बुधवार, 31 अगस्त 2016

भारत-अमेरिका के रिश्तों से डरे चीन को यूएस की तसल्ली

वॉशिंगटन। भारत-अमेरिका के बीच हुए अहम रक्षा समझौते के बाद घबराए चीन को अमेरिका ने तसल्ली देते हुए कहा है कि भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों से चीन को डरने की जरूरत नहीं है। जब अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी से रिपोर्टरों ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर चीन की आशंका के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि भारत-अमेरिका के मजबूत और सहयोगी रिश्तों से किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है।साथ ही जॉन किर्बी ने भारत की प्रशंसा करते हुए जिम्मेदार लोकतांत्रिक देश बताया। जॉन किर्बी ने कहा कि हम दोनों देश लोकतांत्रिक हैं और वैश्विक स्तर पर हमारे सामने जबर्दस्त मौके हैं और हमारा प्रभाव है। साथ ही उन्होनें कहा कि भारत-अमेरिका का रिश्ता दोनों देशों के साथ पूरे विश्व के लिए अच्छा है। जॉन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा के अलावा आर्थिक, व्यापार और सूचना प्रसारण आदि क्षेत्रों में भी भागीदारी है। साथ ही जॉन किर्बी ने यह भी कहा कि हम इस संपूर्ण और व्यापक भागीदारी को और ज्यादा गहरा और मजबूत बनाने को प्रतिबद्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें