गुरुवार, 4 अगस्त 2016

IND vs WI: वेस्ट इंडीज के मिडिल ऑर्डर ने भारत के हाथों से छीनी जीत, ड्रॉ रहा दूसरा टेस्ट

किंग्स्टन.वेस्ट इंडीज के मिडिल ऑर्डर की शानदार बैटिंग और चौथे दिन हुई बारिश की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में भारत के हाथों से जीत फिसल गई और मेजबान टीम ये मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही। मैच में सेन्चुरी लगाने वाले रोस्टन चेस 'मैन ऑफ द मैच' बने। आखिरी दिन टीम इंडिया जीत से केवल 6 विकेट दूर थी। लेकिन पूरे दिन का खेल होने के बाद भी इंडियन बॉलर्स मेजबान टीम को ऑल आउट नहीं कर सके। पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक इंडीज का स्कोर 388/6 रन था। इससे पहले वेस्ट इंडीज की फर्स्ट इनिंग में 196 रन के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग 9 विकेट पर 500 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी थी। कैसा रहा पांचवें दिन का खेल...
- इंडीज के लिए पांचवें दिन रोस्टन चेस, जरमैन ब्लैकवुड, शेन डोरिक और जेसन होल्डर ने शानदार बैटिंग की।
- इस दौरान रोस्टन चेस (137*) ने अपने करियर की पहली सेन्चुरी लगाई और वे नॉट आउट रहे।
- वहीं ब्लैकवुड (63), शेन डोरिक (74) और जेसन होल्डर (64*) ने भी टीम के लिए बेहतरीन इनिंग खेली।
- मैच के आखिरी दिन जब इंडीज की टीम बैटिंग करने उतरी तब उसके सामने भारत की 256 रनों की लीड थी और 6 विकेट हाथ में थे।
- ऐसे में उसके मिडिल ऑर्डर पर दोहरी जिम्मेदारी थी, उन्हें ना केवल अपने विकेट्स बचाने थे बल्कि रन भी बनाने थे।
- पांचवें दिन इंडीज के बैट्समैन ने ना केवल भारत की लीड को उतारा बल्कि खेल खत्म होने तक 92 रन की लीड भी ले ली।
- इस दौरान टीम इंडिया के बॉलर्स मेजबान टीम के बैट्समैन के आगे पस्त नजर आए और उनकी एक ना चली।
मिडिल ऑर्डर ने किया कमाल
- पांचवें दिन जरमैन ब्लैकवुड और रोस्टन चेस ने वेस्ट इंडीज को शानदार शुरुआत दी।
- बुधवार को ब्लैकवुड (63) आउट होने वाले पहले बैट्समैन रहे। वे रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर पुजारा को कैच दे बैठे।
- इस वक्त टीम का स्कोर 33.3 ओवर में 141/5 रन था। अगले विकेट के लिए इंडियन बॉलर्स को खूब इंतजार करना पड़ा।
- इसके बाद दिन का अगला और आखिरी विकेट शेन डोरिक का रहा। उन्हें अमित मिश्रा ने lbw कर पवेलियन भेजा।
- जब डोरिक आउट हुए थे तब टीम का स्कोर 71.4 ओवर में 285/6 रन था।
- इससे पहले मैच के चौथे दिन स्टम्प्स होने तक इंडीन ने 48 रन पर 4 विकेट खो दिए थे।
- मैच खत्म होते वक्त रोस्टन चेस (137*) और जेसन होल्डर (64*) नॉट आउट लौटे।
ऑलराउंडर परफॉर्म कर चेस बने MOM
- मैच के पांचवें दिन रोस्टन चेस ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेन्चुरी लगाई।
- चेस ने इस मैच में 137* रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का भी लगाया।
- इसके अलावा इंडिया की इनिंग के दौरान उन्होंने 121 रन देकर पांच विकेट भी झटके थे।
- जिसके बाद उनकी इस ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
कैसी रही पार्टनरशिप
- पांचवां विकेटः 93 रन (ब्लैकवुड-चेस)
- छठा विकेटः 144 रन (चेस-डोरिक)
- सातवां विकेटः 103* रन (चेस- होल्डर)
मैच समरीः
वेस्ट इंडीज- 196 और 388/6 (104 ओवर)
भारत- 500/9 डिक्लेयर
रिजल्टः मैच ड्रॉ
दूसरी इनिंग में वेस्ट इंडीज का स्कोर बोर्डः
बैट्समैनरनबॉल46
क्रेग ब्रेथवेटकै. राहुल बो. मिश्रा234530
राजेंद्र चंद्रिकाबो. इशांत शर्मा1400
डेरेन ब्रावोकै. राहुल बो. मो. शमी203730
मार्लोन सैम्युअल्सबो. मो. शमी0500
जरमैन ब्लैकवुडकै. पुजार बो. आर. अश्विन635492
रोस्टन चेसनॉट आउट137*269151
शेन डोरिकlbw अमित मिश्रा7411461
जेसन होल्डरनॉट आउट64*9981

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें