गुरुवार, 11 अगस्त 2016

Rio: 12 साल बाद तीरंदाजी में कामयाबी


#Rio: 12 साल बाद तीरंदाजी में कामयाबी, दीपिका-बोम्बायला प्री-क्वार्टर में; मनोज कुमार बॉक्सिंग के अगले राउंड में, जीतू राय फिर बाहर

रियो डि जेनेरियो. ओलिंपिक के पांचवें दिन भारत के लिए तीरंदाजी और बॉक्सिंग से अच्छी खबरें आई। तीरंदाज बोम्बायला लैशराम देवी और दीपिका कुमारी इंडिविजुअल इवेंट के राउंड 16 में पहुंच गई हैं। वहीं बॉक्सिंग में मनोज कुमार 64 किलो वेट कैटेगरी में अगले दौर में पहुंच गए। लेकिन शूटिंग में जीतू राय और प्रकाश नंजप्पा 50 मीटर पिस्टल मेन्स इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। जूडो में अवतार सिंह और वेटलिफ्टिंग में सतीश शिवालिंगम बाहर हो गए। उधर हॉकी में भारत की महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया से इतिहास की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा।
- बोम्बायला देवी और दीपिका 12 साल बाद प्री-क्वार्टर में पहुंचने वाली भारतीय तीरंदाज बन गई हैं, इससे पहले 2004 एथेंस ओलिंपिक में रीना कुमारी यहां तक पहुंची थी।
- बोम्बायला ने पहले ऑस्ट्रिया की लारेंस बेलडॉफ को 6-2 से हराया और फिर ताइपे की लिन शिह चिया को भी 6-2 से हरा दिया।
- दीपिका ने राउंड ऑफ 64 में जॉर्जिया की क्रिस्टीन एसेबुआ को 6-4 से हराया। फिर राउंड ऑफ 32 में इटली की ग्वांडालीना सरतोरी को 6-2 से हराया।
- भारतीय तीरंदाजों ने कुछ मिनटों के अंतराल में हुए इन दोनों मुकाबलों में बेहतरीन परफॉर्म कर राउंड 16 में जगह बनाने के साथ मेडल की उम्मीदों को भी कायम रखा।
- अगले दौर में बोम्बायला देवी का सामना गुरुवार को मैक्सिको की एलेक्जेंड्रा वेलेंसिया से होगा। वहीं दीपिका कुमारी का मुकाबला ताइपे की तान या टिंग से होगा।
बॉक्सिंग में मनोज कुमार प्री-क्वार्टर में पहुंचे
- मनोज कुमार ने 64 किलोग्राम वेट कैटेगरी में लिथुआनिया के बॉक्सर एवाल्डस पैट्रोस्कास को 2-1 से हरा दिया।
- ये मुकाबला बेहद नजदीकी रहा, और फैसला केवल कुछ प्वाइंट्स के आधार पर हुआ।
- तीन राउंड के इस मुकाबले में जजों के दिए स्कोर के आधार पर मनोज को 29-28, 29-28, 28-29 से जीत मिली।
- राउंड ऑफ 16 में मनोज कुमार का मुकाबला 14 अगस्त को उजबेकिस्तान के फजलिद्दीन से होगा।
हॉकी में महिला टीम की बुरी हार
- हॉकी में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को 6-1 से हरा दिया। मैच में भारतीय टीम 59वें मिनट तक 0-6 से पिछड़ी हुई थी।
- भारत की ओर से एकमात्र गोल मैच खत्म होने से 8 सेकंड पहले आखिरी मिनट में अनुराधा थोकचोम ने किया।
- सबसे शर्मनाक स्थिति तो उस समय रही जब सुनीता ने गेंद को डिफ्लेक्ट कर अपने ही गोल में पहुंचा दिया। ये ऑस्ट्रेलिया का चौथा गोल था।
- भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। भारत को पिछले मैच में ब्रिटेन ने 3-0 से हराया था। भारत ने अपना पहला मुकाबला जापान से 2-2 से ड्रा खेला था। 
- भारत को अब अपना अगला मुकाबला गुरुवार को अमेरिका से खेलना है जबकि उसका आखिरी पूल मैच शनिवार को अर्जेंटीना के साथ होगा।
शूटिंग में जीतू राय और प्रकाश नंजप्पा ने किया निराश
- शूटिंग में एक के बाद एक भारतीय दिग्गजों के चूकने का सिलसिला पांचवे दिन भी बरकरार रहा।
- भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय 50 मीटर पिस्टल पुरुष इवेंट के फाइनल में पहुंचने से चूक गए। 
- जीतू 554 के स्कोर के साथ 41 निशानेबाजों में 12वें स्थान पर रहे। इसके साथ ही उनका ओलिंपिक सफर भी खत्म हो गया।
- जीतू इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर आठवें स्थान पर रहे थे।
- इसी इवेंट में एक अन्य भारतीय शूटर प्रकाश नंजप्पा ने भी खराब प्रदर्शन किया और 547 के स्कोर के साथ वे 25वें स्थान पर रहे।

ओलिंपिक मेडल टैलीः
देशगोल्डसिल्वरब्रोंजटोटल
अमेरिका109928
चीन93820
जापान611017
साउथ कोरिया4239
हंगरी4116
ऑस्ट्रेलिया4059
रूस37313
इटली35210
ब्रिटेन33612
फ्रांस2313

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें