बनाकर चेस का शिकार बने।
- यादव का कैच जेसन होल्डर ने लिया। यादव और रहाणे ने नौवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े।
- उमेश के आउट होते ही इंडियन कैप्टन विराट कोहली ने इंडियन इनिंग डिक्लेयर कर दी।
- वेस्ट इंडीज के लिए रोस्टन चेस ने फर्स्ट इनिंग में 5 विकेट झटके। जिनमें से 3 विकेट उन्हें तीसरे दिन के खेल में मिले।
- भारत की ओर से पहली इनिंग में लोकेश (158) और रहाणे (108*) के अलावा रिद्धिमान साहा (47), चेतेश्वर पुजारा (46) और विराट कोहली (44) हाईएस्ट स्कोरर रहे।
रहाणे ने लगाई सेन्चुरी
- मैच के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने करियर की सातवीं और वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली सेन्चुरी लगाई।
- रहाणे ने अपने 100 रन 231 बॉल पर पूरे किए। उन्होंने चौका लगाकर सेन्चुरी पूरी की।
- अपनी 108* रन की इनिंग में उन्होंने 237 बॉल खेली साथ ही 13 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
- रहाणे ने अपने 50 रन 93 बॉल पर पूरे किए थे। तब तक वे 8 चौके और 1 छक्का लगा चुके थे।
- मैच के दूसरे दिन रहाणे 42 रन बनाकर नॉट आउट लौटे थे।
बैट्समैनरनबॉल46
लोकेश राहुलकै. डोरिक बो. गेब्रिएल158303153
शिखर धवनकै. ब्रावो बो. चेस275250
चेतेश्वर पुजारारन आउट (चेस)4615940
विराट कोहलीकै. चंद्रिका बो. चेस449041
अजिंक्य रहाणेनॉट आउट108*237133
आर. अश्विनlbw बो. बिशू32200
रिद्धिमान साहाlbw बो. होल्डर4711650
अमित मिश्राकै. चंद्रिका बो. चेस214211
मो. शमीबो. चेस0100
उमेश यादवकै. होल्डर बो. चेस191440
कैसा रहा था दूसरे दिन का खेल
- दूसरे दिन भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा (47), लोकेश राहुल (158), विराट कोहली (44) और आर. अश्विन (3) ने टीम का स्कोर 5 विकेट पर 358 रन तक पहुंचाया।
- मैच के दूसरे दिन वेस्ट इंडीज के लिए गेब्रिएल, रोस और बिशू ने एक-एक विकेट लिए।
- दूसरे दिन भारत को 162 रन की लीड मिली, वहींअजिंक्य रहाणे (42*) और रिद्धिमान साहा (17*) नॉटआउट लौटे थे।
- भारत की पहली इनिंग में लोकेश राहुल 158 रन (303 बॉल) बनाकर आउट हुए, जो उनके करियर का हाइएस्ट स्कोर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें